झारखण्ड ग्रीन राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

Photo of author

Reported by Atul Sharma

Published on

झारखण्ड के जरूरतमंद एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम द्वारा झारखण्ड ग्रीन राशन कार्ड जारी किया जाता है। सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे आने वाले नागरिकों के लिए इस ग्रीन राशन योजना की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से वह नागरिक जो पहले से बीपीएल श्रेणी में आते हैं वह भी ग्रीन राशन कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

ऐसे में राज्य के जिन भी नागरिकों द्वारा ग्रीन राशन कार्ड के लिए आवेदन किया गया है, वह खाद्य वित्तरण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन झारखण्ड ग्रीन राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकेंगे। ऐसे में यदि आप भी झारखण्ड के निवासी हैं तो राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने की संपूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

झारखण्ड ग्रीन राशन कार्ड स्टेटस
Jharkhand green ration card status check

Jharkhand Green Ration Card Status Check

झारखण्ड के नागरिक अब खाद्य विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा के माध्यम से ग्रीन राशन कार्ड स्टेटस की जांच कर सकेंगे। ग्रीन राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को कम कीमत पर राशन की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई ग्रीन राशन कार्ड योजना के तहत जारी किया जाता है। इसके तहत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बेहद ही कम कीमत पर खाद्य समाग्री का वित्तरण किया जाता है। ऐसे में जिन नागरिकों द्वारा ग्रीन राशन कार्ड के लिए आवेदन किया गया है वह अपने राशन कार्ड का स्टेटस इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

आर्टिकल का नामझारखण्ड ग्रीन राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
राज्यझारखण्ड
संबंधित विभागखाद्य सार्वजनिक वित्तरण एवं आपूर्ति मामले विभाग
वर्तमान वर्ष2023
माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को राशन कार्ड स्टैट्स ऑनलाइन चेक करने की सुविधा देना
आधिकारिक वेबसाइटjsfss.jharkhand.gov.in

स्टेटस चेक के लिए जरूरी जानकारी

ग्रीन राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आवेदक के पास कुछ जरुरी चीजें होनी आवश्यक है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का एक्नोलेजमेंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड नंबर
  • नेट की सुविधा

झारखण्ड ग्रीन राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

जो नागरिक झारखण्ड ग्रीन राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर ऑनलाइन राशन कार्ड के स्टेटस को चेक कर सकेंगे।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले खाद्य वित्तरण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आप मेन्यू में ऑनलाइन सेवा के सेक्शन में आवेदन स्थिति के विकल्प पर क्लिक कर दें। JK ration card status check
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए अगला पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको अपना राशन कार्ड नंबर या Acknowledgement Number भरकर अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा। Jharkhand green ration card status check
  • अब नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Check Status के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर झारखण्ड ग्रीन राशन कार्ड स्टेटस की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप राशन कार्ड के आवेदन स्थिति की जांच कर सकेंगे।

झारखण्ड ग्रीन राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

झारखण्ड ग्रीन राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले खाद्य वित्तरण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको ग्रीन कार्ड के सेक्शन में ग्रीन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज में कुछ विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे यदि आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज में आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अपना आधार नंबर और आधार में दर्ज नाम भरकर Next के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को आपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपके ग्रीन राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

झारखण्ड ग्रीन राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? इससे संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इससाथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।