आधार कार्ड का स्टेटस ऐसे चेक करें: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की भारत के प्रत्येक व्यक्ति के पास उसका आधार कार्ड होना बेहद आवश्यक है, यह यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है, जिसका उपयोग नागरिक सरकारी योजनाओं या दस्तावेजों में अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए करते हैं। इसके लिए हर वर्ष बहुत से लोग जिन्होंने आधार कार्ड नहीं बनवाया है वह इसके लिए आवेदन करते हैं ऐसे में यदि आपने भी आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है और आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहे हैं तो अब आप घर बैठे ही आसानी से अपने आधार कार्ड स्टेटस की जांच इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर कर सकते हैं।
आधार कार्ड स्टेटस ऐसे करें चेक
आपको बता दें एनरोलमेंट सेंटर पर आधार कार्ड के आवेदन के बाद इसके बनाने में 90 दिन का वक्त लगाता है, ऐसे में यदि आपके आवेदन को 90 दिन से अधिक का समय हो गया है और आपको आधार कार्ड नहीं मिला है तो आप ऑनलाइन इसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के 4 अलग तरीके बताएंगे जिनके जरिए आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकेंगे।

आधार कार्ड के लिए आवेदन करने वाले नागरिक अब घर बैठे ही अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी आप अपने आधार कार्ड के स्टेटस को ऑनलाइन या चाहे तो ऑफलाइन माध्यम से भी स्टेटस की जांच अलग-अलग तरीकों से चेक कर सकेंगे। आपको बता दें आधार कार्ड जो एक प्रत्येक नागरिक को उसकी विशिष्ट पहचान दिलाने वाला एक पहचान पत्र है यह 12 नंबरों का एक विशिष्ट कार्ड होता है, जिसे आवेदन करने वाले नागरिक आधार कार्ड बनने के बाद यूआईडीएआई द्वारा जारी 14 अंकों के एनरोलमेंट नंबर के जरिए अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
आर्टिकल का नाम | आधार कार्ड का स्टेटस ऐसे चेक करें |
जारी किया जाता है | यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) |
संबंधित मंत्रालय | इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
स्टेटस चेक करने की प्रकरीया | ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
स्टेटस चेक करने के लिए हेल्पलाइन नंबर | 1947 |
आधिकारिक वेबसाइट | www.uidai.gov.in |
UIDAI की वेबसाइट पर ऐसे करें स्टेटस चेक
आवेदक यूआईडीएआई की वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड स्टेटस की जांच आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप पहले यूआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पारा आपको My Aadhaar टैब दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।
- यहाँ आपको Check Aadhaar Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज में आपको Check Enrolment & Update Status के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको 14 अंकों की Enrolment ID, SRN या URN में किसी एक को दर्ज करना होगा।
- अब आखिर में दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आप Submit के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आधार कार्ड का स्टेटस खुलकर आ जाएगा।
Also Read: Aadhar Card Personal Loan; आधार कार्ड पर पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
बिना एनरोलमेंट के आधार कार्ड स्टेटस ऐसे करें चेक
यदि आपके पास आपका एनरोलमेंट नंबर नहीं है या कही खो गया है तो आप उसे दोबारा भी पा सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- इसके लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पारा आपको My Aadhaar टैब पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Aadhaar Services के नीचे Retrieve Lost or Forgotten EID/UID के लिंक पर क्लिक कर दें।
- अब अगले पेज में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और कैप्चा कोड भरकर Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके पंजीकृत नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा, आप इसे ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर दें।
- अब ओटीपी भरकर आखिर में Verify के विकल्प पर क्लिक दें।
यूआईडीएआई हेल्पलाइन नंबर से ऐसे करें स्टेटस चेक
यूआईडीएआई हेल्पलाइन नंबर से स्टेटस चेक करने के लिए आवेदक वेबसाइट या एनरोलमेंट के अलावा यूआईडीएआई की हेल्पलाइन नंबर: 1947 पर भी संपर्क करके अपने स्टेटस की जांच कर सकेंगे, इसके लिए आप इस पर मिलने वाले निर्देशों का पालन करते रहें इसके साथ ही अपनी एनरोलमेंट आईडी भी तैयार रखनी होगी, क्योंकि आपको इसकी आवश्यकता पड़ सकती है।
भारत पोस्ट से आधार कार्ड स्टेटस की ऐसे करें जांच
एक बार आपका आधार कार्ड यूआईडीएआई द्वारा जारी हो जाने के बाद, आवेदक भारत पोस्ट में अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं, आपको बता दें आधार कार्ड को आवेदक के आवासीय पते पर पहुंचाने में 60 से 90 दिनों का समय मिलता है, जिसके दौरान आवेदक अपने आधार कार्ड स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
- इसके लिए आवेदक सबसे पहले भारत पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपको होम पेज में आधार कार्ड स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आपको कंसाइनमेंट नंबर दर्ज करना होगा, जो आपको वेबसाइट से प्राप्त होगा।
- आपके आधार कंसाइनमेंट की जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
- इसके अलावा आप चाहें तो इंडिया पोस्ट की शाखा पर जाकर भी आधार कार्ड का डिलीवरी स्टेटस भी जान सकेंगे।
एसएमएस से आधार कार्ड स्टेटस ऐसे चेक करें
आवेदक अपने आधार कार्ड का स्टेटस एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको यहाँ बताएगे स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के एसएमएस बॉक्स में यूआईडीएआई स्टेटस फिर 14 अंकों का एनरोलमेंट नंबर दर्ज करना होगा।
- अब एनरोलमेंट नंबर दर्ज करके आपको 51969 नंबर पर भेजना होगा।
- यदि आपका आधार तैयार है, तो इस स्थिति में आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमे आपको आपका आधार नंबर दिया गया होगा।
- ऐसे में यदि आपका आधार नंबर तैयार नहीं हुआ है,तो इस स्थिति में आपको मोबाइल पर एक एसएमएस भेजा जाता है, जिसमे आधार का मौजूदा स्टेटस आपको प्राप्त होगा।
- इस तरह आप एसएमएस के जरिए आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकेंगे।
आधार कार्ड स्टेटस से जुड़े प्रश्न/उत्तर
Aadhaar Card स्टेटस की जांच के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
Aadhaar Card स्टेटस की जांच के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.uidai.gov.in है।
आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक किया जा सकता है?
आधार कार्ड स्टेटस आवेदक यूआईडीआई की ऑफिसियल वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, एसएमएस या बिना एनरोलमेंट नंबर के भी चेक कर सकते हैं।
आधार कार्ड स्टेटस देखने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?
आधार कार्ड स्टेटस देखने के लिए आवेदक के पास उनका आधार संख्या, URN या SRN नंबर होना चाहिए।
Aadhaar Card Status चेक करने के लिए यूआईडीएआई हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Aadhaar Card Status चेक करने के लिए यूआईडीएआई हेल्पलाइन नंबर 1947 है, जिस पर संपर्क करके आप अपने स्टेटस की जांच कर सकते हैं।
आधार कार्ड के लिए आवेदन के बाद यह कितने दिनों में प्राप्त हो जाएगा?
आधार कार्ड के लिए आवेदन के बाद एनरोलमेंट के 90 दिनों के भीतर यह आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
आधार कार्ड का स्टेटस ऐसे चेक करें से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इससाथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते है।