झारखण्ड राशन कार्ड नई लिस्ट कैसे देखे?

Photo of author

Reported by Atul Sharma

Published on

झारखंड खाद्य सार्वजनिक वित्तरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की और से राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए डिजिटल माध्यम से राशन कार्ड लिस्ट पोर्टल पर जारी कर दी गई है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक जिन्होंने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है उनका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं यह जानने के लिए वह घर बैठे ही विभाग की वेबसाइट पर झारखण्ड राशन कार्ड नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे।

ऐसे में यदि आप भी झारखण्ड के निवासी हैं और झारखण्ड राशन कार्ड नई लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो चेक करने की संपूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

झारखण्ड राशन कार्ड नई लिस्ट
Image: Jharkhand Ration Card New List

झारखण्ड राशन कार्ड नई लिस्ट

झारखण्ड के नागरिक अब घर बैठे ही राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ राशन कार्ड लिस्ट में भी अपना नाम चेक कर सकेंगे, इसके लिए खाद्य वित्तरण विभाग द्वारा ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है। इस सुविधा के जरिए नागरिकों को राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए बार-बार कार्यालयों की लंबी कतारों में खड़े रहने की समस्या से राहत मिल सकेगी साथ ही ऑनलाइन सूची उपलब्ध होने से नागरिकों के समय व पैसे दोनों की बचत हो सकेगी।

ऑनलाइन झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में जिन भी नागरिकों के नाम शामिल होंगे, उन्हें विभाग द्वारा राशन कार्ड जारी किए जाएंगे। जिससे राशन कार्ड धारक अपने कार्ड के माध्यम से प्रतिमाह सार्वजनिक वित्तरण प्रणाली के जरिए रियायती दरों पर खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकेंगे।

Jharkhand Ration Card New List

आर्टिकल का नामझारखण्ड राशन कार्ड नई लिस्ट कैसे देखे?
राज्यझारखण्ड
संबंधित विभागखाद्य सार्वजनिक वित्तरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग
माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को ऑनलाइन राशन कार्ड
लिस्ट देखने की सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटaahar.jharkhand.gov.in

झारखण्ड राशन कार्ड नई सूची के लाभ

  • झारखण्ड राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले नागरिक अब घर बैठे ही राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन राशन कार्ड सूची उपलब्ध होने से लोगों को सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • नागरिकों के समय व पैसे दोनों की बचत हो सकेगी।
  • राशन कार्ड लिस्ट में जिन भी नागरिकों के नाम शामिल होंगे उन्हें राशन कार्ड जारी किए जाएंगे।
  • झारखण्ड राशन कार्ड के जरिए नागरिक प्रतिमाह रियायती दरों पर राशन प्राप्त कर सकेंगे।
  • नागरिक अपने राशन कार्ड का उपयोग बिजली बिल कनेक्शन, गैस कनेक्शन, पासपोर्ट आदि के लिए आवेदन हेतु कर सकेंगे।
  • राशन कार्ड के जरिए नागरिक सभी सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

आवश्यक दस्तावेज

झारखण्ड राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले नागरिकों के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

झारखण्ड राशन कार्ड नई लिस्ट ऐसे देखें

जिन भी नागरिकों द्वारा झारखण्ड राशन कार्ड के लिए आवेदन किया गया है, वह अब घर बैठे ही राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे, ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • राशन कार्ड के लिए आवेदक सबसे पहले खाद्य वित्तरण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको लाभुक के कार्ड की जानकारी के सेक्शन में दिए गए विकल्पों में से राशनकार्ड विवरण पर क्लिक करना होगा। Jharkhand ration card list check
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको पूछी गई जानकारी भरनी होगी।
  • जैसे आपका जिला, ब्लॉक, गांव, दुकानदार, राशन कार्ड टाइप, राशन कार्ड नंबर आदि दर्ज कर दें। ration card list check
  • अब नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर राशन कार्ड सूची खुलकर आ जाएगी। JK ration card beneficiary list
  • यहाँ आपको सूचि में अपना नाम, क्षेत्र में जितने भी राशन कार्ड धारक हैं उनका नाम, राशन कार्ड नंबर आदि जानकारी दिखाई देगी यहाँ से आप अपना नाम चेक कर सूची को डाउनलोड कर सकेंगे।
  • इस तरह आपकी राशन कार्ड लिस्ट को डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यदि राशन कार्ड लिस्ट में नाम शामिल नहीं होता है, क्या करना चाहिए?

यदि राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम शामिल नहीं होता है, तो आप दोबारा राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

राशन कार्ड तीन प्रकार के होते हैं, जिनमे एपीएल, बीपीएल और एएवाई श्रेणी शामिल है।