फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनवायें; जानें इसकी विशेषता और मिलने वाले लाभ

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है जहाँ आपको हर ट्रांजेक्शन पर आपको कैशबैक प्राप्त होता है। इसमें शॉपिंग, यात्रा, गाड़ियों में ईंधन भराने और लाइफस्टाइल जैसी भिन्न श्रेणी के खर्च में इस कार्ड से पेमेंट करने पर आपको कैशबैक प्राप्त होता है। इस कार्ड पर बैंक अपने ग्राहकों को Flipkart, Myntra और

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है जहाँ आपको हर ट्रांजेक्शन पर आपको कैशबैक प्राप्त होता है। इसमें शॉपिंग, यात्रा, गाड़ियों में ईंधन भराने और लाइफस्टाइल जैसी भिन्न श्रेणी के खर्च में इस कार्ड से पेमेंट करने पर आपको कैशबैक प्राप्त होता है। इस कार्ड पर बैंक अपने ग्राहकों को Flipkart, Myntra और अन्य पार्टनर वेबसाइटों पर 5% तक कैशबैक और अन्य सभी खर्चों पर 1.5% फ्लैट कैशबैक देता है।

को-ब्रांडेड कार्ड होने के कारण से यह फ्लिपकार्ट और उसके पार्टनर मर्चेंट पर समय-समय पर विभिन्न ऑफ़र प्रदान करता रहता है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की विशेषता, लाभ और इस कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड

Flipkart Axis Bank Credit Card

एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से कई क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है। इन क्रेडिट कार्ड्स में शॉपिंग, ट्रैवलिंग और लाइफस्टाइल से सम्बंधित आपके खर्चों को पूरा करने की सुविधा मिलती है।

एक्सिस बैंक और फ्लिपकार्ट ने ऑनलाइन शॉपिंग पसंद करने वालों के लिए को-ब्रांडेड पार्टनरशिप में एक विशेष शॉपिंग क्रेडिट कार्ड पेश किया है जिसका नाम Flipkart Axis Bank Credit Card है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर कैशबैक, जोइनिंग पर बेहतरीन वेलकम बोनस, ईंधन भरने पर फ्यूल सरचार्ज में छूट सहित अन्य कई लाभ प्रदान करता है। जिसके बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में पढ़ेंगे।

Flipkart Axis Bank Credit Card Eligibility

  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन के समय आवेदक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • NRI भी इस कार्ड के लिए आवेदन हेतु पात्र हैं।
  • वेतनभोगी (Salaried) जिसकी Monthly इनकम 15000 से अधिक हो।
  • Self-employed जिसकी Monthly इनकम 30000 से अधिक हो।

Flipkart Axis Bank Credit Card आवेदन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। एक्सिस बैंक के नियमानुसार आवश्यक दस्तावेज़ केस-टू-केस आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।

  1. पैन कार्ड या फॉर्म 60 की एक प्रति
  2. पहचान प्रमाण हेतु पासपोर्ट, Driving license, पैन कार्ड, आधार कार्ड में से कोई एक
  3. निवास के प्रमाण हेतु पासपोर्ट, राशन कार्ड, Electricity Bill, Landline टेलीफ़ोन बिल में से कोई एक
  4. आवेदक की फोटो
  5. आय के प्रमाण हेतु दस्तावेज जैसे वर्तमान बैंक स्टेटमेंट/ लेटेस्ट पे-स्लिप अथवा फॉर्म 16 अथवा ITR कॉपी

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं (Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड हेतु 500 रुपये सालाना की फीस लगाती है वही अगर आप एक वर्ष में 2 लाख या उससे ज्यादा का खर्च करते हैं तो कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं देना पड़ेगा। यह भारत में सबसे लोकप्रिय कार्डों में से एक है। इसमें भारत में प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में एयरपोर्ट के चुनिंदा लाउंज में 4 कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज यात्राओं का लाभ ले सकते हैं।

इसके अलावा पुरे भारत में किसी भी पेट्रोल पंप पर ईंधन खरीदने पर फ्यूल सरचार्ज में 1% की छूट मिलती है। Flipkart Axis Bank Credit Card Features और Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

वेलकम बेनिफिट (Welcome Benefits)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर वेलकम बेनिफिट के रूप में बैंक अपने ग्राहकों को निम्नलिखित सुविधाएँ और लाभ प्रदान करता है।

  1. आपके पहले ट्रांजेक्शन पर 500 रुपये मूल्य का फ्लिपकार्ट वाउचर।
  2. Goibibo पर न्यूनतम 2000 रुपये के घरेलू होटल बुकिंग पर 500 की छूट।
  3. मेक माय ट्रिप (Make My Trip) पर न्यूनतम 2000 रुपये के घरेलू होटल बुकिंग पर 500 की छूट।
  4. मिंत्रा (Myntra) पर पहले ₹500 के ट्रांजेक्शन पर 15% तक का कैशबैक।
  5. गाना प्लस पर 15 महीने सब्सक्रिप्शन मात्र 399 रुपये में।

कैशबैक (Cashback)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा अपने पार्टनर मर्चेंट पर आपको हर ट्रांज़ैक्शन के साथ कैशबैक मिलता है। इस कार्ड पर मिलने वाले कैशबैक की कोई सीमा नहीं है। अर्थात आप जीतनी बार पेमेंट करेंगे हर बार कैशबैक प्राप्त होगा। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले कैशबैक की सूची नीचे दी जा रही है। जहाँ ICICI कार्ड पर मिलने वाला कैशबैक रिवॉर्ड अमेज़न पे बैलेंस के रूप में मिलता है जबकि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिलाने वाला कैशबैक सीधे आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में जमा हो जाता है।

मर्चेंट कैशबैक की दर
फ्लिपकार्ट, Myntra 5%
PVR, Swiggy, Tata1mg, Tata Sky, Uber, Clear trip, Cure Fit 4%
अन्य सभी मर्चेंट पर 1.5%

Flipkart Axis Bank Credit Card Limit

जब आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन करते हैं तो बैंक आपकी पात्रता और क्रेडिट हिस्ट्री को चेक करता है। उसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट की तय करता है। जिसके अंतर्गत वार्षिक आय, क्रेडिट प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और आपकी री-पेमेंट हिस्ट्री को चेक करता है। आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होगी यह पूरी तरह से एक्सिस बैंक पर निर्भर करता है।

सामान्यतः Flipkart Axis Bank Credit Card Limit ₹25,000 से ₹500,000 के बीच होती है। अगर आपका सिबिल स्कोर 780 से अधिक है और आपके पास स्थायी और High इनकम का सोर्स है तो आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा हो सकती है।

Flipkart Axis Bank Credit Card Charges

Flipkart Axis Bank Credit Card Annual Charges के रूप अपने ग्राहकों से 500 रुपये प्रति वर्ष की दर से लेता है। यदि ग्राहक क्रेडिट कार्ड से 1 साल में 2 लाख या उससे पेमेंट करता है तो बैंक ग्राहक से क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क नहीं लेता है। Flipkart Axis Bank Credit Card Charge और फीस निम्नलिखित है।

क्रम संख्या मद या विवरण शुल्क
1 जॉइनिंग फीस (Joining Fee)500
2 वार्षिक शुल्क प्रथम वर्ष – मुफ्त
दूसरे साल से 500 रूपया प्रति वर्ष
3 कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज 100
4 नकद भुगतान शुल्क 100
5 डुप्लीकेट स्टेटमेंट चार्ज शून्य
6 नकद निकासी (Cash Withdrawal)Amount का 2.5% (न्यूनतम 500 रूपया)
7 ओवर-लिमिट Penaltyओवर-लिमिट राशि का 2.5% (न्यूनतम 500 रूपया)
8 विदेशी मुद्रा ट्रांजेक्शन शुल्क ट्रांजेक्शन राशि का 3.5%

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई (Flipkart Axis Bank Credit Card Apply)

सम्मानित पाठकों यदि आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टेप-1 एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप-2 होमपेज पर Explore Products के लिंक पर क्लिक करें।
Explore Products
  • स्टेप-3 अब आपके सामने जो विंडो खुलकर आएगा उसमे Credit Cards के लिंक पर क्लिक करना है।
Credit Cards
  • स्टेप-4 अब जो पेज ओपन होगा उसमे बायीं तरफ Filter By सेक्शन में Co Branded Cards पर क्लिक करें। इसके बाद Flipkart Axis Bank Credit Card के नीचे बने Apply Now के बटन पर क्लिक कर दें।
Apply Now
  • स्टेप-5 इसके बाद आपके स्क्रीन पर “Are you an existing Axis Bank customer?” में Yes या No का विकल्प दिखाई देगा। यदि आप पहले से एक्सिस बैंक बैंक के ग्राहक हैं तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • स्टेप-6 अब अपना मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर और अन्य जानकारी भरकर Next के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-7 अब बैंक का सिस्टम फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आपकी पात्रता की जांच करेगा और Eligible होने पर आपकी स्क्रीन पर अन्य जानकारी भरने का विकल्प खुलकर आएगा। जहाँ आपको वांछित जानकारी भरना होगा। इसके साथ ही आपको आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड भी कर देना है। इस तरह से आपका Flipkart Axis Bank Credit Card Apply का प्रोसेस पूरा हो जायेगा। जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल आवेदन क्रमांक (Application ID) का SMS प्राप्त हो जायेगा।

Flipkart Axis Bank Credit Card Status

Flipkart Axis Bank Credit Card Application Status को ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र में एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैकर (CC Tracker) को ओपन करें। CC Tracker पेज को ओपन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आया है उसमे अपने क्रेडिट कार्ड का Application ID (आवेदन क्रमांक), मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड लिखकर Track Now पर क्लिक करें।
    • यदि आपको अपना आवेदन क्रमांक याद नहीं है तो आप अपने पैन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर द्वारा भी अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके क्रेडिट कार्ड का स्टेटस दिखाई देगा। अगर आपका कार्ड अप्रूव होकर डिस्पैच हो गया होगा तो आपकी स्क्रीन पर डिस्पैच नंबर भी दिखाई देगा। जिससे आप अपने Flipkart Axis Bank Credit Card का डिलीवरी Status भी चेक कर सकते हैं।

Flipkart Axis Bank Credit Card पर कितना लेट पेमेंट फीस लगती है?

कुल ₹ 300 तक – शून्य
₹ 301 – ₹ 500 तक – ₹ 100
₹ 501 – ₹ 1,000 तक – ₹ 500
₹ 1,001 – ₹ 10,000 तक – ₹ 500
₹ 10,001 – ₹ 25,000 तक – ₹ 750
₹ 25,001 – ₹ 50,000 तक – ₹ 1000
₹ 50,000 उससे अधिक पर – ₹ 1000

Flipkart Axis Bank Credit Card Customer Care क्या है?

1860-419-5555 और 1860-500-5555

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बैलेंस Enquiry और SMS अलर्ट का कितना चार्ज लगता है?

ये दोनों सेवाएं निःशुल्क हैं।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा Retail Purchases पर कितना चार्ज लगता है?

Retail Purchases चार्ज 3.6% प्रति महीना है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

एक्सिस बैंक के नियमानुसार फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड 21 दिनों में बन जाता है।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment