उप्र सेवायोजन पंजीकरण ऑनलाइन 2024 | UP Rojgar Mela Online Registration Process @sewayojan.up.nic.in

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

उप्र सेवायोजन पंजीकरण ऑनलाइन 2024: देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की और से कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की जाती है। ऐसी ही एक प्रयास के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार संबंधी जानकारी एक जगह प्रदान करने के लिए सेवायोजना पंजीकरण की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के 10 वीं, 12 वीं या स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार के लिए पंजीकरण कर सकेंगे, पोर्टल पर युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी या प्राइवेट नौकरी से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सकेगी इसके साथ ही सरकारी विभागों और उससे जुड़े आउटसोर्सिंग की भर्तियां भी अब प्रदाता की मर्जी से नहीं बल्कि सेवायोजना विभाग पोर्टल के जरिए कंप्यूटर द्वारा रैंडम आधार पर की जाएगी।

उप्र सेवायोजन पंजीकरण ऑनलाइन 2024

उत्तर प्रदेश सेवायोजना पोर्टल पर नौकरी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को खुद का रोजगार विभाग, यूपी की ऑफिसियल वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण करना होगा। ऐसे में अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और रोजगार के लिए सेवा योजना पोर्टल पर पंजीकरण के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और यूपी सेवायोजन पंजीकरण ऑनलाइन 2024 से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो सेवायोजना से संबंधित पूरी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

UP Sewayojana Online Registration उप्र सेवायोजन पंजीकरण
UP Sewayojana Online Registration
आर्टिकल का नामउप्र सेवायोजन पंजीकरण ऑनलाइन 2024
पोर्टलसेवायोजन पोर्टल
आरम्भ किया गयाउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
वर्तमान वर्ष2024
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थीराज्य के शिक्षित एवं बेरोजगार नागरिक
उद्देश्य आधिकारिक वेबसाइटनागरिकों को पोर्टल पर रोजगार
के बहुत से अवसर उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइटsewayojan.up.nic.in

Also Reaf: UP CM Fellowship Program 2024

उत्तर प्रदेश सेवायोजना 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राज्य में बेरोजगार की दरों को कम करने और युवाओं के लिए रोजगार संबंधी जानकारी आसानी से प्राप्त करने की सुविधा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सेवायोजना की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल पर पंजीकरण करके नागरिक सरकारी एवं प्राइवेट जॉब की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न जिलों में आयोजित रोजगार मेला की भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। राज्य सरकार इस योजना के तहत प्रदेश के 70 से भी अधिक जिलों के युवाओं को रोजगार प्रदान करने जा रही है, जिसके लिए योजना के अंतर्गत राज्य के 10 वीं, 12 वीं या स्नातक उत्तीर्ण युवा जो रोजगार की तलाश में यहाँ-वहाँ भटक रहे हैं ऐसे सभी पात्र लाभार्थी युवाओं की सरकार 32 कंपनियों में 70000 रिक्त पदों पर नियुक्ति करेगी।

इससे प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या से परेशान युवा आसानी से रोजगार संबंधी जानकारी पोर्टल के जरिए प्राप्त कर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें पहले खुद को पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा।

यूपी सेवायोजना के लाभ एवं विशेषताएं

उत्तर प्रदेश सेवायोजना के अंतर्गत पंजीकृत नरगिकों को बहुत से लाभ प्राप्त हो सकेंगे, ऐसे सभी लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • सेवायोजना पोर्टल राज्य सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक ही जगह रोजगार संबंधी जानकारी प्रदान करने की सुविधा देने के लिए शुरू किया गया पोर्टल है।
  • इस पोर्टल के जरिए प्रदेश के बेरोजगार युवा जो रोजगार के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं वह निशुल्क पंजीकरण कर सकेंगे।
  • उप्र सेवायोजन पंजीकरण के माध्यम से राज्य के 70 से अधिक जिलों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेगा, जिसके लिए राज्य में रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा।
  • इस पोर्टल के तहत नागरिक अपनी योग्यता अनुसार सरकारी तथा गैर-सरकारी दोनों ही तरह की रोजगार के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • पोर्टल पर रोजगार संबंधित जानकारी उलब्ध होने से उन्हें रोजगार की तलाश में भटकना नहीं पडेगा और वह आसानी से रोजगार की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • सेवायोजना पोर्टल के तहत चयनित जिलों में लखीमपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, ललितपुर, एटा, खिरकी, महराजगंज, अयोध्या वाराणसी, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ, हरदोई, सोनभद्र, फिरोजाबाद, प्रतापगढ़, कानपुर, मौ, संत रविदास नगर, बदायू, कानपुर देहात, चंदौली, आजमगढ़, मेरठ, रामपुर, बुलंदशहर, बारांबकी, श्रावस्ती, आगरा आदि जिलों में रोजगार मिला आयोजित किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत पोर्टल पर पंजीकृत युवाओं को उनके ईमेल आईडी के माध्यम से सूचना प्राप्त करवाई जाएगी।
  • यूपी सेवायोजना के जरिए नागरिक घर बैठे ही अपना पंजीकरण कर नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • पोर्टल के माध्यम से रोजगार की सुविधा प्राप्त कर राज्य में बेरोजगार की दरों में कमी आ सकेगी।
  • प्रदेश के अधिक से अधिक बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो सकेंगे।

UP Sewayojana विभाग द्वारा संचालित योजनाएं

  • करियर काउंसलिंग
  • शिक्षण और मार्गदर्शन केंद्र
  • करियर काउंसलिंग
  • रोजगार बाजार सूचना
  • सेवायोजना कार्यालय अधिनियम का प्रवर्तन
  • मॉडल करियर सेंटर

यूपी रोजगार मेला हेतु पात्रता

उत्तर प्रदेश सेवायोजना पंजीकरण के लिए पात्रता की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • सेवायोजना पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा सेवायोजना पंजीकरण के पात्र होंगे।
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास होनी आवश्यक है।

Also Read: UP मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

सेवायोजना पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

सेवायोजना पनिजीकरण के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से ही आवेदक पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैनकार्ड)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • सेवायोजना प्रमाण पत्र
  • आवेदक का हस्ताक्षर

सेवायोजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

श्रम विभाग मंत्रालय द्वारा जारी किया गया सेवायोजना ऑनलाइन पंजीकरण की सुवधा दी गई है, इसके लिए सेवायोजना रजिस्ट्रेशन 2024 ऑनलाइन अपलाई करने की प्रक्रिया यहाँ आसान स्टेप्स के माध्यम से प्रदान की गई है जिन्हे फॉलो करके आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक रोजगार विभाग, यूपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Rojgar Mela का विकल्प दिखाई देगा, इसपर आपको क्लिक करना होगा। UP rojgar mela registration
  • इसके बाद आपको नए पेज पर दिए गए New User Sign up के विकल्प पर क्लिक करना होगा। up sewayojana registration
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जाएगा, यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड भरनी होगी। up rojgar mela registration
  • अब आखिर में आपको दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको ओटीपी भेजें का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा, यहाँ आप ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी सेवायोजना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में मांगे आगे सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपनी इच्छानुसार रोजगार के लिए आवेदन कर सकेंगे।

सेवायोजना login ऐसे करें

जो नागरिक सेवायोजना पोर्टल पर रोजगार के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक रोजगार विभाग, यूपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • अब नए पेज में आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह पोर्टल पर आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Also Read: उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना ऑनलाइन आवेदन

पोर्टल पर सरकारी नौकरी की तलाश कैसे करे?

सेवायोजना पोर्टल पर सरकारी नौकरी की तलाश करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार रोजगार विभाग, यूपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको सरकारी जॉब के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसी विभाग, जिला, भर्ती का प्रकार, समस्त पद आदि भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सरकारी नौकरियों से जुडी सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।

प्राइवेट जॉब सर्च कैसे करें ?

  • पोर्टल पर प्राइवेट जॉब सर्च करने के लिए सबसे पहले आप रोजगार विभाग, यूपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको प्राइवेट जॉब के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे विभाग, जिला, भर्ती का प्रकार, भर्ती समूह, पद का प्रकार आदि भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर प्राइवेट जॉब से जुडी सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।

उप्र सेवायोजन पंजीकरण ऑनलाइन से जुड़े प्रश्न/उत्तर

सेवायोजना पंजीकरण के लिए कौन-कौन पात्र होंगे ?

सेवायोजना पंजीकरण के लिए उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवा जिनकी शेक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं पास है आवेदन कर सकेंगे।

UP Sewayojana पंजीकरण से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

पंजीकरण से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 0522-2638995, 91-7839454211 है।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment