Bad Cibil Score Personal Loan – खराब सिबिल स्कोर से नहीं मिल रहा लोन, तो इन एप से लेलो 1 लाख तक का इन्स्टेन्ट लोन, आसान तरीके से आवेदन

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Bad Cibil Score Personal Loan of 1 Lakh – देश में विभिन्न बैंकों की डिजिटल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध होने से अब घर बैठे कुछ ही मिनटों में लोन उपलब्ध हो जाता है, हालांकि बैंकों से लोन के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना भी जरुरी है। किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर लोन अप्रूव होने की संभावना को या तो अधिक बढ़ा देता है या इससे लोन मिलने की संभावना बेहद ही कम हो जाती है।

ऐसे में कई लोग जिनके लोन का पूर्व में भुगतान नहीं होने के कारण उनका सिबिल स्कोर खराब हो गया है और उन्हें लोन मिलने में समस्या हो रही है, तो खराब सिबिल स्कोर पर आपको लोन के लिए यहां-वहां भटकने की आवश्यकता नहीं है। आप देश में मौजूद विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए आसानी से लोन प्राप्त कर सकेंगे।

आपको बता दें ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप्स आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड और एनबीएफसी से रजिस्टर्ड होने के चलते लोन के लिए पूरी तरह सुरक्षित माने जाते हैं। ऐसे में इन ऐप्स की मदद से आप बेहद ही कम समय में घर बैठे ही लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसे कुछ ऐप्स की जानकारी प्रदान करेंगे, जिनके जरिए आप अधिकतम एक लाख रूपये तक का इंस्टेंट लोन ले सकेंगे, तो चलिए जानते हैं Bad Cibil Score Personal Loan से जुडी संपूर्ण जानकारी।

Bad Cibil Score Personal Loan - खराब सिबिल स्कोर से नहीं मिल रहा लोन, तो इन एप से लेलो 1 लाख तक का इन्स्टेन्ट लोन, आसान तरीके से आवेदन

खराब सिबिल स्कोर पर्सनल लोन

बैंक से लोन के लिए सिबिल स्कोर व्यक्ति की योग्यता दर्शाने के लिए एक अहम कारक माना जाता है, यदि आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक है तो आपका स्कोर अच्छा माना जाता है और आपको लोन मिलने की संभावना भी अधिक रहती है, वहीँ यदि आपका सिबिल स्कोर 500 या उससे कम है तो इसे खराब श्रेणी में रखा जाता है, जिसमे आपके लोन मिलने की संभावना बेहद ही कम होती है।

ऐसे में खराब सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन देने वाले कई एनबीएफसी रजिस्टर्ड मोबाइल ऐप्स मौजूद हैं, जो आपको बिना अधिक दस्तावेजीकरण और त्वरित संवितरण के साथ एक लाख रूपये तक पर्सनल लोन कुछ ही मिनटों में आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करते हैं।

कमाल का लोन! यहाँ से लिया तो मिलेगा 30 लाख तक का लोन, सबसे आसान तरीके से

कम सिबिल स्कोर पर ढूंढ़ रहे इन्स्टेन्ट लोन, हीरो फिनकॉर्प देगा 5 लाख तक का पर्सनल लोन, सस्ती ब्याज दर पर

Bad Cibil Score Personal Loan देने वाले ऐप्स

खराब सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन कई सारे विकल्प मौजूद है, जिनके जरिए आप घर बैठे ही पर्सनल लोन ले सकेंगे, जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है।

लोन ऐप लोन राशि ब्याज दर
मनीव्यू5,000 से 5 लाख रूपये16%- 39% प्रतिवर्ष
होम क्रेडिट10,000 से 2,40,000 रूपये19%- 56% प्रतिवर्ष
ZestMoney1,000 से 10 लाख रूपये36% तक प्रतिवर्ष
क्रेडिट बी1000 से 2 लाख रूपये0-29.95% प्रतिवर्ष
PayMe India2000 से 2 लाख रूपये18%- 42%
LazyPay10,000 से 1 लाख रूपये15%- 32% प्रतिवर्ष
RupeeLend10,000 से 1 लाख रूपये36.5% प्रतिवर्ष
Upwards2 लाख रूपये9% प्रतिवर्ष से शुरू
MoneyTap3,000 से 5 लाख रूपये13%- 36% प्रतिवर्ष
किश्त10,000 से 1 लाख रूपये14%- 28% प्रतिवर्ष
mPokket500 से 30,000 रूपये0%- 48% प्रतिवर्ष
Credy1 लाख रूपये12%- 18% प्रतिवर्ष
नवी20 लाख रूपये9.9% प्रतिवर्ष
CashBean15,00 से 60,000 रूपये18%- 26% प्रतिवर्ष
PaySense5,000 से 5 लाख रूपये16%- 36% प्रतिवर्ष
टाटा कैपिटल40,000 से 35 लाख रूपये10.99% प्रतिवर्ष
Fibe3,000 से 5 लाख रूपये0%- 30% प्रतिवर्ष
धनी10,00 से 15 लाख रूपये13.99% से शुरू
बजाज फिनसर्व30,000 से 25 लाख रूपये12%- 34% प्रतिवर्ष
स्टैशफिन1,000 से 5 लाख रूपये9.99%- 35.99% प्रतिवर्ष

खराब सिबिल स्कोर पर्सनल लोन की पात्रता

खराब सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस लोन के लिए भारतीय नागरिक आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • लोन के लिए आवेदनकर्ता की आयु 21 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास एक नियमित आय का स्रोत होना चाहिए।
  • NACH अप्रूवल के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की आवश्यकता पड़ सकती है।

EMI बाउन्स होने पर सिबिल हो गया 500-600, फिर भी ये बैंक देंगे आपको मनचाहा लोन, जानें क्या करना होगा

सभी को मिल रहा 1 लाख का लोन जीरो सिबिल पर भी, जानें कैसे

जरुरी दस्तावेज (Required Documents)

इस पर्सनल लोन के लिए आवेदक को कुछ दस्तावेजों की आवश्यक होगी, जिनके जरिए वह लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे, ऐसी सभी जरुरी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • पैनकार्ड
  • लोन ऐप से सेल्फी
  • बैंक स्टेटमेंट
  • लोन एग्रीमेंट के लिए e-Sign के लिए आधार ओटीपी की जरूरत होगी

खराब सिबिल स्कोर पर्सनल लोन ऐसे लें

खराब सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के लिए आवेदक ऊपर बताए गए ऐप्स में से किसी एक ऐप के जरिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन में जिस भी मोबाइल ऐप से लोन लेना चाहते हैं, उसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लें।
  • अब ऐप ओपन करके आधार से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए अपना अकाउंट बना लें।
  • इसके बाद केवाईसी के लिए आपको जरुरी जानकारी डाक्यूमेंट्स, सेल्फी, बैंक डिटेल्स अपलोड करना होगा।
  • अब कुछ ही देर में यदि आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं, तो आपको पर्सनल लोन का ऑफर मिल जाएगा।
  • इस लोन ऑफर के लिए आपको आधार ओटीपी के जरिए लोन एग्रीमेंट e-Sign करना होगा।
  • जिसके बाद लोन अप्रूव हो जाने के बाद लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस तरह आपके खराब सिबिल स्कोर पर्सनल लोन की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Bad Cibil Score Personal Loan Fees & Charges

  • ब्याज दर – सालाना 36% जो की कम और ज्यादा हो सकता है।
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन राशि का 10% तक
  • पैनल्टी – समय पर लोन का भुगतान नहीं करने पर रोजाना के आधार पर पैनल्टी देनी पड़ सकती है।
  • अतिरिक्त शुल्क – किसी भी प्रकर की फीस (जॉइनिंग फीस, सालाना फीस) नहीं देनी होगी।

Instant 50000 Loan without Income Proof and Cibil: 50 हजार का इन्स्टेन्ट लोन, वो भी बिना किसी इनकम प्रूफ के

यहाँ से लोन लिया तो सब चंगा, 15 लाख का इंस्टेंट लोन, बिना किसी सिक्युरिटी के

FAQs

Bad Cibil Score Personal Loan के लिए क्या लोन से पहले किसी तरह का भुगतान करना होगा?

जी नहीं, Bad Cibil Score Personal Loan के लिए लोन से पहले आपको किसी तरह के भुगतान की जरूरत नहीं है।

इस लोन के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु क्या है?

आवेदन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment