झारखंड राशन कार्ड 2024: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, Jharkhand Ration Card

Photo of author

Reported by Atul Sharma

Updated on

झारखंड के नागरिकों को राशन कार्ड बनवाने के लिए सार्वजनिक खाद्य वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर सुविधा प्रदान की गई है, जिसके तहत अब नागरिक बिना किसी समस्या के घर बैठे ही Jharkhand Ration Card बनवाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा सकेंगे।

जैसा की आप जानते ही होंगे की राशन कार्ड सभी आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवार के नागरिकों के लिए बेहद ही महत्त्वपूर्ण दस्तावेज हैं, जिसके माध्यम से उन्हें सरकारी राशन की दुकानों से रियायती दरों पर राशन वित्तरण किया जाता है।

ऐसे में अगर आप भी झारखंड राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.in पर राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें झारखंड राशन कार्ड बनवाने के लिए हर साल कई नागरिक ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करते हैं, ऐसे सभी पात्र नागरिकों की लिस्ट खाद्य एवं वितरण विभाग द्वारा ऑनलाइन जारी की जाती है, ऐसे में अगर आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो लाभार्थी लिस्ट में अपना देखने के लिए या जिन लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है वह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

झारखंड राशन कार्ड 2023

Table of Contents

झारखंड राशन कार्ड 2024

झारखंड राशन कार्ड राज्य के खाद्य एवं वितरण विभाग द्वारा जारी किया जाता है, राशन कार्ड प्रत्येक नागरिक के लिए बेहद ही महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका उपयोग कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर सरकारी दस्तावेजों को बनवाने और कई तरह की छात्रवृत्ति योजनाओं में लाभ लेने के लिए भी किया जाता है।

सरकार की और से प्रत्येक राशन कार्ड धारक को खाद्य सामग्री का वितरण किया जाता है, खाद्य विभाग द्वारा नागरिकों को उनकी आय के आधार पर राशन कार्ड प्रदान किए जाते हैं यह केवल उन्ही नागरिकों को जारी किए जाते हैं जिनका नाम राशन कार्ड लिस्ट में शामिल किया गया होता है उन्हें ही राशन कार्ड जारी किए जाते हैं, अगर आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में शामिल नहीं होता है तो आपको ना ही राशन कार्ड जारी किया जाएगा और न ही इसके तहत मिलने वाला लाभ आप प्राप्त कर सकेंगे।

राज्यझारखंड
विभागसार्वजनिक खाद्य वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग
वर्ष2024
आवेदन माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को रियायती दरों पर
राशन की सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटaahar.jharkhand.gov.in

राशन कार्ड के प्रकार

राशन कार्ड तीन के होते हैं जो नागरिकों को उनकी आय और परिवार के सदस्यों के संख्या के आधार पर दिए जाते हैं, जो इस प्रकार है।

  • APL राशन कार्ड – APL यानी (Above Poverty Line) यह एपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले लोगों को जारी किए जाते हैं, जिसके लिए कोई आयु निर्धारित नहीं की गई है। एपीएल राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा प्रतिमाह 15 किलो राशन एवं 1 किलो दाल वित्तरित की जाती है।
  • BPL राशन कार्ड – BPL यानी (Below Poverty Line) यह राशन कार्ड उन लोगों को जारी किए जाते हैं जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और जिनके परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों में दस हजार से कम हो ऐसे नागरिकों को बीपीएल राशन कार्ड के जरिए 25 किलो राशन एवं दाल वित्तरित की जाती है, जिसमे उन्हें 2 रूपये किलो गेहूं और 3 रूपये किलो चावल के आधार पर राशन दिया जाता है।
  • Antyodaya Yojana राशन कार्ड – अंत्योदय योजना राशन कार्ड उन लोगों को जारी किए जाते हैं जिनके पास आय का कोई साधन नहीं हो या घर में कमाने वाला कोई न हो ऐसे पिछड़े वर्ग के लोगों को अंत्योदय राशन कार्ड के जरिए 35 किलो राशन का वितरण किया जाता है।

झारखंड राशन कार्ड 2024 के लाभ

झारखंड राशन कार्ड के जरिए नागरिकों को बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं, ऐसे में अगर आप भी झारखंड के निवासी हैं और राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आपको राशन कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • राशन कार्ड के जरिए नागरिकों को सरकारी राशन की दुकानों से रियायती दरों पर खाद्य सामग्री जैसे गेहूं, चावल, दाल, चीन और मिटटी तेल आदि प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त होती है।
  • नागरिक अपने राशन के जरिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • राशन कार्ड के माध्यम से कई सरकारी दस्तावेजों जैसे (मूल निवास प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आय प्रमाण पत्र) आदि बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • राशन कार्ड बनवाने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल पर घर बैठे ही आसानी से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
  • जिन नागरिकों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है वह आसानी से पोर्टल पर राशन कार्ड लिस्ट को चेक कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें कही जाने की जरूरत नहीं होगी।
  • जिन लोगों के नाम राशन कार्ड लिस्ट में शामिल किया जाएगा, उन्हें उनकी आय के आधार पर राशन कार्ड जारी किए जाएंगे।
  • पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए भी राशन कार्ड का उपयोग किया जाता है।
  • जो लोग बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं वह राशन कार्ड के जरिए इसे ले सकते हैं।

राशन कार्ड हेतु पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

झारखंड राशन कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को इसकी कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा, साथ ही आवेदन के लिए उन्हें कुछ महत्तवपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से आप राशन कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी इस प्रकार है।

  • आवेदक झारखंड के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड)
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • परिवार के सदस्यों की पासपोर्टसाइज फोटो

Jharkhand Ration Card 2024 ऐसे करें आवेदन

अगर आप भी झारखंड राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • सबसे पहले आपको खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Jharkhand ration card apply
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको ऑनलाइन सेवा पर जाकर ऑनलाइन आवेदन का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। Ration card application process
  • अब अगले पेज पर दी गई सभी जानकारी को पढ़कर Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज पर आप नए राशन कार्ड के लिए आवेदन के ऑप्शन को चुनकर सबमिट कर दें। Jharkhand ration card registration
  • अब आपकी स्क्रीन पर कुछ दिशा-निर्देश खुलकर आ जाएंगे, इन्हे पढ़कर आपको प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।
  • अब राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Ration card online apply
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म आ जाएगा, यहाँ आपको सभी जानकारी सही से भारी होगी।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे आपको बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • अब आपको रसीद संख्या मिल जाएगी, जिसके बाद आप फॉर्म को सेव कर दें।
  • फॉर्म सेव होने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर दस्तावेज अटैच करके DSO ऑफिस में जमा कर दें।

राशन कार्ड आवेदन स्थिति की जांच ऐसे करें

अगर आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो इसके स्थिति चेक करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको ऑनलाइन सेव के ऑप्शन में आवेदन की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको पूछी गई जानकारी जैसे राशन कार्ड नंबर या एक्नोलेजमेंट नंबर भरकर, मोबाइल नंबर या कैप्चा कोड भरना होगा। Check Application Status
  • अब आखिर में आपको Check Status के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपकी आवेदन स्थिति खुलकर आ जाएगी, यहाँ आप अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं।

झारखंड राशन कार्ड लॉगिन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप खाद्य वितरण उपभोक्ता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज में आपको यूजर नेम, पासवर्ड तथा ओटीपी दर्ज करना होगा।
  • अब आखिर में सुबित के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी पोटर्ल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अपना राशन कार्ड खोजने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप खाद्य वितरण उपभोक्ता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको कार्ड धारक के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपको मेन्यू में कार्ड धारक के विकल्प पर जाना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपके सामने एक सूची खुलेगी जिसमे आपको अपना राशन कार्ड खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Cardholder-Search
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
  • जैसे आपके डिस्ट्रिक्ट का चयन करके अपना नाम, पिता का नाम, राशन कार्ड नंबर दर्ज करके ब्लॉक और डीलर का चयन करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका राशन कार्ड खुलकर आ जाएगा।
  • इस तरह आप राशन कार्ड खोजने की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

झारखंड राशन विवरण ऐसे देखें

  • राशन विवरण देखने के लिए सबसे पहले आप खाद्य वितरण उपभोक्ता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको लाभुक के कार्ड की जानकारी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप राशनकार्ड विवरण के विकल्प पर क्लिक कर दें। Rationcard Beneficiary Search
  • इसके बाद नए पेज में अपने पूछी गई जानकारी सही से भरनी होगी।
  • जैसे आपका जिला, ब्लॉक, कार्ड टाइप, राशन कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भर दें।
  • अब आखिर में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर राशन कार्ड से संबंधित सभी विवरण खुलकर आ जाएगा।
  • इस तरह आप झारखंड राशन विवरण की जानकारी चेक कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें – झारखण्ड ग्रीन राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

अपने डीलर की जानकारी ऐसे देखें

अपने डीलर की जानकारी देखने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले खाद्य वितरण उपभोक्ता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको लाभुक के कार्ड की जानकारी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।Search rationcard dealer
  • यहाँ आपको अपने डीलर की जानकारी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अपने राशन कार्ड नंबर दर्ज करके महीने/साल का चयन कर दें।
  • अब आखिर में दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके डीलर की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप अपने डीलर की जानकारी चेक कर सकेंगे।

ऐसे देखें झारखण्ड राशन कार्ड पात्रता सूची

  • राशन कार्ड पात्रता सूची देखने के लिए सबसे पहले खाद्य वितरण उपभोक्ता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको लाभुक के कार्ड की जानकारी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपको पात्रता सूची (मासिक) के विकल्प पर क्लिक करना होगा। ration card eligibility list
  • इसके बाद आपको पूछी गई जानकारी जिला, ब्लॉक, डीलर तथा कार्ड टाइप, महीने/साल का चयन करना होगा।
  • अब आखिर में दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पात्रता सूची खुलकर आ जाएगी।

राशन वितरण देखने की प्रक्रिया

राशन वितरण रिपोर्ट देखने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले खाद्य वितरण उपभोक्ता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको राशन वितरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आ जाएंगे।
  • जैसे मासिक वितरण (NFSA), मासिक वितरण (Green), (आत्मनिर्भर योजना) मासिक वितरण, Non-NFSA मासिक वितरण, मासिक वितरण (IMPDS)
  • आपको इनमे से अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने जिले, ब्लॉक का चयन करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर राशन वितरण से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।

विक्रेता लॉगिन विवरण देखने की प्रक्रिया

  • विक्रेता लॉगिन विवरण देखने के लिए सबसे पहले खाद्य वितरण उपभोक्ता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको विवरण मशीन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद विक्रेता लॉगिन विवरण के विकल्प पर क्लिक कर दें। Dealer login
  • अब अगले पेज में आपको जिला, ब्लॉक, तिथि का चयन करना होगा।
  • जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर विक्रेता लॉगिन विवरण खुलकर आ जाएगा।

वितरण मशीन लिस्ट ऐसे करें चेक

  • वितरण मशीन लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले खाद्य वितरण उपभोक्ता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको विवरण मशीन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।Distribution machine list
  • इसके बाद वितरण मशीन लिस्ट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब अगले पेज में अपने जिला, ब्लॉक तथा डीलर का चयन करके Find के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वितरण मशीन लिस्ट से संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें – झारखण्ड राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े?

ग्रीन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो नागरिक ग्रीन कार्ड बनवाना चाहते हैं वह अपना आवेदन फॉर्म भरकर ग्रीन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले खाद्य वितरण उपभोक्ता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको ग्रीन कार्ड का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक सूची खुलेगी, जिसमे आपको ग्रीन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा। Green card apply process
  • यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे आधार संख्या, नाम (जो आधार कार्ड में दर्ज हो) भरना होगा।
  • इसके बाद डिक्लेरेशन बॉक्स पर टिक करके Next के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आप फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज कर दें।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
  • इस तरह आपके ग्रीन राशन कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आवंटन पॉलिसी देखने की प्रक्रिया

  • आवंटन पॉलिसी देखने के लिए सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको आवंटन पॉलिसी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नीचे आपको राज्य आवंटन पॉलिसी के विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब अगले पेज में आपको महीने एवं साल का चयन करके फाइंड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवंटन पॉलिसी से संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी।

आवंटन रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • आवंटन रिपोर्ट देखने के लिए सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको विक्रेता का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको आवंटन रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Distribution-report
  • अब अगले पेज में अपने जिला, ब्लॉक, डीलर, महीना/साल का चयन करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन आवंटन रिपोर्ट खुलकर आ जाएगी।

स्टॉक रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

स्टॉक रिपोर्ट देखने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले खाद्य वितरण उपभोक्ता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको विक्रेता का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको स्टॉक रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। Dealer-stock-report
  • अब अगले पेज में आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे जिला, ब्लॉक, डीलर, आइटम, डीलर यूजर, यूआईडी दर्ज करनी होगी।
  • अब आखिर में सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर स्टॉक रिपोर्ट खुलकर आ जाएगी।

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

राशन कार्ड आवेदन से संबंधित किसी तरह की समस्या होने पर आप इसकी शिकायत भी पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

  • शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले खाद्य वितरण उपभोक्ता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको ऑनलाइन सेवा के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको शिकायत दर्ज करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा यहाँ आपको शिकायत की कैटेगरी का चयन करना है।
  • अब आपको ऑनलाइन शिकायत करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके मोबाइल नंबर सत्यापित करें के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में भरना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको सभी महत्तवपूर्ण जानकारी दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें – झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत कैसे करें

हेल्पलाइन नंबर

झारखंड राशन कार्ड 2024 से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है, ऊपर दी गई जानकारी के अतिरिक्त राशन कार्ड से संबंधित किसी तरह की समस्या होने पर आप इसके हेल्पलाइन नंबर: 18003456598 पर संपर्क करके इसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

अंत्योदय योजना राशन कार्ड किन लोगों को जारी किए जाते हैं ?

अंत्योदय योजना राशन कार्ड ऐसे लोगों को जारी किए जाते हैं जिनके पास आय का कोई साधन नहीं हो या घर में कमाने वाला कोई न हो ऐसे पिछड़े वर्ग के लोगों को अंत्योदय राशन कार्ड के जरिए 35 किलो राशन का वितरण किया जाता है।

झारखंड राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की क्या प्रक्रिया है ?

झारखंड राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया ऊपर लेख में बताई गई है, जिसे पढ़कर आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

राशन कार्ड से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

राशन कार्ड से संबंधित किसी तरह की समस्या होने पर आप इसकी शिकायत दर्ज करने के लिए इसके हेल्पलाइन नंबर: 18003456598 पर संपर्क कर सकते है।