उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर: ऑनलाइन आवेदन, नकल फार्म, कुटुम्ब रजिस्टर नकल, परिवार खोजे

देश में सरकारी कार्यों में तेजी लाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें सभी विभागों के कागजी कार्यों का ऑनलाइन डिजिटलीकरण कर रही है, ऐसी ही एक सुविधा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के निवासियों को उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान करने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट जारी

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

देश में सरकारी कार्यों में तेजी लाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें सभी विभागों के कागजी कार्यों का ऑनलाइन डिजिटलीकरण कर रही है, ऐसी ही एक सुविधा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के निवासियों को उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान करने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट जारी की गई है। इस पोर्टल के जरिए राज्य के निवासी अब अपने कुटुम्ब रजिस्टर नकल को ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे में अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और UP Parivar Register Nakal प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर इसे देख सकेंगे।

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर

परिवार रजिस्टर नकाल जिसका उपयोग एक वैध दस्तावेज के रूप में किया जाता है, इसकी आवश्यकता नागरिकों को पहचान प्रमाणित करने से लेकर कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी पड़ती है, जिसे अब राज्य के नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकेंगे। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल क्या है? इसके लाभ, आवश्यक दस्तावेज और परिवार रजिस्टर नकल कैसे डाउनलोड करें इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर

edistrict.up.gov.in UP Parivar Register Nakal

आर्टिकल उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर
राज्य उत्तर प्रदेश
पोर्टल ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल, उ.प्र.
वर्तमान वर्ष 2024
विभाग पंचायती राज विभाग
माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in

ऐसे करें यूपी परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को कुटुम्ब रजिस्टर नकल देखने एवं निकालने की सुविधा ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दी है, जिसके जरिए अब नागरिक बिना कही जाए घर बैठे ही अपने परिवार रजिस्टर नकल को प्राप्त कर सकेंगे। परिवार रजिस्टर प्रमाण पत्र प्रदेश के नागरिकों के लिए बेहद ही महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है जिसकी आवश्यकता पहचान स्थापित करने के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, पेंशन योजना का लाभ लेने, जन्म या जाति प्रमाण पत्र बनाने जैसे कार्यों को पूरा करने में होती है। ऐसे में राज्य के चल रहे किसी भी कार्य या सरकारी योजना में आवश्यकता पड़ने पर नागरिक अब घर बैठे ही परिवार रजिस्टर नकल प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें अब सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Also Read:  ऐसे देखें यूपी वृद्धा पेंशन योजना की नई लिस्ट 2024

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल के लाभ

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी इस प्रकार है।

  • प्रदेश के नागरिकों के लिए सरकार द्वारा परिवार रजिस्टर नकल देखने की सुविधा देने हेतु पोर्टल जारी किया गया है, जिसके जरिए नागरिक घर बैठे ही परिवार रजिस्टर नकल देख सकेंगे।
  • यूपी परिवार रजिस्टर के जरिए उम्मीदवार और उसके परिवार के प्रत्येक सदस्य की आय का निर्धारण होता है।
  • परिवार रजिस्टर नकल के जरिए छात्र स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • किसी भी सरकारी योजना या पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए भी नागरिक परिवार रजिस्टर नकल का उपयोग कर उसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन माध्यम से परिवार रजिस्टर नकल देखने की सुविधा मिलने से नागरिकों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की समस्या नहीं होगी।
  • परिवार रजिस्टर नकल प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

यूपी परिवार रजिस्टर नकल हेतु आवश्यक दस्तावेज

परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

eSathi Portal पर उपलब्ध सुविधाएं

पोर्टल पर नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध की गई हैं, जो कुछ इस प्रकार है।

  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अधिवास प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • हैसियत प्रमाण पत्र
  • खतौनी की नकल
  • नए राशन कार्ड के लिए आवेदन
  • रोजगार पंजीकरण के लिए आवेदन
  • वृद्धावस्था पेंशन
  • लाउड स्पीकर/लोक सम्बोधन प्रणाली, ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति
  • पंचायती राज विभाग
  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  • समाज कल्याण विभाग
  • महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग
  • दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग
  • कृषि विभाग

Also Check: उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

यूपी परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदक ई-साथी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के विकल्प का चयन करना होगा। up parivar register nakal registration
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा। Parivar register nakal application form
  • यहाँ आपको पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे लॉगिन आईडी, नाम, जन्म तिथि, आवासीय पता, पिन कोड, जिला, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको आपको सुरक्षित करें के विकल्प क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी लॉगिन आईडी बन जाएगी, आपकी लॉगिन आईडी का पासवर्ड आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त हो जाएगा।
  • इसके बाद आप लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।
  • इस तरह आपकी पनजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल ऐसे निकालें

परिवार रजिस्टर नकल पंजीकरण के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा।
  • यहाँ फॉर्म में आपको सबसे पहले यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहाँ आपको आवेदन भरें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको सेवा का चयन करना है, सेवा के चयन में आपको कुटुम्ब परिवार के नकल के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • ऑप्शन का चयन करने के बाद आपको कुटुम्ब रजिस्टर की नकल आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुटुम्ब रजिस्टर का फॉर्म खुलकर आ जाएगा। Parivar register nakal application form
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे परिवार मुखिया का नाम, प्रार्थी का नाम, पता, मकान नंबर, , विकासखंड, ग्राम पंचायत, कुल सदस्यों की संख्या, मोबाइल नंबर, आधार संख्या आदि दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आप फॉर्म में अपनी फोटो को अपलोड कर दें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा, इसके लिए आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आखिर में आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म की सभी जारी का Preview दिखेगा।
  • इसके बाद सेवा शुल्क भुगतान के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करके शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इस तरह आपके परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन कैसे करें

पेमेंट करने की प्रक्रिया

अगर आपने आवेदन के बाद पेमेंट भुगतान नही किया है तो पेमेंट भुगतान करने के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म भरना होगा।
  • फॉर्म भरकर आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज आ जाएगा।
  • यहाँ आपको सेवा शुल्क भुगतान का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में आपको आवेदन संख्या भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको भुगतान संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी, यहाँ आप अपने डेबिट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट के जरिए असानी से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
  • इस तरह आपकी शुल्क भुगतान संबंधित प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

शुल्क भुगतान की रसीद ऐसे करें प्राप्त

  • शुल्क भुगतान की रसीद प्राप्त करने के लिए पहले उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म भरना होगा।
  • लॉगिन फॉर्म भरकर आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन होगा, यहाँ आप अपनी रसीद की प्रतिलिपि के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आवेदन पत्र की संख्या दर्ज करके सुरक्षित करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर शुल्क भुगतान की रसीद खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप शुल्क भुगतान की रसीद प्राप्त कर सकेंगे।

Also Read: U Ration Card Status

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल देखने के लिए कहाँ जाएं ?

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल देखने के लिए आप ई-साथी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट esathi.up.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

यूपी परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन जारी करने का क्या उद्देश्य है ?

यूपी परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन जारी करने का उद्देश्य नागरिकों को घर बैठे ही परिवार रजिस्टर नकल देखने और निकालने की सुविधा प्रदान करना है, जिससे उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े और वह किसी भी योजना या दस्तावेज को बनाने के लिए इसका उपयोग कर सकें।

परिवार रजिस्टर नकल देखने से संबंधित कोई समस्या होने पर इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

परिवार रजिस्टर नकल देखने से संबंधित कोई भी समस्या होने पर आप इसका हेल्पलाइन नंबर : 0522-2304706 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

यूपी परिवार रजिस्टर नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?

यूपी परिवार रजिस्टर नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन की ऊपर लेख में विस्तार से बताई गई है, जिसे पढ़कर आप आवेदन कर सकेंगे।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment