Personal Loan for 500-600 – EMI बाउन्स होने पर सिबिल हो गया 500-600, फिर भी ये बैंक देंगे आपको मनचाहा लोन, जानें क्या करना होगा

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Personal Loan for 500-600- आज के समय में अधिकतर लोग अपनी वित्तीय जरूरतों के लिए बैंक से लोन तो ले लेते हैं लेकिन उसकी ईएमआई का समय पर भुगतान नहीं करते हैं। ईएमआई का भुगतान नहीं करने या क्रेडिट कार्ड का अधिक इस्तेमाल करते हैं जिससे उनका क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है।

ऐसे में 500-600 या उससे कम के क्रेडिट स्कोर पर बैंक से लोन मिलने में उन्हें समस्या हो सकती है और यदि लोन मिलता भी है तो उसपर अधिक ब्याज दर लागू होता है। किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन के लिए आवेदक की आय, व्यवसाय, आयु, कंपनी की प्रोफ़ाइल सहित उनका क्रेडिट स्कोर बेहद ही अहम भूमिका निभाता है, ऐसे में क्रेडिट स्कोर यदि पुराने लोन की ईएमआई बाउंस होने के चलते खराब हो जाता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आपको 500-600 स्कोर पर भी पर्सनल लोन (Personal Loan for 500-600) मिल सकता है।

जी हाँ, यदि आप भी अपनी वित्तीय के लिए कम क्रेडिट स्कोर पर लोन लेना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए आप कम सिबिल स्कोर पर भी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकेंगे तो चलिए जानते हैं Personal Loan for 500-600 के लिए जरुरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी।

Personal Loan for 500-600 - EMI बाउन्स होने पर सिबिल हो गया 500-600, फिर भी ये बैंक देंगे आपको मनचाहा लोन, जानें क्या करना होगा

500-600 सिबिल स्कोर से पर्सनल लोन

जैसा की बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए व्यक्ति का सिबिल स्कोर एक बेहद ही अहम भूमिका निभाता है। सिबिल स्कोर जो तीन अंकों की संख्या है जो 300 से 900 तक होती है। यह क्रेडिट संख्या व्यक्ति के लोन लेने की योग्यता को दर्शाती है, की वह भविष्य में लोन का भुगतान करने में सक्षम है।

500-600 या इससे कम का सिबिल स्कोर खराब श्रेणी में आता है, जो व्यक्ति के लोन लेने की संभावना को कम कर देता है, क्योंकि कोई भी ऋणदाता खराब सिबिल स्कोर पर ऋण देने का जोखिम नहीं लेना चाहता है। वहीं 750 या उससे अधिक का सिबिल स्कोर एक अच्छी श्रेणी में आता है जो आपके लोन मिलने की संभावना को अधिक बढ़ा देता है।

ऐसे में कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को बैंकों से लोन मिलने में समस्या हो सकती है, लेकिन वह देश में मौजूद कई सारे एनबीएफसी रजिस्टर्ड ऐप्स के जरिए लोन प्राप्त कर सकते हैं, यह ऐप ग्राहकों को अलग-अलग पर्सनल लोन ऑफर करते हैं।

हालांकि 500-600 सिबिल स्कोर पर शुरुआत में आपको केवल 25,000 रूपये तक का लोन ऑफर किया जाता है। यदि आप लोन का समय से भुगतान करते हैं तो इससे धीरे-धीरे आपके सिबिल स्कोर में भी सुधार होने लगता है, जिसके बाद ऐप्स आपको अधिक लोन राशि ऑफर कर सकते हैं।

क्या आप भी बार बार चेक कर रहे अपना सिबिल स्कोर? जानें कितनी बड़ी गलती कर रहे

जने अनजाने में हो गया सिबिल स्कोर ख़राब! कुछ बैंक ऐसे भी जो दे रहे ख़राब सिबिल पर भी लोन, देखें तरीका

लोन देने वाले एनबीएफसी ऐप्स की सूची

ऐप्स के नाम लोन राशि ब्याज दर रेटिंग
मनीव्यू 10,000 से 5,00,000 रूपये15% से 39% वार्षिक4.7/5
mPokket 500 से 30,000 रूपये0% से 4% वार्षिक4.4/5
बजाज फिनसर्व 30,000 से 25,00,000 रूपये12% से 34% वार्षिक4.6/5
होम क्रेडिट 10,000 से 5,00,000 रूपये20% से 49.5% वार्षिक4.4/5
Lazypay3,000 से 5,00,000 रूपये15% से 32% वार्षिक4.4/5
स्मार्टकॉइन1 लाख रूपये30% से 90% वार्षिक4.1/5
कैशई 1,000 से 4,00,000 रूपये30.42% से 47.76% वार्षिक3.7/5
क्रेडिट बी1,000 से 4,00,000 रूपये0% से 26% वार्षिक4.5/5
Paysense5,000 से 5,00,000 रूपये16% से 36% वार्षिक3.7/5
नवी 20 लाख रूपये10% से 45% वार्षिक4.3/5
Buddy Loan 10,000 से 15,00,000 रूपये12% से 36% वार्षिक4.4/5
FiMoney 3 लाख रूपये11% से 50% वार्षिक4.4/5
Mobikwik zip pay later10,000 से 2,00,000 रूपये18% से 36% वार्षिक4.3/5
InstaMoney 5,000 से 50,000 रूपये24% से 36% वार्षिक4.2/5

Personal Loan for 500-600 आवेदन प्रक्रिया

500-600 सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन के लिए आवेदक ऊपर बताए गए लोन ऐप्लीकेशन में से किसी एक को डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए लोन की आवेदन प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आप जिस भी ऐप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं, उसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लें।
  • अब ऐप को ओपन करके उसमे अपना मोबाइल नंबर की मदद से ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई करें और लॉगिन कर लें।
  • लॉगिन के बाद आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आप अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज करके केवाईसी पूरी करें।
  • केवाईसी हो जाने के बाद आपको क्रेडिट स्कोर के हिसाब से क्रेडिट लिमिट दी जाएगी।
  • इसके बाद आप अपने बैंक की डिटेल्स जैसे खाता संख्या, आईएफएससी कोड दर्ज करके अपने खाते को Auto Nache कनेक्ट कर लें।
  • अब कुछ समय इंतजार करें, जैसे ही आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस तरह आपके कम सिबिल स्कोर पर लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

कम सिबिल स्कोर पर ढूंढ़ रहे इन्स्टेन्ट लोन, हीरो फिनकॉर्प देगा 5 लाख तक का पर्सनल लोन, सस्ती ब्याज दर पर

0 सिबिल है तो क्या हुआ फिर भी मिलेगा 50000 का लोन बिना किसी सिबिल स्कोर के

ऐसे करें सिबिल स्कोर में सुधार

अगर आपका सिबिल स्कोर ईएमआई बाउंस या क्रेडिट कार्ड के अधिक उपयोग के कारण खराब हो गया है। तो आपको आगे चलकर लोन मिलने में दिक्कत न हो या अधिक ब्याज दर पर लोन न लेना पड़े इसके लिए आप अपने सिबिल स्कोर में सुधार कर सकते हैं, सिबिल स्कोर में सुधारा करने के लिए आप यहाँ बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सिबिल स्कोर में सुधार के लिए आप बैंक से छोटे लोन लें और उसकी ईएमआई का समय से भुगतान करें, इससे आपका सिबिल स्कोर धीरे-धीरे सुधरने लगेगा।
  • यदि आपका पहले से कोई लोन चल रहा है तो उसकी किस्त समय से भरें, इससे बैंक या वित्तीय संस्थान आपके सिबिल स्कोर को कम नहीं करेगी और न ही आपको डिफ़ॉल्ट लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
  • एक बार में केवल एक ही जगह से लोन लें, यानि एक साथ तेन या चार जगह से लोन नहीं निकालें इससे आपको भुगतान में समस्या हो सकती है।
  • अगर आपने पहले से लोन लिया है तो नए लोन के लिए अप्लाई नहीं करें और अगर आप अर्जेंट पैसों की जरूरत है तो पुराने लोन का पूर्ण भुगतान करके ही नए लोन के लिए अप्लाई करें।
About the author

Shiv Nagar

3 thoughts on “Personal Loan for 500-600 – EMI बाउन्स होने पर सिबिल हो गया 500-600, फिर भी ये बैंक देंगे आपको मनचाहा लोन, जानें क्या करना होगा”

Leave a Comment