Canara Bank Shishu Mudra Loan – बिना रोक टोक के लोन चाहिए, केनरा बैंक देगा 50 हजार का लोन, घर और बैंक कहीं से करो आवेदन

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

हममे से कई लोग अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने की योजना बनाते हैं लेकिन पूंजी के अभाव में हमारे सपने पूरे नहीं हो पाते हैं। ऐसे में स्वयं का कोई छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए बिना रोक टोक के लोन (Hassle Free Credit) चाहिए तो केनरा बैंक देगा 50 हजार का लोन, बैंक आपको यह लोन बिना किसी गारंटी के देता है।

Canara Bank Shishu Mudra Loan योजना के अंतर्गत आवेदन करके आप यह लोन ले सकते हैं। इस योजना के लिए आप घर और बैंक कहीं से करो आवेदन, क्योकि केनरा बैंक इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन करने की सुविधा देता है।

ऐसे में यदि आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या उसे बढ़ाना चाहते हैं तो Canara Bank Shishu Mudra Loan स्कीम के अंतर्गत ऋण के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अपने इस आर्टिकल में हम आपको केनरा बैंक के शिशु मुद्रा लोन योजना की विशेषताएं, लाभ, आवेदन करने हेतु पात्रता और जरुरी दस्तावेज, ब्याज दर, अन्य चार्जेज तथा आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

अतः आप सभी सम्मानित पाठकगण से अनुरोध है कि इस बिज़नेस लोन स्कीम के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल जो अंत तक जरूर पढ़ें।

Canara Bank Shishu Mudra Loan - बिना रोक टोक के लोन चाहिए, केनरा बैंक देगा 50 हजार का लोन, घर और बैंक कहीं से करो आवेदन

Canara Bank Shishu Mudra Loan

केनरा बैंक देश के सबसे पुराने बैंकों में से एक है, भारत में इसकी स्थापना 1906 में हुई थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत किया था। इस योजना के अंतर्गत ऋण की आवश्यकता और लोन की राशि के अनुसार शिशु, किशोर तथा तरुण श्रेणी के अंतर्गत बिजनेस शुरू अथवा उसे बढ़ाने के लिए बैंकों के माध्यम से लोन उपलब्ध कराया जाता है। इसी क्रम में Canara Bank Shishu Mudra Loan के अंतर्गत पात्र लोगों को अपना स्वयं का छोटा बिजनेस शुरू करने के लिए दस हजार से लेकर पचास हजार तक का लोन देता है।

यह लोन आपको 12 महीने लेकर 36 महीने तक की अवधि के लिए मिलता है। इस बिज़नेस लोन के लिए आपको कोई बैंक गारंटी नहीं देनी पड़ती है इस पर केंद्र सरकार के CGFMU (Credit Guarantee Fund for Micro Units) स्कीम के अंतर्गत Guarantee Coverage मिलता है।

आर्टिकलCanara Bank Shishu Mudra Loan
लोन की श्रेणीMSME लोन
बैंक का नामकेनरा बैंक
लोन राशि10 हजार से 50 हजार तक
अवधि (Tenure)1 से 3 साल तक के लिए
ब्याज दर10.70% वार्षिक
प्रोसेसिंग फीसशून्य
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.canarabank.com/

खराब सिबिल स्कोर से नहीं मिल रहा लोन, तो इन एप से लेलो 1 लाख तक का इन्स्टेन्ट लोन, आसान तरीके से आवेदन

Low Cibil Score Loan Apply: सिर्फ 2 मिनट में मिलेगा ₹10 लाख तक का लोन वो भी फ़ोन से, बस ये करना होगा

विशेषताएं और लाभ

Canara Bank Shishu Mudra Loan स्कीम की प्रमुख विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित है।

  • 10.70% की न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण।
  • कोई लोन प्रोसेसिंग फीस नहीं।
  • बिना किसी गारंटी के लोन की सुविधा।
  • महिला आवेदक को प्राथमिकता।
  • CGFMU योजना के अंतर्गत लोन पर गारन्टी कवर।
  • Hassle Free Credit Facility अर्थात बिना किसी परेशानी और बिना रोक टोक के लोन लेने की सुविधा।

केनरा बैंक शिशु मुद्रा लोन हेतु पात्रता (Eligibility)

इस योजना के अंतर्गत केनरा बैंक से बिना रोक टोक के 50 हजार का लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।

  • इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए केवल भारतीय नागरिक ही पात्र है।
  • आपकी न्यूनतम आयु 25 वर्ष जबकि अधिकतम 55 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • बैंक के नियमानुसार आपकी क्रेडिट हिस्ट्री संतोषजनक होनी चाहिए।
  • आपके पास उद्यम पंजीकरण प्रमाण पत्र (Udyam Registration Certificate) होनी चाहिए।
  • आप किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान से डिफाल्टर नहीं होने चाहिए।

बिज़नेस करने की सोच रहे तो मोदी सरकार देगी 50 हजार से 10 लाख का लोन, घर बैठे होगा सारा प्रोसेस

2 मिनट में मिल रहा 1.5 से 5 लाख का लोन, चार स्टेप में पैसा खाते में, अब आएगा मजा!

50 हजार के लोन के जरुरी कागजात (Documents)

Canara Bank Shishu Mudra Loan के लिए घर और बैंक कहीं से करो आवेदन, बस आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • बैंक खाते की स्टेटमेंट।
  • उद्यम पंजीकरण प्रमाण पत्र (Udyam Registration Certificate)
  • बिज़नेस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट।

ब्याज दर (Interest Rate)

केनरा बैंक शिशु मुद्रा लोन की वार्षिक ब्याज दर RLLR (Repo Linked Lending Rate) पर निर्भर करती है। बैंक द्वारा 12 मार्च 2024 को जारी नवीनतम ब्याज दरों के अनुसार इस बैंक का RLLR 9.25% है। इसके अलावा 1.05% CRP तथा 1 साल से 5 साल तक के टर्म लोन पर लागू 0.40% Liquidity Premium जोड़ा जाता है। इस प्रकार Canara Bank Shishu Mudra Loan की वर्तमान वार्षिक ब्याज दर 10.70% है जो कि 12/03/2024 से प्रभावी है। इस प्रकार रेपो रेट के बढ़ने अथवा घटने पर इसकी ब्याज दरें क्रमशः बढ़ अथवा घट जायेगीं।

सिर्फ 6736 इंटरेस्ट देकर लें 50 हजार का पर्सनल लोन, कुछ ही डाक्यूमेंट्स के साथ

शॉपिंग के साथ लोन भी, फ्लिपकार्ट दे रहा 5 लाख का लोन, बिना किसी इनकम प्रूफ के

केनरा बैंक शिशु मुद्रा लोन में आवेदन करने का तरीका

केनरा बैंक से शिशु मुद्रा लोन के लिए आप अपनी सुविधा के अनुसार, बिना रोक टोक के और परेशानी के पचास हजार का लोन लेने के लिए आप घर और बैंक कहीं से आवेदन कर सकते हैं। इस लोन हेतु ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी केनरा बैंक की शाखा में जाना होगा। इस लोन के लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा।

  • स्टेप-1 सबसे पहले केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप-2 वेबसाइट के होम पेज पर Loans के विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद ड्राप डाउन मेनू में जो विकल्प खुलकर आएगा उसमें MSME Loan के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर दाहिनी तरफ Apply Online के लिंक पर क्लिक कर दें।
Loans 3
  • स्टेप-3 इस स्टेप में स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आएगी उसमें Shishu Mudra Loan के लिंक पर क्लिक करें।
Shishu Mudra Loan
  • स्टेप-4 अब जो पेज खुलकर आएगा उसमें Click Here to Apply के लिंक पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Canara Bank Shishu Mudra Loan का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा। जिसे सावधानी पूर्वक भरकर Submit कर देना है।
Apply

Conclusion

यह आर्टिकल Canara Bank Shishu Mudra Loan के बारे में सामान्य जानकारी के लिए है। आर्टिकल में उपलब्ध जानकारी केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार दी गई है। हम किसी भी प्रकार के लोन की सुविधा नहीं प्रदान करते है। आपसे अपेक्षा है की इस योजना के अंतर्गत लोन हेतु अप्लाई करने से पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर लोन से सम्बंधित सभी नियम और शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़ और समझ लें।

आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया में हुई किसी भी प्रकार के आर्थिक अथवा अन्य नुकसान के लिए हमारी अथवा हमारे टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इस आर्टिकल के आधार पर लोन से सम्बंधित किसी भी निर्णय के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment