मनी व्यू लोन रियल या नकली; जानें इस एप्प के बारे में

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

मनी व्यू लोन रियल या नकली: आज के समय में बढ़ती महंगाई और खर्चों के कारण लोगों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन की आवश्यकता पढ़ जाती है। ऐसे में लोन के लिए विभिन्न ऑनलाइन ऐप्स मौजूद है, इनमे से एक ऐप है money view App जिसके बारे में आपने अक्सर कभी न कभी सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, टीवी में जरूर देखा ही होगा। यह ऐप एक लोन देने वाला ऐप है, हालांकि इसके बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं होने के कारण है, उनके मन में संकोच बना रहता है की क्या money view ऐप रियल है या नकली।

ऐसे में मनी व्यू लोन ऐप क्या है? यह लोन कैसे मिलता है, लोन के लिए पात्रता और दस्तावेज क्या है और क्या यह लोन लेने के लिए सुरक्षित है? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी हम आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

मनी व्यू लोन रियल या नकली; जानें इस एप्प के बारे में
Money View Loan App Real or Fake

Money View Loan App रियल या नकली

आज के समय में सोशल मीडिया पर कई तरह के ऐप्स दिखाई देते हैं, जो लोगों को कम ब्याज और सुरक्षित लोन देने की गारंटी प्रदान करते हैं, हालांकि इनमे बहुत से ऐप्स नकली होते हैं और यह लोगों को लुभावने ऑफर देकर उनसे धोखाधड़ी करते हैं। ऐसे में आम लोगों के लिए इन ऐप्स में से असली या नकली ऐप को पहचानना आसान नहीं होता है, इसके लिए किसी ऐप पर भरोसा करने से पहले उस ऐप की जांच करना बेहद ही जरुरी है। ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप में money view App को लेकर भी यदि आपके मन में कई प्रश्न बने हुए हैं तो आपको बता दें मनी व्यू ऐप से लोन लेना कितना सुरक्षित है और आप इससे कितना लोन ले सकेंगे चलिए जानते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी।

मनी व्यू ऐप क्या है?

मनी व्यू ऐप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) पंजीकृत एक गैर वित्तीय बैंकिंग संस्थान (NBFC) ऑनलाइन लोन देने वाला ऐप है। यह ऐप लोगों को ऑनलाइन घर बैठे ही पर्सनल और बिजनेस लोन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है, money view ऐप किसी भी व्यक्ति को उनकी आय, क्रेडिट स्कोर और रोजगार की स्थिति के जैसे कारकों को ध्यान में रखकर मध्यम वर्ग के लोग जिनकी आय कम से कम 15,000 है उन्हें अधिकतम 5,00,000 रूपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है।

क्या मनी व्यू ऐप सुरक्षित है?

जैसा की हमने बताया की मनी व्यू ऐप आरबीआई पंजीकृत है, जो इसे लोन के लिए पूरी तरह सुरक्षित ऐप बनाता है। इस ऐप को आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.7 है और इसे अब तक करोड़ से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। हालांकि फिर भी आप किसी भी ऐप के सुरक्षित होने का पता कैसे लगा सकते हैं, इसके लिए आपको इन 5 कारकों को ध्यान में रखना होता है तभी यह उस ऐप के सेफ होने की पुष्टि करता है, तो चलिए जानते हैं ऐसे सभी कारकों की जानकारी।

  • लोन आप केवल प्ले स्टोर से डाउनलोड होना चाहिए – मनी व्यू ऐप सभी ग्राहकों के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करना सुरक्षित नहीं होता है क्योंकि इसमें आपके डेटा के हैक होने का ख़तरा बना रहता है और इससे आप बड़े समस्या में पड़ सकते हैं। इसके लिए यह जरुरी है की आप money view ऐप को केवल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।
  • RBI पंजीकृत एनबीएफसी हो – सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध कई लोन ऐप में से कौनसा ऐप सुरक्षित है यह जानने के लिए आप यह जरूर सुनिश्चित करें की वह लोन ऐप आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड एनबीएफसी है या नहीं? जैसे मनी व्यू ऐप जो आरबीआई पंजीकृत एनबीएफसी है जो इसे पूरी तरह सुरक्षित बनाता है।
  • किसी तरह की फालतू फ़ोन परमिशन नहीं मांगता हो – ऑनलाइन किसी भी लोन ऐप को डाउनलोड करने पर ऐप आपसे कुछ बेसिक परमिशन मांगते हैं जैसे आपका स्टोरेज, कैमरा, माइक्रोफोन और भी अन्य हालांकि जब यह आपसे कांटेक्ट की परमिशन मांगे तो आपको इसे Deny कर दी गई चाहिए क्योंकि लोन ऐप में कांटेक्ट की आवश्यकता नहीं होती है। इसी तरह जब आप प्ले स्टोर से मनीव्यू ऐप डाउनलोड करते हैं तो आपसे कांटेक्ट की परमिशन नहीं मांगी जाती है, जिससे यह ऐप पूरी तरह सुरक्षित माना जाता है।
  • ब्रांड वैल्यू अच्छी होनी चाहिए – मनी व्यू के ब्रांड वैल्यू बेहद ही अच्छी है, इसके ब्रांड एम्बेसडर भारतीय अभिनेता रणवीर कपूर जी हैं, जिससे इसकी ब्रांड वैल्यू बढ़ जाती है। इनके विज्ञापन टीवी या फ़ोन पर अक्सर देखने को मिलते हैं जिससे इसपर लोगों का भरोसा अधिक बढ़ जाता है, ऐसे में मनी व्यू ऐप पूरी तरह सुरक्षित है।
  • गूगल प्ले स्टोर की रेटिंग 4.0 या इससे अधिक हो – आपको बता दें money view App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, और इसकी रेटिंग 4.7 है। इस ऐप को अभी तक 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, मनी व्यू ऐप की अच्छी रेटिंग होने से इस ऐप पर लोगो का भरोसा अधिक बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़े- मुझे 50000 का लोन चाहिए* जानें कैसे मिलेगा 50 हजार का लोन

मनी व्यू लोन के लिए जरुरी योग्यता

मनीव्यू ऐप से लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लोन मिल सकेगा, ऐसी सभी योग्यताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस ऐप से लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
  • मनीव्यू ऐप लोन एक लिए स्व-नियोजित या सैलरीड पर्सन, जिनकी आय कम से कम 15000 रूपये प्रतिमाह है वह आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदनकर्ता व्यक्ति का वर्तमान समय में कोई लोन एक्टिव नहीं होना चाहिए।
  • इस लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक का न्यूनम सिबिल स्कोर 600 होना चाहिए।
  • मनी व्यू लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक यदि लोन के लिए योग्य होते हैं तो लोन अप्रूव होने के 24 घंटे के भीतर आपके बैंक खाते में लोन ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Money view App से लोन के लिए जरुरी दस्तावेज

मनीव्यू ऐप से लोन के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से वह लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • निवास प्रमाण
  • पैनकार्ड
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • आय प्रमाण
  • फ़ोन नंबर
  • ईमेल आईडी

मनी व्यू ऐप से लोन कैसे लें

अगर आप अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए मनी व्यू ऐप से लोन लेना चाहते हैं, तो आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर इस ऐप के जरिए लोन लेने की प्रक्रिया जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक money view app को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लें।
  • अब ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करके ईमेल आईडी/ मोबाइल नंबर में से किसी एक को दर्ज करके Sign up कर लें।
  • इसके बाद आप अपना नाम, ईमेल एड्रेस और कुछ बेसिक पर्सनल डिटेल्स को भरकर रजिस्टर पर क्लिक कर दें (आपके द्वारा दर्ज सभी डिटेल्स आपके आधार कार्ड्स से मैच होनी चाहिए)।
  • अब आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप money view app के होम पेज पर आ जाएंगे।
  • इसके बाद आपको मनीव्यू Select your loan का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आप जितना लोन लेना चाहते हैं, वह लोन अमाउंट का चयन कर लें और इसके साथ ही आपको अपना Loan Tenure यानी समय अवधि का चयन करना होगा।
  • लोन अवधि का चयन करने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब जैसे ही आपका लोन अप्रूव्ड हो जाएगा तो आपको दो से तीन दिन में नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
  • लोन अप्रूव होने के बाद आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स देनी होती है।
  • इसके बाद दो से तीन दिन के अंदर बैंक द्वारा लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

मनी व्यू ईएमआई कैलकुलेटर

मनी व्यू ऐप ग्राहकों को लोन से संबंधित जानकारी के लिए ईएमआई कैलकुलेटर की सुविधा भी उपलब्ध करवाता यही, ईएमआई कैलकुलेटर के जरिए ग्राहक यह जान सकेंगे की जो लोन वह लेने वाले हैं उसपर उन्हें कितनी ईएमआई का भुगतान करना होगा। इस टूल का उपयोग करके आप ऋण राशि, ब्याज दर और अवधि के आधार पर अपनी मासिक किस्तों की गणना के लिए कर सकते हैं। मनी व्यू ऐप के ईएमआई कैलकुलेटर से ईएमआई गणना के लिए आवेदक यहाँ बताए गए चरणों को फॉलो कर सकते हैं।

  • ईएमआई कैलकुलेटर के लिए पहले आप बॉक्स में वह ऋण राशि दर्ज करें जिसके लुए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • अब दूसरे बॉक्स में आप लोन पर लगने वाले ब्याज दर का चयन करें।
  • इसके बाद ऋण अवधि (महीनों में) का चयन कर दें।
  • अब मासिक राशि देखने के लिए आप Calculate EMI के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद ईएमआई कैलकुलेटर आपको मूलधन और ब्याज घटनों सहित मासिक क़िस्त राशि की विस्तृत जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएगी।

Money view App इंटरेस्ट रेट और चार्जेस

मनी व्यू लोन ऐप पर लगने वाले ब्याज दर और शुल्क की जानकारी निम्नलिखित है।

  • लोन पर ब्याज दर – 1.33% प्रतिवर्ष से शुरू
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन राशि का 2% तक
  • ब्याज दर अतिदेय ईएमआई पर – 2% प्रतिमाह
  • चेक बाउंस फीस – 500 रूपये
  • लोन कैंसलेशन चार्जेस – कोई अतिरिक्त शुल्क लागू नहीं
  • फोरक्लोजर फीस – Nil

Customer Care Number

मनी व्यू लोन ऐप के उत्पादों और सेवाओं से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या प्रश्न के लिए आप इसके कस्टमर केयर नंबर: 080 4569 2002 पर संपर्क या ईमेल आईडी: [email protected] पर मेल करके अपनी समस्या या उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

Money view Loan App से जुड़े प्रश्न/उत्तर

क्या मनी व्यू लोन ऐप सुरक्षित है?

जी हाँ, मनी व्यू ऐप आरबीआई पंजीकृत एक एनबीएफसी है, साथ ही यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर 4.7 की रेटिंग के साथ सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले टॉप 10 लोन ऐप की लिस्ट में भी शामिल है। जो इसे पूरी तरह सुरक्षित बनाता है।

मनी व्यू ऐप पर ग्राहक कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं?

मनी व्यू ऐप पर ग्राहक अधिकतम 5 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Money view App लोन टेन्योर कितना होता है?

Money view App लोन टेन्योर 5 वर्ष तक का होता है।

मनी व्यू ऐप से कितने दिन में लोन मिल जाता है?

मनी व्यू ऐप से लोन के लिए अप्लाई करने पर इसकी योग्यता पूरी करने वाले आवेदकों को 24 घंटे में लोन अप्रूव्ड हो जाता है, हालांकि कुछ मामलों में यह समय 2 से 3 दिन का भी हो सकता है यानी लोन मिलने में आपको 24 घंटे से भी अधिक समय लग सकता है।

क्या मनी व्यू पर्सनल लोन का फोरक्लोजर किया जा सकता है?

यदि आपके द्वारा एक बार में कम से कम तीन ईएमआई का भुगतान कर लिया गया है, तो आप बिना किसी फोरक्लोजर शुल्क का भुगतान किए मनी व्यू पर्सनल खाते का फोरक्लोजर कर सकते हैं। यह अनुमति आपको तभी दी जाती है जब आपकी दिन चुकौती अवधि छह महीने से अधिक हो और अपने पहले से ही कम से कम तीन नियमित ईएमआई का भुगतान किया है

About the author

Shiv Nagar

2 thoughts on “मनी व्यू लोन रियल या नकली; जानें इस एप्प के बारे में”

  1. This loan app processing fees very highest & there are not give loan fourclouser facilitie so I think best app loan Navi .I allready give loan money view but last me no facilities loan fourclouser please I fourclouser my loan but app care not solved me it’s bad application it’s app not signature me and not contact no family near by

    Reply

Leave a Comment