प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 18 फरवरी 2016 को मध्य प्रदेश के सेहोर से किया गया। योजना की शुरुवात से अब तक 36 करोड़ किसानों का बीमा किया जा चुका है। इस योजना के द्वारा अभी तक 1.8 लाख करोड़ रुपये की बीमा क्लेम राशि प्रदान की जा चुकी है। किसानों को इस योजना की जानकारी घर-घर जाकर देने के लिए सरकार ने “मेरी पालिसी मेरे हाथ” अभियान शुरू करने जा रही है। जिससे अधिक से अधिक किसानो तक इस योजना का लाभ पहुँचाया जा सके। इस योजना के तहत अभी तक पंजीकृत किसानों में 85% से ज्यादा लघु और सीमान्त किसान हैं।
किसानो के हित में सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा के रूप में एक बड़ा तोहफा दिया है। यह योजना खरीफ फसल 2016 से लागू है। किसानों के लिए समय पर बीमा योजनायें बनती रही हैं लेकिन इसके बावजूद अब तक उन योजनाओं का कुल कवरेज 23 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो सका था।
पीएम फसल बीमा योजना का उद्देश्य
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) का उद्देश्य निम्नलिखित लक्ष्यों को प्राप्त करना है जिसके माध्यम से कृषि क्षेत्र में निरन्तर उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके है
- अप्रत्याशित घटनाओं से उत्पन्न फसल हानि/क्षति से पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
- किसानों की आय को स्थिर करना ताकि उनकी खेती में निरंतरता सुनिश्चित हो सके
- किसानों को नवीन और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके
- कृषि क्षेत्र को ऋण का प्रवाह सुनिश्चित करना जो किसानों को उत्पादन जोखिमों से बचाने के अलावा खाद्य सुरक्षा, फसल विविधीकरण और कृषि क्षेत्र की वृद्धि और प्रतिस्पर्धात्मकता में योगदान देगा।
मेरी पालिसी मेरे हाथ अभियान
भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत फसल बीमा पॉलिसी वितरण अभियान ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ (Meri Policy, Mere Haath) का शुभारम्भ 26 फरवरी को किया गया केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत मध्य प्रदेश के इंदौर के करीब बूढी बरलाई गाँव से की मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ के माध्यम से प्रकृतिक खेती, ड्रोन, ई-सैम्पलिंग जैसे मॉडर्न टेक्नोलॉजी की जानकारी दी जाएगी सरकार ने कहा कि वह किसानों को फसल बीमा पॉलिसी (Fasal Bima Policy) देने के लिए घर-घर वितरण अभियान (Door to Door Distribution Campagin) शुरू करने वाली है ताकि हर किसान को बिना किसी परेशानी के ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभ
सरकार ने सभी योजनाओं की समीक्षा करके उनके अच्छे फीचर को किसान हित में नए फीचर शामिल करते हुए यह फसल बीमा योजना बनाई है। यह योजना पुरानी किसी भी योजना से किसान हित में काफी बेहतर है। क्योंकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल के अनुसार किसान द्वारा देय प्रीमियम राशि बहुत कम कर दी गई है।
क्रम संख्या | फसल | किसान द्वारा देय अधिकतम प्रीमियम (बीमित राशि (Sum Insured) का प्रतिशत) |
1 | खरीफ | 2% |
2 | रबी | 1.5% |
3 | वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलें | 5% |
- किसानों द्वारा देय प्रीमियम राशि में कमी की गई हैं
- नुकसान के 72 घंटें के अन्दर मोबाइल app द्वारा बीमा क्लेम
- प्राकृत आपदा के कारण फसल की बुआई न हो पाने पर जोखिम कवर मिलेगा और किसान को दावा राशि मिल सकेगी
- ओला, जलभराव और लैंड स्लाइड जैसी आपदाओं को स्थानीय आपदा मानकर प्रभावित किसानों के नुकसान का सर्वे करके उन्हें दावा राशि प्रदान की जाएगी
- फसल कटने के 14 दिन तक यदि फसल खेत में है और उस दौरान कोई आपदा आ जाती है तो किसान को दावा राशि प्राप्त हो सकेगी
- कोई insurance प्रीमियम कैप नहीं
- नुकसान का आकलन करके तत्काल स्मार्ट फ़ोन द्वारा अपलोड कराया जायेगा जिससे किसानों को बीमा का क्लेम तत्काल मिल सके
उदाहरण
2010 से प्रभावी Modified NAIS में प्रीमियम अधिक हो जाने की दशा में एक कैप निर्धारित रहती थी। जिसके कारण सरकार द्वारा वहन की जाने वाली प्रीमियम राशि कम हो जाती थी। जिससे किसान को फसल के नुकसान पर मिलने वाली बीमा राशि भी अनुपातिक रूप से कम हो जाती थी। उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में धान की फसल के लिए 22 प्रतिशत Actuarial प्रीमियम था। किसान को 30 हजार के बीमित राशि पर कैप के कारण मात्र 900 रुपये और सरकार को 2400 प्रीमियम देना पड़ता था। किन्तु किसान की फसल के शत प्रतिशत नुकसान की दशा में मात्र 15 हजार रुपये की दावा राशि प्राप्त होती।
बीमित राशि (Sum Insured) | किसान द्वारा देय प्रीमियम | फसल के शत प्रतिशत नुकसान पर किसान को प्राप्त होने वाली बीमा दावा राशि | |
पूर्व प्रचलित फसल बीमा योजनायें | 30000 | 900 | 15000 |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना | 30000 | 600 | 30000 |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कौन कौन सी फसलें शामिल हैं?
- खाद्य फसलें (अनाज-धान, गेहूं, बाजरा इत्यादि)
- दलहन (अरहर, चना, मटर और मसूर सोयाबीन, मूंग, उरद और लोबिया)
- तिलहन (तिल, सरसों,अरंडी,बिनौला, मूँगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी, तोरिया, कुसम, अलसी, नाइजरसीड्स)
- वार्षिक वाणिज्यिक (कपास, जूट,गन्ना इत्यादि)
- बागवानी फसलें (केला, अंगूर, आलू, प्याज, कसावा, इलायची, अदरक, हल्दी सेब, आम, संतरा, अमरूद, लीची, पपीता, अनन्नास, चीकू, टमाटर, मटर, फूलगोभी)
Pradhanmantri Fasal Bima Yojana में विभिन्न फसलों की बीमित राशि (Sum Insured) और प्रीमियम
किसान भाइयों यदि आप PMFBY द्वारा अपनी फसल की बीमा राशि और उसके प्रीमियम के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको नीचे लिखे गए आसन से steps का पालन करना होगा जिससे आप अपने किसी भी फसल की बीमा राशि और उसके insurance प्रीमियम की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं जिससे आप पारदर्शी तरीके से अपनी फसल बीमा की पालिसी ले सकते हैं नीचे संलग्न list में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जनपद में रबी और खरीफ की प्रमुख फसलों हेतु प्रति हेक्टेयर बीमा राशि और प्रीमियम का विवरण दिया गया है
फसल | बीमित राशि (प्रति हेक्टेयर) (Sum Insured) | प्रीमियम (प्रति हेक्टेयर) | |
रबी | 1-आलू | 110997 | 3663 |
2-गेंहू | 58012 | 870 | |
3-सरसो | 41684 | 625 | |
4-चना | 49959 | 749 | |
5-मसूर | 40205 | 603 | |
6-मटर | 63212 | 948 | |
खरीफ | 1-धान | 76181 | 1524 |
2-बाजरा | 19480 | 390 | |
3-अरहर | 70841 | 1417 | |
4-ज्वार | 25281 | 506 |
PMFBY में फसल की बीमा राशि और प्रीमियम कैसे जानें?
स्टेप-1 सबसे पहले अपने ब्राउज़र में PMFBY की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmfby.gov.in खोलें
स्टेप-2 मुख्यपेज (होमपेज) पर Insurance Premium Calculator पर क्लिक करें
स्टेप-3 अब जो पेज आपके सामने खुलकर आया है उसमें फसल का सीजन (रबी/ खरीफ), वर्ष, स्कीम का नाम, अपने राज्य, जिला और फसल का नाम सेलेक्ट करके अपने खेत का क्षेत्रफल हेक्टेयर में दर्ज करना है इसके बाद Calculate पर क्लिक करना है जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है
स्टेप-4 अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आपकी फसल की बीमा राशि और उसके प्रीमियम की detail दिखाई देने लगेगी जैसा कि नीचे इमेज में दर्शाया गया है
PM Fasal Bima Yojana हेतु आवेदन की प्रक्रिया
इस योजना हेतु आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से किया जा सकता है किसान भाई फसल बीमा के लिए स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए पहले आपको PMFBY पोर्टल पर अपना पंजीकरण (Registration) करना होगा इसके बाद घर बैठे ही ऑनलाइन अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं आगे इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फसल बीमा पालिसी कैसे लें इस बारे में एक एक स्टेप के बारे में चित्र सहित बताएँगे
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
स्टेप-1 सर्वप्रथम अपने ब्राउज़र में ऑफिसियल वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ को open करें
स्टेप-2 अब आपके सामने होमपेज खुलकर आएगा जिसमें FARMER CORNER Apply for Crop Insurance by yourself पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है
स्टेप-3 अब आपके सामने Farmer Application पेज खुलकर आयेगा उसमें Guest Farmer पर क्लिक करना होगा
स्टेप-4 आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ गया होगा। जिसमें किसान का नाम, अभिभावक से रिलेशन (पिता के लिए S/O, पुत्री के लिए D/O और पत्नी के लिए W/O) अभिभावक का नाम, मोबाइल नंबर, उम्र जाति और जेंडर भरना होगा। इसके बाद किसान का प्रकार (लघु, सीमान्त या अन्य) और किसान की श्रेणी (खेत का मालिक, किराये पर खेत, अथवा बटाईदार ) भरना होगा। फिर अपना राज्य, जिला और सब डिस्ट्रिक्ट में अपने ब्लाक का नाम और अन्य जानकारियाँ भरना है। इसके बाद ID टाइप में UID सेलेक्ट करके ID No. में आधार नंबर भरकर उसके बगल Verify पर क्लिक करना है। उसके बाद बैंक का IFSC कोड और बैंक खाता संख्या भरना है। अब Captcha कोड भरकर Create User पर क्लिक करना है। जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु आवेदन
स्टेप-1 सबसे पहले अपने ब्राउज़र में ऑफिसियल वेबसाइट https://pmfby.gov.in खोलें
स्टेप-2 अब होमपेज पर FARMER CORNER Apply for Crop Insurance by yourself पर क्लिक करें। जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है
स्टेप-3 इसके बाद आपके सामने Farmer Application पेज खुलकर आयेगा उसमें Login For Farmer पर क्लिक करना होगा
स्टेप-4 अब आपके सामने जो पेज खुलकर आया है। उसमें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और Captcha कोड भरकर Request For OTP पर क्लिक करना है। फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP भरकर Submit पर क्लिक करना है।
स्टेप-5 इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आपकी पर्सनल डिटेल्स और पता खुलकर आ जायेगा। जिसको एक बार पुनः cheak कर लें (यदि कोई कॉलम गलत भरा हो तो उसे सही कर लें) उसके बाद सबसे नीचे Next पर क्लिक करें।
स्टेप-6 फिर आपकी स्क्रीन पर आपकी बैंक डिटेल्स खुलकर आ जायेगा। जिसको सेलेक्ट करके सबसे नीचे Next पर क्लिक करें ।जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है
स्टेप-7 जिसके बाद आपके सामने फसल की डिटेल का पेज खुलकर आएगा। जिसमे योजना का नाम, फसल और सन (Year) चुनना है। इसके बाद अपना जिला, ब्लाक, न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत और गाँव का नाम चुनकर खेत की अन्य जानकारी भरकर Next पर क्लिक करना है।
स्टेप-8 इस प्रकार आपका आवेदन पूर्ण हो चुका है। अब आपको बीमा कंपनी चुनकर अपने हिस्से का प्रीमियम जमा करना होगा। जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर बीमा का कन्फर्मेशन मैसेज और रसीद संख्या (Reciept Number) तथा अन्य detail प्राप्त हो जाएगी।
Also Read: प्रधानमंत्री आवास योजना 2023
Prime Minister Crop Insurance Scheme हेतु ऑफलाइन आवेदन
जो किसान भाई स्वयं द्वारा ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं वो निम्नलिखित प्रक्रिया द्वारा ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं किसानों को नीचे दिए किसी भी एक केंद्र या प्राधिकरण के पास जाना होगा। फिर उन्हें फसल बीमा के लिए किसान का पंजीकरण कराना होगा। उन्हें सभी विवरण सही ढंग से भरकर आवश्यक दस्तावेज प्रदान करने होंगे। जिसे जमा करने के बाद, उन्हें पावती पर्ची लेनी होगी और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर
- नजदीकी बैंक शाखा में
- बीमा एजेंट्स द्वारा
प्राइम मिनिस्टर फसल बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस (PMFBY Online Application Status)
प्रिय किसान भाइयों आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए आसान से steps का पालन करना होगा आपकी बेहतर सहायता और समझ के लिए इन steps से सम्बंधित चित्र सहित जानकारी प्रदान की गई है
स्टेप-1 सबसे पहले PMFBY की ऑफिसियल साईट https://pmfby.gov.in/ को open करें
स्टेप-2 अब होमपेज पर Application Status के लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है
स्टेप-3 इसके बाद आपको अपने आवेदन पत्र की रसीद संख्या (Reciept Number) और captcha कोड भरकर Cheak Status पर क्लिक करना होगा जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है अब आपकी स्क्रीन पर आपके द्वारा भरे गए ऑनलाइन आवेदन की डिटेल्स और आपके आवेदन का स्टेटस दिखाई देने लगेगा
Pradhanmantri Fasal Bima Yojana में फसल के नुकसान की सूचना और क्लेम हेतु आवेदन कैसे करें (How to Report Crop loss & Apply for Claim in PMFBY)
स्टेप-1 किसान भाइयों अपने फसल के नुकसान की सूचना बीमा कंपनी को देने के लिए और बीमा क्लेम का दावा करने के लिए सबसे पहले आपको Crop Insurance एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना पड़ेगा Crop Insurance एप को डाउनलोड करने का तरीका इसी आर्टिकल में नीचे आपको बताया गया है
स्टेप-2 App को अपने डाउनलोड करें अब अपने मोबाइल में app को open करें और Continue Without Login पर क्लिक करें
स्टेप-3 अब आपके सामने जो पेज खुलकर आएगा उसमें Crop Loss (Report crop damage and claim) पर क्लिक करें
स्टेप-4 इसके बाद Crop Loss Intimation (फसल के नुकसान की सूचना) पर क्लिक करें जिसके पश्चात अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरकर Send OTP के बटन पर क्लिक करना है
स्टेप-5 फिर अपने मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करें इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलकर उसमें फसल का सीजन, वर्ष, योजना का नाम और राज्य का नाम चुनकर Select पर क्लिक करना है फिर अपना पालिसी नंबर भरकर DONE पर क्लिक करना है
स्टेप-6 अब लोकेशन डिटेल का पेज खुलकर आएगा जिसमें जिला, ब्लाक, न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत, गाँव का नाम और अन्य जानकारियाँ भरकर DONE पर क्लिक करना है अब अगले पेज में आप अपनी फसल के नुकसान की जानकारी और नुकसान की भरपाई हेतु बीमा क्लेम कर सकते हैं जिसके बाद आपको एक 20 अंको वाला डॉकेट नंबर (Docket ID) मिलेगा जिसे save कर लेना हैं Crop Loss स्टेटस में Docket ID दर्ज करके आप अपने बीमा क्लेम का ऑनलाइन स्टेटस cheak कर सकते हैं
PMFBY पोर्टल हेतु हेल्पलाइन
इस पोर्टल से सम्बंधित किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए निम्नलिखित पते पर कर सकते हैं
ईमेल ID | [email protected] |
हेल्पलाइन नंबर (कृषि मंत्रालय) | 011-23381092 |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मोबाइल एप (Crop Insurance) कैसे डाउनलोड करें (How to Download PMFBY Mobile App)
प्राइम मिनिस्टर फसल बीमा योजना के कार्यान्वयन के लिए Crop Insurance मोबाइल एप को विक्सित किया गया है जिसके माध्यम से हमारे किसान भाई पोर्टल पर पंजीकरण फसल के बीमा और प्रीमियम राशि की जानकारी और फसल के नुकसान का क्लेम आदि सभी प्रकार की सेवाएँ इस मोबाइल एप पर उपलब्ध हैं इस app को निम्न प्रकार से डाउनलोड किया जा सकता है
अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाएँ और search बॉक्स में Crop Insurance लिखकर search करें अब आपके सामने कुछ इस तरह से एप खुलकर आएगा जैसा की नीचे चित्र में दिया गया है जिसमे Install के बटन पर क्लिक करना है जिससे कुछ ही देर में आपके मोबाइल फ़ोन पर PMFBY योजना का मोबाइल एप डाउनलोड हो जायेगा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल Insurance कंपनियां, उनका पता और हेल्पलाइन नंबर
Insurance कंपनी का नाम | टोल फ्री नंबर | हेड ऑफिस की ईमेल आईडी | हेड ऑफिस का पता |
AGRICULTURE INSURANCE COMPANY | 1800116515 | [email protected] | Office Block-1, 5th Floor, Plate-B & C, East Kidwai Nagar, Ring Road, New Delhi-110023 |
CHOLAMANDALAM MS GENERAL INSURANCE COMPANY LIMITED | 18002005544 | [email protected] | 2nd Floor, “Dare House”, No.2, NSC Bose Road, Chennai – 600001, India. Phone: 044-3044 5400 |
RELIANCE GENERAL INSURANCE CO. LTD. | 1800 180 2117 (For Haryana Only) 1800 102 4088 (For Rest of India) | [email protected] | Reliance General Insurance Company Limited, 6th Floor, Oberoi Commerz, International Business Park, Oberoi Garden City, Off. Western Express Highway, Goregaon (E), Mumbai- 400063. |
BAJAJ ALLIANZ GENERAL INSURANCE CO. LTD | 18002095959 | [email protected] | Bajaj Allianz House, Airport Road, Yerawada, Pune 411 006 |
FUTURE GENERALI INDIA INSURANCE CO. LTD. | 18002664141 | [email protected] | Indiabulls Finance Centre, 6th Floor, Tower 3, Senapati Bapat Marg, Elphinstone West, Mumbai, Maharashtra 400013 |
HDFC ERGO GENERAL INSURANCE CO. LTD. | 18002660700 | [email protected] | D-301, 3rd Floor, Eastern Business District (Magnet Mall), LBS Marg, Bhandup (West). MUMBAI – 400078 State: Maharastra, City: MUMBAI, Pin Code: 400078 |
IFFCO TOKIO GENERAL INSURANCE CO. LTD. | 18001035490 | [email protected] | IFFCO Tower, Plot No. 3, Sector 29, Gurgaon -122001, Haryana (India) |
UNIVERSAL SOMPO GENERAL INSURANCE COMPANY | 18002005142 | [email protected] | 103, First Floor, Ackruti Star, MIDC Central Road, Andheri (East), Mumbai-400093 |
ICICI LOMBARD GENERAL INSURANCE CO. LTD. | 18002669725 | [email protected] | ICICI Lombard House414, P.Balu Marg, Off Veer Sawarkar Marg, near Siddhivinayak Temple, Prabhadevi, Mumbai-400025. |
TATA AIG GENERAL INSURANCE CO. LTD. | 18002093536 | [email protected] | Peninsula Business Park, Tower-A, 15th Floor, Ganpat Rao Kadam Marg, Lower Parel, Mumbai, Maharashtra-400013, India. |
SBI GENERAL INSURANCE | 1800 22 1111 1800 102 1111 | [email protected] | 9th Floor, A&B wing, Fulcrum Building, Sahar Road, Andheri East, Mumbai -400099 |
UNITED INDIA INSURANCE CO. | 180042533333 | [email protected] | Customer care department, no.24, whites road, Chennai-600014 |
Official Website | Click Here |
Follow for Government Scheme | Click Here |