UAN मेंबर ई-सेवा पोर्टल: UAN लॉगिन की प्रक्रिया, यूएएन एक्टिवेट करें और ग्राहक सेवा

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

UAN जिसका पूरा नाम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) है, यह एक 12 अंकिया संख्या है जो EPFO (Employee Provident Fund Organization) के प्रत्येक सदस्य को प्रदान की जाती है, यानी यह उन सभी कर्मचारियों को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा ईपीएफओ के माध्यम से जारी की जाती है जो ईपीएफ या पीएफ की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। ईपीएफओ कर्मचारी यूएएन नंबर के जरिए अपने पीएफ अकाउंट को मैनेज करने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने और ब्याज दरों की जानकारी भी ले सकते हैं। आपको बता दें ईपीएफओ कर्मचारियों की सुविधा के लिए UAN मेंबर ई-सेवा पोर्टल की सुविधा दी गई है, जिससे अब आप अपने सभी पीएफ एकाउंट्स को एक ही प्लेटफार्म पर एक्सेस कर सकेंगे।

यदि आप भी ईपीएफओ के कर्मचारी हैं और आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट नहीं है तो आप ईपीएफ में मौजूद किसी भी सेवा का लाभ नहीं ले सकेंगे, ऐसे में यदि आप अपने यूएएन को एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको यूएएन खाते नंबर को एक्टिवेट करने, UAN लॉगिन प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

UAN Member e-Seva Portal UAN मेंबर ई-सेवा पोर्टल
UAN Member e-Seva Portal

यूएएन मेंबर ई-सेवा पोर्टल

देश के प्रत्येक ईपीएफओ कर्मचारी के पास अपने ईपीएफ अकाउंट के संचालन के लिए यूएएन नंबर एक्टिवेट होना जरुरी है, जिसके मदद से ही वह अपने बैंक अकाउंट को बैलेंस करना और ब्याज दरों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे में यदि किसी कर्मचारी का यूएएन नंबर एक्टिवेट नहीं है तो वह इसे एक्टिवेट करने के लिए UAN मेंबर ई-सेवा पोर्टल की सहायता से घर बैठे ही यूएएन नंबर रजिस्ट्रेशन और इसे एक्टिवेट भी कर सकेंगे। इस पोर्टल पर कर्मचारियों को सभी सेवाएं उपलब्ध की गई है, जिसके जरिए वह कही जाए बिना ही यूएएन नंबर एक्टिवेट करके ईपीएफ अकाउंट से संबंधित संपूर्ण ब्यौरा प्राप्त कर सकेंगे।

आर्टिकल का नामUAN Member e-Seva Portal
UAN पूरा नामUniversal Account Number
संबंधित विभागराष्ट्रीय श्रम रोजगार मंत्रालय
साल2023
माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थीसभी ईपीएफओ कर्मचारी
उद्देश्यकर्मचारियों को पोर्टल पर पीएफ अकाउंट
से संबंधित संपूर्ण ब्यौरा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटunifiedportal-mem.epfindia.gov.in

UAN क्या है?

UAN का पूरा नाम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है, यह 12 डिजिट का एक यूनीक नंबर होता है, जो प्रत्येक पीएफ (प्रोविडेंट फंड) या ईपीएफ की सुविधा प्राप्त कर रहे कर्मचारी को जारी की जाती है। यूएएन नंबर की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा वर्ष 2014 में की गई थी, जिसके जरिए एम्प्लोयी अपने पीएफ अकाउंट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यूएएन नंबर हर एम्प्लोयी का अलग-अलग होता है, जिसे बदला नहीं जा सकता। यूएएन नंबर के माध्यम से एम्प्लोयी के सभी ईपीएफ/पीएफ खाते जोड़ दिए जाते हैं, कई बार कर्मचारी द्वारा एक जगह से जॉब छोड़ने और दूसरी जगह जॉब लगने की स्थिति में उनका पीएफ नंबर बदल जाता है ऐसी स्थिति में उन्हें अपने यूएएन नंबर अपनी कंपनी को बताना चाहिए, जिससे सभी पीएफ खाते उनके यूएएन से जुड़ जाएं। इसके साथ ही एम्प्लोयी को अपने यूएएन नंबर के साथ अपने आधार कार्ड को भी लिंक करना आवश्यक है, जिससे वह अपने पीएफ खाते से पैसे निकल सकेंगे।

Also Read – आधार कार्ड पासवर्ड क्या है? e-Aadhaar Card Pdf फाइल खोलने का पासवर्ड

यूएएन एक्टिवेट करना क्यों जरुरी है?

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेट करना हर ईपीएफ कर्मचारी के लिए जरूरी है, ऐसा इसलिए क्योंकि जहाँ पहले लोगों को अपने ईपीएफ खाते में पैसे जमा करने के लिए बार-बार ईपीएफ ऑफिस जाना पड़ता था, वहीँ अब ऑनलाइन इसका लाभ लिया जा सकता है यह कार्य अब आपकी कंपनी के HR डिपार्टमेंट का होगा। यानी अब आपकी सैलरी का कुछ हिस्सा आसानी से एचआर डिपार्टमेंट द्वारा जमा कर दिया जाएगा। पीएफ अकाउंट से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन केवल यूएएन नंबर एक्टिवेट होने पर ही एम्प्लोयी को प्राप्त हो सकेगा, इसके लिए अब आप ऑनलाइन माध्यम से अपने यूएएन एक्टिवेट और रजिस्ट्रेशन करके अपने अकाउंट से संबंधित संपूर्ण जानकारी ले सकेंगे।

जाने क्या है ईपीएफ

EPF जिसका पूरा नाम Employee Provident Fund है और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 के तहत ईपीएफ मुख्य योजना है। देश में 20 से अधिक कर्मचारियों की संख्या वाली कंपनियां ईपीएफ के साथ पंजीकरण करने और अपने कर्मचारियों को ईपीएफ योजना के लाभों की पेशकश करने हेतु बाध्य होती है। ईपीएफ के जरिए जो नागरिक हॉस्पिटल्स, स्कूल या कंपनियों में काम करते हैं, तो कर्मचारी भविष्य निधि के तहत उनके महीने की आय में से कुछ हिस्से को भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जाता है, जो काम कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट का होता है। आप जिस भी संस्थान या कंपनी में कार्य करते हैं वहां एक HR डिपार्टमेंट के द्वारा कंपनी की तरफ से आपका एक खाता खोला जाएगा, जिसमे आपको यूएएन नंबर और पासवर्ड दिया जाएगा। यूएएन नंबर एक्टिवेट होने से ईपीएफओ कर्मचारी ईपीएफओ की सभी सेवाओं का अपने पीएफ खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए उठा सकते हैं।

यूएएन एक्टिवेट से मिलने वाली सुविधाएं

यूएएन एक्टिवेट के जरिए कर्मचारियों को विभिन्न प्रक्रार की सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा, ऐसे सभी सुविधाओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • ईपीएफ पासबुक डाउनलोड
  • डाउनलोड यूएएन कार्ड
  • केवाईसी डिटेल अपडेट
  • पीएफ विड्रोल
  • प्रिंट यूएएन कार्ड
  • प्रिंट अपडेटेड पासबुक

यूएएन के जरिए कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ

यूएएन नंबर एक्टिवेट होने से के कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • ईपीएफओ कर्मचारी यूएएन एक्टिवेट करके ईपीएफ की सभी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
  • यूएएन नंबर के जरिए कर्मचारी अपने ईपीएफ अकाउंट से संबंधित संपूर्ण ब्यौरा प्राप्त कर सकेंगे।
  • यूएएन अकाउंट के माध्यम से कर्मचारी के भविष्य के लिए पूंजी एकत्रित की जाएगी।
  • कर्मचारी अपने अकाउंट बैलेंस, पासबुक की जानकारी, आवेदन का स्टेटस भी आसानी से चेक कर सकेंगे।
  • आपके यूएएन नंबर से आपके बहुत से खाते जुड़े हुए होते हैं, जिसके जरिए आप अपने सभी खातों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
  • अगर कर्मचारी एक कंपनी को छोड़कर दूसरी कंपनी में नौकरी करते हैं, तो आप आसानी से अपने पुराने अकाउंट को नए अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने से कर्मचारियों को जहाँ पहले अकाउंट की जानकारी लेने के लिए कार्यालय जाना पड़ता था, वहीं अब वह घर बैठे ही अपने खाते की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
  • यूएएन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद जब भी कंपनी/नियोक्ता योगदान करता है, तो कर्मचारियों को इसकी जानकारी एसएमएस के जरिए प्राप्त हो जाएगी।

Also Read- आधार कार्ड का स्टेटस ऐसे चेक करें – Check Aadhaar Card Status Online

UAN एक्टिवेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यूआईएन एक्टिवेट करने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से आप इसे एक्टिवेट कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (डीएल, पैनकार्ड, वोटरआईडी)
  • ईएसआईसी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक

UAN अकाउंट नंबर ऐसे करें एक्टिवेट

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आवेदक अब ऑनलाइन माध्यम से ही एक्टिवेट कर सकते हैं, यदि आप यूएएन नंबर को एक्टिवेट करना नहीं जानते हैं, तो इसे एक्टिवेट करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • यूएएन अकाउंट नंबर एक्टिवेट करने के लिए आवेदक सबसे पहले ईपीएफ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। UAN e-Seva portal
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Important links के अंदर Activate UAN के लिंक पर क्लिक करना होगा। Activate UAN
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर आदि सही से दर्ज करनी होगी।
  • अगर आपके पास UAN नंबर नह है तो आप पैन नंबर या आधार नंबर भी दर्ज कर सकते हैं।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद आप Get Authorization Pin के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद अगले विकल्प में आप EPF के टर्म्स और कंडीशन पर क्लिक करें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आप ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर दें।
  • ओटीपी दर्ज करके आप Validate OTP and Activate UAN पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको UAN एक्टिवेट का मैसेज प्राप्त हो जाएगा।
  • यूएएन एक्टिवेट होने के बाद आप यूएएन पोर्टल पर एक लॉगिन आईडी बना लें।
  • जिसके बाद आप EPFO की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया

ईपीएफ पोर्टल पर लॉगिन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • लॉगिन के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको लॉगिन सेक्शन दिखाई देगा।
  • यहाँ आपको UAN, Password और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा। UAN login process
  • सारी जनकारी भरकर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यूएएन पोर्टल पर लॉगिन पासवर्ड बदलने की प्रक्रिया

यूएएन पोर्टल पर लॉगिन के लिए आपको यूएएन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होती है, यदि किसी कारणवर्ष आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आप इसे दोबारा भी जनरेट कर सकेंगे, नया पासवर्ड जनरेट करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • पासवर्ड बदलने के लिए आवेदक सबसे पहले पहले ईपीएफ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन सेक्शन में Forget Password के लिंक पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब अगले पेज में आपको यूएएन नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त हो जाएगा।
  • अब ओटीपी को दर्ज करके आप सबमिट कर दें।
  • अब आप नया पासवर्ड बनाकर पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप्लीकेशन से UAN एक्टिवेट कैसे करें?

आप चाहे तो EPFO एप के जरिए भी मोबाइल से भी अपना यूएएन एक्टिवेट कर सकेंगे, UAN एक्टिवेट करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • UAN एक्टिवेट करने के लिए आवेदक सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • अब आपको सर्च में EPFO सर्च करना होगा, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर ऐप खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ ऐप में इनस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करके इसे इनस्टॉल कर लें।
  • अब ऐप को ओपन करें ऐप ओपन होने के बाद आपको होम पेज में MEMBER का विकल्प दिखाई देगा, आप इसपर क्लिक कर दें।
  • अब अगले पेज में आपको UAN ACTIVATE का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आप Next के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आप ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर दें।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका यूएएन एक्टिवेट हो जाएगा।
  • इस तरह आप मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए अपना यूएएन एक्टिवेट कर सकेंगे।

एसएमएस के जरिए अपना यूएएन एक्टिवेट करें

नागरिक एसएमएस के जरिए भी अपना यूएएन एक्टिवेट कर सकते हैं, इसके लिए आप सबसे पहले अपने फ़ोन में एसएमएस वो ओपन करें। अब इनबॉक्स में आपको EPFOHO Act, <>,22 Digit की EPFO Member ID >> टाइप करके 7738299899 नंबर पर सेंड कर देना होगा। मैसेज सेंड होने के बाद ईपीएफओ द्वारा आपका मैसेज रिसीव होने पर आपको कन्फर्मेशन का मैसेज प्राप्त हो जाएगा, जिसके कुछ समय बाद आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट हो जाएगा।

Also Read- आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया

अपना यूएएन स्टेटस ऐसे करें चेक

यूएएन एक्टिवेट करने के बाद जो आवेदक इसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं, वह इसका स्टेटस यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर चेक कर सकेंगे।

  • यूएएन स्टेटस चेक करने के लिए आवेदक सबसे पहले ईपीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको Know Your UAN Status के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब अगले पेज में आप अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को भरकर Request OTP के विकल्प पर क्लिक कर दें। Know your UAN Status
  • जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करके आपको दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Validate OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आप अपनी मेंबर आईडी, पैन या आधार डिटेल दर्ज करने का विकल्प का चयन कर सकते हैं, यदि आप मेंबर आईडी के विकल्प का चयन करते हैं तो आपको अन्य विवरण दर्ज करने होंगे।
  • अब अपनी जन्म तिथि, नाम और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर करके Show My UAN पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर यूएएन स्टेटस खुलकर आ जाएगा।
  • इस तरह आप अपने यूएएन स्टेटस की जाँच कर सकेंगे।

UAN नंबर ऐसे करें पता

यूएएन नंबर कंपनी द्वारा कर्मचारियों को जारी किया जाता है, हालांकि आप चाहे तो ऑनलाइन भी यूएएन नंबर के बारे में जान सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक सबसे पहले ईपीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको मेंबर आईडी, आधार, पैनकार्ड में से किसी एक का चयन करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अपना नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर अदि दर्ज करनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आप Get Authorization Pin के लिंक पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, आपको इसे ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर देना होगा।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका UAN नंबर आ जाएगा।

UAN से आधार लिंक करने की प्रक्रिया

यूएएन आधार से लिंक करना जरुरी हो जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि ईपीएफ अकाउंट में लॉगिन के बाद आपको कुछ दस्तावेजों को अपने यूएएन से आत्ताच करना होता है, इसके लिए यूएएन से आधार लिंक करने की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • आवेदक सबसे पहले ईपीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको सबसे पहले यूएएन नंबर, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Sign in करना होगा।
  • इसके बाद आपको मैसेज सेक्शन में जाकर KYC के लिंक पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आधार के सामने टिक करके अपना आधार नंबर दर्ज करें और सेव के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपका आवेदन केवाईसी पेंडिंग अप्रूवल दिखाई देगा।
  • यूआईडीएआई आपकी आधार जानकारी को मंजूरी देगा।
  • जिसके बाद आप जिस भी कंपनी या संस्थान में कार्यरत हैं आपको उसके नाम के आगे अप्रूवड बोर्ड इंस्टैब्लिशमेंट आ जाएगा और आपके सामने Verify by UIDAI लिखा हुआ आ जाएगा।
  • इस तरह आपका यूएनएन से आधार लिंक हो जाएगा।

क्या यूएएन लॉगिन पोर्टल पर यूएएन कार्ड देखा जा सकता है?

जी हाँ, आप पोर्टल के View सेक्शन में अपना यूएएन कार्ड देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

यूएएन एक्टिवेट करना क्यों जरुरी है?

यूएएन नंबर एक्टिवेट होने से आप ईपीएफओ की सभी सेवाओं का लाभ अपने पीएफ खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए उठा सकते हैं, यदि आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट नहीं है तो आपको ईपीएफ सेवाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा।

क्या मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी यूएएन एक्टिवेट किया जा सकता है?

जी हां, आप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी यूएएन एक्टिवेट कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से EPFO सर्च करके इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा, जिसके बाद आप इसके जरिए यूएएन नंबर एक्टिवेट कर सकेंगे।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment