आधार कार्ड पासवर्ड क्या है? e-Aadhaar Card Pdf फाइल खोलने का पासवर्ड

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा नागरिकों को जारी आधार कार्ड जिसका उपयोग नागरिक अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में करते हैं, यह हर व्यक्ति के पास होना बेहद ही आवश्यक है। जिसके लिए यूआईडीएआई अब आधार कार्ड की सॉफ्ट-कॉपी यानी ई-आधार को डाउनलोड करने की सुविधा भी ऑनलाइन प्रदान कर रहा है। आपको बता दें जरुरत के समय,आधार कार्ड के खो जाने या नष्ट होने की स्थिति में ई-आधार को डाउनलोड करके इसे वास्तविक आधार कार्ड की ही तरह उपयोग में लाया जा सकता है, इसकी मान्यता वास्तविक आधार कार्ड जैसी ही होती है, ई-आधार की पीडीएफ पासवर्ड प्रोडक्ट होती इस खास पासवर्ड को दर्ज किए बिना ई-आधार को नहीं खला जा सकता।

ऐसे में अगर आप भी ई-आधार को डाउनलोड करना चाहते हैं और इसका पासवर्ड क्या होता है यह जानना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपको ई-आधार डाउनलोड करने और इसे डाउनलोड करने के लिए पासवर्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

Know e-Aadhaar Card Password आधार कार्ड पासवर्ड
Know e-Aadhaar Card Password

आधारकार्ड पासवर्ड क्या है?

आधार कार्ड जो एक 12 अंकों का यूनीक आइडेंटीकशन नंबर होता है, यह संख्या भारत में कही भी व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होता है, जिसमे आधार कार्ड में व्यक्ति की बायोमैटिक और डेमोग्राफिक जानकारियां उपलब्ध होती हैं, जिसके चलते कोई भी व्यक्ति अपने पास दोहरी संख्या नहीं रख सकता।

आपको बता दें ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार कार्ड पासवर्ड, जिस व्यक्ति का आधार है उसके नाम के शुरूआती चार अक्षरों और जन्म के वर्ष को मिलाकर पासवर्ड के तौर पर लिखा जाता है। ई-आधार पासवर्ड 8 अंकों की संख्या होती है, जो हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है।

आपको बता दें आधार कार्ड पासवर्ड के लिए आपके नाम के पहले चार अक्षरों को दर्ज करना होता है, जो केवल बड़े अक्षरों यानी (CAPITAL) में लिखा जाएगा और अगले चार अक्षर आपके जन्मे के वर्ष (YYYY फॉर्मेट) मे हैं, जिनके जरिए आपका पासवर्ड तैयार होता है, हालांकि यदि आपका नाम केवल तीन अक्षरों का है तो आपके नाम के तीन अक्षर और जन्म वर्ष आपका पासवर्ड होंग, आधार कार्ड के पासवर्ड के विभिन्न प्रकार के उद्धरण कुछ इस प्रकार है।

उद्धरण : यदि आपका नाम है NEELAM SINGH
आपकी डेट ऑफ बर्थ (DOB) है 1988
तो आपका ई-आधार पासवर्ड होगा NEEL1988

उद्धरण : आपका नाम है RAMESH KUMAR
आपकी डेट ऑफ बर्थ (DOB) है 1987
तो आपका ई-आधार पासवर्ड होगा RAME1987

उद्धरण : आपका नाम है R.S KUMAR
आपकी डेट ऑफ बर्थ (DOB) है 1988
तो आपका ई-आधार पासवर्ड होगा R.S.1988

उद्धरण: आपका नाम है RIA
आपकी डेट ऑफ बर्थ (DOB) है 1988
तो आपका ई-आधार पासवर्ड होगा RIA1988

Also Read- आयुष्मान भारत योजना 2024: Ayushman Bharat Yojana ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

जाने क्यों जरुरी है आधार कार्ड पासवर्ड

हर व्यक्ति को ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होती है, जिसके जरिए ही वह अपना ई-आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, यूआईडीआई द्वारा ई-आधार कार्ड फाइल को एक पासवर्ड से सुरक्षित पीडीएफ फाइल के रूप में रखता है ऐसा इसलिए क्योंकि पीडीएफ को आमतौर पर एक सुरक्षित डिजिटल फाइल का स्वरुप माना जाता है, जिसे व्यक्ति केवल अपने पासवर्ड के द्वारा ही खोल सकता है। ऐसे में यदि आपका आधार कार्ड कहि खो जाता है या नष्ट हो जाता है तो आप अपने ई-आधार कार्ड को ऑनलाइन आसानी से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से पासवर्ड के जरिए डोनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें आधार कार्ड डाउनलोड

ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक यूआईडीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको MY Aadhar के सेक्शन में Download Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आप के नए पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • यहाँ आपको सबसे पहले आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी जो भी आपके पास उपलब्ध हो, उसे दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको जरुरी डिटेल्स जैसे आपका नाम, पिनकोड, कैप्चा कोड आईडी भरना होगा।
  • सारी जानकारी भरकर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है।
  • ओटीपी भरने के बाद आपको डाउनलोड आधार के लिंक पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके आधार कार्ड की ई-कॉपी डाउनलोड हो जाएगी।

Also Read- मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024

ई-आधार कार्ड पासवर्ड भूलने पर क्या करें?

जैसा की हमने बताया की ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आपका पासवर्ड याद होना जरुरी है ऐसे में यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आपको परेशान होने की कोई बात नहीं आपका 8 अंकों का पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षरों और बाद के चार अक्षर आपके जन्म वर्ष के अंकों को मिलकर बना हुआ होता है, जिसे मिलाकर आप अपना पासवर्ड दोबारा प्राप्त कर सकेंगे।

क्या ई-आधार कार्ड का उपयोग वास्तविक आधार कार्ड की ही तरह किया जा सकता है ?

जी हाँ, ई-आधार कार्ड वास्तविक आधार कार्ड के जितना ही मान्य होता है तो अगर कभी आपका वास्तविक आधार कार्ड खो जाता है या नष्ट हो जाता है तो आप ई-आधार कार्ड को डाउनलोड करके इसे उपयोग में ला सकते हैं।

ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने की क्या प्रक्रिया है ?

ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऊपर लेख के माध्यम से प्रदान कर दी गई है, जिसे पढ़कर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment