Top 10 Instant Loan Apps in India – लोन नहीं हो रहा मंजूर, भारत के ये 10 एप्प दे रहे इंस्टेंट लोन, किफायती दर पर

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Top 10 Instant Loan Apps in India – आज के समय में कई सारे बैंक ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों के लिए विभिन्न तरह के पर्सनल लोन डिजिटल माध्यम से प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं I हालांकि बैंक से लोन के लिए अधिक दस्तावेजीकरण और लोन अप्रूवल में काफी समय लग जाता है वहीं यदि पूरे दस्तावेज उपलब्ध नही हो या किसी का सिबिल स्कोर अच्छा न हो तो बैंक से कई बार लोन मंजूर नही हो पाता I ऐसे में आपको लोन के लिए परेशान होने की जरूरत नही है अब आप आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप्स के जरिए आसानी से कुछ ही घंटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं I

यह ऐप्स आरबीआई अप्रूव्ड और एनबीफ्सी से रजिस्टर्ड होने के चलते लोन के लिए बेहद ही सुरक्षित माने जाते हैं I भारत में कई सारे ऑनलाइन लोन देने वाले प्लेटफॉर्म मौजूद है जो आपको कम समय में आसानी से लोन उपलब्ध करवा रहे हैं I जिससे आप केवल केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करके आसानी से अपनी व्यक्तिगत जरूरत जैसे मेडिकल इमरजेंसी, शिक्षा, ट्रैवल या शादी संबंधी खर्चों के लिए लोन प्राप्त कर सकेंगे I

इस लेख में हम आपको भारत में 10 इंस्टेंट लोन ऐप्स (Top 10 Instant Loan Apps in India) की जानकारी प्रदान करेंगे, जो आपको सुरक्षित लोन उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें I

Top 10 Instant Loan App in India - लोन नहीं हो रहा मंजूर, भारत के ये 10 एप्प दे रहे इंस्टेंट लोन, किफायती दर पर

भारत में टॉप 10 इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप्स

भारत में लोगों को इंस्टेंट लोन प्रदान करने के लिए कई सारे लोन ऐप्स मौजूद है I हालांकि इन ऐप्स में कौन सा ऐप ग्राहकों को सुरक्षित लोन उपलब्ध करवा रहा है, यह प्रश्न हर व्यक्ति के मन में बना रहता है I ऐसे में चलिए जानते हैं भारत के 10 प्रमुख लोन देने वाले ऐप्स जो आपको बेहद ही किफायती दर पर इंस्टेंट लोन की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं, इनकी सम्पूर्ण जानकारी I

Loan Calculator

Input

.00
9%
0%20%
7years
1years50years

/-

How can we contact you?

पेटिएम पर्सनल लोन और पोस्टोपेड

पेटिएम जो भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है, इस ऐप पर देश के 30 करोड़ से भी अधिक भारतीय भरोसा करते हैं I अगर आप भी इस ऐप को अपनी वित्तीय ट्रांजेक्शन के लिए उपयोग करते हैं और आपकी इसमें केवाईसी हो चुकी है तो आप Paytm से पोस्टपेड या पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैंI इस लोन के लिए आपका पेटिएम खाते में केवाईसी होना जरूरी है साथ ही यह ऐप आपको आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन ऑफर करता है, यानी अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप आसानी से 3 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं I यह लोन आपको 36% तक के ब्याज दर पर पेपरलेस और 100% डिजिटल माध्यम से आसानी से मिल जाता है I

बुरे से बुरा सिबिल स्कोर, कोई बात नहीं फिर भी मिलेगा 1 लाख तक का लोन, देखें ऐसे एप की लिस्ट

यहाँ से लाखों का लोन आरबीआई की देख रेख में, सबसे ज्यादा और तेज लोन देने वाली संस्थाएं

पेसेंसे (Paysense Loan App)

पेसेंसे ऐप लोगों की वित्तीय जरूरतों के लिए उन्हें 5000 से 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है, इस लोन के भुगतान के लिए 3 महीने से अधिकतम 60 महीने की भुगतान अवधि का समय दिया जाता है I Paysense ऐप से लोन के लिए ऐसे ग्राहक जो प्रतिमाह 18 हजार रुपये वेतन कमा रहे हैं और उनकी आयु 21 से 60 वर्ष के बीच है वह इंस्टेंट लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं I इस लोन की ब्याज दरें 16% से 36% प्रतिवर्ष के बीच होती हैं और यह लोन बिना किसी सिक्योरिटी के ऑफर किया जाता है I

क्रेडिट बी (KreditBee) ऐप

यह ऐप खासतौर पर युवा पेशेवरों के लिए बनाया गया है, जो भारत में लोन देने वाले सबसे बेहतरीन ऐप्स में से एक है I इस ऐप की मदद से आप कुछ ही मिनटों में 1000 रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं I क्रेडिट बी ऐप से लोन की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है और इसके लिए आप केवल अपने आधार और पैनकार्ड की मदद से अप्लाई कर सकते हैं I इस लोन की ब्याज दरें 5% से 29.95% प्रतिवर्ष हैं जिसके तहत आपको 3 लाख रुपये का पर्सनल लोन 24 महीने की भुगतान अवधि के लिए दिया जाता है I

स्मार्टकॉइन ऐप

स्मार्टकॉइन ऐप सबसे तेजी से इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप्स में से एक है, इस ऐप पर देश के 10 मिलियन से अधिक भारतीय भरोसा करते हैं I यह ऐप ग्राहकों को बेहद ही न्यूनतम दस्तावेजीकरण के साथ पर्सनल लोन की सुविधा ऑफर करता है I स्मार्टकॉइन ऐप की मदद से आप 4000 रूपये से 1 लाख रूपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं I इस लोन की ब्याज दरें 0% से 30% के बीच होती है, जिसके भुगतान के लिए 15 महीने की भुगतान अवधि का समय दिया जाता है I

सिबिल स्कोर कम होने पर भी मिलेगा 1 लाख तक का लोन, ये एप देंगे इन्स्टेन्ट लोन

करो सभी सपने पूरे, मुथूट फाइनेंस के 50 लाख के लोन से, ज़ीरो सिबिल स्कोर पर

स्टैशफिन ऐप

स्टैशफिन जो एक उद्यम समर्थित डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है, यह ग्राहकों की व्यक्तिगत जरूरतों के लिए उन्हें 5000 से 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है, इसके साथ ही यह क्रेडिट लाइन लोन भी उपलब्ध करता है I इस लोन के भुगतान के लिए आपको 36 महीने की अवधि का समय दिया जाता है, जिसकी ब्याज दरें 11.99% से 59.99% तक तय हैं I इस ऐप से लोन के लिए आप अपने आधार,पैनकार्ड और बैंक स्टेटमेंट देकर लोन प्राप्त कर सकते हैं I

ब्रांच (Branch) ऐप

ब्रांच एक पर्सनल लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है, इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है I ब्रांच ऐप के जरिए ग्राहक 50,000 रूपये तक का इंस्टेंट लोन 36% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं I इस ऐप से लोन की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है और यह लोन स्वीकार होने के 24 घंटों के भीतर लोन राशि आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देता है I

मनीव्यू इंस्टेंट लोन ऐप

मनीव्यू एक वित्तीय प्रबंधन ऐप है जो बिल भुगतान अनुस्मारक, व्यय ट्रैकिंग और व्यक्तिगत ऋण की आसान पहुंच प्रदान करता है I इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और यह ग्राहकों को केवल दो घंटे में इंस्टेंट पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है I Moneyview ऐप के जरिए ग्राहक आसानी से 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और इसके भुगतान के लिए आपको 3 महीने से 5 वर्ष की भुगतान अवधि का समय दिया जाता है I मनीव्यू ऐप की ब्याज दरें 1.33% प्रतिमाह से शुरू होती हैं, जिसके तहत बिना अधिक दस्तावेजीकरण के ऑनलाइन लोन हेतु अप्लाई कर सकते हैं I

बजाज फिनसर्व

बजाज फिनसर्व भारत की सबसे बड़ी लोन देने वाली कंपनी है, इसके ऐप को प्ले स्टोर पर एक करोड़ लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है I Bajaj Finserv के जरिए ग्राहक अधिकतम 10 लाख रूपये तक का लोन 12 से 72 महीने की भुगतान अवधि के लिए प्रदान करता है I इस लोन की ब्याज दरें 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू होती है और यह लोन आवेदन के 24 घंटों में अप्रूव हो जाता है I

जितने का चाहिए उतने का लो, 4 लाख का लोन चाहिए गूगल देगा, 3 क्लिक मे पैसे आपके पास

क्या सच मे मिल रहा 1.5 लाख का लोन वो भी ज़ीरो सिबिल स्कोर पर, जानें कौन बैंक देगें

एम पॉकेट (mPokket App)

mPokket App मोबाइल ऐप मुख्य रूप से छात्रों को उनकी शिक्षा के लिए वित्तीय जरूरतों और नौकरीपशा व्यक्तियों को लोन की सुविधा उपलब्ध करवाता है I एम पॉकेट ऐप के जरिए अधिकतम 30,000 रूपये तक का लोन आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, इस लोन की ब्याज दरें 4% से शुरू होती हैं और लोन के भुगतान के लिए आवेदक को अधिकतम 3 महीने की भुगतान अवधि का समय दिया जाता है I

धनी ऐप (Dhani App)

धनी लोन ऐप इंडियाबुल्स वेंचर्स द्वारा समर्थित ऐप है, जो ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध करवाता है I यह ऐप 50 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ भारत के पसंदीदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में से एक है I इस ऐप के जरिए ग्राहक 1000 रुपये से अधिकतम 15 लाख रूपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, जिसके भुगतान के लिए ग्राहक को 12 से 24 महीने की भुगतान अवधि का समय दिया जाता है I धनी ऐप पर्सनल लोन की ब्याज दरें 3.17% प्रतिमाह से शुरू होती हैं, जिसके लिए ग्राहक डिजिटल माध्यम से आवेदन कर सकते हैं I

About the author

Shiv Nagar

3 thoughts on “Top 10 Instant Loan Apps in India – लोन नहीं हो रहा मंजूर, भारत के ये 10 एप्प दे रहे इंस्टेंट लोन, किफायती दर पर”

Leave a Comment