उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें? यूपी बिजली बिल माफी योजना | Electricity Bill Online Download, Online Payment

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Updated on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

यूपी बिजली बिल (UP Bijli Bill): अब उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बिजली बिल, नया कनेक्शन और बिजली बिल में छूट की सभी योजनाओं को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करा रहा है। जिससे सभी उपभोक्ता विभाग से सम्बंधित अपना काम बिना किसी बिचौलिए की मदद के करा सके। इससे काम की गुणवत्ता में सुधार होगा और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनी रहेगी। आज इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश के शहरी तथा ग्रामीण, दोनों क्षेत्र के उपभोक्ताओं के बिजली का बिल (UP Electricity Bill) ऑनलाइन चेक करने और जमा करने के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराएँगे।

यूपी बिजली बिल
यूपी बिजली बिल

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बिजली के बिल में छूट की योजना के बारे में भी पूरी जानकारी उपलब्ध कराएँगे। उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग द्वारा समय समय पर बिल के अधिभार में 100 प्रतिशत छूट प्रदान की जाती है। हम आपको बिजली के बिल में छूट प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कैसे करें, इस बारे में भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराएँगे। जिससे आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली छूट का लाभ लेकर अपने बिजली के बिल को आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं।

Table of Contents

यूपी बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? UP Electricity Bill Online Download

उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग (Electricity Department) सभी ग्रामीण तथा शहरी उपभोक्ताओं के बिजली का बिल ऑनलाइन उपलब्ध करा रहा है। जिससे की आप बिना विभाग के दफ्तर जाए, घर बैठे ही आसानी से अपना बिजली का बिल देख सकते हैं। शहरी उपभोक्ता अपने 10 अंकों के अकाउंट नंबर की मदद से अपना बिजली का बिल चेक कर सकते हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता अपने 12 अंकों के खाता संख्या (Account Number) की मदद से अपना बिजली का बिल देख सकते हैं। विभाग ने ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं के लिए अलग अलग पोर्टल बनाया है। आइये आपको शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बिजली का बिल कैसे देखें, इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

यूपी ग्रामीण बिजली का बिल कैसे चेक करें? How to check UPPCL Rural bill?

रूरल (ग्रामीण) क्षेत्र के बिजली का बिल ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें। जिससे आप बहुत ही आसानी से अपना बिजली का बिल देख सकते हैं।

स्टेप-1 सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upenergy.in/ पर जाएँ

स्टेप-2 अब होमपेज पर Consumer Corner में Bill Payment (Rural) के लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है

image

स्टेप-3 अब आपको ग्रामीण बिजली बिल के पोर्टल mpopwer पर डाइवर्ट कर दिया जायेगा। आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आएगा। उसमे बिल भुगतान/ बिल देखें के लिंक पर क्लिक करें। जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।

UPPCL ग्रामीण बिजली बिल

स्टेप-4 इसके बाद आपकी स्क्रीन जो पेज खुलकर आएगा उसमे अपना 12 अंकों का खाता संख्या (Account Number) और उसके नीचे captcha कोड भरकर Submit पर क्लिक करना है। अब आपकी स्क्रीन पर आपके बिजली latest बिल का बकाया राशि और भुगतान की तिथि दिखाई देने लगेगा जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है

UPPCL Rural Bill

उत्तर प्रदेश शहरी बिजली बिल कैसे देखें? How to Check UPPCL Urban Bill?

यदि आप उत्तर प्रदेश के शहरी (अर्बन) क्षेत्र निवासी हैं तो अपना बिजली का बिल ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें। जिससे आप बड़ी आसानी से अपना बिजली का बिल देख सकते हैं।

स्टेप-1 सर्वप्रथम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upenergy.in/ को अपने ब्राउज़र में ओपन करें

स्टेप-2 इसके बाद होमपेज पर Consumer Corner में Bill Payment (Urban) के Link पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है

image 2

स्टेप-3 अब आपको शहरी बिजली बिल के पोर्टल uppclonline पर डाइवर्ट कर दिया जायेगा। और आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आएगा। उसमे दाहिनी तरफ My Connection के नीचे Login पर क्लिक करें। जैसा की नीचे इमेज में दर्शाया गया है

UPPCL Urban bill Login

स्टेप-4 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आएगा उसमे अपने डिस्कॉम का नाम सेलेक्ट करना है उसके बाद अपना 10 अंकों का अकाउंट नंबर, पासवर्ड और captcha को भरकर Login पर क्लिक करें। यदि आप के पास पासवर्ड नहीं है तो इसी आर्टिकल में नीचे uppcl पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका बताया गया है जहाँ से आप अपना पासवर्ड बना सकते हैं।

स्टेप-5 अब आपके सामने जो पेज खुलकर आएगा उसमे Welcome के साथ उपभोक्ता का नाम लिखा होगा इसी के ठीक ऊपर की तरफ View Bill के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है

image 3

स्टेप-6 इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आपके विवरण के साथ आपका बिजली बिल का बकाया राशि प्रदर्शित होने लगेगा

UPPCL शहरी बिजली बिल

यूपी बिजली बिल Whatsapp पर कैसे चेक करें?

