एसबीआई एजुकेशन लोन: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा शुरू की गई कई ऋण योजनाओं में बच्चों को उनकी उच्च शिक्षा के पूरी करने में सहयोग देने के लिए एसबीआई Education Loan योजना की सुविधा उपलब्ध की गई है। एजुकेशन लोन उन छात्रों के लिए शुरू की गई है, जो अपनी 12वीं की शिक्षा पूरी होने के बाद उच्च शिक्षा के लिए देश या विदेश में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं। ऐसे छात्रों को बैंक इंस्टीट्यूट में दाखिले, हॉस्टल फीस आदि के लिए लोन पर्दान करता है।
SBI एजुकेशन लोन का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र ऑफलाइन या बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर लोन ले सकेंगे। ऐसे में यदि आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं और एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो एसबीआई एजुकेशन लोन क्या है? एजुकेशन लोन की योजनाएं, लोन के लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
एसबीआई एजुकेशन लोन क्या है?
एसबीआई एजुकेशन लोन एक तरह का अन-सिक्योर्ड या कोलैट्रल फ्री लोन है, जिसमे ग्राहक को अपनी किसी भी जरुरी चीजों को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती। एसबीआई एजुकेशन लोन के तहत बैंक छात्रों को घरेलू और अंतराष्ट्रीय संस्थानों में पेशेवर और व्यावसायिक दोनों तरह के पाठ्यक्रमों में अध्धयन के लिए फाइनेंस प्रदान करता है। भारतीय स्टेट बैंक के एजुकेशन लोन की ब्याज दरें 8.65% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
बैंक के एजुकेशन लोन के तहत बैंक ग्राहकों को 1.5 करोड़ रूपये तक की लोन राशि प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए बैंक ग्राहकों को लोन भुगतान के लिए फ्लेक्सिबल लोन रीपेमेंट टाइम भी प्रदान करता है, बैंक के इस लोन के तहत लड़कियों और rinn raksha credit life insurance होल्डर्स को लोन पर छूट का ऑफर प्रदान करता है।
लोन का नाम | SBI Education Loan |
ब्याज दरें | 8.65% |
ऋण राशि | 20 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रूपये |
भुगतान अवधि | 15 वर्ष तक |
प्रोसेसिंग फीस | देश में शिक्षा लोन – शून्य देश के बाहर शिक्षा लोन – 10000 रूपये + जीएसटी |
मार्जिन | 10% तक |
आधिकारिक वेबसाइट | homeloans.sbi |
एसबीआई एजुकेशन लोन योजनाएं
एसबीआई एजुकेशन लोन के तहत बैंक की और से ग्राहकों के लिए कई तरह की शिक्षा योजनाएं उपलब्ध की गई हैं, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
SBI Student Loan Scheme
एसबीआई स्टुडेंट लोन स्कीम के तहत बैंक छात्रों को लोन प्रदान करता है, यह लोन उन छात्रों को दिया जाता है, जो अपनी उच्च शिक्षा देश या देश के बाहर पूरी करना चाहते हैं, लेकिन इसके उनके पास अधिक राशि उपलब्ध नहीं है।
- इस योजना के तहत बैंक छात्रों को 11.15% प्रतिवर्ष के ब्याज दर पर लोन राशि प्रदान करता है।
- एसबीआई एजुकेशन लोन के तहत बैंक 7.5 लाख या इससे अधिक राशि का लोन मुहैया करवाता है।
- लोन भुगतान के लिए ग्राहक को 15 वर्ष की भुगतान अवधि का समय दिय जाता है।
- बैंक द्वारा छात्रों को लोन के लिए ब्याज में 0.50% की रियायत दी जाती है।
- योजना में 7.5 लाख रूपये लोन राशि के लिए ग्राहकों को कोई कोलैटरल नहीं देना होगा, हालांकि 7.5 लाख रूपये से अधिक की लोन राशि के लिए कोलैटरल की आवश्यकता पड़ेगी।
SBI Scholar Loan Scheme
एसबीआई स्कॉलर लोन योजना के तहत बैंक देश के प्रमुख संस्थानों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
- योजना में AA लिस्ट के लिए 40 लाख, A लिस्ट के लिए 20 लाख/30 लाख, B लिस्ट 20 लाख और C लिस्ट के लिए 7.5 लाख रूपये ऋण सीमा तय की गई है।
- बैंक द्वारा AA लिस्ट: आईआईटी: 8.20%, A लिस्ट: आईआईटी: 8.50%, B लिस्ट: आईआईटी: 8.65% और C लिस्ट: आईआईटी: 8.65% ब्याज दर तय की गई है।
- लोन पर ग्राहकों से शून्य प्रोसेसिंग फीस ली जाएगी।
- लोन भुगतान के लिए 15 वर्ष की भुगतान अवधि तय की गई है।
SBI Global Ed-Vantage Scheme
जो छात्र अपनी उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए विदेश जाना जाते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा, इसके लिए बैंक आवेदन की तेजी से समीक्षा करता है।
- गोलबल एड-वैंटेज योजना के तहत बैंक ग्राहकों को न्यूनतम 7.5 लाख रूपये से अधिकतम 1.5 करोड़ रूपये लोन राशि प्रदान करेगी।
- योजना के तहत लोन राशि पर 11.15% ब्याज दर लागू किया गया है।
- एसबीआई द्वारा लोन राशि के भुगतान के लिए ग्राहकों को 15 वर्ष की अवधि का समय दिया जाएगा।
SBI Skill Loan Scheme
एसबीआई स्किल लोन स्कीम के तहत बैंक उन ग्रहकों को लोन प्रदान करता है, जो व्यावसायिक कौशल प्राप्त करके अपना भविष्य विकसित करना चाहते हैं।
- इस योजना के तहत बैंक ग्राहकों को 1.5 लाख रूपये तक लोन की सुविधा प्रदान करता है।
- स्किल लोन योजना में लोन राशि पर 10.65% ब्याज दर तय की गई है।
- योजना के अंतर्गत लोन राशि के भुगतान के लिए ग्राहक को 7 वर्ष की अवधि का समय दिया जाएगा।
SBI Takeover of Education Loan Scheme
एसबीआई शिक्षा ऋण का अधिग्रहण योजना के तहत बैंक उन छात्रों को बेहतर एवं सुरक्षित रखने का कार्य करेगी, योजना के अंतर्गत यदि ग्राहक ने किसी बैंक या संस्था से अधिक ब्याज पर एजुकेशन लोन लिया है तो उस लोन को आप एसबीआई शिक्षा ऋण का अधिग्रहण में बदलकर अपनी मासिक ईएमआई को कम करने के लिए एसबीआई एजुकेशन लोन ले सकेंगे।
- इस योजना के तहत बैंक ग्रहकों को न्यूनतम 10 लाख रूपये से अधिकतम 1.5 करोड़ रूपये तक लोन प्रदान करता है।
- शिक्षा ऋण का अधिग्रहण योजना के तहत ग्राहकों को 11.15% ब्याज दर लोन राशि प्रदान की जाती है।
- योजना में rinn raksha या बैंक के पक्ष में सौंपी गई अन्य जीवन बीमा पॉलिसी का लाभ उठान वाले छात्रों और बालिका छात्राओं के लिए 0.50% छूट दी जाती है।
- योजना के अंतर्गत लोन राशि के भुगतान के लिए ग्राहक को 15 वर्ष की अवधि का समय दिया जाएगा।
SBI Shaurya Education Loan
एसबीआई शौर्य एजुकेशन लोन योजना भारत और विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए रक्षा और भारतीय तटरक्षक कर्मियों के योग्य एवं मेधावी बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।
- एसबीआई शौर्य एजुकेशन लोन योजना के तहत बैंक ग्राहकों को न्यूनतम 7.5 लाख रूपये से अधिकतम 1.5 करोड़ रूपये लोन राशि प्रदान करेगी।
- योजना के तहत बैंक द्वारा ग्राहकों को 11.15% से 11.75% ब्याज दर पर लोन राशि प्रदान की जाती है।
- इस योजना के तहत बैंक बालिका छात्राओं के लिए 0.50% छूट दी जाती है।
SBI एजुकेशन लोन के लाभ एवं विशेषताएं
- SBI Education Loan के तहत बैंक ग्राहकों को विभिन्न एजुकेशन लोन योजनाओं के तहत उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए लोन प्रदान करती है।
- योजना में एजुकेशन लोन की प्रकरिया अधिकतर डिजिटल है।
- बैंक द्वारा लड़ियों को एजुकेशन लोन की ब्याज दरों पर 0.50% छूट प्रदान की जाएगी।
- एसबीआई बैंक द्वारा ग्राहकों को न्यूनतम 8 लाख रूपये से 1.5 करोड़ रूपये का एजुकेशन लोन प्रदान किया जाएगा।
- बैंक द्वारा लोन राशि के भुगतान के लिए 15 वर्ष की अवधि का समय दिया जाएगा।
- एसबीआई एजुकेशन लोन के तहत बैंक घरेलू एजुकेशन लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी, हालाँकि विदेशी एजुकेशन लोन पर 10,000 की प्रोसेसिंग फीस लागू है।
- योजना का लाभ प्राप्त कर छात्र बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे।
एसबीआई शिक्षा लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज
भारतीय स्टेट बैंक के शिक्षा लोन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक छात्र का पाठ्यक्रम विवरण
- आधार कार्ड/पासपोर्ट
- 10वीं, 12वीं, स्नातक और प्रवेश परीक्षा की मार्कशीट
- वर्तमान पाठ्यक्रम में प्रवेश के प्रमाण पत्र के रूप में प्रवेश पत्र या प्रस्ताव पत्र
- शिक्षा में अंतराल के लिए स्व-घोषणा पत्र (यदि लागू हो तो)
- छात्र और माता-पिता या सह-आवेदक प्रत्येक का एक पासपोर्ट साइज फोटो
- स्कॉलरशिप की पुष्टि करने वाले दस्तावेज
- वेतनभोगी आवेदकों के लिए नवीनतम वेतन पर्ची और फॉर्म 16 या आईटी रिटर्न
- छात्र और माता-पिता, गारंटर या सह-उधारकर्ता का पैनकार्ड
- गैर-वेतनभोगी आवेदकों के लिए व्यावसायिक [पते का प्रमाण पत्र और नवीनतम वेतन पर्ची
- 7.50 लाख रूपये से अधिक के ऋण के लिए सह-आवेदक या गारंटर का परिसंपत्ति-देयता विवरण अनिवार्य होगा
- माता-पिता, गारंटर या अभिभावक के पिछले छह महीने का बैंक अकाउंट विवरण
- यदि अचल संपत्ति को कोलैट्रल सेक्योरिटी के रूप में पेश किया जाता है, तो बिक्री विलेख की प्रतिलिपि की आवश्यकता होगी
आधिकारिक तौर पर वैध दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी
- राज्य सरकार के आधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित नरेगा जॉब कार्ड
- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी नाम और पता युक्त पत्र
- पासपोर्ट
एसबीआई शिक्षा लोन ईएमआई कैलकुलेटर
भारतीय स्टेट बैंक के तहत दिए जाने वाले एजुकेशन लोन की बात करें तो एसबीआई शिक्षा ऋण पर ग्राहक की समान मासिक क़िस्त (ईएमआई) कितनी होगी यह जानने के लिए छात्र अपनी लागतों की बेहतर योजना बनाकर और अपने वित्त का प्रबंधन कर ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपनी अनुरोधित या स्वीकृत ऋण राशि, अवधि और एसबीआई द्वारा प्रस्तावित ब्याज दर को लागू बॉक्स में दर्ज कर दें (लोन राशि और अवधि के लिए स्लाइडर का उपयोग करें और ब्याज दर और प्रसंस्करण शुल्क के मूल्यों में कुंजी का उपयोग करें) यदि आप पूर्व भुगतान करना चाहते हैं तो तय कर लें, अब नीचे गणना करें का चयन करके आप ईएमआई विवरण देख सकते हैं।