PM Surya Ghar Free Electricity Scheme – खुशखबरी! यहाँ के लोगों को मिल रही 300 यूनिट फ्री बिजली, जाने क्या करना होगा

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

भारत सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सौर्य ऊर्जा के इस्तेमाल को प्रोत्साहन दे रही है। इसी क्रम में सरकार द्वारा PM Surya Ghar Free Electricity Scheme पेश किया गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी और सरकार द्वारा लाभार्थियों को सब्सिडी भी दी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत अगर कोई भी नागरिक अपने घर पर 2 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो इस पैनल से उसे हर साल लगभग 3200 kwh बिजली बिलकुल मुफ्त में मिलेगी इस प्रकार आप इससे हर महीने लगभग 300 यूनिट फ्री बिजली पा सकते हैं।

आइये इस अपने इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि जाने की इस लाभ को लेने के लिए आपको क्या करना होगा।

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme - खुशखबरी! यहाँ के लोगों को मिल रही 300 यूनिट फ्री बिजली, जाने क्या करना होगा

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme क्या है?

प्रधानमंत्री जी ने 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Free Electricity Scheme) की घोषणा की थी। इस योजना के अंतर्गत देश के नागरिक अपनी घर की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगवाकर मुफ्त बिजली पा सकते हैं। सोलर पैनल की कुल लागत पर लाभार्थी को 2 किलोवाट तक के सेटअप पर प्रति किलोवाट 30 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी। 3 किलोवाट या उससे अधिक का सोलर पैनल लगवाने पर सरकार द्वारा लाभार्थी को 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के ऊपर सोलर पैनल की लागत के बोझ को कम करने के लिए, कम ब्याज दर पर लोन भी मिलता है।

1 किलोवाट के रूफटॉप सोलर पैनल की लागत 50 हजार रुपये है जिसमें सरकार द्वारा 30 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी, आपको केवल 20 हजार रुपये खर्च करना पड़ेगा। इसके लिए आपके छत पर 12 वर्ग मीटर का खाली स्थान होना चाहिए। इसी प्रकार 2 किलोवाट के रूफटॉप सोलर पैनल की लागत 1 लाख रुपये है जिसमें 60 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी, आपको केवल 40 हजार रुपये खर्च करना पड़ेगा। 2 किलोवॉट का सोलर रूफ टॉप पैनल लगवाने के लिए आपके छत पर 19 वर्ग मीटर का खाली स्थान होना चाहिए।

Free Solar Rooftop Panel Yojana; 2024 से फ्री करें अपने घर की बिजली, फ्री रूफटॉप सोलर पैनल लगवा कर

Havells 4 Kw Solar Panel; सिर्फ एक बार करो इतने का खर्चा, फिर जिंदगी भर बिजली होगी फ्री

फ्री बिजली पाने के लिए क्या करना होगा?

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme के अंतर्गत अपने घर पर रूफटॉप सोलर लगवाकर सब्सिडी और फ्री बिजली पाने की प्रक्रिया के कुल 7 चरण है। इन्हे फॉलो करके आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना की योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ है।

1-पोर्टल पर पंजीकरण (Registration)

इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर पंजीकरण करना पड़ेगा। इसके लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर Apply for Rooftop Solar के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Registration का पेज खुलकर आएगा जहाँ सभी जरुरी जानकारी को भरकर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।

Registration

2-लॉगिन और आवेदन करना

पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पोर्टल पर लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Apply for Rooftop Solar के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा। इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें Login Here के विकल्प पर क्लिक करके पोर्टल पर लॉगिन करें और दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

Login 1

3-डिस्कॉम द्वारा एप्रूवल

अब आपका PM Surya Ghar Free Electricity Scheme का आवेदन फॉर्म सम्बंधित सम्बंधित विद्युत वितरण कंपनी (डिस्कॉम) को ट्रांसफर कर दिया जायेगा। इसके बाद वितरण कंपनी द्वारा आपके घर का निरीक्षण करके Technical Feasibility Approval दे दिया जायेगा।

4-एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर

डिस्कॉम द्वारा Technical Feasibility Approval मिलने के बाद आपको अपने डिस्कॉम में पंजीकृत किसी वेंडर के साथ सोलर पैनल लगवाने के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करना पड़ेगा। इसके बाद वेंडर द्वारा आपके घर पर रूफटॉप सोलर पैनल लगा दिया जायेगा।

5-नेट मीटर के अप्लाई करना

सोलर पैनल लग जाने के बाद आपको सोलर पैनल के साथ अपनी फोटो को अपलोड करके नेट मीटर लगवाने के लिए अप्लाई करना होगा। इसके बाद आपके डिस्कॉम के अधिकारी द्वारा आपकी साइट का निरीक्षण करके आपके घर पर पर नेट मीटर लगा दिया जायेगा।

6-Commissioning Certificate प्राप्त करना

आपके घर पर नेट मीटर लग जाने के तुरंत बाद डिस्कॉम अधिकारी द्वारा पोर्टल पर आपके Installation Details को वेरीफाई करके Commissioning Certificate Generate कर दिया जायेगा। इस सर्टिफिकेट को आप पोर्टल पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

7-सब्सिडी के लिए अप्लाई करना

Commissioning Certificate प्राप्त कर कर लेने के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन करके सब्सिडी के लिए अप्लाई (Subsidy/CFA Request) करना पड़ेगा। आपको पोर्टल पर अपनी बैंक डिटेल और पासबुक अथवा Cancel Cheque की स्कैन को अपलोड करना पड़ेगा। सब्सिडी के लिए अप्लाई करने के 30 दिन के अंदर केंद्र सरकार द्वारा आपके बैंक खाते में सब्सिडी का पैसा भेज दिया जायेगा।

Solar Energy Biscuit Business 2024: सोलर बिस्कुट से करें अपने बिजली बिल को आधा, जानें पूरी प्रक्रिया

पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल – बाबा रामदेव का 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगा कर करो अपने घर की बिजली फ्री, सिर्फ इतने का खर्चा

पीएम सूर्य घर फ्री बिजली स्कीम के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme के अंतर्गत अपने घर सोलर पैनल लगवाने वाले लाभार्थियों को सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। सब्सिडी की राशि रूफटॉप सोलर पैनल की क्षमता पर निर्भर करती हैं। ग्राहकों को निम्नलिखित आधार पर सब्सिडी की राशि का भुगतान किया जायेगा।

1 किलोवॉट की क्षमता वाले सोलर पैनल पर30 हजार
2 किलोवॉट की क्षमता वाले सोलर पैनल पर60 हजार
3 किलोवॉट या उससे अधिक की क्षमता वाले सोलर पैनल पर78 हजार

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने के लिए लोन देने वाली संस्थाएं और उनकी ब्याज दर

सरकार इस योजना के लिए लाभार्थियों को लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराती है। सोलर रूफ टॉप स्कीम पर ऋण देने के लिए पोर्टल पर 21 बैंक और वित्तीय संस्थानों को सूचीबद्ध किया है। अगर आपके पास वर्तमान में सोलर पैनल की लागत का पैसा नहीं तो आप इन बैंकों /संस्थाओं से लोन लेकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। PM Surya Ghar Free Electricity Scheme के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने के लिए लोन देने वाली संस्थाओं के नाम, उनके द्वारा दिया जाने वाले लोन की राशि, अवधि और उनके ब्याज दर का विववरण निम्नलिखित है।

लोन देने वाली संस्थायो के नाम अधिकतम लोन राशि
(Maximum Loan Amount)
लोन अवधि
(Maximum Loan Tenure)
वार्षिक ब्याज दर
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)10 लाख5 साल तक9.65% से 10.65% तक
कनारा बैंक2 से 6 लाख तक10 साल तक7% से 10.75% तक
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडियालागत का 80 से 90 प्रतिशत तक10 साल तक7% से 10.75% तक
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)10 लाख तक5 साल तक11.50%
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र10 लाख तक7 साल तक9.80% से 11.30% तक
यूको बैंक2 से 6 लाख तक10 साल तक7 प्रतिशत से शुरू
इंडियन ओवरसीज बैंक20 लाख तक10 साल तक7% से 10.50% तक
कर्नाटका बैंक10 लाख तक5 साल तक11.16%
बैंक ऑफ़ बड़ौदा10 लाख तक10 साल तक (6 महीने का Moratorium Period)7% से शुरू
इंडियन बैंक10 लाख तक10 साल से 30 साल तक के लिए8.90% से 11.20% तक
बैंक ऑफ़ इंडिया2 से 10 लाख तक10 साल तक7% से शुरू
HDFC बैंक40 लाख तक5 साल तक11% से 12.50% तक
IDBI बैंक25 हजार से 5 लाख तक7 से 30 साल तक के लिए8.45% से 12.15% तक
ICICI बैंकलागत का 90 प्रतिशत तक
(अधिकतम 6 लाख)
3 साल तक के लिए11% से शुरू
सारस्वत बैंक50 लाख तक7 साल तक11.75%
इलेक्ट्रॉनिका फाइनेंस लिमिटेड2 करोड़ तक5 साल तक10% से 14% तक
MYSUNलागत का 70 प्रतिशत तक3 साल तक
Ecofyलागत का 100 प्रतिशत तक4 साल तक12.99% तक
Credit Fairलागत का 80 प्रतिशत तक5 साल तक8.5% से 10.5% तक
Metafin Cleantechलागत का 70 प्रतिशत तकन्यूनतम 2 साल के लिए14.04%
पेटीएम (paytm)लागत का 100 प्रतिशत तक3 साल तक7.46% से 13% तक
About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment