बिहार सरकार किसानों को कृषि में प्रोत्साहन देने के लिए कई लाभकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, ऐसी ही एक योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को जो मत्सय पालन कर रहे हैं उन्हें तालाब निर्माण के लिए अनुदान देने हेतु सरकार की और से बिहार तालाब निर्माण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे नागरिक जो मत्सय पालन के माध्यम से रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें योजना के तहत तालाब बनाने के लिए आर्थिक सहयोग प्राप्त हो सकेगा।
ऐसे में यदि आप भी बिहार के निवास हैं और मत्स्य पालन की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपको योजना का लाभ लेने के लिए इसमें आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको Bihar Talab Nirman Yojana क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप इसे पूरा अवश्य पढ़ें।
बिहार तालाब निर्माण योजना 2023
बिहार तालाब निर्माण योजना बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा शुरू की गई योजना है। इस योजन के माध्यम से सरकार मत्सय पालन को बढ़ावा देने और किसानों को रोजगार प्रदान करने हेतु बिहार तालाब निर्माण योजना के अंतर्गत तालाब निर्माण के लिए अनुदान प्रदान करेगी। इसके लिए योजना के तहत सरकार किसानों को मत्स्य पालन के लिए अनुदान राशि एकड़ के हिसाब से जारी करेगी, इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत किसानों को 16.70 लाख रूपये/एकड़ का 80% अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा।
इस योजना का लाभ प्राप्त कर किसान अपने रोजगार की शुरुआत के लिए योजना में आवेदन कर अनुदान राशि प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए वह किसान जिनकी खुद की भूमि है या लीज पर भूमि रखी हुई है, वह योजना में खुद को पंजीकृत कर तालाब निर्माण का कार्य पूरा कर सकेंगे।
शुरुआत की गई | बिहार सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार |
वर्तमान वर्ष | 2024 |
माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | राज्य के मत्सय पालन करने वाले किसान |
उद्देश्य | किसानों को मत्स्य पालन के लिए प्रोत्साहन देना |
अनुदान राशि | 16.70 लाख रूपये |
आधिकारिक वेबसाइट | fisheries.bihar.gov.in |
बिहार तालाब निर्माण योजाना के लाभ
- बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा राज्य के कस्यानों को मत्सय पालन के लिए बढ़ावा देने हेतु बिहार तालाब निर्माण योजना की शुरुआत की गई है।
- इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को मत्सय पालन के लिए तालाब निर्माण हेतु अनुदान प्रदान करेगी।
- योजना के अंतर्गत लाभार्थी को एकड़ के हिसाब से बिहार सरकार द्वारा लाभ दिया जाएगा।
- तालाब निर्माण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- बिहार सरकार द्वारा योजना के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के नागिकों को तालाब निर्माण के लिए 16.70 लाख रूपये अनुदान राशि दी जाएगी।
- योजा के अंतर्गत पैकेज इकाइयों के रूप में विभन्न पांच अवयव शामिल होंगे, जिनमे एक अवयव अधिकतम 1 और न्यूनतम 0.5 एकड़ होगा।
- योजना के अंतर्गत सोलर पंप सेट, ट्यूबवेल, उन्नत इनपुट, एकड़ रकबा में तालाब का निर्माण और तालाब पर एक शेड का निर्माण किया जाएगा।
- राज्य के किसानों को तालाब निर्माण योजना के तहत मत्स्य पालन के तहत रोजगार प्राप्त हो सकेगा और इससे उनकी आय में वृद्धि हो सकेगी।
तालाब निर्माण योजना का उद्देश्य
बिहार सरकार द्वारा तालाब निर्माण योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में मात्सीपालन को बढ़ावा देकर किसानों की आय में वृद्धि करना है। जैसा की देश में किसानों की आय केवल कृषि पर ही निर्भर करती है, जिसके कारण उनकी कमाई का अतिरिक्त स्रोत नहीं होने के चलते उन्हें बहुत से आर्थिक तंगी का समाना करना पड़ता है, ऐसे में किसानों को आय का अतिरिक्त स्रोत प्रदान करने के लिए सरकार उन्हें मत्स्य पालन के व्यवसाय की शुरुआत के लिए तालाब के निर्माण हेतु अनुदान राशि प्रदान करती है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकेगा और उनके लिए रोजगार के अवसरों को अधिक बढ़ावा दिया जा सकेगा।
योजना हेतु पात्रता
बिहार तालाब निर्माण योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक बिहार के स्थाई निवास होने चाहिए।
- आवेदक किसान जिनकी स्वयं की भूमि है, वह योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
- तालाब निर्माण योजना में आवेदन के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नागरिक पात्र होंगे।
- आवेदनकर्ता का बैंक में खाता होना आवश्यक है।
- लाभार्थी किसान को एक एकड़ के हिसाब से अनुदान राशि दी जाएगी।
Bihar Talab Nirman Yojana आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके माध्यम से वह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- भू स्वामित्व प्रमाण पत्र
- भूमि की रसीद
- भूमि का नक्शा
- बैंक की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
बिहार तालाब निर्माण योजना ऑनलाइन आवेदन
राज्य के जो नागरिक बिहार तालाब निर्माण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह योजना की ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर ऊपर आपको मत्स्य योजनाओं हेतु पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज में आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आवेदन का वर्ग, जाति, पूरा नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, लिंग, शैक्षणिक योग्यता, पेशा, स्थाई पता, बैंक खाता विवरण आदि सही से भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- जिसके बाद आपके मोबाइल पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, ओटीपी दर्ज करके आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह पोर्टल पर आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन पैनल खुल जाएगा।
- यहाँ आपको अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करके पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- अब आखिर में लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
योजना में आवेदन के लिए कौन पात्र होंगे?
योजना में आवेदन के लिए राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसुचित जनजाति वर्ग के नागरिक आवेदन हेतु पात्र होंगे।
Bihar Talab Nirman Yojana के क्या लाभ हैं?
इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 16.70 लाख रूपये/एकड़ का 80% अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा।
बिहार तालाब निर्माण योजना में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
इस योजना में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट fisheries.bihar.gov.in है।