UP Bhagya Lakshmi Yojana 2024: अब घर में बेटी के जन्म पर मिलेंगे ₹50 हजार, आवेदन प्रक्रिया देखें

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में बालिकाओं की स्थिति में सुधार और उनके जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से राज्य के गरीब परिवार में जन्मी बालिकाओं को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान कर उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार बीपीएल परिवार में बालिकाओं के जन्म पर उन्हें 50 हजार रूपये की आर्थिक रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है, जिससे बालिका के माता-पिता को उसके जन्म के समय वित्त-पोषण और बेहतर देखभाल करने में मदद मिलेगी।

इसके साथ ही बालिका को उसकी स्कूली शिक्षा पूरी करने में सरकार समय-समय पर उसकी कक्षा अनुसार सहायता उपलब्ध करवाएगी। ऐसे में राज्य के बीपीएल परिवार जिनके घर में बेटी का जन्म हुआ है वह योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह योजना में आवेदन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकेंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको UP Bhagya Lakshmi Yojana क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

UP Bhagya Lakshmi Yojana 2024: अब घर में बेटी के जन्म पर मिलेंगे ₹50 हजार, आवेदन प्रक्रिया देखें

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना 2024

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों में बालिका के जन्म पर उसकी देखभाल और पोषण की कमी को पूरा करने में सहयोग देने के लिए यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना की शुऱुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले परिवारों को बालिका के जन्म के समय 50,000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा यह नीति भी जारी की गई है की कन्याओं के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को बेटी के जन्म के लिए 51 सौ रूपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी, जिसके माध्यम से महिलाओं को गर्भावस्था के समय पूर्ण पोषण आहार उपलब्ध हो सकेगा।

योजना का नामUP Bhagya Lakshmi Yojana
शुरू की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
संबंधित विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
वर्तमान वर्ष2024
माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
लाभार्थीराज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बालिकाएं
उद्देश्यबालिकाओं के पोषण एवं उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
श्रेणीराज्य सरकार द्वारा
आधिकारिक वेबसाइटmahilakalyan.up.nic.in

नहीं मिल रही सरकारी नौकरी, अब सरकार देगी 1000-1500रू प्रतिमाह, जल्दी करें आवेदन

इंडियन पोस्ट ऑफिस मे आई ड्राइवर के पद पर भर्ती, ऐसे करो आवेदन

उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना के लाभ

उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना के अंतर्गत आवेदक को विभिन्न तरह के लाभ प्रदान किए जाएंगे, ऐसे सभी लाभों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • राज्य सरकार द्वारा भाग्य लक्ष्मी योजना की शुरुआत राज्य में बालिकाओं के जन्म को बढ़ावा देने और उन्हें शिक्षा के लिए प्रोस्ताहन देने के लिए की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवार में बालिकाओं के जन्म पर उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
  • योजना के तहत सरकार बीपीएल परिवार में जन्मी बालिका के माता-पिता को 50 हजार रूपये का बांड प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म के समय माँ के पोषण और बेहतर देखभाल के लिए उन्हें 51 सौ रूपये की सहायता भी दी जाएगी।
  • यह लाभ एक परिवार की दो बालिकाओं को योजना के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा।
  • यूपी सरकार बालिकाओं की शिक्षा के लिए भी उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उन्हें निर्धारित राशि प्रदान करेगी।
  • बेटी की शिक्षा के लिए छठवीं कक्षा में बालिका को 3000 रूपये की राशि का वितरण किया जाएगा।
  • आठवीं कक्षा में उन्हे 5000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
  • वहीं बालिका को दसवीं कक्षा में 7000 रूपये और बाहरवीं कक्षा में 8000 रूपये की राशि का वितरण किया जाएगा।
  • योजना के माध्यम से बेटियों के 21 वर्ष की अवस्था पूर्ण होने के बाद लाभार्थी कन्या के माता-पिता को दो लाख रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर राज्य में बालिकाएं अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगी और उन्हें एक बेहतर भविष्य प्राप्त हो सकेगा।
  • राज्य में भ्रूण ह्त्या जैसे अपराधों पर रोक लग सकेगी और बालिकाओं के प्रति नकारात्मक भावना को भी खत्म किया जा सकेगा।

भाग्य लक्ष्मी योजना हेतु पात्रता

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसके कुछ पात्रताओं को पूरा करना जरुरी है, जिसके बाद ही आपको योजना का लाभ मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • राज्य के बीपीएल परिवार में जन्म लेने वाली बालिकाएं योजना में आवेदन हेतु पात्र होंगी।
  • 31 मार्च, 2006 के बाद गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों में जन्मी बालिकाएं आवेदन के पात्र होंगी।
  • आवेदनकर्ता परिवार की वार्षिक आय दो लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ एक परिवार की दो बालिकाओं को दिया जाएगा।
  • आवेदक परिवार में बालिका के जन्म के एक साल तक यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना में नामांकन किया जाना आवश्यक है।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक को स्वास्थ्य विभाग में बच्ची का टीकाकरण करना आवश्यक है।
  • बालिका के परिवार को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उसका एडमिशन सरकारी स्कूल में करवाना जरुरी है।
  • भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक बालिका का किसी भी बैंक में खाता होना जरुरी है।

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भाग्य लक्ष्मी योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में बालिकाओं की स्थिति में सुधार लाना और उन्हें शिक्षित होने में सहयोग देकर भविष्य के लिए आत्मनिर्भर बनने में मदद करना है। जैसा की आज के समय में बहुत से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण अपनी बेटियों को शिक्षित नहीं कर पाते, इसके अलावा बहुत से लोग बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच रखकर उनके जन्म से पहले ही भ्रूण ह्त्या जैसे अपराध करते हैं। बेटियों के प्रति ऐसी हीन भावना को खत्म करने और उन्हें केवल एक बोझ न समझकर समान अधिकार दिलाने के लिए सरकार कमजोर आय वर्ग परिवारों को बेटी के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा तक वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इससे बालिका को बेहतर पोषण प्राप्त हो सकेगा साथ ही वह अपनी शिक्षा पूरी कर स्वावलंबी बन सकेगी।

यूपी बिजली बिल यूनिट रेट; कमर्शियल और घरेलू बिजली बिल कितने रुपए यूनिट है

यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना; अब गरीब बच्चों को भी मिलेगी शिक्षा, जानें कैसे

बेटी की शिक्षा के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता

भाग्य लक्ष्मी योजना के अंतर्गत सरकार लाभार्थी बालिकाओं को शिक्षा के लिए उनकी शिक्षा स्तर अनुसार अलग-अलग वित्तीय सहायता प्रदान करती है, योजना में आवेदन करने वाले परिवार की बालिकाओं के नाम पर एक बैंक अकाउंट होना जरुरी है। इससे योजना के तहत बालिका की शिक्षा के लिए मिलने वाली धनराशि सीधे आवेदक बालिका के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है, ऐसे में योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि की जानकारी निम्नलिखित है।

कक्षा वित्तीय धनराशि
6वीं कक्षातीन हजार रूपये
8वीं कक्षापांच हजार रूपये
10वीं कक्षासात हजार रूपये
12वीं कक्षाआठ हजार रूपये

UP Bhagya Lakshmi Yojana जरुरी दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से ही आप आवेदन फॉर्म भर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • बालिका का आधार कार्ड
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना आवेदन प्रक्रिया

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को योजना में आवेदन करना होगा, जिसके बाद ही आपको लाभ दिया जाएगा, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर योजना की आवेदन प्रक्रिया जान सकेंगे।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आप वेबसाइट के होम पेज पर योजनाएं के सेक्शन में यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के लिंक पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगा। UP bhagya lakshmi yojana apply
  • यहाँ आप फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करके फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
  • अब आखिर में अपने फॉर्म की अच्छे से जांच करके इसे अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में जमा करवा दें।
  • इस तरह आपके यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

भाग्य लक्ष्मी योजना आवेदन स्थिति की जाँच ऐसे करें

जिन नागरिकों द्वारा यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के अंतर्गत आवेदन किया गया है, वह अपने आवेदन स्थिति की जांच भी कर सकते हैं, योजन में आवेदन स्थिति की जाँच के लिए आप अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से अपने आवेदन स्थिति की जाँच जैसे आपका आवेदन स्वीकार किया गया है या नहीं यह जान सकेंगे।

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना में कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं?

इस योजना के लिए आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग बीपीएल परिवार बेटी के जन्म पर आवेदन कर सकते हैं।

योजना के अंतर्गत एक परिवार की कितनी बालिकाएं लाभ प्राप्त कर सकेंगी?

योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बालिकाएं लाभ प्राप्त कर सकेंगी।

भाग्य लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिका को क्या लाभ दिया जाएगा?

भाग्य लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार में बालिका के जन्म पर उसके अभिभावक को 50 हजार रूपये की वित्तीय सहायता और उसकी शिक्षा के लिए भी आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment