Increase Cibil Score Upto 750+; सिबिल स्कोर गड़बड़? इस जादुई तरीके से बढ़ाओ 750 तक, लोन मिलना होगा आसान

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Increase Cibil Score Upto 750+; जैसा की आप सब जानते ही होंगे की किसी भी लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना बेहद ही जरूरी है। सिबिल स्कोर व्यक्ति के क्रेडिट स्वास्थ्य का माप है, यह एक तीन अंकों की सांखयिक सारांश है जो 300 से 900 के बीच है। यह व्यक्ति के लोन लेने की योग्यता को दर्शाता है, जिससे व्यक्ति भविष्य में लोन का भुगतान करने में सक्षम है या नही इसका आंकलन करने में बैंक को मदद मिलती है।

सिबिल स्कोर में व्यक्ति के क्रेडिट यूटिलाइजेशन और क्रेडिट पात्रता का संपूर्ण ब्योरा मौजूद होता है, ऐसे में बैंक या वित्तीय संस्थान व्यक्ति को लोन देते समय उसके सिबिल स्कोर की जांच करना एक अहम कारक मानते हैं।

हालांकि बहुत से लोग अपने पुराने लोन या क्रेडिट बिल का समय से भुगतान नहीं करते हैं जिसके कारण उनका सिबिल स्कोर कम हो जाता है, और उन्हे बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन मिलने में समस्या हो सकती है। वहीं यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है तो आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाता है। ऐसे में यदि आपका सिबिल स्कोर 600 या उससे कम है तो आप अपने सिबिल स्कोर को 750+ (Increase Cibil Score Upto 750+) तक सुधार करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको Increase Cibil Score Upto 750+ कैसे बढ़ाएं? अच्छे सिबिल स्कोर के लाभ, सिबिल स्कोर कम होने का कारण आदि से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Increase Cibil Score Upto 750+; सिबिल स्कोर गड़बड़? इस जादुई तरीके से बढ़ाओ 750 तक, लोन मिलना होगा आसान

Increase Cibil Score Upto 750+

CIBIL जिसका पूरा नाम क्रेडिट इनफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया लिमिटेड है, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा CRIF Highmark, Experian, Equifax क्रेडिट ब्यूरो को क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट बनाने का लाइसेंस दिया गया है। वर्ष 2007 में बैंकों और वित्तीय संस्थानों हेतु भारत का पहला जेनेरिक रिस्क स्कोरिंग मॉडल (सिबिल स्कोर) पेश किया गया था, जबकि 2011 में सिबिल ट्रांसयूनियन स्कोर पर्सनल ग्राहकों के लिए पेश किया गया था। आपको बता दें, किसी भी व्यक्ति का सिबिल स्कोर क्रेडिट रेटिंग एजेंसी द्वारा उसकी प्रोफाइल का आंकलन करने के बाद तैयार करती हैं, सिबिल स्कोर से ऋणदाता को व्यक्ति के लोन लेने की योग्यता का आंकलन करने में मदद मिलती है।

750 या उससे अधिक का सिबिल स्कोर एक अच्छी श्रेणी में आता है, जिसपर आपको कम ब्याज पर लोन मिलने की संभावना अधिक रहती है, वहीं 600 या उससे कम के सिबिल स्कोर पर आपको लोन मिलने में समस्या हो सकती है। हालांकि यदि आपका सिबिल स्कोर कुछ कारणों के चलते कम हो भी गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है आप इसे बढ़ाकर 750 तक कर सकते हैं, इसके लिए चलिए जानते हैं सिबिल स्कोर बढ़ाने के कुछ प्रमुख तरीके।

बिना रोक टोक के लोन चाहिए, केनरा बैंक देगा 50 हजार का लोन, घर और बैंक कहीं से करो आवेदन

ख़राब सिबिल स्कोर है, कोई बात नही, फिर भी मिलेगा 5 लाख का लोन, ऐसे करें अप्लाई

सिबिल स्कोर 750+ तक बढ़ाने के तरीके

यदि आपका सिबिल स्कोर कम है और आपको लोन मिलने में समस्या हो रही है, तो इसमें सुधार के लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नही है। आपको बता दें बहुत से लोग सिबिल स्कोर बढ़ाने वाले कंपनी के पास जाकर सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए पैसें खर्च करते हैं क्रेडिट इनफॉर्मेशन कंपनी किसी भी सिबिल स्कोर सुधार करने वाले एजेंसी से संबंधित नही होती है। ऐसे में सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए आप सिबिल स्कोर कम करने वाले कारणों के बारे में जानकारी प्राप्त करके इसमें सुधार कर सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार है।

  • एक समय में अधिक लोन आवेदन से बचें: कई लोग एक समय में एक से अधिक ऋण के लिए आवेदन कर देते है, जिसके चलते ऋणदाता हार्ड इंक्वायरी करता है और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी की नजरों में आपकी इमेज Credit Hungry की बन जाती है। इस हार्ड इंक्वायरी के कारण आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है। ऐसे में यह जरूरी है की आप एक एक समय पर एक से अधिक संख्या में लोन लेने से बचें।
  • समय पर लोन का भुगतान करना: यदि आप किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लेते हैं तो यह जरूरी है की आप उसकी ईएमआई का भुगतान समय पर करें क्योंकि लोन का समय पर भुगतान नहीं करने या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके उसका बिल जेनरेट होने के बाद समय से भुगतान नहीं करते पर भी आपका सिबिल स्कोर खराब होता है। ऐसे में यह जरूरी है की आपका कोई भी लोन या बिल बकाया नही रहे।
  • Loan Utilization Ratio को सही रखना: यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको अपनी क्रेडिट लिमिट 30 प्रतिशत से अधिक उपयोग करने से बचना चाहिए, यानी अगर आपके क्रेडिट की लिमिट 1.5 लाख रुपए है तो आप एक समय में 45 हजार से अधिक की खरीदारी न करें।
  • निश्चित समय अंतराल पर क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करना: यह जरूरी की आप एक निश्चित समय अंतराल पर अपने क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करते रहें। ऐसा करने से यदि आपके क्रेडिट रिपोर्ट में किस तरह की गलत जानकारी दर्ज हो जाती है, तो आप समय पर रेटिंग एजेंसी के पास अपनी शिकायत दर्ज करके इसे ठीक करवा सकते हैं।
  • अपने पुराने क्रेडिट कार्ड को चालू रखना: अगर आपके पास पुराने क्रेडिट कार्ड हैं तो आप उन्हें चालू रखें, ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी ग्राहक की लंबी क्रेडिट हिस्ट्री से रेटिंग एजेंसियों को आपके क्रेडिट व्यवहार के बारे में अधिक जानकारी मिलती है। ऐसे में यदि आप अपने पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद कर देते हैं तो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री कम होती है, जिससे आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन अनुपात बढ़ जाता है और आपके सिबिल पर बुरा असर पड़ सकता है।

Increase Cibil Score Upto 750+ के लाभ

अच्छे सिबिल स्कोर (Upto 750+) से मिलने वाले लाभ निम्नलिखित है।

  • 750+ सिबिल स्कोर पर कम ब्याज दर पर लंबी अवधि के लिए लोन मिल जाता है।
  • कम समय में ऋण आवेदन अप्रूव होना।
  • बिना किसी समस्या के अधिक राशि का लोन प्राप्त होना।
  • लोन प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस पर भारी छूट का लाभ।
  • जरूरत पड़ने पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ।
  • बेहद ही आसान शर्तों पर लोन प्राप्त करने की स्वतंत्रता।
  • अधिकतर बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों से लोन प्राप्त करने का विकल्प मौजूद होना।

सपनों को करो साकार 50 हजार से 15 लाख तक के लोन के साथ, 0 Documents और तत्काल संवितरण के साथ

1 मिनट की केवाईसी, 2 मिनट में 1000 से 3 लाख तक इन्स्टेन्ट कैश लोन, सोच क्या रहे जल्दी लो

सिबिल स्कोर खराब होने के मुख्य कारण

सिबिल स्कोर कम होने या खराब होने के कई कारण हो सकते हैं, जिसके कारण आपको लोन मिलने में समस्या हो सकती है। ऐसे मुख्य कारण जिनके कारण आपका स्बिल स्कोर कम होता है, वह निम्नलिखित है।

  • High Credit Utilization Ratio
  • लोन की किस्त या क्रेडिट कार्ड के बिल का समय से भुगतान न करना
  • एक ही समय में एक से अधिक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना
  • सह-आवेदक का लोन में गरांटर होना
  • असुरक्षित (Unsecured) लोन की श्रेणी में अधिक संख्या में ऋण लेना
  • बार-बार की हार्ड इंक्वायरी
About the author

Shiv Nagar

1 thought on “Increase Cibil Score Upto 750+; सिबिल स्कोर गड़बड़? इस जादुई तरीके से बढ़ाओ 750 तक, लोन मिलना होगा आसान”

Leave a Comment