UP CM Fellowship Program 2024: Apply Online, यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना

Photo of author

Reported by Atul Sharma

Updated on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

UP CM Fellowship Program 2024: इस योजना की शुरुवात हाल ही में मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने की है। इस योजना का नाम यूपी मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप योजना (UP CM Fellowship Yojana) है। अगर आप उत्तर प्रदेश के रिसर्च विद्यार्थी हैं और आपको फेलोशिप के 30 हजार रूपया महीने के चाहिए। आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़े, क्योंकि योजना रिसर्च विद्यार्थी के लिए ही है। आज के आर्टिकल में जानेंगे कि क्या है यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के उद्देश्य क्या हैं, इसके क्या फायदे हैं और साथ ही में आप इसके लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारें में विस्तार से जानकारी दी जाएगी

मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को सरकार के साथ नीति , प्रबंधन, क्रियान्वयन और अनुश्रवण के कामो में सहभागिता का विशेष अवसर प्रदान करना है। प्रदेश सरकार को इस कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित शोधार्थियों के उर्जा और प्रौद्योगिकी के प्रति उनके जूनून का सार्थक उपयोग करना है। जिससे इस योजना के लिए चयनित प्रदेश के 100 विकास खण्ड में योजनाओं का क्रियान्वयन और भविष्य की आवश्यकता के अनुसार योजना बनाने के सहायता मिलेगी। यह कार्यक्रम एक पूर्णकालिक कार्यक्रम होगा।

UP CM Fellowship Program 2023

Table of Contents

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना 2024

उत्तर प्रदेश की कैबिनेट ने 19 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत चयनित 100 विकास खण्डों के लिए 100 युवाओं का चयन किया जायेगा। इनके आने से विकास कार्यों में तेजी आएगी ये योजनाओं का सर्वेक्षण,अध्ययन और प्राथमिक आकड़ों का संकलन करेंगे। और ये लोग योजनाओं की निगरानी और इनके संचालन में आ रही चुनौतियों का निराकरण करेंगे। ये शोधार्थी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुँचाने के लिए अपने सुझाव भी देंगे।

CM Fellowship Programe Highlights

योजना का नामउत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना
कौन आवेदन कर सकता है?न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक पास या उच्च शैक्षिक योग्यता और कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान
चयनित होने वाले छात्रों की संख्या?100 छात्र
फेलोशिप की राशि40 हजार प्रतिमाह साथ ही 15 हजार रूपया एकमुश्त टैबलेट खरीदने के लिए
फेलोशिप की अवधि और अवकाश1 वर्ष तथा सक्षम अधिकारी के अनुमोदन के बाद 1 वर्ष की बढ़ोत्तरी
आनुपातिक आधार पर एक वर्ष में 12 दिन का अवकाश मिलेगा
Official Websitehttp://cmfellowship.upsdc.gov.in/

UP CM Fellowship Program का उद्देश्य

मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को सरकार के साथ नीति , प्रबंधन, क्रियान्वयन और अनुश्रवण के कामो में सहभागिता का विशेष अवसर प्रदान करना है। प्रदेश सरकार को इस कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित शोधार्थियों के उर्जा और प्रौद्योगिकी के प्रति उनके जूनून का सार्थक उपयोग करना है। जिससे इस योजना के लिए चयनित प्रदेश के विकास खण्डों में योजनाओं का क्रियान्वयन और भविष्य की आवश्यकता के अनुसार योजना बनाने के सहायता मिलेगी

मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप प्रोग्राम के लिए किस फील्ड के छात्र पात्र होंगे

UP CM Fellowship Program 2024 के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों में निम्नलिखित क्षेत्रों में अध्ययन करने
वाले विद्यार्थियों / शोधार्थियों का चयन किया जायेगा।

  1. कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज एवं इससे सम्बंधित क्षेत्र
  2. वन, पर्यावरण और जलवायु (Climate Resilience)
  3. शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण एवं कौशल विकास
  4. उर्जा एवं नवीकरणीय उर्जा (Energy & Renewable Energy)
  5. पर्यटन एवं संस्कृति (Tourism & Culture)
  6. DataScience Artificial Intelligence, IT, ITES, Biotechnology, Machine Learning Data Governance etc.
  7. बैंकिंग, वित्त एवं कर राजस्व (Finance & Tax Revenue)
  8. लोक नीति (Public Policy) एवं गवर्नेंस
    • आवश्यकतानुसार अन्य फील्ड में अध्ययनरत छात्रों पर भी विचार किया जा सकता है

मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम में आवेदन हेतु पात्रता

  • न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक पास अथवा
    • स्नातकोत्तर उपाधि अथवा
    • पीएचडी (पूर्ण अथवा थीसिस प्रस्तुत)
  • हिंदी (देवनागरी लिपि) भाषा बोलने एवं लिखने में कुशलता
  • कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान और Information and Communication Technology पर काम करने की जानकारी
  • Data Analysis में अनुभव को वरीयता
  • फील्ड वर्क में काम की अनिवार्यता
  • फेलोशिप अवधि के बीच में किसी भी प्रकार का अन्य रोजगार अथवा Regular Course नहीं किया जा सकता है

UP CM Fellowship Program के लिए आयु सीमा (Age Limit)

Application Form सबमिट करने की अंतिम तारीख को आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

आवेदन की तिथियां (Application Dates)

ऑनलाइन आवेदन की शुरुवात (Online Registration Date)Available Soon
अंतिम तिथि (Last Date)Available Soon

Also Check:-

UP CM Fellowship Program में कितनी स्कालरशिप मिलती है

इस फेलोशिप योजना के के अंतर्गत चयनित शोधार्थियों को 30 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्र भ्रमण के लिए 10000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। इस प्रकार इस योजना में चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 40000 रुपये प्रतिमाह के दर से मिलेगा। इसके अतिरिक्त टेबलेट खरीदने के लिए एकमुश्त 15000 रुपये का भुगतान किया जायेगा

मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप प्रोग्राम योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  • Identity Card (वोटर कार्ड/ पैन कार्ड/ DL/ पासपोर्ट/ अधर कार्ड में से कोई एक)
  • हाईस्कूल, इन्टर, स्नातक, परास्नातक और पीएचडी के अंक पत्र pdf 500kb तक
  • कंप्यूटर, सॉफ्टवेर नालेज के प्रमाण पत्र की pdf 500kb तक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 50kb तक
  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी 30kb तक
  • थीसिस सबमिशन की कॉपी
  • प्रकाशित लेख, शोध कार्य की कॉपी
  • 500 शब्दों में उद्देश्य के विवरण (Statement Of Purpose) की स्कैन कॉपी pdf 500 kb तक
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)

अन्य महत्वपूर्ण शर्तें

  • फ़ेलोशिप कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद किसी भी प्रकार की स्थाई सेवा या रोजगार की गारंटी नहीं देता है
  • प्रत्येक शोधार्थी के ऑफिस टाइम वही होगा जो उस ऑफिस के अन्य कर्मचारियों के लिए होगा
  • आपको अवाश्यकतानुसार अतिरिक्त घंटे काम करने और यात्रा करने की आवश्यकता हो सकती है
  • आपको फ़ेलोशिप के समय मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट देना पड़ेगा
  • चयन के बाद आपका पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया जायेगा
  • फ़ेलोशिप की अवधि में शोधार्थी को अपने चयन के स्थल पर ही रहना होगा
  • चयन के 30 दिन के अन्दर चयनित कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा अन्यथा आपका चयन निरस्त कर दिया जायेगा
  • फ़ेलोशिप अवधि के दौरान आपको किसी भी राजनीतिक आन्दोलन में भाग लेने के अनुमति नहीं होगी
  • जनपद विकास खंड स्तर पर शोधार्थी को व्यापक भ्रमण करना पद सकता है

कार्य की रिपोर्टिंग

इस योजना के तहत शोधार्थी द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों के संबंध में निम्नलिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

  • मासिक प्रगति रिपोर्ट- इसमें शोधार्थी द्वारा नीति एवं योजना के कार्यान्वयन में आने वाली चुनौतियों और योजना के प्रति नागरिकों के दृष्टिकोण का उल्लेख किया जाएगा।
  • त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट- सचिव,नियोजन विभाग द्वारा त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट एवं प्रस्तुतीकरण की समीक्षा की जाएगी।
  • वार्षिक रिपोर्ट-  इस रिपोर्ट के आधार पर शोधार्थी द्वारा संपादित किए जाने वाले कामों का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • संग्रहित डाटा का संकलन रिपोर्ट (Data Collection Report) सहित प्रस्तुत किया जायेगा

UP CM Fellowship Program के क्रियान्वयन हेतु यूपी के 34 जनपदों के 100 चयनित विकास खंडों की सूची

क्रम संख्याचयनित विकास खण्डजनपद का नाम
1भीटी, भियांव, टाण्डाअम्बेडकर नगर
2जगदीशपुर, जामों, शुकुलबाजारअमेठी
3बांसडीह, चिलकहर, गरवार, हनुमानगंज, मनियर, पन्दह, रसड़ा, सोहावंबलिया
4बबेरु, बिसण्डा, कमासिनबांदा
5कबरईमहोबा
6बहेड़ी, फतेहगंज, मझगवा, रिच्छा (दमखौदा), शेरगढ़बरेली
7पूरनपुरपीलीभीत
8हरैया, कुदरहा, सल्टौवा गोपालपुर, विक्रमजोतबस्ती
9बघौली, पौली, सांथासंत कबीर नगर
10कोतवाली, नजीबाबादबिजनौर
11अम्बियापुर, आसफपुर, कादरचौक, सलारपुर, उसवां, वजीरगंजबदायूं
12देवकली, मरदाह, रेवतीपुर, सादात, बाराछवार,  बिरनोगाजीपुर
13गौरी बाजारदेवरिया
14बांसगांव, ब्रह्मपुर, कैंम्पियरगंजगोरखपुर
15विष्णुपुराकुशीनगर
16जालौन, रामपुराजालौन
17मंडवाराललितपुर
18अवागढ़, जैथरा, सकीटएटा
19नवाबगंज, राजेपुरफर्रुखाबाद
20मछलीशहर, रामपुरजौनपुर
21औराईसंत रविदास नगर (भदोही)
22कौशाम्बी, मंझनपुरकौशाम्बी
23बहरिया, कोरांव, माण्डाप्रयागराज
24महाराजगंज, मिठौरा, नौतनवा, निचलौल, पनियरा, परथावलमहाराजगंज
25बाभनजोत, पन्धरी कृपाल, रुपईडीहगोण्डा
26निंदूरा, पुरेडलईबाराबंकी
27हलिया, मडिहान (पटेहरा), नगर सिटी, पहाड़ी, राजगढ़मिर्ज़ापुर
28बांकेगंज, धौरहरा, ईसानगर, रमियाबेहड़खीरी
29सण्डीलाहरदोई
30बिसवांसीतापुर
31रजपुरा, संभल, असमोली, बनियाखेडा, गुन्नौर, जुवई, पवांसासंभल
32सैदनगररामपुर
33गंगीरीअलीगढ
34अमापुर, गंजडुंडवारा, सौरोंकासगंज
कुल योग10034

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत चयन प्रक्रिया

UP फ़ेलोशिप योजना के क्रियान्वयन और प्रबंधन का काम नियोजन विभाग द्वारा किया जायेगा। शोधार्थियों के चयन में AKTU, NIUA, एवं UPAAM जैसी विशेष संस्थानों का सहयोग लिया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ 500 शब्दों में उद्देश्य का विवरण (Statement Of Purpose) भी अपलोड करना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग के बाद चयन दो चरणों में होगा। प्रथम चरण में 50 अंकों की ऑब्जेक्टिव स्कोरिंग होगी और दुसरे चरण में 25 अंकों का साक्षात्कार लिया जायेगा।

आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग

ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ 500 शब्दों में उद्देश्य का विवरण (Statement Of Purpose) भी अपलोड करना अनिवार्य होगा। अन्यथा उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया जायेगा। अस्पष्ट आवेदन को परिक्षण के दौरान हटा दिया जायेगा। एक ईमेल आईडी फोन नंबर और एक नाम से केवल एक ही आवेदन स्वीकार होगा। 40 वर्ष से अधिक आयु के अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार नहीं होगा

ऑब्जेक्टिव स्कोरिंग: 50 अंक

स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा निम्नलिखित मानक के अनुसार आवेदक की ऑब्जेक्टिव स्कोरिंग की जाएगी स्क्रोरिंग मानक की list इस प्रकार है

क्रमांकविवरणअधिकतम अंक
Aउच्चतम शैक्षिक योग्यता25
1
2
3
स्नातक (Graduate)
परास्नातक (Post Graduate)
पीएचडी (पूर्ण/थीसिस प्रस्तुत)
15
20
25
B अन्य विधिक मापदण्ड15
1
2
3
4
5
प्रतिष्ठित संसथान से डिग्री
प्रतिष्ठित राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय प्रकासनों में प्रकाशित शोध कार्य /लेख
राष्ट्रीय/ अंतर्राष्ट्रीय संस्थान/ मंच द्वारा पुरस्कार
संगठनों के साथ स्वयं सेवा
कोई अन्य विशिष्ट उपलब्धि
3
3
3
3
3
Cप्रासंगिक कार्य अनुभव10
1
2
6 माह से 2 वर्ष
2 वर्ष से अधिक
05
10
NOTEपीएचडी डिग्री की अवधि को कार्य अनुभव नहीं माना जायेगा
योग50

व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview): 25 अंक

अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न सभी अभिलेखों की मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित फोटोकॉपी इंटरव्यू के समय लाना होगा साक्षात्कार में अभ्यर्थी के व्यक्तित्व, सामान्य ज्ञान, कार्य के प्रति उत्साह आदि का आकलन किया जायेगा आवेदक द्वारा आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत उद्देश्य का विवरण (SOP) का संज्ञान लेते हुए अभ्यर्थी को 25 अंकों में से स्कोर किया जायेगा

अंतिम चयन सूची (Final Merit List)

कुल प्राप्त अंकों के आधार पर Decending Order में क्रमबद्ध करते हुए ऊपर से 100 आवेदकों के योजना के नियम और शर्तों के अधीन चयन किया जायेगा इसके अतिरिक्त 50 अभ्यर्थियों को वेटिंग list में रखा जायेगा समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता क्रम में ऊपर रखा जायेगा

UP CM Fellowship Program हेतु प्रशिक्षण

इस कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को 2 सप्ताह का प्रशिक्षण कराया जायेगा प्रशिक्षण के प्रथम सप्ताह में सामान्य परिचय और दुसरे सप्ताह में कार्यक्रम से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश प्रशासनिक एवं प्रबंधन अकादमी (UPAAM), लखनऊ द्वारा दिया जायेगा प्रशिक्षण में IIT और IIM के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान भी आयोगित कराया जायेगा

UP Mukhymantri Fellowship Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

UP CM Fellowship Program Online Registration

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://cmfellowship.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा
  2. अब आपको होम पेज पर मौजूद दिशा निर्देश पढ़ने होंगे
  3. फिर गाइडलाइन्स के चेकबॉक्स को सेलेक्ट करके Proceed पर क्लिक करना होगा
  4. अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसे सभी जानकारियाँ भर देना है और इसके बाद फोटो और Signature अपलोड कर देना है
  5. फिर सबमिट पर क्लिक करना है इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा और आपके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का SMS प्राप्त हो जायेगा

Candidate Login For Form Submission & Document Upload

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://cmfellowship.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा
  • अब होमपेज पर Candidate Login सेक्शन में अपना Application No, Password और Cpatcha भरकर login पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसमे Academic Details में अपनी सभी जानकारियां भरकर उनके अंक पत्र अपलोड करना होगा
  • कंप्यूटर नॉलेज सम्बंधित जानकारी भरकर प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा
  • इसके बाद अपनी पीएचडी डिग्री सम्बन्धी detail भरना होगा और डिग्री या थीसिस सबमिट होने का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा
  • इसके बाद अपने लेख, रिसर्च पेपर अथवा बुक प्रकाशन की जानकारी भरना है और Published आर्टिकल का लिंक और प्रूफ अपलोड करना होगा
  • तत्पश्चात Language Skill सम्बन्धी जानकारी भरकर Submit पर क्लिक करें
  • इसके बाद प्राप्त पुरस्कारों/सम्मानों और पूर्व में प्राप्त छात्रवृत्ति का विवरण भरें और आवश्यक प्रमाण अपलोड करें
  • समस्त विवरण भरने के उपरान्त अभ्यर्थी FINALSUBMIT बटन पर क्लिक करें

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के आवेदन पत्र में संशोधन कैसे करें?

समस्त विवरण भरने के उपरान्त अभ्यर्थी अपने द्वारा भरी गयी सभी जानकारियों को अच्छे से चेक कर ले क्योंकि FINAL SUBMIT बटन क्लिक करने के उपरान्त अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी सूचना में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

UP CM Fellowship Program हेतु संपर्क सूत्र (UP CM Fellowship Program Helpline)

About the author

Atul Sharma

Leave a Comment