Lendingplate Urgent Cash Loan without Documents; लोन का 101% वादा, lendingplate से बिना किसी डॉक्युमेंट्स के 10 हजार से 2.5 लाख का लोन

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

इस आर्टिकल में हम आपको Unifinz Capital India Limited के Lendingplate Urgent Cash Loan without Documents के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। यूनिफिंज कैपिटल इंडिया लिमिटेड भारतीय रिज़र्व बैंक में पंजीकृत नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) है। अगर आप लेंडिंगप्लेट की पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं तो यह कंपनी आपको लोन का 101% वादा करती है। यहाँ हम यह भी जानेंगे कि lendingplate से बिना किसी डॉक्युमेंट्स के दस हजार से 2.5 लाख का लोन कैसे ले सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको इस लोन ऐप की विशेषताएं, लाभ, महत्वपूर्ण नियम, लोन लेने हेतु पात्रता, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और लोन पर लागू अन्य चार्जेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा हम आपको इस लोन ऐप के माध्यम से ऋण हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका बताने जा रहे हैं। अगर आप भी लेंडिंगप्लेट से बिना किसी डॉक्युमेंट्स के दस हजार से ढाई लाख का लोन पाना चाहते हैं जहाँ आपको लोन पाने का 101% वादा मिलता है। तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

Lendingplate Urgent Cash Loan without Documents; लोन का 101% वादा, lendingplate से बिना किसी डॉक्युमेंट्स के 10 हजार से 2.5 लाख का लोन

Lendingplate Urgent Cash Loan without Documents

ऋणदाता अपने पुराने ग्राहकों (Existing Customer) को ही बिना किसी डॉक्युमेंट्स के लोन दे सकता है। कोई भी बैंक अथवा NBFC किसी भी नए ग्राहक को बिना किसी डॉक्युमेंट्स के लोन नहीं देता है। लोन ऐप डिजिटल आवेदन प्रक्रिया में आपसे किसी भी प्रकार का फिजिकल डॉक्यूमेंट नहीं लेते हैं क्योंकि यहाँ आपको सभी जरुरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी /पीडीएफ देना पड़ता है। इस प्रकार से आपको समझ में आ गया होगा कि Lendingplate Urgent Cash Loan without Documents का क्या मतलब है।

Lendingplate-Personal Loan App के माध्यम से सभी पात्र ग्राहक दस हजार से लेकर दो लाख पचास हजार तक का लोन ले सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप न्यूनतम तीन महीने से लेकर अधिकतम पंद्रह महीने तक की अवधि के लिए लोन ले सकते हैं। यह ऐप सभी पात्र ग्राहकों को लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के 1 घंटे के अंदर लोन देने का दावा करता है।

आर्टिकलLendingplate Urgent Cash Loan without Documents
लोन ऐपLendingplate-Personal Loan App
NBFC का नामUnifinz Capital India Limited
लोन की अवधि (Tenure)3 महीने से 15 महीने तक
ब्याज दर12% से 36% तक
पात्रताकेवल नौकरी करने वाले (Salaried) लोग
विशेषतालोन अप्रूवल के 30 मिनट के अंदर लोन Disbursal की सुविधा।
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

बेकार या “0” सिबिल स्कोर होने पर भी 1.5 से 5 लाख का लोन, मिनटों मे पैसा खाते मे

इस से सस्ता तो कहीं मिलेगा ही नहीं, 5 लाख का अर्जेंट लोन, खुद ही चेक कर लो

विशेषताएं, लाभ और महत्वपूर्ण नियम

Lendingplate Urgent Cash Loan without Documents की प्रमुख विशेषताएं और लाभ नीचे दिए जा रहे हैं। यहाँ आपको लेंडिंगप्लेट के लोन सम्बन्धी कुछ प्रमुख महत्वपूर्ण नियमों के बारे में भी बताया गया है। आपको सलाह दी जाती है की लोन आवेदन करने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध सभी नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

  • ख़राब सिबिल स्कोर और बिना सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को भी पर्सनल लोन की सुविधा।
  • इसमें आपको 3 दिन का फ्री लुक पीरियड मिलता है। इस दौरान अगर आप लेंडिंगप्लेट की नियम और शर्तों से संतुष्ट न हो तो बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के लोन वापस कर सकते हैं। आपको 1 से 3 दिन के ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा।
  • लेंडिंगप्लेट आपको बिना किसी कोलैटरल के लोन लेने की सुविधा देता है।
  • इस लोन के लिए आप सप्ताह के सातों दिनों और 24 घंटे कभी भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • लेंडिंगप्लेट के माध्यम से लोन अप्लाई करने के लिए कोई भी अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • आप अपने कुल मासिक आय का 70 प्रतिशत तक लोन की EMI के रूप में भुगतान करने का विकल्प चुन सकते हैं।
  • लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के 1 घंटे के अंदर आपका लोन अप्रूव हो जाता है।
  • अपने पिछले लोन की सभी किस्तों का भुगतान करने के बाद ही दोबारा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • अगर आपका लोन आवेदन लेंडिंगप्लेट द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है, तो 3 महीने बाद ही दोबारा आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • लोन की राशि केवल आवेदक के ही बचत खाते में ट्रांसफर की जा सकती है न की किसी अन्य व्यक्ति के खाते में।
  • लोन के सम्पूर्ण रूप से भुगतान के 24 घंटे के अंदर आपको NOC (अदेयता प्रमाण पत्र) मिल जाता है।

लेंडिंगप्लेट से अर्जेंट कैश लोन हेतु पात्रता (Eligibility)

लेंडिंगप्लेट केवल नौकरी करने वाले ग्राहकों को ही लोन देता है। Lendingplate Urgent Cash Loan without Documents हेतु आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।

  • आवेदक भारत का नागरिक हो।
  • उसकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • लोन आवेदन हेतु आपकी न्यूनतम मासिक 20 हजार रुपये से कम नहीं होनी चाहिए।
  • इस लोन हेतु ऐसे ही लोग पात्र होंगे जिनका वेतन बैंक अकाउंट के माध्यम से मिलता है। बिना बैंक खाते के कैश में सैलरी लेने वाले लोग इस लोन हेतु आवेदन के लिए पात्र नहीं हैं।
  • लेंडिंगप्लेट से अर्जेंट कैश लोन लेने के लिए आवेदक का न्यूनतम 6 महीने से नौकरी में होना अनिवार्य है।

कोई सिबिल या इनकम प्रूफ नहीं, सिर्फ 5 Minute में ₹85,000 का लोन, इस से अच्छा मौका फिर नही

यह बैंक 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को दे रहा 30 लाख का लोन, ईएमआई लेट होने पर कोई चार्ज नहीं

आवश्यक दस्तावेज (Documents)

  • पैन कार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • पे स्लिप।
  • वर्तमान पता के लिए कोई वैलिड एड्रेस प्रूफ।
  • पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट।
  • वर्तमान में जहाँ आप नौकरी कर रहे हैं, उस कार्यालय का ईमेल आईडी।

ब्याज दर (Interest Rate) और अन्य चार्जेज

इस ऐप की माध्यम से मिलने वाले लोन के वार्षिक ब्याज दरों की शुरुआत 12 प्रतिशत से होती है। आवेदक की प्रोफाइल और सिबिल स्कोर के अनुसार लेंडिंगप्लेट अधिकतम 36 प्रतिशत की वर्ष ब्याज दर से पर्सनल लोन ऑफर करता है। आपको लोन की राशि का 5 प्रतिशत प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में भुगतान करना पड़ेगा जो आपके लोन राशि से काट जी जाएगी। इसके अलावा लेंडिंगप्लेट आपसे 1 प्रतिशत से लेकर 5 प्रतिशत तक का Conversion चार्ज और 5 प्रतिशत Extension Fee भी लेता है।

अगर आप लोन की क़िस्त (ईएमआई) को निर्धारित समय पर नहीं जमा करते हैं तो आपको क़िस्त की राशि पर 0.5% प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज का भी भुगतान करना पड़ेगा। Lendingplate अपने ग्राहकों को लोन Foreclosure की भी सुविधा प्रदान करता है। अगर आप लोन के पहले EMI की भुगतान की तिथि से पहले इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं आपको 5 प्रतिशत का चार्ज देना पड़ेगा तथा इस अवधि के बाद लोन Foreclosure सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

आवेदन करने का तरीका

लेंडिंगप्लेट के माध्यम से लोन लेने हेतु आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट और Lendingplate-Personal Loan App के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यहाँ हम आपको ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से लोन आवेदन प्रक्रिया के स्टेप्स के बारे में जानकरी दे रहे हैं। इसी प्रकार आप इसके मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं।

  • स्टेप-1 सबसे पहले Lendingplate की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप-2 ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर Apply Now के लिंक पर क्लिक करें।
Apply Now
  • स्टेप-3 अपने मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से ऐप पर लॉगिन करें।
Login
  • स्टेप-4 इसके बाद अपने पैन नंबर को लिखकर वेरीफाई करें और लोन ऑफर को चेक करें।
  • स्टेप-5 अपनी बेसिक जानकारी और सेल्फी को अपलोड करके ऐप पर रजिस्ट्रेशन करें।
  • स्टेप-6 अब अपना बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप को अपलोड करें।
  • स्टेप-7 इस स्टेप में आधार कार्ड नंबर और एड्रेस प्रूफ अपलोड और वेरीफाई करें।
  • स्टेप-8 अब सबसे अंत में लोन एग्रीमेंट और NACH की प्रक्रिया को पूरा करें।

Conclusion

यह आर्टिकल Lendingplate Urgent Cash Loan without Documents के बारे में सामान्य जानकारी के लिए है। आर्टिकल में दी गई जानकारी लेंडिंगप्लेट के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारियों के अनुसार लिखा गया है। अगर आपको Lendingplate-Personal Loan ऐप के माध्यम से कोई भी लोन लेना है तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जाकर लोन से सम्बंधित सभी नियम और शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़ और समझ लें। आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया में हुई किसी भी प्रकार के आर्थिक अथवा अन्य नुकसान के लिए हमारी अथवा हमारे टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इस आर्टिकल के आधार पर लोन से सम्बंधित किसी भी निर्णय के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment