पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल – बाबा रामदेव का 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगा कर करो अपने घर की बिजली फ्री, सिर्फ इतने का खर्चा

पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल: आज के समय विद्युत उपकरणों के उपयोग ने लोगों का जीवन आसान बना दिया है, गर्मियों में फ्रिज, एसी से लेकर ठंडियों में रूम हीटर जैसे विद्युत उपकरणों का प्रयोग हर घर में देखने को मिलता है। हालांकि यह सभी वस्तुऐं आराम देने के लिए जितनी सुविधाजनक होती हैं, उतना

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल: आज के समय विद्युत उपकरणों के उपयोग ने लोगों का जीवन आसान बना दिया है, गर्मियों में फ्रिज, एसी से लेकर ठंडियों में रूम हीटर जैसे विद्युत उपकरणों का प्रयोग हर घर में देखने को मिलता है। हालांकि यह सभी वस्तुऐं आराम देने के लिए जितनी सुविधाजनक होती हैं, उतना ही अधिक इनके उपयोग से उपभोक्ताओं को हर महीने भारी बिल भी चुकाना पड़ता है। पारंपरिक बिजली बिल का समय पर भुगतान नहीं करने से कई बार कनेक्शन भी काट दिए जाते हैं ऐसे में बिजली बिल से बचने और सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की तरह ही पतंजलि लोगों को 5 किलोवाट का सोलर पैनल की सुविधा उपलब्ध करवा रही है।

इससे यदि आप अपने बिजली के बिल में बचत करना चाहते हैं, तो आप बाबा रामदेव का पतंजलि 5 किलोवाट का सोलर पैनल अपने घर में लगवाकर बिजली बिल से राहत पा सकते हैं साथ ही सोलर पैनल के जरिए कई सालों तक फ्री बिजली की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल क्या है? कैसे आप इसे लगवा सकेंगे, इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल - बाबा रामदेव का 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगा कर करो अपने घर की बिजली फ्री, सिर्फ इतने का खर्चा

पतंजलि 5 Kw सोलर सिस्टम में सोलर पैनल

सोलर सिस्टम में सोलर पैनल एक अहम हिस्सा होता है, पतंजलि द्वारा मोनो PERC एवं पॉलीक्रिस्टलाइन दो प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। सोलर पैनल सूर्य ऊर्जा के माध्यम से बिजली का निर्माण करते यहीं, इसपर लगे फोटोवोल्टिक सेल (पीवी) द्वारा सूर्य से प्राप्त होने वाली सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। ऐसे में इन 5 Kw के पतंजलि सोलर पैनल की कीमत कितनी हो सकती है चलिए जानते है इसकी जानकारी।

पतंजलि 5 Kw पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत – पतंजलि के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की बात करें तो यह सबसे अधिक उपयोग होने वाला सोलर पैनल है, जिसकी किमत लगभग 1,50,000 रूपये हो सकगति है तो। ऐसे में वाट अनुसार पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल की कीमत कुछ इस प्रकार है।

पतंजलि सोलर पैनल (मॉडल)विक्रय मूल्य कीमत प्रति वाट
50 वाट 2,250 रूपये 45 रूपये
75 वाट3,375 रूपये45 रूपये
100 वाट4,000 रूपये40 रूपये
150 वाट6,000 रूपये40 रूपये
200 वाट7,000 रूपये35 रूपये
250 वाट8,750 रूपये35 रूपये
300 वाट9,600 रूपये32 रूपये
350 वाट11,200 रूपये32 रूपये
400 वाट12,400 रूपये31 रूपये
450 वाट13,950 रूपये31 रूपये

पतंजलि 5 Kw मोनो PERC सोलर पेनल की कीमत – यह सोलर पैनल बेहद ही हाई दक्षता का सोलर पैनल होता है जिसके लिए बेहद ही कम जगह की जरूरत होती है, इस सोलर पैनल की कीमत 1,75,000 रूपये तक हो सकती है। ऐसे में वाट अनुसार पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल की कीमत कुछ इस प्रकार है।

पतंजलि सोलर पैनल (मॉडल)विक्रय मूल्य कीमत प्रति वाट
350 वाट13,300 रूपये38 रूपये
355 वाट13,490 रूपये38 रूपये
360 वाट13,320 रूपये37 रूपये
365 वाट13,505 रूपये37 रूपये
370 वाट13,690 रूपये37 रूपये
375 वाट13,875 रूपये37 रूपये
380 वाट14,060 रूपये37 रूपये

Canara Bank Mudra Loan – बिजनस शुरू करना है या बढ़ाना है, सबके लिए मिलेगा 10 लाख का लोन, बिना किसी गारंटी के

Baroda Digital Pre-Approved Personal Loan: सिर्फ मोबाईल नंबर और आधार कार्ड पर मिल रहा 50 हजार से 5 लाख का लोन, सबसे कम इंटेरेस्ट रेट पर

पतंजलि 5 Kw सोलर सिस्टम में पतंजलि सोलर बैटरी

आपको बता दें पतंजलि सोलर पैनल का निर्यात ही नहीं बल्कि सोलर बैटरियों का निर्माण भी किया जाता है। इनमे से ट्यूबलर तकनीक की बैटरियां बेहद ही प्रमुख है। जिनका उपयोग उपभोकता अपने ऑफग्रिड या हाइब्रिड सोलर सोलर सिस्टम में स्थापित आवश्यकता के अनुसार पावर बैकअप के लिए कर सकते हैं। इन बैटरियों में पतंजलि की 150 Ah की सोलर बैटरी कीमत 15000 रूपये और 200 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 20,000 रूपये तक है।

पतंजलि के 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में होने वाले खर्च के अलावा आय खर्च की बात करें तो यह 30 हजार रूपये तक हो सकता है, जिसमे सोलर सिस्टम को स्थापित करने वाले कर्मचारियों के भुगतान एवं वायर, पैनल स्टैंड जैसे छोटे उपकरण की कीमतें शामिल हो सकती हैं।

5 Kw सोलर सिस्टम में पतंजलि सोलर इन्वर्टर

पतंजलि के सोलर पैनल एवं सोलर बैटरी से प्राप्त होने वाली दृष्टि धारा को प्रत्यावर्ती धारा में बदलने का काम सोलर इन्वर्टर द्वारा किया जाता है। पतंजलि कंपनी दो प्रकार के सोलर इन्वर्टर PWM (Pulse Width Modulation) और MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीकी के सोलर इन्वर्टर का निर्माण किया जाता है। यदि आप पतंजलि के 5 Kw का सोलर सिस्टम लेते हैं तो आप उसमे बताए गए इन्वर्टर का प्रयोग कर सकते हैं।

  • Patanjali 5 KVA ग्रिड टाई सोलर इन्वर्टर – यह इन्वर्टर ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में स्थापित किया जाता है और यह बिना बिजली के सीधे पैनल से बिजली प्राप्त करता है। 5 KVA ग्रिड टाई सोलर इन्वर्टर की कीमत लगभग 50 हजार रूपये तक होती है, जिसे अपने सोलर सिस्टम में स्थापित कर आप बिजली बिल में छूट प्राप्त कर सकते हैं।
  • पतंजलि 5 KVA ऑफग्रिड सोलर इन्वर्टर – यह बेहद ही हाई क्षमता का इन्वर्टर है जो आसानी से 5 KVA तक का लोड संचालित कर सकता है। इस इन्वर्टर की कीमत 50 हजार रूपये तक होती है, जिसपर दो वर्ष की गारंटी दी जाती है। पतंजलि 5 KVA ऑफग्रिड सोलर इन्वर्टर MPPT तकनीक के साथ बाजार में उपलब्ध रहता है।

Havells 4 Kw Solar Panel; सिर्फ एक बार करो इतने का खर्चा, फिर जिंदगी भर बिजली होगी फ्री

PM Scholarship Scheme 2024: इन बच्चों की किस्मत खुली! मोदी जी दे रहे हर साल 36000 हजार रुपये

5 Kw सोलर सिस्टम में सब्सिडी

जैसा की हमने बताया की देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के सरकार के साथ-साथ पतंजलि भी लोगों को 5 Kw सोलर सिस्टम लगवाने की सुविधा प्रदान कर रहा है। ऐसे में जो लोग सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, उन्हें भारत सरकार के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा घरों या कार्यालयों की छतों पर सोलर पैनल स्थापित करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इसमें यह सब्सिडी ऑनग्रिड सिस्टम को स्थापित करने पर दी जाती है, जिसमे सोलर पैनल में प्राप्त होने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है।

सोलर पैनल की खरीद के लिए सरकार द्वारा नागरिकों को 1 से 3 तीन किलोवाट तक के सोलर पैनल को लगवाने के लिए 40% एवं 10 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 20% सब्सिडी प्रदान की जाती है। वहीं 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में सब्सिडी पहले तीन किलोवाट पर 40% और उसके बाद दो किलोवाट पर 20% प्रदान की जाती है। जिसमे 5 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत में 80 हजार रूपये से एक लाख रूपये तक की छूट प्राप्त हो सकती है, क्योंकि इनमे सोलर बैटरियों का प्रयोग नहीं किया जाता है।

पतंजलि सोलर सिस्टम में होने वाला कुल निवेश

पतंजलि 5 Kw सोलर सिस्टम के ऑनग्रिड और ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में होने वाले खर्च की कुल औसतन जानकारी निम्नलिखित है।

5 Kw ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में कुल खर्च

  • 5 Kw पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल – 1,50,000 रूपये
  • पतंजलि 5 KVA ग्रिड टाई सोलर इन्वर्टर – 25,000 रूपये
  • अन्य खर्च (वायर, नेट-मीटर) – 30,000 रूपये
  • कुल खर्च – 2,05,000 रूपये

5 Kw ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में कुल खर्च

  • 5 मोनो पर्क किलोवाट सोलर पैनल – 1,75,000 रूपये
  • पतंजलि 5 KVA/96 वोल्ट सोलर इन्वर्टर – 50,000 रूपये
  • 8X150 Ah सोलर बैटरी – 1,20,000
  • अन्य खर्च (वायर, नेट-मीटर) – 30,000 रूपये
  • कुल खर्च – 3,75,000 रूपये

25 यूनिट बिजली करेगा दिन में उत्पन्न

आपको बता दें यदि आप पतंजलि 5 किलोवाट सोलर पैनल घर में लगवाते हैं, तो आप इससे दिन भर में लगभग 25 यूनिट बिजली की खपत कर सकते हैं। 5 किलोवाट सोलर सिस्टम बेहद ही बड़ा होता है और यह 25 यूनिट तक की बिजली प्रोड्यूस कर सकता है, जिससे घर के सभी बिजली से चलने वाले उपकरणों को आसानी से चलाया जा सकता हैं।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment