UP Vridha Pension Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के जरूरतमंद एवं असहाय नागरिकों की सुविधाओं के लिए समय-समय कई योजनाओं की शुरुआत कर उन्हें आर्थिक एवं सामजिक सुरक्षा प्रदान के प्रयास करती रहती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत योगी सरकार ने राज्य के सभी वृद्ध/बुजुर्ग नागरिकों को पेंशन का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से यूपी वृद्धा पेंशन योजना (Uttar Pradesh Pension Yojana) के नाम से की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश के सभी असहाय या आर्थिक रूप से कमजोर 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों को उनके जीवन यापन के लिए महीने के हिसाब से पेंशन के रूप में 1000 रूपये प्रति माह की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है।
ऐसे में अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और UP Vridha Pension Yojana का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल उ.प्र. की ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको यूपी वृद्धा पेंशन योजना क्या है? योजना के लाभ, आवेदन हेतु पात्रता एवं दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
यूपी वृद्धा पेंशन योजना 2024

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए यूपी वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के ऐसे वृद्धा नागरिक जिनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है या वह आर्थिक रूप से बेहद ही कमजोर परिवार से हैं उन्हें वृद्धावस्था में भरण-पोषण के लिए सरकार वृद्धा पेंशन योजना के तहत पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करती है। वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीकृत नागरिकों के खातों में 1000 रूपये पेंशन राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है, जिससे मिलने वाली पेंशन राशि से नागरिक दूसरों पर आश्रित रहे बिना अपना जीवन यापन कर सकेंगे।
योजना का नाम | UP Vridha Pension Yojana |
शुरू की गई | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | समाज कल्याण विभाग |
वर्तमान वर्ष | 2024 |
ऑनलाइन माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | राज्य के 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धा |
उद्देश्य | वृद्धा नागरिकों को पेंशन के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना |
पेंशन राशि | 1000 रूपये प्रतिमाह |
आधिकारिक वेबसाइट | sspy-up.gov.in |
यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लाभ
यूपी वृद्धा पेंशन योजना के तहत नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्गो को वृद्धा पेंशन योजना के माध्यम से पेंशन का लाभ प्रदान करती है।
- वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों की सूची सरकार ऑनलाइन माध्यम से देखने की सुविधा पोर्टल पर प्रदान करती है।
- योजना के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली पेंशन उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।
- प्रदेश के वृद्धा नागरिकों घर बैठे ही पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।
- यूपी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से 79 वर्ष के पात्र पेंशनरों को 1000 रूपये पेंशन दी जाती है, जिसमे 800 रूपये राज्य सरकार और 200 रूपये का अनुदान केंद्र सरकार का होता है।
- 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के पात्र पेंशनरों को 1000 रूपये पेंशन दी जाती है, जिसमे 500 रूपये राज्य सरकार और 500 रूपये का अनुदान केंद्र सरकार का होता है।
- योजना के तहत मिलने वाली पेंशन का लाभ प्राप्त कर राज्य के वृद्धा नागरिक आत्मनिर्भर होकर अपने आर्थिक खर्चों का स्वंय से वहन कर सकेंगे और उन्हें किसी पर आश्रित नहीं रहना पडेगा।
Also Read: UP Awas Vikas Yojana 2024
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना हेतु पात्रता
यूपी वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने वाले नागरिक ही योजना में आवेदन के पात्र होंगे, योजना की पात्रता की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने वाले नागरिक उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- आवेदक की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक है।
- योजना में आवेदन के लिए आवक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले या बीपीएल कार्ड धारक होने चाहिए।
- शहरी क्षेत्र में रहने वाले नागरिक की वार्षिक आय 56460 रूपये और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिक की वार्षिक आय 46080 रूपये है तो वह योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
UP Old Age Pension Scheme आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
पेंशन योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी इस प्रक्रार है।
- आवेदक का आधारकार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण पत्र (पैन कार्ड)
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक की पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
Also Check: UP मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
UP Vridha Pension Yojana ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन के लिए आप सबसे पहले एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको ऊपर वृद्धावस्था पेंशन का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में आप ऑनलाइन आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे जनपद, निवास, तहसील, नाम, जन्म तिथि, बैंक का विवरण, आय का विवरण आदि भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद यदि आप केंद्र एवं राज्य सरकार से पहले से किसी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं तो इसकी पुष्टि के लिए डिक्लेरेशन बॉक्स में टिक कर दें।
- अब दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा, इसे सेव करके रेख लें।
- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से आप फॉर्म के आवेदन स्थिति की जांच कर सकेंगे।
- इस तरह आपके योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यूपी वृद्धा पेंशन योजना आवेदन लॉगिन प्रक्रिया
पेंशन योजना में आवेदक लॉगिन के लिए यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर वृद्धा पेंशन का चयन कर लें।
- अब अगले पेज में आवेदक लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकृत आवेदनकर्ता लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको स्कीम का चयन करके रजिस्ट्रेशन आईडी और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- इसे ओटीपी बॉक्स में भरकर वेरिफाई कर दें।
- अब दिए गए कैप्चा कोड को भरकर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: UP Ration Card Status
UP Vridha Pension Yojana पेंशन लिस्ट ऐसे देखें
यूपी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत जिन नागरिकों ने अपना पंजीकरण किया है, वह इसकी पेंशन लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए पेंशन लिस्ट भी चेक कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेंशन योजना का चयन कर पेंशन सूची के सेक्शन में आ जाएं।
- यहाँ पेंशन लिस्ट में आपको अलग-अलग पेंशन लिस्ट दिखाई देगी आप पेंशन सूची (2021-22) के लिंक पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जिले की लिस्ट खुलकर आ जाएगी, यहाँ आप अपने जिले का चयन कर लें।
- जिले के चयन के बाद आपके सामने विकासखंड की लिस्ट आ जाएगी यहाँ अपने विकासखंड का चयन करें।
- इसके बाद अपने ग्राम पंचायत का चयन करके अगले पेज में ग्राम पंचायत वार सारांश में कुल पेंशनर्स के लिंक पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर ग्रामवार पेंशन सूची खुलकर आ जाएगी, यहाँ लिस्ट में आप पेंशन सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
- इस तरह आपकी पेंशन लिस्ट चेक करने की प्रकरिया पूरी हो जाएगी।
Also Read:-
यूपी वृद्धा पेंशन योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
यूपी वृद्धा पेंशन योजना का क्या उद्देश्य है ?
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर और बीपीएल परिवार के वृद्धा नागरिकों को आर्थिक सहयोग प्रदान के उद्देश्य से सरकार ने यूपी वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत की है, इस योजना के माध्यम से सरकार 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धा नागरिकों को पेंशन प्रदान करती है।
वृद्धा पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को कितनी धनराशि मिलती है ?
वृद्धा पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को 1000 रूपये धनराशि प्रतिमाह मिलती है।
योजना से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
योजना से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर: 81004190001 है।