EPF अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें: ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों तरह से

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

अगर आप एक ईपीएफ खाताधारक हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही काम की साबित हो सकती है, आपको बता दें ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने सभी कर्मचारियों के लिए आधार कार्ड को उनके यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। अपने आधार कार्ड को ईपीएफ अकाउंट से जोड़ने से अपनी नौकरी छोड़ने पर पीएफ बैलेंस निकालना या इसे ट्रांसफर करना आपके लिए बेहद ही आसान हो जाएगा। इसके लिए ईपीएफओ ने अपने कर्मचारियों को आधार कार्ड को ईपीएफ अकाउंट से जोड़ना काफी सुविधाजनक बना दिया है, अब आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से अपने EPF अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको EPF अकाउंट को आधार कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से कैसे लिंक करें? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

How to link Aadhar with EPF Account EPF अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें
How to link Aadhar with EPF Account

EPF अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें

ईपीएफ अकाउंट को आधार से लिंक करना अब हर ईपीएफ खाताधारक के लिए जरूरी कर दिया गया है, इसके लिए खाताधकारों को ऑनलाइन घर बैठे ही अपने पीएफ अकाउंट को आधार से लिंक करने की सुविधा भी दी गई है। ईपीएफ खाताधारकों द्वारा ईपीएफ अकाउंट को आधार से लिंक होने से आधार केवाईसी आपकी पहचान की पुष्टि करने में मदद करता है इससे कंपनी आसानी से आपके अकाउंट में पैसे जमा कर सकेगी साथ ही खाताधारक अपने अकाउंट से पैसों की निकासी और एडवांस भी ले सकेंगे और पीएफ से संबंधित बहुत से कामों के लिए आपको बार-बार कंपनी या ईपीएफओ कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा और भी अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए यदि आपका ईपीएफ अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो आप ऑनलाइन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर या ऑफलाइन ईपीएफ कार्यालय जाकर इसे लिंक कर सकते हैं।

Also Read: EPF अकाउंट में KYC अपडेट कैसे करें

आधार को ऑनलाइन अपने EPF अकाउंट से ऐसे करें लिंक

ईपीएफओ के सभी कर्मचारी जिन्होंने अपने आधार को अपने पीएफ अकाउंट से लिंक नहीं किया है वहऑनलाइन ईपीएफओ की वेबसाइट पर इसे लिंक करने के लिए यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आप ईपीएफओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको यूएन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने खाते में लॉगिन करना होगा। Link Aadhar with UAN
  • इसके बाद Manage सेक्शन में केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलकर आ जाएगा यहाँ आप अपने आधार को ईपीएफ खाते के साथ जोड़ने के लिए कई दस्तावेज देख सकते हैं।
  • अब आधार विकल्प का चयन करें और अपना आधार नंबर और आधार कार्ड पर मौजूद अपने नाम को दर्ज करके सर्विस पर क्लिक कर दें।
  • जिसके आपके द्वारा दी गई जानकारी सुरक्षित हो जाएगी और आपका आधार यूआईडीएआई के डाटा से वेरिफाई किया जाएगा।
  • आपके केवाईसी दस्तावेजों के सही होने पर आपका आधार आपके ईपीएफ अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
  • जिसके बाद आपको अपने आधार जानकारी के सामने Verify लिखा हुआ दिखाई देगा।
  • इस तरह आप अपने आधार को ऑनलाइन अपने ईपीएफ खाते से लिंक कर सकेंगे।

Also Read: अपने यूएएन को रजिस्टर और एक्टिवेट कैसे करें? 

ऑफलाइन आधार को अपने ईपीएफ अकाउंट से ऐसे करें लिंक

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से आधार को अपने ईपीएफ अकाउंट से लिंक नहीं करना चाहते तो आप ऑफलाइन माध्यम से भी आधार को ईपीएफ अकाउंट से लिंक कर सकते हैं, इसके लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आप ईपीएफ कार्यालय में जाएं।
  • यहाँ से आपको आधार सीडिंग एप्लिकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरकर आपको अपना यूएन नंबर और आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म के साथ अपने यूएएन पैन और आधार की कॉपी जमा कर दें।
  • आप ईपीएफओ के किसी भी फील्ड ऑफिस में या कॉमन सर्विस सेंटर में इसे जमा कर सकते हैं।
  • फॉर्म जमा होने के बाद आपके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • एक बार दस्तावेज वेरिफाई होने के बाद आपका आधार आपके ईपीएफ खाते से लिंक हो जाएगा।
  • जिसके बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर इससे संबंधित मैसेज मिल जाएगा।

UAN से आधार लिंक हुआ है या नहीं ऐसे करें चेक

यूएएन नंबर से आधार से लिंक करने के बाद यह लिंक हुआ है या नहीं यह चेक करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप ईपीएफओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आप यूएन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने खाते में लॉगिन करें।
  • लॉगिन के बाद नए पेज में Manage तब के अंदर KYC के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको Currently Active Table दिखाई देगी।
  • इसमें आपको यूएएन नंबर से जुड़े दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैनकार्ड के नाम और उनके नंबर दिखाई देंगे, इनके केवाईसी मंजूर होने पर इनके आगे एप्रूव्ड लिखा हुआ दिखाई देगा।

ऐप के जरिए आधार से ईपीएफ अकाउंट लिंक करें

कर्मचारियों की सुविधा के लिए UMANG ऐप की भी सुविधा उपलब्ध की गई है, जिसके जरिए अब आप पोर्टल की तरह ही इसमें अपने आधार को ईपीएफ अकाउंट से लिंक कर सकेंगे, इसके लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा।

  • UMANG ऐप डाउनलोड करने के बाद आप MPIN का उपयोग कर या मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी से UMANG App में लॉगिन करें।
  • अब लॉगिन के बाद आपको “All Services Tab” में जाकर EPFO पर क्लिक कर दें।
  • अब इस सेक्शन में “e-KYC Services” पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद यही आपको आधार को ईपीएफ अकाउंट से लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब आप अपना यूएएन नंबर दर करके Get OTP के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब ईपीएफ अकाउंट के साथ लिंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • आपको वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • अब ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद आपका आधार आपके यूएएन से लिंक हो जाएगा।

क्या आधार को ईपीएफ अकाउंट से लिंक करने पर कोई शुल्क देना होगा?

जी नहीं आधार को ईपीएफ अकाउंट से लिंक करने पर आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ऑफलाइन आधार को ईपीएफ अकाउंट से कैसे लिंक किया जा सकता है?

ऑफलाइन आधार को ईपीएफ अकाउंट से लिंक करने के लिए आपको ईपीएफ कार्यालय से आधार सीडिंग एप्लिकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा और फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी और दस्तावेजों को सबमिट करके आपको इसे ईपीएफओ के किसी भी फील्ड ऑफिस में या कॉमन सर्विस सेंटर में इसे जमा कर देना होगा।

क्या ईपीएफ अकाउंट से एक ही मोबाइल नंबर लिंक किया जा सकता है?

जी हाँ, आप अपने ईपीएफ अकाउंट से केवल एक ही मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment