SBI Pension Loan 2023: एक मिस कॉल पर मिलेगा 14 लाख का लोन, जानें पूरी प्रक्रिया डिटेल में

SBI Pension Loan 2023: केंद्र या राज्य सरकार के पेंशनभोगियों जिन्हे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के माध्यम से पेंशन प्राप्त हो रही है, ऐसे सभी वरिष्ठ नागरिकों और पेंशन धारकों को जरुरत के समय अपने व्यक्तिगत खर्च जैसे मेडिकल इमरजेंसी, बच्चों की शादी या घर के रिनोवेशन आदि के लिए ऋण प्रदान कर रहा है। इस लोन के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारी इमरजेंसी के दौरान बैंक से एक फोन कॉल के जरिए ही लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऐसे में अगर आप एक पेंशनभोगी हैं जिनकी आयु 76 वर्ष से अधिक नहीं है आपको लोन की आवश्यकता है तो SBI Pension Loan के लिए आप किस तरह आवेदन कर सकेंगे, एसबीआई पेंशन लोन के लिए इसकी पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि की जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

SBI-Pension-Loan
SBI-Pension-Loan

एसबीआई पेंशन लोन 2023

एसबीआई पेंशन लोन के माध्यम से रिटायर्ड वरिष्ठ नागरिकों या पेंशनभोगियों को अब घर बैठे ही बैंक पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है, जिसके अंतर्गत नागरिक जरुरत के समय पैसों की आवश्यकता होने पर 14 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन के लिए आवेदक एक फोन कॉल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, साथ ही मिस्ड कॉल या एसएमएस के जरिए भी एसबीआई पेंशन लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। इसके अलावा एसबीआई पेंशन लोन की एक खासियत यह भी है की इस लोन की प्रोसेसिंग फीस बहुत कम है और इसके लिए बहुत ही अधिक दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता नही होती।

आर्टिकल का नाम SBI Pension Loan
बैंक का नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
वर्तमान वर्ष 2023
माध्यम ऑनलाइन
लाभार्थी सभी पेंशनभोगी जिनका खाता एसबीआई में है
लोन राशि 14 लाख रूपये
आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in

Also Read- सिर्फ 5 मिनट में ₹50000 सीधे आपके बैंक अकाउंट में

एसबीआई पेंशन लोन के लाभ एवं विशेषताएं

एसबीआई पेंशन लोन के तहत नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • SBI की और से केंद्र व राज्य सरकार पेंशनभोगियों जिन्हे एसबीआई से पेंशन प्राप्त हो रही है उन्हें घर बैठे ही आसानी से पर्सनल लोन करने की सुविधा दी जा रही है।
  • एसबीआई पेंशन लोन के तहत नागरिक एमरजेंसी के दौरान 14 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकेंगे।
  • आवेदक एसबीआई लोन के लिए एक मिस्ड कॉल या एसएमएस के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • इस लोन पर ग्राहकों को बहुत ही कम प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।
  • एसबीआई पेंशन लोन के अंतर्गत रक्षा पेंशनभोगियों के लिए प्रोसेसिंग फीस शुन्य है यानी उन्हें किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी।
  • SBI Pension Loan के तहत दिए जाने वाले लोन की ब्याज दरें 11.15% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं।
  • इस लोन के लिए आवेदक को अधिक दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होगी।
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले नागरिकों को एसबीआई द्वारा क्विक लोन दिया जाता है, जिससे वह अपने व्यक्तिगत खर्च बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरा कर सकेंगे।

SBI Pension Loan हेतु पात्रता

एसबीआई पेंशन लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही उन्हें लोन जारी किया जाएगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • केंद्र व राज्य सरकार के पेंशनभोगी जिन्हे एसबीआई से पेंशन प्राप्त हो रही है वह एसबीआई पेंशन लोन के लिए आवेदन के पात्र होंगे।
  • लोन के लिए पेंशनभोगी की आयु 76 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है।
  • एसबीआई पर्सनल लोन के लिए फाइल करने हेतु आवेदक को एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म दाखिल करना आवश्यक होगा।
  • आवेदक सेना, नौसेना और वायु सेना, अर्धसैनिक बालों (CRPF, BSF, CISF, ITBP) राष्ट्रीय राइफल्स, तटरक्षक बल, असम राइफल्स सहित सशस्त्र बालों के पेंशनभोगी जिनका पेंशन भुगतान एसबीआई के पास हैं।

एसबीआई पेंशन लोन की नियम व शर्तें

  • पेंशन लोन के नियम की बात करें तो एसबीआई से लिए गए लोन की ईएमआई का भुगतान पेंशन खाते से डेबिट किए जाएंगे।
  • एसबीआई पेंशन लोन के तहत गारंटर फैमिली पेंशनर्स के लिए पात्र पारिवारिक सदस्य या किसी अन्य पारिवारिक सदस्य को बनाया जाएगा।
  • फैमिली पेंशनर्स के मामले में ईएमआई और नेट मंथली इनकम का अनुपात 33% से ज्यादा नहीं होगा।
  • इसके अतिरिक्त अन्य सभी तरह के पेंशनर्स के मामले में ईएमआई या नेट मंथली इनकम का अनुपात 50% से ज्यादा नहीं होगा।
  • लोन के लिए प्रीपेमेंट चार्ज-प्रीपेड अमाउंट का तीन फीसदी, हालांकि यदि उसी योजना के तहत नया लोन लिया जाता है तो प्रीपेमेंट चार्ज नहीं देना होगा।

Also Read- 8वीं पास युवाओं को मिलेगा 50 लाख का लोन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशन लोन कैसे लें ?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशन लोन के लिए जो आवेदक आवेदन करना चाहते हैं वह अब घर बैठे ही लोन के लिए फोन कॉल, मिस्ड कॉल या एसएमएस के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए आप सबसे पहले संपर्क केंद्र के टोल फ्री नंबर 1800-11-2211 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर इसके अतिरिक्त आप बैंक के संपर्क केंद्र से कॉलबैक हासिल करने के लिए 7208933142 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं।

एसबीआई पेंशन लोन आवेदन स्थिति की जांच ऐसे करें

यदि आपने एसबीआई पेंशन लोन के लिए आवेदन किया है तो आप आवेदन स्थिति की जाँच यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर कर सकेंगे।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको आवेदन स्थिति की जाँच करने के लिए SBI Pension Loan Application Status के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन स्थिति जानने के लिए आपको अपना Loan Application नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आप अपना फोन नंबर और आईएसडी कोड दर्ज करके SBI Pension Application Status Track के विकल पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर लोन के आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।

एसबीआई पेंशन लोन क्या है?

एसबीआई पेंशन लोन केंद्र या राज्य सरकार के पेंशनभोगियों जिनका पेंशन भुगतान एसबीआई के पास हैं उन्हें इमरजेंसी के दौरान लोन की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना है।

SBI Pension Loan के तहत आवेदक कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं?

SBI Pension Loan के तहत आवेदक 14 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई पेंशन लोन के तहत लिए गए लोन पर ब्याज दर क्या है?

एसबीआई पेंशन लोन के तहत लिए गए लोन की ब्याज ब्याज दरें 11.15% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं।

पेंशन लोन के लिए आवेदन की क्या प्रक्रिया है?

पेंशन लोन के लिए आवेदन हेतु आवेदक इसके टोल फ्री नंबर 1800-11-2211 पर संपर्क करके या बैंक के संपर्क केंद्र से कॉलबैक हासिल करने के लिए 7208933142 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं।

Leave a Comment