Very Poor Cibil Score Loan Apps in India – बुरे से बुरा सिबिल स्कोर, कोई बात नहीं फिर भी मिलेगा 1 लाख तक का लोन, देखें ऐसे एप की लिस्ट

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Very Poor Cibil Score Loan Apps in India – अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है और आपको बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान से से लोन नही मिल रहा है, तो अब आपको लोन के लिए परेशान होने की कोई जरूरत नही है। इस लेख में हम आपको भारत में खराब सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले कुछ इस ऑनलाइन ऐप्स (Very Poor Cibil Score Loan Apps in India) की जानकारी प्रदान करेंगे, जो आपको बेहद ही कम समय और बिना अधिक दस्तावेजीकरण के लोन उपलब्ध करवा रहे हैं। यह ऐप्स आरबीआई अप्रूव और एनबीफसी रजिस्टर्ड होते हैं, जिसके चलते यह लोन के लिए पूरी तरह सुरक्षित माने जाते हैं।

देश में मौजूद लोन देने वाले ऐप्स को इंस्टॉल कर आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में 1 लाख रूपये तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं Very Poor Cibil Score Loan Apps in India कौन-कौन से हैं और आप इनके लिए किस तरह आवेदन कर सकेंगे? इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी।

Very Poor Cibil Score Loan Apps in India - बुरे से बुरा सिबिल स्कोर, कोई बात नहीं फिर भी मिलेगा 1 लाख तक का लोन, देखें ऐसे एप की लिस्ट

खराब सिबिल स्कोर लोन ऐप्स

जैसा की बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन के लिए किसी भी व्यक्ति का सिबिल स्कोर बेहद ही अहम माना जाता है। सिबिल स्कोर एक तीन अंकों की संख्या है, जो 300 से 900 तक होती है, यह व्यक्ति के लोन लेने की योग्यता को दर्शाता है की वह भविष्य में लोन भुगतान हेतु सक्षम है।

750 या उससे अधिक का सिबिल स्कोर अच्छी श्रेणी में आता है, जिसपर आपको कम ब्याज पर लोन मिलने की संभावन अधिक बढ़ जाती है। वहीं यदि आपका सिबिल स्कोर 550 या उससे कम है तो यह खराब श्रेणी में आता है इसपर आपको लोन मिलने की संभावना बेहद ही कम होती है और यदि आपको लोन मिलता भी है तो उसपर अधिक ब्याज लागू किया जाता है।

लोगों के खराब सिबिल होने के मुख्य कारण उनके द्वारा लिए गए लोन की ईएमई का समय से भुगतान नहीं करना या क्रेडिट कार्ड का अधिक उपयोग हो सकता है। जिसके चलते उनका सिबिल स्कोर खराब होने लगता है और उन्हें बैंक से लोन मिलने में समस्या होती है।

ऐसी स्थिति में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जो आपको खराब सिबिल स्कोर पर भी अधिकतम 1 लाख रूपये तक पर्सनल लोन उपलब्ध करवा रहे हैं, इन ऐप के जरिए आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार है।

बिजनस चलेगा नहीं दौड़ेगा, आईसीआईसीआई बैंक करेगा 10 लाख के लोन से मदद, सोचो मत लेलो

बैंक ऑफ बड़ौदा की खास पेशकश, ₹10 लाख इंस्टेंट लोन, बिना किसी झंझट के – तुरंत अप्लाई करें

Loan Calculator

Input

.00
9%
0%20%
7years
1years50years

/-

How can we contact you?

Very Poor Cibil Score Loan Apps in India

लोन ऐप लोन राशि ब्याज दर
Bajaj Finserv30,000 से 40,000 रूपये12% से 34% प्रतिवर्ष
mPokket 500 से 30,000 रूपये0% से 4% मासिक
Buddy Loan 10,000 से 15,00,000 रूपये12% से 36% प्रतिवर्ष
Lazypay3,000 से 5,00,000 रूपये15% से 32% वार्षिक
Branch Loan 750 से 50,000 रूपये24% से 36% वार्षिक
MoneyView5,000 से 10,00,000 रूपये15% से 39% वार्षिक
Mobikwik Zip Pay Later1,000 से 2,00,000 रूपये18% से 36% वार्षिक
Home Credit 10,000 से 5,00,000 रूपये20% से 49.5% वार्षिक
Piramal Finance 1,000 से 10,00,000 रूपये12% से 36% प्रतिवर्ष
Smart Coin1 लाख रूपये30% से 90% वार्षिक
InstaMoney 5,000 से 50,000 रूपये24% से 36% वार्षिक
CASHe1,000 से 4,00,000 रूपये30.42% से 47.76% वार्षिक
NIRA5,000 से 1,00,000 रूपये24% से 36% वार्षिक
Zest Money 10,000 रूपये 10,00,000 रूपये40% वार्षिक तक
KreditBee1,000 से 4,00,000 रूपये0% से 26% वार्षिक
DigiMoney 10,000 रूपये 1,00,000 रूपये10% से 24%
Paysense5,000 से 5,00,000 रूपये16% से 36% वार्षिक
Bajaj Markets 50 लाख रूपये10.50% से 26% वार्षिक
Pocketly10,000 रूपये12% से 36% वार्षिक
MoneyTap3,000 से 5,00,000 रूपये12% से 36% वार्षिक
Fibe Personal Loan 5,000 से 5,00,000 रूपये17% वार्षिक से शुरू

खराब सिबिल स्कोर लोन की योग्यता

जिन लोगों का सिबिल स्कोर खराब है, उन्हें ऑनलाइन ऐप्स से लोन के लिए इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिनके माध्यम से वह लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे, ऐसी सभी योग्यताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस लोन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की आयु 21 से 59 वर्ष होनी चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदक के पास एक नियमित आय होनी जरूरी है।
  • आवेदक के पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
  • NACH अप्रूवल के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की आवश्यकता होगी।
  • लोन के लिए आवेदक का किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है।

Very Poor Cibil Score Loan के लिए जरूरी दस्तावेज

लोन के लिए आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • ऑनलाइन सेल्फी
  • बैंक स्टेटमेंट
  • लोन एग्रीमेंट ई-साइन के लिए आधार ओटीपी की जरूरत होगी

कमाल की बात! सभी लोगो को मिल रहा 50000 का लोन “0” सिबिल स्कोर पर, आज ही करो आवेदन

सुनो! सुनो! 1.5 लाख रुपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन बिना सिबिल स्कोर के, सिर्फ आधार कार्ड से ही हो जाएगा काम

खराब सिबिल स्कोर होने पर लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया

यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आप ऊपर बताए गए लोन ऐप्स के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे, इसके लिए आप यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप जिस भी ऐप से लोन लेना चाहते हैं उसे अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लें।
  • अब ऐप को ओपन करके अपने मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद आपसे आपका प्रोफेशन पूछा जाएगा, यहां यदि आप जॉब करते हैं या बिजनेस करते हैं आपको उसका चयन करना होगा।
  • अब अगले पेज में आपको जितनी लोन राशि चाहिए उसका चयन करके लोन अवधि का चयन करें।
  • अब केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड अपलोड करें और पूछी गई अन्य सभी जानकारी को दर्ज करके सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करके सबमिट कर दें।
  • लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के कुछ मिनट बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और उसके बाद लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस तरह आप खराब सिबिल स्कोर पर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

Very Poor Cibil Score Loan से जुड़े प्रश्न/उत्तर

क्या खराब सिबिल स्कोर लोन के लिए बैंक स्टेटमेंट देना जरूरी है?

जी हां, यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है तो किसी भी ऑनलाइन ऐप से लोन के लिए आपको अपनी नियमित आय का प्रमाण देने के लिए बैंक स्टेटमेंट देना होगा।

खराब सिबिल स्कोर में किस तरह सुधार किया जा सकता है?

खराब सिबिल स्कोर में सुधार के लिए आप छोटी राशि का लोन लेकर उसका समय से भुगतान करें और अपने क्रेडिट कार्ड का अधिक उपयोग न करें इससे धीरे-धीरे आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार होने लगेगा।

About the author

Shiv Nagar

5 thoughts on “Very Poor Cibil Score Loan Apps in India – बुरे से बुरा सिबिल स्कोर, कोई बात नहीं फिर भी मिलेगा 1 लाख तक का लोन, देखें ऐसे एप की लिस्ट”

  1. Mera naam Sonu hai main Indian railway mein service karta hun aur mujhe loan chahie mujhe kahin se loan nahin mil pa Raha kyunki Mera civil score dump hai agar kripa karke aap loan kar de to main apna civil score badha sakun

    Reply

Leave a Comment