झारखण्ड राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े?

Photo of author

Reported by Atul Sharma

Published on

राशन कार्ड जो प्रत्येक राज्य के नागरिकों को खाद्य वित्तरण विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला एक बेहद ही महत्त्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। इसका उपयोग नागरिक अपने परिवार के सदस्यों के पहचान प्रमाण पत्र के रूप में करने के साथ-साथ और भी अन्य सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं, इसके लिए राशन कार्ड में कार्ड धारक के परिवार के सभी सदस्यों का नाम होना जरूरी है। हालांकि कई बार परिवार में नए सदस्य के जन्म होने, सदस्य का विवाह या मृत्यु होने पर राशन कार्ड में नाम जोड़ना या हटाना आवश्यक होता है।

इस लेख के माध्यम से हम आपको झारखण्ड राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, ऐसे में यदि आप भी झारखण्ड के निवासी हैं और राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए नए सदस्य का नाम जोडने की प्रक्रिया आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

झारखण्ड राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े
Image: Jharkhand Ration Card me Name Kaise Jode

झारखण्ड राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े?

झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोडने की प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया गया है, अब नागरिक अपने परिवार में नए सदस्य का नाम घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भरकर जोड़ सकेंगे। इसके लिए उन्हें कार्यालय के चक्कर काटने की जरुरत नहीं होगी ऐसे में यदि किसी भी परिवार में सदस्य की शादी हुई है या नए बच्चे का जन्म हुआ है तो राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आवेदक को खाद्य वित्तरण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।

आर्टिकल का नामझारखण्ड राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े
राज्यझारखण्ड
संबंधित विभागखाद्य सार्वजनिक वित्तरण एवं आपूर्ति मामले विभाग
माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को राशन कार्ड में नए
सदस्य का नाम जोडने की सुविधा देना
आधिकारिक वेबसाइटaahar.jharkhand.gov.in

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने हेतु आवश्यक दस्तावेज

राज्य के जो नागरिक झारखण्ड राशन कार्ड में अपने परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं, इसके लिए आपके पास नए व्यक्ति के कुछ जरूरी दस्तावेज होने आवश्यक है, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

नए सदस्य या किसी छूटे हुए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड संख्या
  • बैंक खाता डिटेल
  • मोबाइल नंबर

नवजात बच्चे का नाम जोड़ने के लिए

  • बच्चे का बाल आधार कार्ड संख्या
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मूल राशन कार्ड संख्या
  • बच्चे के माता-पिता की आधार कार्ड संख्या

विवाहित महिला का नाम राशन कार्ड में जोडने के लिए

  • आवेदक का आधार कार्ड संख्या
  • राशन कार्ड संख्या
  • माता-पिता के राशन कार्ड से नाम हटाने का प्रमाण पत्र
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • पति का मूल राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

झारखण्ड राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम ऐसे जोड़ें

झारखण्ड राशन कार्ड में ऑनलाइन नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले खाद्य वित्तरण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको ऑनलाइन सेवा के सेक्शन में ऑनलाइन आवेदन के विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। Jharkhand ration card me aise jode apna name
  • इसके बाद अगले पेज में आपको दने सदस्य का नाम जोड़ने के लिए Card Holder Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा। ration card add name of family member
  • अब आपको नए पेज में आप राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए Card Holder Login के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको अगले पेज में पूछी गई जानकारी जैसे राशन कार्ड संख्या, कार्ड टाइप, आधार कार्ड संख्या व दिए गए कैप्चा कोड को भरकर लॉगिन करना होगा।
  • अब अगले पेज में आपको परिवार सदस्य को जोड़ना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब फैमिली मेंबर का नामआधार कार्ड नंबर भरकर वेरिफाई करना होगा, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे सदस्य का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, कार्ड होल्डर रिलेशनशिप, आधार कार्ड संख्या आदि सही से भरकर Send Request के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको Acknowledgement Number Request मिल जाएगी।
  • इसके बाद आप आपको एक्नोलेजमेंट नंबर रिसीप्ट प्रिंट करके राशन कार्ड के साथ खाद्य विभाग कार्यालय में जमा कर देना होगा।
  • इस तरह आपके राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया हो जाएगी।

ऑफलाइन माध्यम से राशन कार्ड में ऐसे जोड़े नाम

नागरिक जो ऑनलाइन माध्यम से परिवार के नए सदस्य का नाम नहीं जोड़ना चाहते हैं वह, ऑफलाइन माध्यम से भी नए सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक सबसे पहले अपने नजदीकी ग्राम पंचायत की खाद्य आपूर्ति केंद्र/कार्यालय में जाएं।
  • यहाँ से आपको राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोडने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भर दें, यहाँ आपको नए सदस्य से संबंध और उसे वरीयता देने का कारण भी देना होगा।
  • इसके बाद आपको सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ अटैच कर देना होगा।
  • अब आपको आवेदन पत्र को कार्यालय में जमा करके आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • जिसके बाद संबंधित कर्मचारी से आपको एक रसीद प्राप्त होगी, जिसे आप राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।
  • इसके अलावा आप चाहे तो अपने डीलर से संपर्क करके अपने राशन कार्ड और परिवार के नए सदस्य के बारे में भी आवश्यक जानकारी दे दें, जिसके बाद डीलर आपके राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ दिया जाएगा।

झारखण्ड राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते है।