UP मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना: ऑनलाइन आवेदन, जानें क्या है योग्यता

UP मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए कई प्रयास किए जाते हैं, ऐसी ही एक योजना के माध्यम से राज्य के शिक्षित एवं बोजगार युवा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा UP मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

UP मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए कई प्रयास किए जाते हैं, ऐसी ही एक योजना के माध्यम से राज्य के शिक्षित एवं बोजगार युवा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा UP मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को अपने स्वयं के उद्योग की शुरुआत करने के लिए कम ब्याज दर पर बैंकों से लोन की सुविधा प्रदान करवाती है। UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana के तहत सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार की स्थापना के लिए 25 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है, जिससे वह बिना किसी समस्या के अपने रोजगार की शुरुआत कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

ऐसे में अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अपने स्वरोजगार की शुरुआत के लिए योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको युवा स्वरोजगार की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करना होगा, जिसके बाद ही आपको योजना के माध्यम से लोन राशि कम ब्याज पर मिल सकेगी। उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत पंजीकृत युवाओं को क्या लाभ प्राप्त होंगे, योजना में आवेदन के लिए आपको इसकी किन पात्रता एवं दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और आप किस तरह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, इसके लिए योजना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Online Apply

UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana: Overview

योजना का नाम UP मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
शुरू की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
वर्तमान वर्ष 2024
आवेदन माध्यम ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
योजना के लाभार्थी राज्य के शिक्षित एवं बेरोजगार युवा
उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार की शुरुआत
हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in

यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2024

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए के 24 अप्रैल, 2018 में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई। इस योजान के तहत राज्य के 18 से 40 वर्ष के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को उनके स्वरोजगार की स्थापना में सहयोग देने के लिए सरकार बैंकों से कम ब्याज में 25 लाख रूपये तक का लोन कम ब्याज पर प्रदान करने की सुविधा प्रदान कर रही है। जिससे जो युवा रोजाना नौकरी की तलाश में यहाँ-वहाँ भटक रहे हैं योजना के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्राप्त करके अपने खुद के रोजगार की शुरुआत करके अन्य नागरिकों के लिए भी रोजगार के नए अवसर जारी कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश के शिक्षित युवाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा उद्योग शुरू करने हेतु 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी, वहीं सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपये वित्तीय सहायता दी जाएगी, इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी को परियोजना पर लगने वाली कुल लागत का 25 प्रतिशत भी मार्जिन मनी सब्सिडी के तौर पर दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें की उद्योग क्षेत्र के लिए अधिकतम 6.25 लाख और सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम 2.50 लाख रूपये तक की राशि मार्जिन मनी सब्सिडी के तौर पर दी जाएगी, इसके अलावा अगर उन्हें बैंक से ऋण लेना है तो वह भी उन्हें योजना के तहत कम ब्याज दर पर दिया जाएगा।

Also Read: UP Ration Card Status

यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है। जैसा की सभी जानते हैं देश में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश है, ऐसे में अधिक आबादी होने के कारण यहाँ बहुत से युवा शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं अक्सर यह देखा जाता है की अधिक पढ़े-लिखे नहीं होने की वजह से युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाता लेकिन कई बार उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी हमारे देश के युवा बेरोजगार हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनके खुद के स्वरोजगार की शुरुआत करने के लिए युवा स्वरोजगार योजना के तहत कम ब्याज पर लोन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान कर रही है।

इससे रोजगार की तलाश कर रहे युवा बिना किसी आर्थिक समस्या के अपने खुद के रोजगार की शुरुआत कर सकेंगे और अपने उद्योग के जरिए अन्य युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर खोल सकेंगे, इसके साथ ही सरकार के इस प्रयास से राज्य में बेरोजगारी की दरें भी कम सकेगी और राज्य की आर्थिक आय भी बढ़ जाएगी।

युवा स्वरोजगार योजना से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं

यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के माध्यम से युवाओं को मिलने वाले लाभ की जानकारी इस प्रकार है।

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को उनके खुद के स्वरोजगार की शुरुआत करने में सहयोग प्रदान करने के लिए यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के जो भी पढ़े-लिखे युवा जो बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के तहत सरकार युवाओं को बैंक से कम ब्याज पर 25 लाख रूपये तक के लोन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है।
  • इस योजना के तहत दो सेक्टर: औद्योगिक क्षेत्र और सेवा क्षेत्र हैं, जिसमे युवाओं को अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से लोन राशि दी जाएगी।
  • राज्य के शिक्षित युवाओं को सरकार द्वारा उद्योग शुरू करने के लिए 25 लाख रूपये और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपये वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को 25% की मार्जिन मनी सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
  • युवा स्वरोजगार योजना के तहत राज्य के सामान्य जाति के लोगों को इस प्रोजेक्ट के लिए 10% योगदान कॉस्ट और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिला एवं दिव्यांग वर्ग को 5% योगदान देना होगा।
  • वह लोग जो अन्य जिले के प्रवासी मजदूर हैं और मूल रूप से मेरठ में ही रह रहे हैं, वह भी यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन कर कस्ते हैं, इन लोगों को सबसे पहले प्राथमिकता सरकार द्वारा दी जाएगी।
  • युवा स्वरोजगार योजना के तहत ऋण प्राप्त करने के बाद जो व्यक्ति कम लागत में कार्य करेंगे उन्हें सरकार द्वारा प्राथमिकता दी जाएगी।
  • सरकार ने योजना की वास्तविकता निगरानी हेतु प्रधान सचिव, निदेशालय, संयुक्त आयोग, जिला उद्योग केंद्र, DLTFC और बैंक लेवल के अधिकारियों के लिए डैशबोर्ड भी तैयार किया है।
  • इस योजना के तहत राज्य में बेरोजगारी की दरें कम हो सकेगी और अधिक से अधिक रोजगार उत्पन्न हो सकेंगे।
  • योजना के जरिए राज्य की उन्नति हो सकेगी और स्वरोजगार की स्थापना से युवा बेरोजगारी की समस्या से राहत प्राप्त कर सकेंगे।

यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पात्रता

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत अपने स्वरोजगार की स्थापना के लिए आवेदन हेतु नागरिकों को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही वह योजना में आवेदन के पात्र माने जाएंगे ऐसे में योजना की पात्रता की जानकारी इस प्रकार है।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदन नागरिक उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम हाई स्कूल उत्तीर्ण होनी आवश्यक है।
  • आवेदक नागरिक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, इससे अधिक या कम आयु वाले नागरिक आवेदन के पात्र नहीं माने जाएंगे।
  • इस योजना का लाभ आवेदक केवल एक ही बार ले सकते हैं।
  • राज्य में रह रहे शिक्षित महिला एवं पुरुष दोनों ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • इस योजना में आवेदन करने वाले नागरिक द्वारा भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभ नहीं प्राप्त किया होना चाहिए, अगर वह पहले से किसी योजना का लाभ ले रहे हैं तो वह मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
  • आवेदन को योजना में आवेदन फॉर्म भरते समय शपथ पत्र का प्रमाण भी देना होगा, जिसमे यह लिखा हो की उसने कही भी किसी भी संस्थान से अनुदान नहीं लिया है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का बैंक खाता होना जरुरी है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदन के लिए आवेदक किसी भी फाइनेंस डिपार्टमेंट से डिफॉल्टेर नहीं होने चाहिए।
  • युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का बैंक में खाता होना चाहिए, जो उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक को पात्रता की सारी शर्तों को पूरा किए जाने के संबंध में शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, जिनके माध्यम से वह योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैन कार्ड)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • 10 वीं की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • राशन कार्ड
  • बैंक की पासबुक
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Also Read: यूपी पंचामृत योजना क्या है

UP मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

अगर आप यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन के इच्छुक हैं और आवेदन के लिए इसकी सभी पात्रताओं को पूरा करते हैं तो अपने स्वरोजगार की शुरुआत के लिए योजना में आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उ.प्र. की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। UP yuva swarojgar yoajana apply
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक कर दें। New registration form
  • अब आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा। online registration form
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे योजना, नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य और जिला भरना होगा।
  • सारी जानकारी भरकर आपको आखिर में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी आपकी योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

युवा स्वरोजगार योजना में लॉगिन की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लॉगिन के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। login form
  • इसके बाद नए पेज में आपको लॉगिन के लिए यूजर नेम, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा।
  • जानकारी भरकर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यूपी युवा स्वरोजगार योजना ऐसे करें आवेदन स्थिति चेक

जिन भी युवाओं ने योजना में आवेदन किया है वह अपने आवेदन स्थिति की जांच भी पोर्टल पर चेक कर सकेंगे, इसके लिए वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको अपनी आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी। check application status
  • आवेदन संख्या भरकर आपको आवेदन की स्थिति जाने के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन स्थिति से संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप अपने आवेदन स्थिति की जांच कर सकेंगे।

योजना में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

अगर आप मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते, तो आप ऑफलाइन माध्यम से भी योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय जाकर या डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि आदि ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा।
  • अब आखिर में फॉर्म की पूरी जांच करके आपको इसे कार्यालय में जमा करवा देना होगा।
  • इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म को अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
  • सारे दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अगर आपका आवेदन सफलता होता है तो आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

योजना में सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

  • यूपी युवा स्वरोजगार योजना में सिलेक्शन प्रक्रिया की बात करें तो आपके द्वारा भरे एप्लीकेशन फॉर्म को सिलेक्शन कमेटी को 30 दिनों के अंदर भेजा जाएगा।
  • जिसके बाद कार्यालय के अधिकारी आवेदन फॉर्म और सभी दस्तावेज का सत्यापन करेंगे।
  • लोन लेने के लिए बैंकों को जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • जिसके बाद जिला कलेक्टर, जिला पंचायत, जिला रोजगार अधिकारी लोन को पास करेंगे।
  • युवाओं का लोन पास होने के बाद लोन की राशि लाभार्थी को 14 दिनों के अंदर प्राप्त करवा दी जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर

यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन से संबंधित किसी तरह की समस्या या शिकायत होने पर इसके समाधान के लिए आप यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के हेल्पलाइन नंबर: 2208321, 2208310, 2208313, 2207004 पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।

राज्य के कौन-कौन नागरिक योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे ?

योजना के तहत राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवा जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है और वह भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर रहे हैं वह योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।

योजना के तहत युवाओं को साकार द्वारा कितने प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी ?

युवा स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को उद्योग शुरू करने के लिए 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता वहीं सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपये वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

योजना के तहत लोन पास हो जाने के कितने दिन बाद युवा को लोन राशि प्राप्त हो जाएगा ?

यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का लोन पास हो जाने के 14 दिनों के अंदर लोन राशि प्राप्त हो जाएगी।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की आवेदन स्थिति देखने की क्या प्रक्रिया है ?

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन करने वाले उम्मीदवार आवेदन की स्थिति भी पोर्टल पर चेक कर सकेंगे, इसके लिए आपको पोर्टल पर आवेदन संख्या दर्ज करके आवेदन स्थिति जाने के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment