मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना बिहार 2024: सरकार गरीबों को आर्थिक मदद दे रही; जाने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

बिहार सरकार समय-समय पर हर वर्ग के जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। ऐसी ही एक लाभकारी योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना बिहार के नाम से की गई है, जिसके माध्यम

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

बिहार सरकार समय-समय पर हर वर्ग के जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। ऐसी ही एक लाभकारी योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना बिहार के नाम से की गई है, जिसके माध्यम से सरकार राज्य के ऐसे परिवार जिनके कमाऊ मुखिया की किसी कारणवर्ष मृत्यु हो गई है या परिवार में अन्य कोई कमाने वाला नहीं है उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

बिहार के निवासी जो मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना बिहार की सभी पात्रताओं को पूरा करते हैं और योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना
Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana Apply

मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना 2024

बिहार मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना राज्य के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एक बेहद ही लाभकारी योजना है। जिसके माध्यम से सरकार राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार जिनके परिवार के मुखिया की दुर्घटना या आकस्मिक मृत्यु होने के बाद कमाने वाला कोई नहीं है।

ऐसे आश्रितों को मुआवजें के रूप में सरकार 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, यह लाभ योजना के तहत केवल कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने पर ही उनके आश्रितों को दिया जाएगा, जिससे परिवार के सदस्य बिना किसी आर्थिक समस्या के अपना भरण-पोषण कर सकेंगे।

शुरू की गई बिहार सरकार द्वारा
वर्तमान वर्ष 2024
माध्यम ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
लाभार्थी राज्य के बीपीएल या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले
उद्देश्य मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहयोग प्रदान करना
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in

इसे भी पढ़ें – बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना में मिल रहे है ₹60 प्रति पेड़ लगाने पर

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के लाभ

बिहार राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना या मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • योजना के अंतर्गत राज्य के गरीनी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सरकार द्वारा राष्ट्रीय परिवार योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार ऐसे परिवार जहाँ कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो गई है और अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है ऐसे परिवार को 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
  • राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी को दी जाने वाली सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • योजना का लाभ प्राप्त कर मृतक के आश्रित बिना किसी आर्थिक समस्या के अपना भरण-पोषण कर सकेंगे।
  • आश्रितों को अपने आर्थिक खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पडेगा।

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। जैसे की आज भी बहुत से आर्थिक रूप से कमजोर लोग जहाँ परिवार में कमाने वाला कमाऊ सदस्य की यदि किसी कारणवर्ष मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार जी अपने आर्थिक खर्चों और भरण-पोषण के लिए आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मृतक के बाद उनके परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग करने के लिए बिहार सरकार योजना के तहत उन्हें 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना हेतु पात्रता

मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना बिहार का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक बिहार के स्थाई निवास होने चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत यदि किसी परिवार के कमाऊ सदस्य की दुर्घटना या आकस्मिक मृत्यु होती है तो वह आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदनकर्ता बीपीएल कार्ड धाराक या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले होने चाहिए।
  • बिहार के निवासी जिन्हे राज्य में 10 वर्ष से अधिक समय हो गया है, वह आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना में मृतक की आयु 18 से 69 वर्ष के बीच होनी चाहिए, प्रमाणित दस्तावेजों में यदि इससे अधिक या कम आयु पाई जाती है तो आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
  • व्यक्ति का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में अकाउंट होना चाहिए।

Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana आवश्यक दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, ऐसे सभी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • मृतक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि
  • एफआईआर की फोटोकॉपी
  • बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • बैंक संबंधी खाता विवरण
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

इसे भी पढ़ें – खुद का वाहन खरीदने के लिए 50% की सब्सिडी, जाने आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

बिहार राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना में आवेदन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले बिहार लोक सेवाओं की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको सिटीजन सेक्शन (नागरिक अनुभाग) में खुद का पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Mukhyamantri parivarik labh yojana registration
  • इसके बाद नए पेज में रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। Parivar labh yojana registration
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • अब आखिर में दिए गए कैप्चा कोड को भरकर वैलिडेट करना होगा।
  • इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर दें।
  • जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा यहाँ ओटीपी भरकर आपको दिए गए कैप्चा कोड को भरकर लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बिहार मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन आवेदन

  • योजना में पंजीकरण के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आप बिहार लोक सेवाओं की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको आर.टी.पी.एस सेवाएं के सेक्शन में जाकर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ विकल्प आ जाएंगे, यहाँ आपको राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे मृतक का नाम, जिला, बेटा या बेटी का नाम, जिला अदि जानकारी सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको बैंक संबंधित विवरण एवं आवेदनकर्ता की फोटो को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आखिर में आप Apply to the office में जाकर डिपार्टमेंट का चयन करके Ok के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें – बिहार राशन कार्ड से डिलीट करें किसी भी सदस्य का नाम, जाने पूरी प्रक्रिया?

मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

इस योजना में आवेदन के लिए जो आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं करना चाहते हैं, वह ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक को सबसे पहले अपने नजदीकी एसडीओ कार्यालय से संपर्क करें।
  • अब आपको एफआईआर की फोटोकॉपी लेनी होगी और योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • फॉर्म प्राप्त करके आपको उसमें पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको मृत्यु प्रमाण पत्र को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • इसके बाद आप फॉर्म को एसडीओ कार्यालय में ही जमा करवा दें और यहाँ से रसीद ले लें।
  • इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • जिसके बाद एसडीओ अधिकारी द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी।
  • आवेदन के सफलतापूर्वक सत्यापन के बाद आपको 20000 रूपये की आर्थिक सहायता का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा।

Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana के तहत लाभार्थी को कितनी सहायता राशि दी जाएगी?

इस योजना के तहत लाभार्थी को 20 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी?

मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इस योजना से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर: 1800-345-65-65 है।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment