Stress Free Loan Disbursal; फ्री मे लेलो कोटक से 50000 से 40 लाख का लोन, पुराने उधार हो या शुरू करना है कोई काम, सबके लिए है लोन

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक कोटक महिंद्रा से डिजिटल माध्यम से बिना बैंक का चक्कर काटे और बिना किसी परेशानी के तत्काल लोन (Stress Free Loan Disbursal) मिल जाता है जहाँ 5 लाख का लोन मात्र 30 मिनट में आपके बैंक खाते में आ जाता है। यह बैंक आपकी हर जरुरत के लिए चालीस लाख तक का पर्सनल लोन देता है। इस बैंक के पर्सनल लोन के वार्षिक ब्याज दरों की शुरुआत मात्र 10.99 प्रतिशत से होती है। यह बैंक आपको न्यूनतम डाक्यूमेंट्स के साथ 5 साल तक की अवधि के लिए ऋण की सुविधा प्रदान करता है।

अपने इस आर्टिकल में हम आपको कोटक के पर्सनल लोन की सभी प्रमुख विशेषताएं, पात्रता की शर्तें और आवश्यक दस्तावेज, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस तथा अन्य सभी चार्जेज और लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं। अगर आप भी लोन के लिए बैंकों का चक्कर काट कर परेशान हो चुके हैं तो कोटक के Stress Free Loan Disbursal सुविधा का लाभ उठाकर फोकट मे लेलो 50000 से 40 लाख का लोन और इससे अपने उच्च ब्याज दर वाले पुराने उधार को चुकाएँ अथवा कोई काम शुरू करके अच्छे पैसे कमाएं क्योकि कोटक के पास है सब के लिए लोन।

आप सभी सम्मानित पाठकगण से अनुरोध है कि कोटक के पर्सनल लोन से सम्बंधित पूरी जानकारी आसान शब्दों और सूचीबद्ध तरीके से पाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Kotak Stress Free Loan Disbursal

लोन लेने के लिए कई प्रकार के डाक्यूमेंट्स, लोन आवेदन की जटिल प्रक्रिया, ऊँची ब्याज दरें और बैंकों के चक्कर काटना ऋण लेने के प्रक्रिया को बहुत तनाव पूर्ण बना देता है। जिससे हर कोई परेशान हो जाता है। यहाँ हम आपको यह ऐसे ऋणदाता के बारे में बताने जा रहे हैं तो नौकरीपेशा लोगों को मात्र आधार कार्ड और पैन कार्ड पर 5 लाख का इंस्टेंट लोन मात्र 10.99 प्रतिशत की शुरूआती ब्याज दरों पर उपलब्ध करा देता है।

डिजिटल KYC के माध्यम से तत्काल आपका लोन अप्रूवल हो जाता है और मात्र 30 मिनट के अंदर लोन का पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस लोन के लिए आपको किसी गारंटर की भी जरुरत नहीं पड़ती है क्योकि यहाँ आपको Collateral Free लोन मिलता है। इस प्रकार से कोटक बैंक द्वारा Stress Free Loan Disbursal सुविधा का लाभ लेकर आप भी पचास हजार से चालीस लाख का लोन लेकर अपने पुराने उधार को चूका सकते हैं या पैसे कमाने के लिए कोई काम शुरू कर सकते हैं।

Stress Free Loan Disbursal; फोकट मे लेलो कोटक से 50000 से 40 लाख का लोन, पुराने उधार हो या शुरू करना है कोई काम, सबके लिए है लोन

कोटक पर्सनल लोन Highlights

आर्टिकलStress Free Loan Disbursal
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
बैंक का नामकोटक महिंद्रा बैंक
लोन की राशि (Loan Amount)50 हजार से 40 लाख तक
अवधि (Tenure)12 से 60 महीने तक के लिए
विशेषताकम ब्याज दर और न्यूनतम डॉक्यूमेंट के साथ 5 लाख का इंस्टेंट पर्सनल लोन
मात्र 30 मिनट में लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में
ब्याज दर10.99 प्रतिशत की वार्षिक दर से शुरुआत
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.kotak.com/

Bank of Baroda Instant Personal Loan; मत भटको कही और लेलो 1.5 लाख का इंस्टेंट लोन, बिना किसी इनकम प्रूफ के

विशेषताएं और लाभ (Features & Benefit)

कोटक महिंद्रा बैंक के Stress Free Loan Disbursal सुविधा से युक्त पर्सनल लोन स्कीम में निम्नलिखित विशेषताएं हैं।

  • Existing कोटक ग्राहकों के लिए मात्र एक मिनट प्री-अप्रूव्ड पर्सनल मात्र की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर।
  • डिजिटल KYC और वीडियो के माध्यम से वेरिफिकेशन की सुविधा।
  • मात्र बीस हजार रूपया महीना कमाने वाले ग्राहकों को लोन ट्रांसफर फैसिलिटी का लाभ।
  • साल में एक बार लोन के आंशिक भुगतान की सुविधा।
  • लोन फोरक्लोजर की सुविधा।
  • नए ग्राहकों के लिए मात्र आधार कार्ड और पैन कार्ड द्वारा 5 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन मात्र 30 मिनट में।
  • लोन की पहली क़िस्त के भुगतान के बाद कोई लॉक-इन पीरियड नहीं।

ब्याज दर और अन्य चार्जेज

कोटक महिंद्रा बैंक के पर्सनल लोन के वार्षिक ब्याज दरों की शुरुआत मात्र 10.99 प्रतिशत से होती है। इसकी अधिकतम ब्याज दरें आपकी प्रोफाइल और लोन की राशि पर निर्भर करती है जो कि 26 प्रतिशत वार्षिक तक हो सकती है। इस लोन पर आपको 3 प्रतिशत लोन प्रोसेसिंग फीस देना पड़ेगा। समय से लोन की क़िस्त का भुगतान न करने पर EMI पर 3 प्रतिशत की दर से ब्याज का भी भुगतान करना पड़ेगा।

कोटक आपको पर्सनल लोन पर Foreclosure की सुविधा भी प्रदान करता है जिसमें 3 साल के अंदर लोन का भुगतान करने पर 4 प्रतिशत फोरक्लोजर चार्ज देना पड़ता है जबकि लोन लेने के 3 साल बाद इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 2 प्रतिशत का ही चार्ज देना पड़ता है। अगर आपने कोटक बैंक से 10 लाख से अधिक का पर्सनल लोन लिया है जो कि 21 जून 2023 या उससे पहले Sanction हुआ है तो लोन लेने की तारीख से 1 साल बाद मात्र 999 रूपये फोरक्लोजर चार्ज देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं बशर्तें आप बिना कहीं से लोन लिए ही स्वयं के पैसों से इसका भुगतान कर रहे हों।

L&T Finance Personal Loan: सुनो! सुनो! सुनो! सिर्फ आधार और पैन कार्ड से 90 हजार का इंस्टेंट लोन, जरुरत है लेलो

लोन की अवधि (Tenure)

कोटक महिंद्रा बैंक ग्राहक की प्रोफाइल और लोन राशि के अनुसार आपको 1 साल से लेकर 6 साल तक की अवधि के लिए पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। यह बैंक 5 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन अधिकतम 4 साल तक की अवधि के लिए उपलब्ध कराता है।

कोटक से 40 लाख तक के पर्सनल लोन हेतु पात्रता (Eligibility) की शर्तें

कोटक महिंद्रा बैंक केवल नौकरी करने वाले ग्राहकों को ही पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध कराता है। अगर आप भी किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी (MNC), पब्लिक लिमिटेड कंपनी अथवा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करते हैं तो कोटक के Stress Free Loan Disbursal सुविधा का लाभ उठाकर चालीस लाख तक का लोन ले सकते हैं जिससे आप अपने किसी ज्यादा ब्याज दर वाले उधार को चुका सकते हैं या कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। इस लोन को लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।

  • इस लोन हेतु आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आपकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक (Graduate) होनी चाहिए।
  • नौकरी में न्यूनतम एक साल का कार्यकाल पूरा होना चाहिए।
  • अच्छे सिबिल स्कोर वाले लोग अधिकतम लोन राशि के लिए पात्र हैं।
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय – अगर आपका सैलरी अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक में है तो न्यूनतम मासिक आय 25 हजार होना चाहिए तथा किसी अन्य बैंक में सैलरी अकाउंट होने पर न्यूनतम मासिक आय 30 हजार होना अनिवार्य है। अगर आप कोटक के कर्मचारी हैं तो इस लोन को लेने के लिए आपकी न्यूनतम मासिक आय 20 हजार होनी चाहिए।

Poor Cibil Canara Bank Personal Loan; कोई सिबिल कोई इनकम प्रूफ नहीं, सिर्फ 5 Minute में ₹85,000 का लोन, इस से अच्छा मौका फिर नही

आवश्यक दस्तावेज (Documents)

कोटक बैंक के Stress Free Loan Disbursal प्रणाली के अंतर्गत आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों के सॉफ्ट कॉपी की आवश्यकता पड़ेगी।

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • बैंक खाते (सैलरी अकाउंट) के पिछले तीन महीने का स्टेटमेंट।
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप।
  • आवेदक की फोटो।

लोन हेतु अप्लाई करने का तरीका

  • स्टेप-1 सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप-2 होमपेज पर Loans के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जो विकल्प दिखाई देंगे उसमें Apply for Personal Loan के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Apply for Personal Loan
  • स्टेप-3 अब जो पेज खुलकर आया है उसमें अगर आप कोटक बैंक के ग्राहक हैं तो Yes पर क्लिक करें अथवा No पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4 आपकी स्क्रीन पर लोन आवेदन फॉर्म (Application Form) खुलकर आ जायेगा जहाँ सभी जानकारी को भरकर OTP के माध्यम से वेरीफाई कर देना है।
Loan Application
  • स्टेप-5 उसके बाद स्क्रीन पर आपकी पात्रता के अनुसार लोन ऑफर दिखाई देगा। जहाँ अपनी जरुरत के अनुसार ऋण की राशि का चयन करने के बाद दिए गए निर्देशों का पालन करने KYC की प्रक्रिया को पूरा करना है इसके बाद मात्र 30 मिनट में लोन का पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment