Kotak Mahindra Bank Instant Loan – जर, जोरू और जमीन, सबके लिए मिलेगा 40 लाख तक का लोन, मिनटों में पैसे आपके पास

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

अगर आपको अपनी किसी भी जरुरत के लिए पैसों की जरुरत है तो Kotak Mahindra Bank Instant Loan एक अच्छा विकल्प है। जहाँ से आपको जर, जोरू और जमीन, सबके लिए मिलेगा 40 लाख तक का लोन क्योंकि यह एक पर्सनल लोन है जिसमें लोन राशि के इस्तेमाल पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होता है। यह बैंक 5 लाख तक की राशि का इंस्टेंट लोन देता है जहां मात्र 30 मिनट में आपका लोन आवेदन अप्रूव हो जाता है। अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक के पहले से ही ग्राहक (Existing Customer) हैं तो मिनटों में पैसे आपके पास (बैंक खाते में) ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कोटक महिंद्रा बैंक इंस्टेंट लोन योजना की विशेषताएं, लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज तथा Kotak Mahindra Bank Instant Loan हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया के प्रत्येक स्टेप के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं। अपनी किसी भी निजी जरुरत (जर, जोरू और जमीन) के लिए इंस्टेंट लोन पाने के तरीके के बारे में जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Kotak Mahindra Bank Instant Loan - जर, जोरू और जमीन, सबके लिए मिलेगा 40 लाख तक का लोन, मिनटों में पैसे आपके पास

Kotak Mahindra Bank Instant Loan

कोटक महिंद्रा बैंक एक निजी क्षेत्र का बैंक है। इस बैंक से आप पचास हजार से लेकर चालीस लाख लाक का पर्सनल लोन ले सकते हैं जो 6 साल तक की अवधि के लिए मिलता है। इस पर्सनल लोन आपको बिना किसी गारंटी (Collateral) के मिलता है। यह बैंक अपने Existing Customer को प्री-अप्रूवड पर्सनल लोन भी ऑफर करता है। जहाँ कुछ मिनटों में पैसे आपके बैंक खाते में आ जाते हैं।

Kotak Mahindra Bank Instant Loan के अंतर्गत आप 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं जो कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के 30 मिनट के अंदर अप्रूव हो जाता है साथ ही लोन का पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। कोटक महिंद्रा बैंक इंस्टेंट लोन आपको अधिकतम 4 साल तक की अवधि के लिए मिलता है।

आर्टिकलKotak Mahindra Bank Instant Loan
लोन की श्रेणीइंस्टेंट लोन (पर्सनल लोन)
लोन राशि50 हजार से 40 लाख तक
अवधि (Loan Tenure)4 साल तक के लिए
ब्याज दर10.99% की वार्षिक दर से शुरू
विशेषता5 लाख तक का इंस्टेंट लोन
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.kotak.com/

बुरे से बुरा सिबिल स्कोर, कोई बात नहीं फिर भी मिलेगा 1 लाख तक का लोन, देखें ऐसे एप की लिस्ट

अब बनेगा आपके सपनों का घर, केनरा बैंक के 75 लाख के लोन के साथ, 50% प्रोसेसिंग फीस छूट के साथ

Loan Calculator

Input

.00
9%
0%20%
7years
1years50years

/-

How can we contact you?

आपकी आय के आधार पर मिलने वाली अधिकतम लोन की राशि

नीचे दी गई टेबल के अनुसार आप आप यह जान सकते हैं कि आपके वेतन के अनुसार आप अधिकतम कितना लोन पाने हेतु पात्र हैं। हालांकि आपको मिलने वाले अधिकतम लोन की पात्रता, आपके सिबिल स्कोर, Existing लोन की EMI और Employment Status पर भी निर्भर करता है।

मासिक वेतन (Monthly Salary)अधिकतम लोन राशि
20 हजार से 35 हजार के बीचवेतन का 9 गुना तक
35 हजार से 50 हजार के बीचवेतन का 12 गुना तक
50 हजार से 75 हजार के बीचवेतन का 18 गुना तक
75 हजार से 1 लाख 25 हजार के बीचवेतन का 20 गुना तक

कोटक महिंद्रा बैंक के 40 लाख इंस्टेंट लोन हेतु पात्रता (Eligibility)

  • इस लोन हेतु वही आवेदन कर सकता है जो की किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी (MNC), पब्लिक लिमिटेड कंपनी अथवा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करता हो।
  • आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक न्यूनतम स्नातक (Graduation) पास होना चाहिए।
  • आवेदक का नौकरी में न्यूनतम 1 साल का कार्यकाल पूरा होना चाहिए।
  • आपका न्यूनतम मासिक वेतन 30 हजार होना चाहिए, अगर आपका सैलरी अकॉउंट कोटक महिंद्रा बैंक में होगा तो न्यूनतम सैलरी मात्र 25 हजार होनी चाहिए। अगर आप कोटक बैंक के कर्मचारी हैं तो लोन आवेदन हेतु न्यूनतम सैलरी मात्र 20 हजार रूपया निर्धारित की गई है।

भाइयों और बहनों! अर्जन्ट है पैसों की जरूरत तो यूनियन बैंक देगा 50 लाख तक का लोन, मिनटों मे होगा काम

जितने का चाहिए उतने का लो, 4 लाख का लोन चाहिए गूगल देगा, 3 क्लिक मे पैसे आपके पास

जरुरी दस्तावेज (Documents)

कोटक महिंद्रा बैंक से इंस्टेंट लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी। अगर आप 5 लाख से अधिक का लोन लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों के अलावा इनकम डिटेल के लिए अपने बैंक खातों का पिछले 3 महीने का स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, वर्तमान पता का प्रमाण पत्र (Current Address Proof) और 3 फोटोग्राफ भी देना पड़ेगा।

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • सैलरी अकाउंट का पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट।

ब्याज दर (Interest Rate) और अन्य चार्जेज

Kotak Mahindra Bank Instant Loan के वार्षिक ब्याज दरों की शुरुआत 10.99% से होती है। आपके सिबिल स्कोर, इनकम , लोन राशि और अवधि के अनुसार इसकी अधिकतम वार्षिक ब्याज दर 26 प्रतिशत तक हो सकती है। आपको लोन पर 3% तक प्रोसेसिंग फीस तथा सरकार द्वारा निर्धारित GST देना पड़ेगा जो आपके लोन राशि में से ही काट लिया जायेगा। आपको अलग से यह चार्ज नहीं जमा करना पड़ेगा। इस लोन में आपको लोन फोरक्लोजर की भी सुविधा मिलती है।

अगर आपको लोन लेने के 3 साल के अंदर इस सुविधा का लाभ का लेना हैं तो आपको बकाया लोन राशि का 4% Foreclosure Charge देना पड़ेगा जबकि तीन साल के बाद इस सुविधा का लाभ लेने आपको मात्र 2% चार्ज ही देना पड़ेगा।

40 लाख के लोन ले लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • स्टेप-1 सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.kotak.com/ को ओपन करें।
  • स्टेप-2 वेबसाइट के होमपेज पर Loans के लिंक पर क्लिक करें।
Loans 2
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन जो बैंक के सभी लोन योजनाओं की लिस्ट खुलकर आ जाएगी जहाँ पर्सनल लोन के सेक्शन में Apply Now के लिंक पर क्लिक कर दें। इस लोन के लिए अप्लाई करने से पहले Apply Now के बगल में बने Know More के लिंक पर क्लिक करके Kotak Mahindra Bank Instant Loan से सम्बंधित सभी नियम शर्तों और चार्जेज के बारे में सावधानी से पढ़ लें।
Apply Now 3
  • स्टेप-4 इस स्टेप में जो विंडो खुलकर आएगी उसमें, अगर आप पहले से ही कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक हो तो Yes के विकल्प को सेलेक्ट करें अन्यथा No के विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप-5 अब स्क्रीन पर लोन Application फॉर्म ओपन हो जायेगा। जिसमें सबसे पहले अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, Employment Type, शहर का नाम और मासिक आय (Monthly Income) का विवरण भरकर Verify with OTP के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद स्क्रीन पर आपकी पात्रता के अनुसार लोन ऑफर का विवरण दिखाई देगा। जहाँ अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन राशि, अवधि को सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपनी अन्य डिटेल्स को भर देना है। इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
Online Application Form

मोबाईल रिचार्ज से कम की ईएमआई पर मिलेगा 25 लाख का लोन, इस सरकारी बैंक ने दिया ऑफर

EMI बाउन्स होने पर सिबिल हो गया 500-600, फिर भी ये बैंक देंगे आपको मनचाहा लोन, जानें क्या करना होगा

Conclusion

यह आर्टिकल Kotak Mahindra Bank Instant Loan के बारे में सामान्य जानकारी के लिए है। आर्टिकल में उपलब्ध जानकारी कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार दी गई है। हम किसी भी प्रकार के लोन की सुविधा नहीं प्रदान करते है। आपसे अपेक्षा है की इस पर्सनल लोन हेतु अप्लाई करने से पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर लोन से सम्बंधित सभी नियम और शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़ और समझ लें।

आपके ऋण आवेदन की प्रक्रिया में हुई किसी भी प्रकार के आर्थिक अथवा अन्य नुकसान के लिए हमारी अथवा हमारे टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इस आर्टिकल के आधार पर लोन से सम्बंधित किसी भी निर्णय के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment