MoneyTap Personal Loan – 4 मिनट में लोन चाहिए? मनी टैप दे रहा 5 लाख तक का पर्सनल लोन, 3 साल में वापस कर के हो जाओगे फ्री

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

MoneyTap Personal Loan – मनीटैप देश की पहली ऐप-आधारित एक पर्सनल क्रेडिट लाइन है, जिससे आप आसानी से लोन ले सकते हैं । यह ऐप आरबीआई द्वारा निर्धारित सख्त मानदंडों और दिशा-निर्देशों के तहत काम करता है ।

यह ऐप लोगों की वित्तीय जरूरतों के लिए उन्हें विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन ऑफर करता है, जिसके तहत 3,000 रूपये से 5 लाख रूपये तक लोन प्राप्त कर सकते हैं । MoneyTap Personal Loan के लिए नौकरीपेशा कर्मचारी और गैर-नौकरीपेशा पेशेवर दोनों ही तरह के ग्राहक आवेदन कर सकते हैं, इस ऐप के जरिए फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि और इंस्टेंट अप्रैल के साथ लोन की सुविधा उपलब्ध की जाती है ।

इसे में यदि आप भी अपनी अर्जेंट वित्तीय जरूरत के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन की तलाश में हैं, तो मनीटैप आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

इस लेख के माध्यम से हम आपको मनीटैप पर्सनल लोन क्या है? लोन के प्रकार, ब्याज दर, योग्यता शर्तों, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें ।

MoneyTap Personal Loan - 4 मिनट में लोन चाहिए? मनी टैप दे रहा 5 लाख तक का पर्सनल लोन, 3 साल में वापस कर के हो जाओगे फ्री

मनीटैप पर्सनल लोन

मनीटैप पर्सनल लोन के माध्यम से ग्राहक अपनी किसी भी व्यक्तिगत जरूरत जैसे मेडिकल इमरजेंसी, शिक्षा, शादी, ट्रैवल आदि खर्चों के लिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप के पर्सनल लोन की ब्याज दरें 1.08% प्रतिमाह से शुरू होती है, जिसके तहत ऐप ग्राहकों को अधिकतम 5 लाख रुपये तक का लोन ऑफर करता है ।

मनी टैप ऐप पर्सनल लोन के भुगतान के लिए ग्राहकों को 2 महीने से 3 वर्ष की भुगतान अवधि का समय दिया जाता है, यह लोन त्वरित संवितरण और बिना किसी कोलेट्रल यानी लोन के लिए आपको किसी तरह की गारंटी की आवश्यकता नही है, दिया जाता है।

मोबाईल रिचार्ज से कम की ईएमआई पर मिलेगा 25 लाख का लोन, इस सरकारी बैंक ने दिया ऑफर

2 मिनट में मिल रहा 1.5 से 5 लाख का लोन, चार स्टेप में पैसा खाते में, अब आएगा मजा!

MoneyTap Personal Loan के प्रकार

यह ऐप ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन ऑफर करता है, जो कुछ इस प्रकार है।

  • मेडिकल लोन: मेडिकल इमरजेंसी लोन ग्राहकों को स्वास्थ्य चिकित्सा से संबंधी खर्चे जैसे अस्पताल में भर्ती करने, दवाएं, सर्जरी आदि के लिए दिया जाता है।
  • ट्रैवल लोन: जो लोग किसी छुट्टी या व्यवसाय से संबंधित ट्रैवल की प्लानिंग कर रहे हैं, वह यात्रा में होने वाले खर्च जैसे टिकट एवं होटल बुकिंग आदि खर्चों के लिए मनी टैप पर्सनल लोन ले सकते हैं ।
  • होम रेनोवेशन लोन: अगर आप अपने घर की मरम्मत या उसे नया बनाना चाहते हैं, तो आप मनीटैप के होम रिनोवेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • वेंडिंग लोन: शादी में होने वाले बहुत से खर्चे जैसे ज्वैलरी, शादी का निमंत्रण, वेंडिंग हॉल की बोकिंग आदि के लिए आप मनी टैप पर्सनल लोन ले सकते हैं ।
  • कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन: मनी टैप कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन के जरिए आप अपने घर की जरूरी चीजें जैसे टीवी, स्पीकर आदि उपकरण की खरीद कर सकते हैं ।
  • एजुकेशन लोन: मनीटैप एजुकेशन लोन के जरिए बच्चों की शिक्षा से संबंधित वित्तपोषण का प्रबंधन किया जा सकता है ।
  • डेब्ट कंसोलिडेशन लोन: इस लोन की मदद से आप अपने सभी लोन की ईएमआई को एक सिंगल ईएमआई में कन्वर्ट कर सकते हैं ।
  • मोबाइल लोन: अगर आपका फोन पुराना हो गया है या आप किसी कंपनी के नए एडिशन मोबाइल की खरीद करना चाहते हैं, तो आप मोबाइल लोन ले सकते हैं ।

मनीटैप पर्सनल लोन की योग्यता शर्तों

मनीटैप पर्सनल लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही उन्हें लोन मिल सकेगा, ऐसी सभी योग्यता शर्तों की जानकारी निम्नलिखित है ।

  • इस लोन के लिए नौकरीपेशा कर्मचारी और गैर-नौकरीपेशा पेशेवर (डॉक्टर, इंजीनियर या वकील) आवेदन कर सकते हैं।
  • लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की न्यूनतम मासिक आय कम से कम 30 हजार रूपये प्रतिमाह होनी जरूरी है।
  • लोन के लिए नौकरीपेशा आवेदक कम से कम छह महीने से अपनी वर्तमान नौकरी में होने चाहिए और उन्हें दो वर्ष का अनुभव भी जरूरी है, वहीं गैर-नौकरीपेशा पेशेवर व्यक्ति को कम से कम तीन वर्ष से अपने व्यवसाय में होना चाहिए और उन्हें तीन वर्ष का कार्यानुभव भी हो।

सिर्फ 6736 इंटरेस्ट देकर लें 50 हजार का पर्सनल लोन, कुछ ही डाक्यूमेंट्स के साथ

जर, जोरू और जमीन, सबके लिए मिलेगा 40 लाख तक का लोन, मिनटों में पैसे आपके पास

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

ऐप से लोन के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है ।

  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी, डीएल, पैकार्ड)
  • एड्रेस प्रूफ (पैनकार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल, वोटर आईडी)
  • पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
  • आय प्रमाण (फॉर्म 16, पे स्लिप, बैलेंस शीट/ प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट)
  • मनीटैप द्वारा मांगे गए अन्य दस्तावेज

MoneyTap Personal Loan फीस एवं शुल्क

ब्याज दर 1.08% प्रतिमाह (13% प्रतिवर्ष) से शुरू
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि: 3000- 5000 रूपये के लिए = 199 रूपये + GST
लोन राशि: 5000- 10,000 रूपये के लिए = 399 रूपये + GST
लोन राशि: 10,000- 25,000 रूपये के लिए = 499 रूपये + GST
लोन राशि: 25,000 रूपये या उससे अधिक के लिए 2% + GST
वन-टाइम लाइन सेट-अप फीस 499 रूपये + जीएसटी
लेट पेमेंट फीस बकाया मूल राशि का 15%

उम्मीद से जल्दी मिलेगा, 5 लाख तक का त्वरित लोन; फोन से अप्लाइ फोन पे लोन

सब कुछ करने के बाद भी नहीं मिला लोन, तो यहाँ से लो 25000 से 3 लाख का लोन, बिना किसी किचकिच के

मनीटैप पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया

मनीटैप पर्सनल लोन के लिए आवेदक ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करके इसे ओपन कर लें।
  • ऐप ओपन हो जाने के बाद अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करके ओटीपी वेरिफाई करें और आपका लॉगिन हो जाएगा।
  • अब नए इंटरफेस में आपको Apply Now के ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर दें।
  • अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी, जिन्हे आपको अलाउ करना होगा।
  • इसके बाद आपको Credit Line के ऑप्शन में नीचे Apply Now पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, यदि आप फुलटाइम एम्प्लॉय हैं तो Yes पर क्लिक करके अपनी मंथली आय भरकर Show My Credit Limit पर क्लिक कर दें ।
  • इसके बाद आप जितने भी लोन के लिए एलिजिबल होंगे उसकी डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • यहां आप जितना भी लोन लेना चाहते हैं, उसकी लोन राशि और अवधि का चयन कर लें।
  • अब आपको इन चरणों में पूछी गई जानकारी भरनी होगी, जैसे आपका प्रोफाइल में अपनी कंपनी का नाम, डिजाइनेशन, ऑफिस एड्रेस भरकर सेव एड्रेस पर क्लिक करन और टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करके सबमिट कर दें।
  • इसके बाद अपनी केवाईसी पूरी करने के लिए अपनी सेल्फी अपलोड करके आधार वेरिफाई करना होगा ।
  • अब थोड़ी देर बाद आपका आवेदन स्वीकृत हो जाएगा और आपके अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस बीच आप चाहें तो आप View Status पर क्लिक करके अपने आवेदन स्थिति की जांच भी कर सकते हैं।
About the author

Shiv Nagar

2 thoughts on “MoneyTap Personal Loan – 4 मिनट में लोन चाहिए? मनी टैप दे रहा 5 लाख तक का पर्सनल लोन, 3 साल में वापस कर के हो जाओगे फ्री”

Leave a Comment