Bihar Ration Card Name Delete Online: बिहार राशन कार्ड से डिलीट करें किसी भी सदस्य का नाम, जाने पूरी प्रक्रिया?

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

अगर आप बिहार के निवासी हैं और राशन कार्ड धारक है तो आप अपने राशन कार्ड में किसी तरह के बदलाव जैसे यदि आप अपने राशन कार्ड से किसी सदस्य का नाम हटवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन Bihar Ration Card Name Delete कर सकते हैं। यानी अब आपको राशन कार्ड से किसी भी सदस्य का नाम डिलीट करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।

इस लेख के माध्यम से हम आपको बिहार राशन कार्ड से किसी भी सदस्य का नाम कैसे डिलीट करें इसकी संपूर्ण प्रक्रिया सांझा करेंगे, जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप पर राशन कार्ड में बदलाव कर सकेंगे। इसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Bihar Ration Card Name Delete Online Process
Bihar Ration Card Name Delete Online Process

बिहार राशन कार्ड से डिलीट करें किसी भी सदस्य का नाम

बिहार राशन कार्ड जोे राज्य के नागरिकों के लिए एक बेहद ही महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसकी आवश्यकता कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकानों से रियायती दरों पर खाद्य सामग्री प्राप्त करने के साथ-साथ अन्य बहुत से सरकारी कार्यों के लिए भी होती है। इसके लिए राशन कार्ड से संबंधित किसी भी तरह के कार्य जैसे राशन में के लिए आवेदन, राशन कार्ड लिस्ट, सदस्य का नाम जोड़ना, नाम डिलीट करना आदि प्रक्रिया के लिए अन्य राज्य सरकारों की तरह बिहार सरकार द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा उपलब्ध की गई है।

ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने से बिहार के नागरिक अब घर बैठे ही अपने राशन कार्ड से किसी भी परिवार के सदस्य का नाम हटा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी परेशानी का समाना नहीं करना पडेगा या बार-बार कार्यालय की लंबी कतारों में इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होगी। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से राशन कार्ड से सदस्य का नाम डिलीट करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले नागरिक जो Bihar Ration Card List 2024 में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन घर बैठे ही खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

आर्टिकल का नामBihar Ration Card Name Delete Online
राज्यबिहार
संबंधित विभागखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार
नाम डिलीट करने का माध्यमऑनलाइन माध्यम
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटepds.bihar.gov.in

बिहार राशन कार्ड से सदस्य का नाम डिलीट करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

यदि आप बिहार राशन कार्ड से अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम डिलीट या हटाना चाहते हैं, तो सदस्य का नाम हटवाने के लिए आपको पहले पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा, यदि आप पहले से पंजीकृत हैं तो आप लॉगिन करके नाम डिलीट कर सकते हैं, यदि आप पंजीकृत नहीं है तो आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

पोर्टल पर नया पंजीकरण प्रक्रिया

  • बिहार राशन कार्ड से सदस्य का नाम डिलीट करने के लिए आवेदक सबसे पहले बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Important Links सेक्शन दिखाई देगा। Ration card name delete process
  • इस सेक्शन में आपको Apply for Online RC का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। bihar ration card login
  • इसके बाद नए पेज में आपको नीच की और New user? sign up for Meri Pehchaan के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Bihar ration card new user registration
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।bihar ration card name delete online
  • सारी जानकारी भरकर आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बड़ा आपको लॉगिन आईडी व पासवर्ड मिल जाएगा, जिसे आप सुरक्षित रख दें।

लॉगिन करके राशन कार्ड से नाम ऐसे करें डिलीट

  • पोर्टल पर पंजीकरण के बाद आपको ऑनलाइन लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन के बाद आपको सर्च बॉक्स में Bihar Ration Card लिखकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बड़ा आपको बिहार राशन कार्ड का ऑप्शन मिल जाएगा, इसपर क्लिक करके आप Proceed के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करके आप पोर्टल में लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद पोर्टल में लॉगिन हो जाएगा, जिसके बाद आपको Application Correction का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज में आप अपना बिहार राशन कार्ड नंबर को दर्ज करके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर राशन कार्ड से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • अब आपको यहाँ पर Member Details का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज में राशन कार्ड के सदस्यों के नाम देखने को मिलेंगे।
  • यहाँ आप जिस भी सदस्य का नाम राशन कार्ड लिस्ट से डिलीट करना चाहते हैं आप उनके नाम के आगे ही दिए गए डिलीट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आप अपने राशन कार्ड से किसी भी सदस्य का नाम डिलीट करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ऑफलाइन राशन कार्ड से नाम हटाने की प्रक्रिया

अगर आप ऑफलाइन माध्यम से राशन कार्ड से नाम हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक अपने राशन कार्ड की शॉप या इससे संबंधित कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी जैसे राशन कार्ड संख्या, अभिभावक का नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी आदि सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म में अटैच कर देना होगा।
  • अब आप फॉर्म को संबंधित कार्यालय में निर्धारित फीस के साथ जमा कर दें।
  • जिसके बाद आपकी राशन कार्ड से नाम हटाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बिहार राशन कार्ड के लाभ

बिहार राशन कार्ड आवेदन करने वाले नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • राशन कार्ड के माध्यम से राज्य के नागरिकों को कम कीमत पर खाद्य सामग्री प्राप्त हो सेकगी।
  • बिहार सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए राशन कार्ड के आवेदन, सदस्य का नाम हटाने या नाम जोडने की सुविधा ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध की गई है।
  • राशन कार्ड की आवश्यकता किसी भी सरकार दस्तावेज या प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए भी होती है।
  • ऑनलाइन माध्यम से सुविधा उपलब्ध होने से नागरिक घर बैठे ही परिवार के सदस्य का नाम बिना किसी समस्या के हटा सकेंगे।
  • ऑनलाइन राशन कार्ड से ना हटाने की सुविधा से नागरिकों के समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी।
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment