Low Cibil Score Phone Pe Personal Loan 2024; उम्मीद से जल्दी मिलेगा, 5 लाख तक का त्वरित लोन; फोन से अप्लाइ फोन पे लोन

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Low Cibil Score Phone Pe Personal Loan 2024; अगर आप फोन पे यूजर हैं और अपनी वित्तीय जरूरत के लिए लोन की तलाश में हैं तो अब आपको किसी भी बैंक चक्कर काटने की जरूरत नही है। आप घर बैठे ही फोन पे से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जी हां, फोन पे के जरिए अब ग्राहक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज आदि के साथ-साथ व्यक्तिगत जरूरत के लिए पर्सनल लोन (Low Cibil Score Phone Pe Personal Loan) भी प्राप्त कर सकेंगे। इस लोन के लिए आवेदक जिनका सिबिल स्कोर कम है या खराब हैं वह भी अप्लाई कर सकते हैं।

फोन पे पर्सनल लोन एक कोलेट्रल फ्री लोन है, जिसके लिए आपको किसी तरह की सिक्योरिटी या गारंटी देने की आवश्यकता नही होती है।

ऐसे में यदि आप फोन पे ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो खराब सिबिल स्कोर फोन पे पर्सनल लोन के लिए आप किस तरह अप्लाई कर सकेंगे? पर्सनल लोन की ब्याज दरें, योग्यता एवं जरूरी दस्तावेज से संबंधित सभी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

Low Cibil Score Phone Pe Personal Loan 2024; उम्मीद से जल्दी मिलेगा, 5 लाख तक का त्वरित लोन; फोन से अप्लाइ फोन पे लोन

कम सिबिल स्कोर फोन पे पर्सनल लोन

जैसा की किसी भी बैंक से पर्सनल लोन के लिए व्यक्ति का सिबिल स्कोर एक अहम भूमिका निभाता है। सिबिल स्कोर किसी भी व्यक्ति के लोन लेने की योग्यता को दर्शाता हैं, ऐसे में यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता हैं तो आपको कम ब्याज पर लोन मिलने की संभावना अधिक रहती हैं।

वहीं यदि सिबिल स्कोर खराब होता है तो लोन मिलने में समस्या हो सकती है। हालांकि ऐसा नही है की कम सिबिल स्कोर पर आप लोन नही ले सकते हैं, आपको बता दें फोन पे जिसे मोबाइल वॉलेट भी बोल सकते हैं इस ऐप की मदद से ग्राहक अपना मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल आदि के साथ पर्सनल लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।

फोन पे पर्सनल लोन की बात करें तो इसकी ब्याज दरें 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं, जिसके तहत ग्राहक स्वरोजगार और नौकरीपेशा दोनों ही व्यक्ति अधिकतम 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

फोन पे ऐप से लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है और इस लोन के लिए आवेदक न्यूनतम दस्तावेजीकरण के साथ आवेदन कर सकते हैं

सब कुछ करने के बाद भी नहीं मिला लोन, तो यहाँ से लो 25000 से 3 लाख का लोन, बिना किसी किचकिच के

बिना रोक टोक के लोन चाहिए, केनरा बैंक देगा 50 हजार का लोन, घर और बैंक कहीं से करो आवेदन

Check Phone Pe Low Cibil Personal Loan EMI

Loan Calculator

Input

.00
9%
0%20%
7years
1years50years

/-

How can we contact you?

Low Cibil Score Phone Pe Personal Loan की विशेषताएं

कम सिबिल स्कोर फोन पे पर्सनल लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है।

  • फोन पे ऐप के माध्यम से ग्राहक अब अपनी विभिन्न व्यक्तिगत जरूरतों जैसे मेडिकल इमरजेंसी, शिक्षा, ट्रैवल, घर के रिनोवेशन आदि खर्चों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस लोन के लिए फोन पे यूजर जिनका सिबिल स्कोर कम है वह भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • फोन पे पर्सनल लोन के तहत ऐप ग्राहकों को अधिकतम 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • इस ऐप से पर्सनल लोन के लिए आवेदक को 5 वर्ष की फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि का समय दिया जाता है।
  • Phone Pe Personal Loan एक कोलेट्रल फ्री लोन है जिसके तहत ग्राहक बिना किसी गारंटी के लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • Low Cibil Score Phone Pe Personal Loan की ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों पर उपलब्ध किया जाता है10.49% प्रतिवर्ष
  • आई
  • यह ऐप ग्राहकों को सरल आवेदन प्रक्रिया और त्वरित संवितरण के साथ लोन की सुविधा उपलब्ध करवाता है।

कम सिबिल स्कोर पर्सनल लोन की योग्यता

फोन पे से कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहक जो लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हे लोन की निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, ऐसी सभी योग्यताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस लोन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी जरूरी है।
  • आवेदनकर्ता की मासिक आय 25 हजार रूपये होनी चाहिए जिसका उनके पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है।
  • इस लोन के लिए स्वरोजगार या वेतनभोगी दोनों ही व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
  • फोन पे पर्सनल लोन के लिए आपके मोबाइल में फोन पे एक्टिव होना चाहिए और आपके बैंक अकाउंट से फोन पे लिंक हों।

600 to 750? इतना आसान तरीका? बढ़ा लो अपना Cibil Score, फिर मत कहना बताया नहीं

2 मिनट में मिल रहा 1.5 से 5 लाख का लोन, चार स्टेप में पैसा खाते में, अब आएगा मजा!

जरूरी दस्तावेज (Documents Required)

कम सिबिल स्कोर फोन पे पर्सनल लोन के लिए आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • एक सेल्फी

फोन पे लो सिबिल पर्सनल लोन की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप फोन पे यूजर हैं और आप ऐप से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो लोन की आवेदन प्रक्रिया आप यहां बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक अपने मोबाइल में फोन पर ऐप को ओपन कर लें।
  • यदि आपके पास फोन पे ऐप नही है तो उसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल कर लें।
  • अब आप को ओपन करके अपने मोबाइल नंबर से ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट UPI ID से लिंक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर डैशबोर्ड में Recharge Pay & Bills के ऑप्शन के पास See All का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नीचे आपको Third Party Companies के नाम दिखाई देंगे, जैसा Kredit Bee, Home Credit, Buddy Loan, Navi आदि में से आप किस भी कंपनी से लोन लेना चाहते हैं उसका चयन कर लें।
  • उद्धहारण के लिए यदि आप MoneyView ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद आपको उसी नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिससे आपने फोन पे ऐप से रेगसिट्रेश किया था।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर पर्सनल लोन के सारे ऑफर्स आ जाएंगे, जिसमे आप Select Your Loan Plan के तहत अपनी मर्जी के मुताबिक कोई प्लान चुन सकते हैं।
  • अब आपको बैंकिंग आदि की डिटेल्स भरकर फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • जिसके बाद आपका लोन अप्रूव होते ही कुछ ही मिनटों में आपके बैंक खाते में लोन के राशि ट्रांसफर हो जाएगी।
  • इस तरह आप फोन पे पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे।

बिज़नेस करने की सोच रहे तो मोदी सरकार देगी 50 हजार से 10 लाख का लोन, घर बैठे होगा सारा प्रोसेस

सिर्फ 2 मिनट में मिलेगा ₹10 लाख तक का लोन वो भी फ़ोन से, बस ये करना होगा

फोन पे पर्सनल लोन से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Phone Pe Personal Loan पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लागू होती है?

Phone Pe Personal Loan पर 4% प्रोसेसिंग फीस लागू होती है।

इस ऐप से पर्सनल लोन के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है?

स्वरोजगार या वेतनभोगी दोनों ही फोन पे यूजर अप्लाई कर सकते हैं।

About the author

Shiv Nagar

13 thoughts on “Low Cibil Score Phone Pe Personal Loan 2024; उम्मीद से जल्दी मिलेगा, 5 लाख तक का त्वरित लोन; फोन से अप्लाइ फोन पे लोन”

  1. अगली बार टिप्पणियों के लिए ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें

    Reply
  2. मुझे पर्सनल लोन चाहिए 3तीन लाख 6वर्ष के लिये मैं बिहार में शिक्षा विभाग अंर्तगत नियोजित शिक्षक हूँ मैं कार्यरत हूँ 25:08:2007 सेउ0म0 विधायल अमात टोली ग्राम पंचायत खनियाबाद थाना पोस्ट फतेहपुर प्रखंद -टेढ़ागाछ भाया बहादुरगंज जिला किशनगंज राज्य बिहार पिन न0 855101

    Reply
  3. Main sunn bhi ni skti hu or hme loan ki jarurt h plz loan mil jane pr apki emi bhi puri bharungi or main koi job ni krti hu or main housewife hu plz…. Mere mobail no. Me ap typing krke jawab dijiye plz

    Reply

Leave a Comment