मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना 2024: बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश करने के दौरान आर्थिक सहायता

बिहार सरकार राज्य में बेरोजगारी की समस्य को खत्म करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई तरह की योजनाओं की शुरुआत करती है। हालाँकि इसके बाद भी कई युवाओं को अधिक शिक्षित नहीं होने के कारण रोजगार प्राप्त नहीं हो पाता है। ऐसे में उनकी इस समस्या

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

बिहार सरकार राज्य में बेरोजगारी की समस्य को खत्म करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई तरह की योजनाओं की शुरुआत करती है। हालाँकि इसके बाद भी कई युवाओं को अधिक शिक्षित नहीं होने के कारण रोजगार प्राप्त नहीं हो पाता है। ऐसे में उनकी इस समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवा जो 12वीं पास हैं उन्हें रोजगार मिलने तक आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है।

ऐसे में राज्य के जो बेरोजगार युवा Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा आवश्य पढ़ें।

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना
Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana Apply

बिहार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना 2024

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा राज्य के शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार ऐसे युवा जो कम पढ़े लिखे या बारहवीं पास है और आए-दिन रोजगार की तलाश में भटकते रहते हैं, ऐसे युवाओं को रोजगार मिलने तक आर्थिक रूप से सहयोग देने के लिए उन्हें 1000 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते का लाभ प्रदान करवाती है, यह लाभ केवल बेरोजगार युवाओं को ही दो साल तक के लिए दिया जाता है, इससे वह अपने बिना किसी आर्थिक समस्या के रोजगार मिलने तक अपने खर्चे खुद से उठा सकेंगे और उन्हें दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पडेगा। इसके लिए आवेदक को योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

संबंधित विभाग शिक्षा विभाग योजना एवं श्रम संसाधन विभाग
वर्तमान वर्ष 2024
माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी राज्य के शिक्षित एवं बेरोजगार युवा
उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी की समस्या से परेशान शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश में बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही है, जिसके कारण कम पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार प्राप्त नहीं हो पाता और वह आए-दिन रोजगार की तलाश में भटकते रहते हैं। ऐसे युवाओं को बिहार सरकार रोजगार मिलने तक उन्हें आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए बेरोजगारी भत्ता प्रदान करती है।

इससे युवा जो किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या किसी निजी कंपनी में रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें रोजगार मिलने तक अपने दैनिक जीवन में होने वाले खर्चे के लिए निर्भर न रहना पड़े और वह बिना किसी समस्या के अपनी आवश्यकतानुसार नौकरी की तलाश कर सकें। इसके लिए मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत बिहार सरकार लाभार्थी युवाओं को दो वर्ष तक योजना के तहत बेरोजगारी भत्ते का लाभ प्रदान करवाती है।

इसे भी पढ़ें – सरकार गरीबों को आर्थिक मदद दे रही; जाने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के लाभ एवं विशेषताएं

स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • बिहार के शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत सरकार आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करेगी।
  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थी युवाओं को प्रतिमाह 1000 बेरोजगारी भत्ते का लाभ दिया जाएगा।
  • लाभार्थी को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता राशि कुल दो वर्षों के लिए प्रदान की जाती है, यानी उन्हें दो वर्षों तक कुल 24000 रूपये की राशि प्राप्त हो सकेगी।
  • बिहार सरकार द्वारा योजना के तहत अब तक छह लाख 51 हजार 915 आवेदन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर प्राप्त हो चुके हैं, जिसमे 67 हजार 846 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं।
  • राज्य के जो बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन घर बैठे ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के कम पढ़े-लिखे शिक्षित युवा रोजगार प्राप्त होने तक बेरोजगारी भत्ते का लाभ उठा सकेंगे।
  • योजना के तहत लाभार्थी को दिया जाने वाला बेरोजगारी भत्ता सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
  • राज्य के जो युवा सहायता भत्ता का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें बेसिक कंप्यूटर शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण, भाषा संवाद का प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा।
  • बेरोजगार एवं शिक्षित युवाओं को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते से सहयोग मिल सकेगा, इससे उन्हें दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पडेगा।
  • स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को क्रेडिट कार्ड योजना एवं कौशल विकास योजना का भी लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • राज्य के युवा रोजगार मिलने तक अपने आर्थिक खर्चों का वहन आत्मनिर्भर होकर खुद से कर सकेंगे।

योजना हेतु पात्रता

मुख्यमंत्री स्वंय सहायता भत्ता योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको योजना का लाभ मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक बिहार के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक जो पूरी तरह बेरोजगार हैं और उनके पास आय का कोई स्रोत या अतिरिक्त रोजगार नहीं है वह आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी आवश्यक है।
  • योजना में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
  • यदि आवेदक द्वारा ऐसी किसी योजना का लाभ पहले से नहीं लिया गया है, तो वह आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदक को यदि किसी सरकारी या गैर-सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं है तो उन्हें स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ मिल सकेगा।
  • कंप्यूटर की जानकारी रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 10 वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12 वीं कक्षा की मार्कशीट
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक की पासबुक

इसे भी पढ़ें – तालाब बनाने के लिए सरकार देगी अनुदान, देखें पात्रता

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन

बिहार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो नागरिक ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले स्वयं सहायता भत्ता योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा। Swayam sahayta yojana apply
  • अब अगले पेज में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरकर दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा। Mukhyamantri swayam sahayta online registration
  • अब नीचे दिए गए सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी प्राप्त हो जाएगा।
  • आपको इस ओटीपी को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा यहां आप OK के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • अब ईमेल आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस और ईमेल के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा।
  • इसके बाद आप अपना पासवर्ड चेंज करके नया पासवर्ड बना लें।
  • अब आप अपनी आईडी और नए पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • इसके बाद अपनी सम्पूर्ण व्यक्तिगत जानकारी भर दें, अब आपके सामने कन्फर्मेशन मैसेज आएगा यहाँ आपको OK के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप Next के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको योजना के नाम पर क्लिक करके घोषणा के लिए हस्ताक्षर करने होंगे।
  • जिसके बाद आखिर में आपको एक रसीद जारी की जाएगी।
  • इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आवेदक को यह ध्यान रखना होगा की ऑनलाइन आवेदन के 60 दिनों के भीतर उन्हें अनिवार्य रूप से अपने दस्तावेजों के साथ डीआरसीसी पहुंचकर दस्तावेजों का सत्यापन करना सुनिश्चित करना होगा, इसके लिए वह किसी भी कार्य दिवस के 10 बजे से शाम के 5 बजे के बीच कार्यालय जा सकते हैं।

स्वयं सहायता भत्ता योजना आवेदन स्थिति ऐसे करें चेक

जिन नागरिकों द्वारा स्वयं सहायता भत्ता योजना में आवेदन किया गया है, वह ऑनलाइन अपने आवेदन स्थिति की जांच कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • योजना में आवेदन स्थिति की जांच के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको लॉगिन पर क्लिक करके लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा। Swayam sahayta yojana application status check
  • यहाँ आपको फॉर्म में अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी या आधार नंबर में से किसी एक का चयन करके उसे दर्ज करना होगा।
  • अब अपनी जन्म तिथि और दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आपकी स्वयं सहायता भत्ता योजना में आवेदन स्थिति चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

डीआरसीसी लॉगिन ऐसे करें

पोर्टल पर डीआरसीसी लॉगिन के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • डीआरसीसी लॉगिन के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको DRCC Login का ऑप्शन मिलेगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको पूछी गई जानकारी जैसे यूजरनेम और पासवर्ड भरकर दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा।
  • इसके बाद नीचे लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी डीआरसीसी लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

डिपार्टमेंट लॉगिन करने की प्रक्रिया

डिपार्टमेंट लॉगिन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको डिपार्टमेंट लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आप पूछी गई जानकारी जैसे एम्प्लॉयी आईडी और पासवर्ड भरकर दिए गए कैप्चा कोड भर दें।
  • इसके बाद नीचे लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी डिपार्टमेंट लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

युवा निश्चय मोबाइल ऐप ऐसे करें डाउनलोड

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिक अब इसकी ऑफिसियल वेबसाइट की तरह इसके मोबाइल ऐप को भी डाउनलोड करके आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको Download Mobile App के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर युवा निश्चय मोबाइल ऐप डाउनलोड का विकल्प आ जाएगा।
  • यहाँ आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इनस्टॉल हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर मोबाइल ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
  • ऐप डाउनलोड होने के बाद आप इसे ओपन करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस तरह आपकी मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

फीडबैक और ग्रीवांस दर्ज करने की प्रक्रिया

योजना से संबंधित किसी तरह की जानकारी के लिए आप इसकी शिकायत या फीडबैक भी पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं, इसके लिए फीडबैक और ग्रीवांस दर्ज करने की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • फीडबैक और ग्रीवांस दर्ज करने के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको फीडबैक एंड ग्रीवांस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी फीडबैक और ग्रीवांस दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें – बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना में मिल रहे है ₹60 प्रति पेड़ लगाने पर

योजना की आवेदन स्वीकृति प्रक्रिया

स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों के आवेदन जमा होने के बाद उनकी जांच बैंक ऑफिस में की जाती है, इसके बाद यह आवेदन जिला योजना पदाधिकारीक को भेजा जाएगा। इसके बाद यह दस्तावेज राज्य स्तर पर गठित प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट को ऑनलाइन भेजा जाता है, जिसके बाद मैनेजमेंट यूनिट द्वारा लाभार्थियों के खाते में भत्ता राशि ट्रांसफर की जाती है। इसके अतरिक्त आवेदन की एक प्रति श्रम संसाधन के पोर्टल पर कुशल युवा के प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन भेजी जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर

बिहार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना में आवेदन से संबंधित किसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा युवाओं की सुविधा हेतु एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर: 18003456444 भी जारी किया गया है, इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके नागरिक अपनी सभी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत लाभार्थी को कितने समय के लिए बेरोजगारी भत्ते का लाभ दिया जाएगा?

इस योजना के तहत लाभार्थी को दो वर्षों के लिए बेरोजगारी भत्ते का लाभ दिया जाएगा।

स्वयं सहायता भत्ता योजना में आवेदन के लिए कौन पात्र होंगे?

बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना में आवेदन के लिए राज्य के शिक्षित एवं बेरोजगार युवा जिनके पास किसी तरह का रोजगार नहीं है या उन्हें किसी सरकारी या गैर-सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं है वह आवेदन के पात्र होंगे।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment