एक बेहतर और सुरक्षित पर्यावरण के लिए हमारे आस-पास पेड़ों का होना बेहद ही आवश्यक है, पेड़ों से न केवल हरियाली बढ़ती है बल्कि इससे प्रदूषण दूर होने के साथ-साथ वातावरण भी सुरक्षित रहता है। ऐसे में पर्यावरण के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार द्वारा बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना की शुरुआत की गई है, इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार राज्य में नागरिकों को पेड़ लगाने हेतु लिए प्रोत्साहन देने के लिए 60 रूपये प्रति पेड़ की दर से आर्थिक लाभ प्रदान करेगी।
ऐसे में यदि आप भी बिहार के निवास हैं और पेड़ लगाकर बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो बिहार पेड़ लगाएं पैसे पाओ योजना क्या है, योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसकी संपूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना
शुरू की गई | बिहार सरकार द्वारा |
वर्तमान वर्ष | 2024 |
माध्यम | ऑफलाइन माध्यम |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
उद्देश्य | पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना |
इसे भी पढ़ें – Bihar Free Coaching Yojana 2024; छात्रों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग
बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना का उद्देश्य
बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सरक्षित रखने के लिए नागरिकों को प्रेरित करना है, जिससे वह अधिक से अधिक पेड़ों को लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकेंगे। इस कार्य को करने के लिए सरकार नागरिकों प्रोत्साहन के रूप में आर्थिक सहयोग भी प्रदान करती है, जिससे वह इस पेड़ लगाने के लिए अपना पूर्ण रूप से सहयोग दे सकेंगे। इस योजना के माध्यम से राज्य में पर्यावरण को फिर से बचाया जा सकेगा और पेड़ो की कटाई से होने वाले नुक्सान की भरपाई भी की जा सकेगी।
पेड़ लगाओ पैसे पाओ के लाभ
बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के अंतर्गत नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार राज्य के नागरिकों को पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए प्रेरित करने और अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेगी।
- योजना के राज्य के सभी नागरिक पेड़ लगाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- इस योजना के तहत वह किसान जिनके पास बहुत कम भूमि या प्रयाप्त भूमि नहीं है वह योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के अंतर्गत लाभार्थी अपने जिले के वन विभाग से इस योजना के तहत मात्र 10 रूपये के हिसाब से प्रति पौधा खरीद सकेंगे।
- योजना के तहत आवेदक को पेड़ लगाने हेतु लिए प्रोत्साहन देने के लिए 60 रूपये प्रति पेड़ की दर से आर्थिक लाभ प्रदान करेगी।
- आवेदक द्वारा वन विभाग से खरीदे गए पौधे तीन साल के बाद पेड़ में बदल जाते हैं, तब यदि 50% पेड़ भी उनमे से सुरक्षित रह जाते हैं तो सरकार द्वारा लाभार्थी को यह सहायता राशि दी जाएगी।
- इस योजना के माध्यम से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी साथ ही वनों की कटाई से पर्यावरण को होने वाले नुक्सान से भी बचाया जा सकेगा।
- पर्यावरण की प्राकृतिक सुंदरता बनी रहेगी और इससे प्रदूषण का ख़तरा भी कम होगा।
- योजना का लाभ प्राप्त कर अधिक से अधिक लोग पेड़ लगाकर वनों को फिर से बचा सकेंगे।
बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना की पात्रता
बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिनके माध्यम से वह योजना में आवेदन कर सकेंगे, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक बिहार के स्थाई निवास होने चाहिए।
- बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के कोई भी नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदनकर्ता को कम से कम 25 पौधे खरीदने अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज
योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- भूमि के दस्तावेज
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
इसे भी पढ़ें – Bihar Ration Card Grievance Status; Online Complaint
बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना आवेदन प्रक्रिया
बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना में आवेदन के लिए इसकी आवेदन प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले अपने जिले के वन विभाग कार्यालय में सभी दस्तावेजों को लेकर जाऐं।
- यहाँ आपको कार्यालय से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- अब आवेदन फॉर्म प्राप्त करके आपको उसमे पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
- इसके बाद अपने फॉर्म को लेकर जिले के वन विभाग में जहाँ से आपने आवेदन फॉर्म लिया है, उसे वही जमा करवा दें।
- फॉर्म जमा करवाने के बाद आपको एक रासी प्राप्त हो जाएगी।
- इस तरह आपके बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना में आवेदन के लिए कहाँ जाना होगा?
बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना में आवेदन के लिए आवेदक को अपने जिले के वन विभाग कार्यालय में जाना होगा।
पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु कौन पात्र होंगे?
पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए सभी नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है।