Canara Bank Tarun Mudra Loan – पीएम मोदी के नाम से ही ले लो 5 लाख से 10 लाख तक का लोन, कोई भी बैंक ना नहीं कहेगा

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

अगर आप कोई छोटा व्यवसाय करते हैं और अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए लोन लेने बारे में सोच रहे हैं। लेकिन समझ नहीं पा रहे हैं कि कहाँ से लोन मिल पायेगा तो Canara Bank Tarun Mudra Loan नामक सरकारी योजना के अंतर्गत पीएम मोदी के नाम से ही ले लो 5 लाख से 10 लाख तक का लोन। आपको यह लोन माननीय प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता वाली बिज़नेस लोन स्कीम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत मिलता है जिसका मूल मंत्र ही है “Fund the Unfunded” अर्थात ऐसे बिज़नेसमैन या इकाई को लोन उपलब्ध कराना जिन्हे अभी तक लोन मिला ही नहीं है इसीलिए आपको यह लोन देने से कोई भी बैंक ना नहीं कहेगा। आपको केवल बैंक की पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।

इस आर्टिकल में हम आपको केनरा बैंक के तरुण मुद्रा लोन की विशेषताएं, लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज (Tarun Mudra Loan Documents Required), ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही साथ यह भी बताएँगे की आप यह लोन कैसे पा सकते हैं (How to get Tarun Mudra Loan) और आवेदन की प्रक्रिया क्या है। अतः आप सभी सम्मानित पाठकगण से अनुरोध है कि बिज़नेस के लिए 5 लाख से 10 लाख तक का लोन पाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Canara Bank Tarun Mudra Loan

केनरा बैंक एक सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) का बैंक है। यह बैंक प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम पर शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तरुण श्रेणी के अंतर्गत पांच लाख से दस लाख तक का लोन देता है। इसमें आपको प्रस्तावित प्रोजेक्ट कॉस्ट का 15 से 25 प्रतिशत मार्जिन मनी की जरुरत पड़ेगी। अर्थात व्यवसाय के विस्तार हेतु कुल प्रस्तावित लागत का 15 से 25% आपको खर्च करना करना पड़ेगा शेष लागत के लिए आप इस योजना के अंतर्गत लोन ले सकते हैं। यह बैंक तरुण योजना के अंतर्गत आपके बिज़नेस के लिए Working Capital Loan तथा Term Loan दोनों देता है। वर्किंग कैपिटल लोन अधिकतम एक वर्ष के लिए जबकि Term Loan 5 से 7 वर्ष की लम्बी अवधि के लिए मिलता है।

Canara Bank Tarun Mudra Loan - पीएम मोदी के नाम से ही ले लो 5 लाख से 10 लाख तक का लोन, कोई भी बैंक ना नहीं कहेगा

केनरा बैंक तरुण मुद्रा लोन: Overview

आर्टिकलCanara Bank Tarun Mudra Loan
लोन का प्रकारMSME लोन
उद्देश्यव्यापार के लिए उनकी आवश्यकता के अनुसार
वर्किंग कैपिटल तथा टर्म लोन उपलब्ध कराना।
बैंक का नामकेनरा बैंक
लोन राशिपांच से दस लाख तक
अवधि (Tenure)7 वर्ष तक के लिए
ब्याज दर10.05% वार्षिक
आवेदन का तरीकाऑनलाइन और ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.canarabank.com/

क्रेडिट स्कोर और सैलरी दोनों है कम, फिर भी मिलेगा ₹3 लाख का Urgent लोन मेरे हमदम – Fastest Approval

बॉब है तो मुमकिन है! सिर्फ 5 मिनट मे 10 लाख का लोन, वो भी 100% इन्स्टेन्ट अप्रूवल के साथ

विशेषताएं और लाभ

  • बैंक इस लोन में आवश्यकता के अनुसार 2 से 3 महीने का Moratorium Period भी ऑफर करता है। इस अवधि के दौरान आपको लोन की क़िस्त का भुगतान नहीं करना पड़ता है।
  • न्यूनतम ब्याज दर।
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।
  • केनरा बैंक से तरुण मुद्रा लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • इस योजना के अंतर्गत आप वर्किंग कैपिटल लोन और टर्म लोन, दोनों ही ले सकते हैं।
  • Existing ग्राहकों के अलावा नए ग्राहकों को भी इस योजना के अंतर्गत लोन की सुविधा।

पात्रता (Eligibility)

MSME श्रेणी के अंतर्गत आने वाले व्यवसायों के लिए इस स्कीम (Canara Bank Tarun Mudra Loan) के अंतर्गत 5 लाख से 10 लाख तक का लोन पाने हेतु पात्रता की शर्तें निम्नलिखित हैं। इस योजना के अंतर्गत छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, सर्विस सेक्टर यूनिट, दुकानदार, फल अथवा सब्जी के वेंडर, फ़ूड सर्विस यूनिट, रिपेयर शॉप, मशीन ऑपरेटर इत्यादि लोग लोन ले सकते हैं।

  • केनरा बैंक के ग्राहक जिनका बैंक में पिछले 2 साल से संतोषजनक ट्रैक रिकॉर्ड हो।
  • आप किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संसथान से डिफाल्टर न घोषित किये गए हों।
  • इस योजना के अंतर्गत प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां, स्वयं सहायता समूह अथवा ट्रस्ट लोन लेने हेतु पात्र नहीं हैं।
  • ऐसे लोग भी इस योजना के अंतर्गत लोन ले सकते हैं जिनका खाता केनरा बैंक की सम्बंधित शाखा में नहीं हैं लेकिन ऐसे लोगों के लिए केनरा बैंक आपके वर्तमान बैंकर से Opinion Letter लेगा।

आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज (Documents)

Canara Bank Tarun Mudra Loan हेतु आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

  • NF998 एमएसएमई आवेदन के साथ आवेदक का पहचान पत्र।
  • बिज़नेस यूनिट और आपका एड्रेस प्रूफ।
  • व्यवसाय से सम्बंधित लाइसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (URC)
  • पिछले 2 साल की फाइनेंसियल रिपोर्ट और आयकर रिटर्न (ITR)
  • आगामी एक साल की प्रोजेक्टेड इनकम रिपोर्ट।
  • वर्तमान वित्त वर्ष की सेल्स रिपोर्ट।
  • प्रस्तावित लोन की प्रोजेक्ट रिपोर्ट।

लोन नहीं हो रहा मंजूर, भारत के ये 10 एप्प दे रहे इंस्टेंट लोन, किफायती दर पर

बुरे से बुरा सिबिल स्कोर, कोई बात नहीं फिर भी मिलेगा 1 लाख तक का लोन, देखें ऐसे एप की लिस्ट

ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस

इस लोन की ब्याज दरें रेपो दर पर निर्भर हैं जिसे RLLR (Repo Linked Lending Rate) भी कहा जाता है। Canara Bank Tarun Mudra Loan पर RLLR के अलावा Liquidity Premium भी देना पड़ता है जो 5 साल तक की अवधि के लिए 0.40% तथा इससे अधिक की अवधि के लिए 0.80% है। वर्तमान में केनरा बैंक की RLLR 9.25% है जो 12 मार्च 2024 से लागू है। इस प्रकार केनरा बैंक के तरुण मुद्रा लोन की वार्षिक ब्याज दर 9.65% से 10.05% के बीच हैं। इस लोन की प्रोसेसिंग फीस निम्नलिखित है।

Working Capital LoanTerm Loan
प्रोसेसिंग फीस0.25% प्रति लाखलोन राशि का 1 प्रतिशत

आवेदन करने का तरीका (How to Apply Online)

Canara Bank Tarun Mudra Loan योजना के अंतर्गत पीएम मोदी के नाम से ही ले लो 5 लाख से 10 लाख तक का लोन। केनरा बैंक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तरुण श्रेणी के अंतर्गत बिज़नेस के विस्तार के लिए ऋण दे रहा है। इस लोन के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आप ऑनलाइन माध्यम से दो तरीके से इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइये एक एक करके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दोनों तरीकों के प्रत्येक स्टेप्स को जानते हैं।

पहला तरीका

Canara Bank Tarun Mudra Loan हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने का ये सबसे आसान तरीका है। अगर आपने उद्यम पोर्टल पर अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन कराया है और आपके पास उद्यम पंजीकरण प्रमाण पत्र (Udyam Registration Certificate-URC) है तो आप नीचे दिए तरीके को फॉलो करने तुरंत इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • स्टेप-1 सबसे पहले केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) को ओपन करें।
  • स्टेप-2 वेबसाइट के होम पेज पर Loans के लिंक पर क्लिक करें इसके बाद ड्राप डाउन मेनू में जो विकल्प खुलकर आएंगे उसमें MSME Loans के विकल्प पर क्लिक करें इसके बाद स्क्रीन पर दाहिनी तरफ केनरा बैंक के विभिन्न MSME लोन स्कीम की लिस्ट दिखाई देगी जहाँ आपको MSME Digital के लिंक पर क्लिक कर देना है।
Loans
  • स्टेप-3 इस स्टेप में स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आएगी उसमें Pre Filled Application for Mudra Loans (PMMY) के नीचे बने Click Here के लिंक पर क्लिक कर देना है।
Mudra Loans
  • स्टेप-4 अब जो पेज खुलकर आएगा उसमें अपना URC नंबर तथा इससे लिंक मोबाइल नंबर को लिखकर Generate OTP के लिंक पर क्लिक कर देना है। इसके बाद इसके बाद निर्धारित स्थान पर OTP को लिखकर Validate OTP के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • स्टेप-5 अब आपके उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र में दर्ज जानकारी के अनुसार Canara Bank Tarun Mudra Loan का पहले से भरा हुआ फॉर्म (Online Pre-Filled Application Forms) खुलकर आ जायेगा। अब आपको कुछ जरुरी जानकारी और लोन का विवरण भरकर जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।

इतना फास्ट कोई नहीं देगा, 116 सेकंड मे 5 लाख का पर्सनल लोन, ऐसे करो आवेदन

इसे हाँ बोलोगे तो मिलेगा 50,000 से 50,00,000 का लोन, ज्यादा समय मिलेगा लौटने के लिए

दूसरा तरीका

अगर आपके पास URC से लिंक्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Canara Bank Tarun Mudra Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सरकार ने छोटे व्यवसायियों को आसानी से बिज़नेस लोन उपलब्ध कराने के लिए जनसमर्थ पोर्टल तथा PSB Loans in 59 minutes पोर्टल की बनाया है। इन पोर्टल की मदद से आप बहुत ही आसानी से केनरा बैंक तरुण मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

  • स्टेप-1 केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर Loans के लिंक पर क्लिक करके बाद जो विकल्प खुलकर आएंगे उसमें MSME Loans के लिंक पर क्लिक करें इसके बाद जो विकल्प दिखाई देंगे उसमें आपको Pradhan Mantri Mudra Yojana के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • स्टेप-2 अब आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आएगी उसमें Apply Online के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Apply Online
  • स्टेप-3 इस स्टेप में जो पेज ओपन होगा उसमें Government Sponsored Schemes के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जनसमर्थ पोर्टल का होमपेज खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको Login के लिंक पर क्लिक करके पोर्टल पर लॉगिन करना है। इसके बाद Business Activity Loan के अंतर्गत Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) के लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर देना है।
    • आप PSB Loans in 59 minutes के लिंक पर क्लिक करने के बाद इस पोर्टल पर लॉगिन करके Mudra Loan के लिंक पर क्लिक करके भी तरुण मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Government Sponsored Schemes

Conclusion

यह आर्टिकल Canara Bank Tarun Mudra Loan के बारे में सामान्य जानकारी के लिए है। आर्टिकल में दी गयी जानकारी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर दी गई है। हम किसी भी प्रकार के लोन की सुविधा नहीं प्रदान करते है। आपसे अपेक्षा है की इस योजना के अंतर्गत लोन हेतु अप्लाई करने से पहले केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर इस लोन से सम्बंधित सभी नियम और शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़ और समझ लें।

आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया में हुई किसी भी प्रकार के आर्थिक अथवा अन्य नुकसान के लिए हमारी अथवा हमारे टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इस आर्टिकल के आधार पर लोन से सम्बंधित किसी भी निर्णय के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment