एसबीआई लोन: लोन के प्रकार, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया

SBI जिसका पूरा नाम भारतीय स्टेट बैंक है, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है, यह बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के लोन की सुविधा प्रदान करता है। एसबीआई लोन की बात करें तो बैंक ग्राहकों को घर के निर्माण के लिए होम लोन, व्यक्तिगत जरूरतों के लिए पर्सनल

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

SBI जिसका पूरा नाम भारतीय स्टेट बैंक है, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है, यह बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के लोन की सुविधा प्रदान करता है। एसबीआई लोन की बात करें तो बैंक ग्राहकों को घर के निर्माण के लिए होम लोन, व्यक्तिगत जरूरतों के लिए पर्सनल लोन, ऑटो लोन, एजुकेशन लोन आदि प्रदान करता है। यह लोन बैंक नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा प्रोफेशनल दोनों को ही प्रदान किया जाता है।

ऐसे में यदि आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं और लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपको एसबीआई के विभिन्न प्रकार के लोन से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

एसबीआई लोन: लोन के प्रकार, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया
SBI Loan Home Loan, Personal Loan know details

एसबीआई होम लोन

घर बनाना या नया घर खरीदना वयक्ति का सपना होता है, ऐसे में देश के अन्य बैंकों की तरह एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को फ्लेक्सिबल समय के लिए होम लोन प्रदान करता है। बैंक यह लोन नौकरीपेशा, गैर-नौकरीपेशा प्रोफेशनल, सामान्य व्यक्ति, सैनिक पर्सनम, बिजनेसमैन को प्रदान करता है।

इसमें बैंक महिलाओं के लिए करीब 0.05% की छूट भी ऑफर करता है। बैंक द्वारा होम लोन के लिए ग्राहक के योग्यता का मूल्यांकन उनकी आय, सिबिल स्कोर, प्रॉपर्टी की विशेषताओं, आयु एवं फाइनेंसियल लायबिलिटी आदि को धयान में रखकर किया जाता है।

एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें 8.50% प्रति वर्ष से शुरू होती है, जिसके तहत बैंक ग्राहकों को उनकी प्रॉपर्टी कॉस्ट की 90% की लोन राशि प्रदान करता है। एसबीआई बैंक होम लोन की भुगतान अवधि अधिकतम 30 वर्ष की होती है, जिसके अंतर्गत ग्राहक अपने लोन की ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं।

SBI Home Loan योजनाओं की योग्यता शर्तें एवं लोन राशि डिटेल्स

एसबीआई होम लोन के तहत बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए लोन से संबंधित योग्यता शर्तें एवं लोन राशि की जानकारी निम्नलिखित है।

एसबीआई होम लोन योजनाऐं निवासी प्रकार न्यूनतम आयु अधिकतम आयु लोन राशि ब्याज दरें भुगतान अवधि प्रोसेसिंग फीस
SBI रेगुलर होम लोन भारतीय निवासी 18 वर्ष 70 वर्ष प्रॉपर्टी वैल्यू के ऊपर अधिकतम 90% तक (टर्म लोन -6.70% – 7.15%)
(maxgain – 6.90%-7.30%)
30 वर्ष तक लोन राशि का 0.17%
SBI प्रिविलेज होम लोन भारतीय निवासी 18 वर्ष 75 वर्ष ग्राहक की प्रोफाइल पर डिपेंड 8.50%30 वर्ष तक लोन राशि का 0.17%
एसबीआई NRI होम लोन भारतीय निवासी या अनिवासी भारतीय (NRI)18 वर्ष 60 वर्ष 3 करोड़ रूपये 7.95% से शुरू 30 वर्ष तक लोन राशि की 0.35%
SBI होम टॉप अप लोन भारतीय निवासी या अनिवासी भारतीय (NRI)18 वर्ष 70 वर्ष 5 लाख रूपये तक 8.90% से 10.45%30 वर्ष तक लोन राशि की 0.35%
SBI फ्लेक्सिपे होम लोन भारतीय निवासी 21 वर्ष 45 वर्ष ग्राहक की प्रोफाइल पर डिपेंड 8.50%30 वर्ष तक लोन राशि का 0.17%
SBI रियल्टी होम लोन भारतीय निवासी 18 वर्ष 65 वर्ष 15 करोड़ रूपये 9.40% -9.85%10 वर्ष लोन राशि की 0.35% + लागू जीएसटी
एसबीआई शौर्य होम लोन भारतीय निवासी 18 वर्ष 75 वर्ष ग्राहक की प्रोफाइल पर डिपेंड 8.60%30 वर्ष तक लोन राशि का 0.17%
एसबीआई ट्राइबल प्लस भारतीय निवासी (आदिवास/पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले) 21 वर्ष 60 वर्ष नौकरीपेशा के लिए 20 लाख रूपये, गैर-नौकरी पेशा के लिए 15 लाख रूपये 6.75% 15 वर्ष लोन राशि का 1%
SBI अर्नेस्ट मनी डिपॉजिटभारतीय निवासी 21 वर्ष डीएसपी/सीएसपी के लिए 15 लाख रूपये अन्य के लिए 10 लाख रूपये10.45%लोन राशि का 0.50%

SBI होम लोन गैर-नौकरी पेशा के लिए योग्यता

  • आवेदक भारतीय निवासी होने चाहिए।
  • होम लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • यदि आवेदक किसी फर्म के मालिक है या पार्टनरशिप फर्म में पार्टनर हो या किसी कंपनी में डायरेक्टर्स में से हो तो उनकी कंपनी ने पिछले दो वर्षों में नेट प्रॉफिट कमाया हो।
  • कंपनी कम से कम पिछले तीन क्रेशों से अस्तित्व में हो।
  • कंपनी के यदि कोई मौजूदा क्रेडिट सुविधाएं हैं तो वह रेगुलर और स्टैंडर्ड होनी चाहिए।

एसबीआई पर्सनल लोन

एसबीआई ग्राहकों को उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं जैसे मेडिकल एमरजेंसी, घर के नवीनीकरण, बच्चों की शिक्षा, शादी आदि खर्चों के लिए उन्हें एसबीआई पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है।

एसबीआई बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11.05% प्रतिवर्ष से शुरू होती है, यह बैंक ग्राहकों को 20 लाख रूपये तक का लोन 6 साल की अवधि के लिए प्रदान करता है।

बैंक द्वारा एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ग्राहक का सिबिल स्कोर अच्छा होना जरुरी है, इससे उन्हें लोन मिलने में किसी तरह की परेशान नहीं होगी।

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए सेल्फ एम्प्लॉयड या सैलरीड पर्सन जो आवेदन करना चाहते हैं उनका सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए।

SBI पर्सनल लोन के प्रकार

एसबीआई ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

एसबीआई पेंशन लोन

  • एसबीआई पेंशन लोन बैंक राज्य के केंद्र/राज्य सरकार के पेंशनर, फैमिली पेंशनर और रक्षा पेंशनर के लिए दिया जाता है।
  • केंद्र/राज्य सरकार कर्मचारियों के लिए 14 लाख रूपये की पेंशन लोन राशि 5 साल की अवधि के लिए दी जाती है।
  • वहीं रक्षा पेंशनर के लिए 14 लाख रूपये लोन राशि 5 साल की अवधि और फैमिली पेंशनर के लिए 5 लाख रूपये की लोन राशि 5 साल की अवधि के लिए दी जाती है।
  • पेंशन लोन के लिए आवेदक जिनका पेंशन अकाउंट है, उनकी आयु 76 वर्ष से कम हो।

SBI प्री-अप्रूवड पर्सनल लोन

  • एसबीआई के ग्राहक जिनका सेविंग बैंक अकाउंट है।
  • प्री-अप्रूवड पर्सनल लोन सीएसपी और नॉन-सीएसपी ग्राहक ले सकते हैं।
  • ग्राहक को 8 लाख रूपये तक का लोन प्रदान किया जाता है।

एसबीआई एक्सप्रेस फ्लेक्सी पर्सनल लोन

  • एसबीआई एक्सप्रेस फ्लेक्सी पर्सनल लोन केंद्र, राज्य, अर्ध सरकार, इंडियन कॉस्ट गार्ड, पब्लिक लिमिटेड कॉर्पोरेट में कार्यरत कर्मचारी ले सकते हैं।
  • बैंक द्वारा ग्राहकों को 1 लाख से 25 लाख रूपये का लोन 6 महीने से 6 साल की अवधि के लिए दिया जाता है।
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 50,000 होनी चाहिए।

एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन

  • एसबीआई के ग्राहक जिनका सैलरी अकाउंट है।
  • एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन के तहत ग्राहक को 20 लाख रूपये तक का लोन 6 महीने से 6 साल की अवधि के लिए दिया जाता है।
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15000 होनी चाहिए।

एसबीआई रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन

  • इस पर्सनल लोन के तहत बैंक ग्राहकों को न्यूनतम 25000 रूपये से लेकर RTXC को अधिकतम 30,00,000 रूपये और RTXC एलीट के लिए 35,00,000 रूपये लोन प्रदान करता है।
  • रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 0.75% तक
  • यह लोन 6 महीने से 6 साल की अवधि के लिए दिया जाता है।

SBI क्विक पर्सनल लोन

  • केंद्र, राज्य, अर्ध सरकार, कॉर्पोरेट्स और सरकारी शिक्षण संस्थानों में एक साल काम करने वाले।
  • आवेदक जिनका एसबीआई में सैलरी अकाउंट है।
  • क्विक पर्सनल लोन के तहत बैंक ग्राहकों को 20 लाख रूपये तक का लोन 6 महीने से 6 साल की अवधि के लिए दिया जाता है।
  • लोन के लिए आवेदक की आयु 21 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

एसबीआई ऑटो लोन

एसबीआई ग्राहकों को वाहन की खरीद के लिए एसबीआई ऑटोमोबाइल लोन भी प्रदान करता है। इस लोन के तहत बैंक के जो ग्राहक चौपहिया वाहन जैसे कार की खरीद करना चाहते हैं लेकिन उनके पास कार की खरीद के लिए पूरे पैसे नहीं है वह अब एसबीआई ऑटो लोन या कार लोन ले सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक कार लोन की ब्याज दरें 8.65% से 14.75% के बीज तय की गई है।

इस लोन के लिए बैंक ग्राहकों को ऑन-रोड कीमत पर वित्तपोषण (Financing) प्रदान करता है। बैंक से कार लोन के लिए आवेदक को किसी तरह की एडवांस देने की आवश्यकता नहीं होती, एसबीआई से कार लोन लेने पर यदि आप चाहे तो बैंक आपको जीवन बीमा भी उपलब्ध करवाता है।

एसबीआई ऑटोमोबाइल लोन

लोन एसबीआई ऑटोमोबाइल लोन
ब्याज दर 8.65% से 14.75%
लोन राशि ऑन-रोड कीमत का 90% तक
लोन अवधि 7 साल
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 0 .25% + जीएसटी

एसबीआई कार लोन के प्रकार

एसबीआई बैंक द्वारा ग्राहकों को कार लोन के तहत विभिन्न प्रकार के कार लोन प्रदान किए जाते हैं, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • SBI नवीन कार ऋण योजना – जो व्यक्ति नई कार खरीदना चाहते हैं, उन्हें इस लोन के भुगतान के लिए 7 वर्ष या 84 महीने का समय दिया जाएगा।
  • एसबीआई लॉयलिटी कार ऋण योजना – इस योजना के तहत कार की ऑन-रोड कीमत का 100% लोन के रूप में दिया जाएगा, जिसके भुगतान के लिए 7 वर्ष की अवधि का समय दिया जाएगा।
  • एसबीआई पुरानी कार के लिए ऋण योजना – जो व्यक्ति पूर्व-स्वामित्व वाली कार लेना चाहते हैं, वह योजना के तहत न्यूनतम 3 लाख रूपये से 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं, जिसके भुगतान के लिए उन्हें 5 वर्ष से 8 वर्ष तक का समय दिया जाएगा।
  • SBI एश्योर्ड कार ऋण योजना -इस योजना के तहत मार्जिन वाहन की ऑन-रोड कीमत के लिए स्वाधी जमा का 100% है। एश्योर्ड कार ऋण योजना के माध्यम से व्यक्ति दो लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकेंगे, इस लोन के भुगतान की अवधि 3 वर्ष से 7 वर्ष के बीच होगी।

लोन हेतु पात्रता

एसबीआई कार लोन योजना के तहत कार की खरीद हेतु लोन के लिए पात्रता की जानकारी निम्नलिखित है।

  • लोन के लिए एसबीआई के ग्राहक जो केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के नियमित कर्मचारी जिनकी आय या सह-आवेदक की आय न्यूनतम 300000 रूपये है।
  • आवेदक व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहहिए।
  • केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारी, एक पेशेवर या स्व-रोजगार व्यक्ति या एक ऐसे कृषि और सम्बद्ध गतिविधियों में लगे हुए व्यक्ति लोन ले सकेंगे।
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए।

SBI एजुकेशन लोन

जो छात्र 12वीं के बाद अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए देश या विदेश में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा पूरा करना चाहते हैं, तो इंस्टीट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस और अन्य खर्चों के लिए वह एसबीआई एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इस लोन की बात करें तो यह लोन कोलेट्रल या अन-सिक्योर्ड लोन प्रदान करता है, स्टेट बैंक के एजुकेशन लोन के तहत लड़कियों और rinn raksha credit life insurance होल्डर को 0.5% चार्ज में छूट का लाभ प्रदान किया जाता है।

बैंक के एजुकेशन लोन की ब्याज दरें 8.65% से शुरू होती है, जिसके तहत बैंक ग्राहकों को 1.5 करोड़ रूपये की लोन राशि प्रदान करता है। बैंक के एजुकेशन लोन पर ग्राहकों को फ्लेक्सिबल लोन रीपेमेंट टाइम भी दिया जाता है, जिससे वह शिक्षा पूरी होने के बाद अपनी लोन राशि का भुगतान कर सकेंगे।

लोन SBI एजुकेशन लोन
ब्याज दर 8.65%
लोन राशि 20 लाख से 1.5 करोड़ रूपये
प्रोसेसिंग फीस देश के लिए शिक्षा लोन – शून्य
विदेश के लिए शिक्षा लोन – 10000 रूपये+ जीएसटी
लोन अवधि 15 वर्ष तक

एसबीआई एजुकेशन लोन स्कीम

एसबीआई एजुकेशन लोन के अंतर्गत बैंक कई प्रकार के एजुकेशन लोन ग्राहकों को उनकी जरुरत के अनुसार प्रदान करता है, जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।

  • स्कॉलर लोन –
  • ग्लोबल एडवांटेज स्कीम
  • स्टूडेंट लोन
  • स्किल लोन

एसबीआई एजुकेशन लोन की पात्रता

इस लोन के लिए छात्र की निर्धारित पात्रता इस प्रकार है।

  • लोन के लिए आवेदन करने वाले नागरिक भारतीय होने चाहिए।
  • आवेदक द्वारा अपनी 12वीं की शिक्षा उत्तीर्ण कर ली गई हो।
  • जो आवेदक अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।

SBI Loan Against Gold/other Securities

एसबीआई द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए दिए जाने वाले लोन में से गोल्ड लोन या अन्य प्रतिभूतियों जैसे शेयर, बांड या स्टॉक आदि के लिए भी लोन प्रदान किया जाता है।

ऐसे में जो ग्राहक अपने सोने के आभूषणों, सिक्कों या प्रतिभूतियों को गवरी रखकर या सुरक्षा के रूप में रखकर लोन प्राप्त करना चाहते हैं, वह एसबीआई के SBI Loan Against Gold/other Securities का लाभ ले सकेंगे।

एसबीआई लोन अगेंस्ट गोल्ड

एसबीआई गोल्ड लोन की बात करें तो एसबीआई द्वारा व्यक्तिगत गोल्ड लोन की ब्याज दरें 7.50% से शरू होती है, जिसके तहत बैंक ग्राहकों को सोने के आभूषणों और सिक्कों के बदले 20,000 रूपये से लेकर 50 लाख रूपये तक का लोन 3 साल या 36 महीने की अवधि के लिए प्रदान करता है।

बैंक गोल्ड ऋण पर ग्राहकों से 0.25% शुल्क लेता है।

बैंक के गोल्ड लोन में तिवरित स्वीकृति और न्यूनतम दस्तावेजीकरण के साथ लोन लेना और भी आसान हो जाता है। गोल्ड लोन पर ग्राहक पूर्व भुगतान का विकल्प चुनकर समय से पहले ही भुगतान कर सकते हैं, इसके लिए उनसे पूर्वभुगतान शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ग्राहक द्वारा गोल्ड लोन पर सुरक्षित रखने के लिए दिए गए सोने के आभूषण उन्हें लोन के भुगतान के बाद वापस कर दिए जाते हैं।

SBI Loan Against Gold की पात्रता

  • एसबीआई गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • लोन के लिए आवेदक के पास आय का एक स्थिर स्रोत होना आवश्यक है।

SBI Loan Against other Securities

भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों को अपनी सुरक्षा के रूप में गोल्ड लोन के साथ-साथ अन्य प्रतिभूतियों जैसे स्टॉक, शेयर, बांड, जीवन बीमा पॉलिसी, म्युचुअल फंड्स आदि गिरवी रखकर लोन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।

इससे ग्राहक ऋण राशि का उपयोग अपनी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए कर सकते हैं। एसबीआई अन्य प्रतिभूतियों के ब्याज दरों की शुरुआत 7.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

SBI Loan Against other Securities ग्राहकों को 25,000 रूपये से लेकर 20 लाख से अधिक तक का ऋण प्रदान करता है, बैंक द्वारा दिए गए ऋण के भुगतान के लिए पुनर्भुगतान अवधि ऋणदाता के अनुसार 3 महीने से 12 महीने के बीच अलग-अलग हो सकती है।

चयनित बैंकों/एनबीएफसी से अप्रूवड प्रतिभूतियां

एसबीआई लोन के तहत बैंकों एवं एनबीएफसी से अप्रूवड प्रतिभूतियों में सामान्य शेयर, डीमैट शेयर, म्युचुअल फंड्स, जीवन बीमा पॉलिसियां, निश्चित परिपक्वता योजनाएं, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी), किसान विकास पत्र, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर, सवर्ण जमा प्रमाण पत्र, आरंभिक सार्वजनिकपेशकश, NABARD,s भविष्य निर्माण बांड्स और कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना

एसबीआई प्रतिभूतियों पर ऋण के लिए पात्रता

  • SBI Loan Against other Securities के लिए आवेदक भारतीय निवासी होने चाहिए।
  • लोन के लिए नौकरीपेशा, स्वरोजगार और वेतनभोगी आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक का किसी भी वित्तीय संसथान के साथ कोई पिछला डिफॉल्ट नहीं होना चाहिए।
  • गवरी रखने के लिए आवेदक के पास अनुमोदित प्रतिभूतियां होनी चाहिए।

एसबीआई बिजनेस लोन

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक जिन्हे अपने बिजनेस के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता है, तो वह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बिजनेस लोन ले सकते हैं।

एसबीआई बिजनेस लोन छोटे व्यापारियों, मैन्युफैक्टरिंग, सर्विसेज उद्यमियों को फिक्स्ड एसेट खरीदने के लिए सिम्प्लिफाइड स्माल बिजनेस लोन की सुविधा प्रदान करता है, यह बिजनेस लोन लेने के लिए 21 वर्ष से 65 वर्ष की आयु के नागरिक आवेदन कर सकते हैं।

बैंक द्वारा सिम्प्लिफाइड स्माल बिजनेस लोन के तहत ग्राहकों को 10 लाख रूपये से लेकर 25 लाख रूपये तक की लोन राशि ऑफर करता है, यह लोन ग्राहकों को 10% की मार्जिन संबंधी जरूरतों और 40% की न्यूनतम कोलैटरल के साथ ड्रॉपलाइन और ओवरड्राफ्ट की सुविधा के रूप में दिया जाता है। इस लोन की भुगतान अवधि कुल 5 वर्ष की होती है।

लोन SBI बिजनेस लोन
ब्याज दर ग्राहक की प्रोफाइल और बिजनेस संबंधी जरूरतों पर निर्भर
लोन राशि 10 लाख रूपये से 25 लाख रूपये
भुगतान अवधि 12 महीने से 5 साल तक
गारंटी न्यूनतम 40%
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 1% से 5%

SBI बिजनेस लोन की पात्रता

एसबीआई बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है।

  • बिजनेस लोन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
  • एसबीआई बिजनेस लोन के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर 750 होना चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदक का एसबीआई बैंक में बचत या चालू खाता होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पिछले दो वर्षों में लाभकारी व्यवसाय बिजनेस रिपोर्ट होनी चाहिए।
  • व्यापार या सेवा से संबंधित गतिविधियों में लगे व्यक्ति, निजी समिति निगम, साझेदारी फर्म आदि जो वर्तंमान फर्म में कम से कम तीन वर्षों से जुड़े हुए हैं।

इसे भी पढ़ें – SBI E Mudra Loan

SBI Loan for SME

  • एसबीआई फ्लीट फाइनेंस – एसबीआई फ्लीट फाइनेंस लोन का मुख्य उद्देश्य फ्लीट ऑपरेटर्स जैसे ट्रकों, ट्रैकरों बड़े वाणिज्यिक वाहनों को ऋण प्रदान करना है, योजना में पूरी तरह निर्मित वाहनों, रोड टैक्स, बीमा के लिए वित्त भी उपलब्ध है। इस लोन के लिए व्यक्ति के पास इस क्षेत्र में दो वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है साथ ही परिवहन ऑपरेटर के पास राष्ट्रीय/राज्य मार्ग परमिट और अन्य आवश्यक परमिट भी होने चाहिए।
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसेट बैक्ड लोन – इस बिजनेस लोन की शुरुआत किसी यवसाय की मौजूदा और अचल संपत्तियों के लिए की गई है। एसबीआई एसेट बैक्ड लोन के तहत बैंक ग्राहकों को 10 लाख रूपये से लेकर 20 करोड़ रूपये लोन की सुविधा प्रदान करता है, जिसकी भुगतान अवधि 15 साल की होती है, इस लोन पर बैंक 1% प्रोसेसिंग फीस लेता है।
  • कमर्शियल रियल एसेट के लिए एसबीआई लोन – बैंक के कमर्शियल रियल एसेट के लिए एसबीआई लोन के लिए बिजनेस कंपनियां जो कमर्शियल प्रॉपर्टी जैसे होटल, गोदाम, ऑफिस बिल्डिंग आदि खरीदना चाहती है, वह आवेदन कर सकती हैं। इस लोन के तहत बैंक ग्राहकों को न्यूनतम 10 लाख रूपये से लेकर टियर II और टियर III शाखाओं के लिए 20 करोड़ और टियर I के लिए 50 करोड़ रूपये लोन प्रदान करेगी। इस लोन की प्रोसेसिंग फीस 1% और भुगतान के लिए 6 वर्ष का समय दिया जाएगा।
  • एसबीआई डॉक्टर प्लस योजना -स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिआ द्वारा यह लोन ग्राहकों को मेडिकल व्यवसायों, खासतौर पर ऐलोपैथिक डॉक्टरों को दिया जाता है। इस लोन का उपयोग ग्राहक नया क्लीनिक या दवाखाना खरीदने उपकरण खरीदने या मेडिकल सेंटर के विकस्टार के लिए किया जा सकता है। SBI Doctor Plus Yojana के तहत बैंक ग्रहकों को 10 लाख रूपये से लेकर 5 करोड़ रूपये लोन राशि प्रदान करता है, यह लोन सामान रूप से 15% मार्जिन पर दिया जाता है, जिसके भुगतान के लिए ग्राहकों को 3 से 7 वर्ष का समय दिया जाता है।
  • SBI सरल लघु बिजनेस लोन – बैंक द्वारा शुरू की गई SBI सरल लघु बिजनेस लोन मैन्युफक्चरिंग या सर्विस सेक्टर के व्यवसायों के लिए एक ड्राप-लाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा है। इस लोन के तहत बैंक ग्राहकों को 10 लाख रूपये 25 लाख रूपये तक के लोन की सुविधा प्रदान करता है। यह लोन ग्राहकों को 10% स्टॉक और प्राप्त जानकारी के माध्यम से सुनिश्चित किया जाता है, इस लोन के भुगतान अवधि के लिए 5 वर्ष की भुगतान अवधि का समय दिया जाता है।