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अपने उपभोक्ताओं को बेहतर और त्वरित सेवाएं देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है इसी क्रम में अब विभाग सभी शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को उनके बिजली का बिल व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध करा रहा है इसके लिए आपको अपने सम्बंधित डिस्कॉम के व्हाट्सएप नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से START लिखकर भेजना होगा और दिए गए दिर्देशों का पालन करना होगा जिससे आप बहुत आसानी से व्हाट्सएप पर अपना बिजली का बिल देख सकते हैं उत्तर प्रदेश के सभी डिस्कॉम का व्हाट्सएप नंबर नीचे दिया जा रहा है

डिस्कॉम का नामWhatsapp नम्बर
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL)8010957826
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL)8010924203
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PuVVNL)8010968292
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL)7859804803
केस्को (KESCO)8287835233

Also Read: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 2024

यूपी बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें? How to Pay UPPCL Electricity Bill Online?

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन बिजली के बिल के भुगतान की व्यवस्था प्रदान कर दी है अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए विभाग ने ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के बिल भुगतान के लिए अलग अलग पोर्टल बनाया है ग्रामीण उपभोक्ताओं के बिजली बिल भुगतान के लिए mpower पोर्टल बनाया गया है इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए uppclonline पोर्टल की व्यवस्था दी गयी है आइये दोनों पोर्टल पर बिल भुगतान की प्रक्रिया को विस्तार से जानकारी देते हैं

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान UPPCL Rural Electricity Bill Online Payment (mpower)

स्टेप-1 सबसे पहले उत्तर प्रदेश ग्रामीण बिजली बिल के पोर्टल mpower की ऑफिसियल वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/wss/index.htm को अपने ब्राउज़र पर ओपन करें

स्टेप-2 अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आएगा। उसमे बिल भुगतान/ बिल देखें के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप-3 इसके बाद जो पेज खुलकर आएगा उसमे अपना 12 अंकों का खाता संख्या (Account Number) और captcha कोड भरकर Submit पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर आपके कनेक्शन का विवरण और बिल की बकाया राशि दिखाई देने लगेगा। जिसके थोड़ा नीचे की ओर जाकर PAY NOW के बटन पर क्लिक करना है। जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है

mpower Bill Payment

स्टेप-4 अब आपकी स्क्रीन पर विभिन्न पेमेंट ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, UPI इत्यादि का विकल्प दिखाई देगा जिसमे अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक ऑप्शन को चुनकर अपनी डिटेल्स भरें और MAKE PAYMENT पर क्लिक करें तथा निर्धारित स्थान पर OTP भरें इस प्रकार आपके बिजली बिल का भुगतान पूर्ण हो गया है अब आप बिल की रसीद का प्रिन्टऑउट भी ले सकते हैं

Pay Using Debit Card

यूपी शहरी बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान UPPCL Urban Electricity Bill Online Payment

स्टेप-1 सबसे पहले उत्तर प्रदेश शहरी बिजली बिल के पोर्टल (uppclonline) की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.uppclonline.com/ को अपने ब्राउज़र पर ओपन करें

स्टेप-2 इसके बाद होमपेज पर दाहिनी तरफ Login पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है

UPPCL Urban bill Login

स्टेप-3 अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर जो पेज खुला है उसमे अपने डिस्कॉम का नाम सेलेक्ट करें उसके बाद अपना 10 अंकों का अकाउंट नंबर, पासवर्ड और captcha को भरकर Login पर क्लिक करें। यदि आप के पास पासवर्ड नहीं है तो इसी आर्टिकल में नीचे uppcl पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका दिया गया है जहाँ से आप अपना पासवर्ड बना सकते हैं।

स्टेप-4 अब आपकी स्क्रीन पर दाहिनी तरफ उपभोक्ता का नाम दिखाई देगा जिसका बिल आप जमा करना चाहते हैं। आपको उपभोक्ता के नाम के ऊपर Pay Bill के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है

UPPCL Urban pay bill

स्टेप-5 अब आपकी स्क्रीन आपके बिजली बिल की बकाया राशि और अन्य विवरण दिखाई देगा अब सबसे नीचे Payment Mode सेलेक्ट करें जहाँ आपको विभिन्न पेमेंट ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, UPI इत्यादि का विकल्प दिखाई देगा जिसमे अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक ऑप्शन को चुनकर submit पर क्लिक करें अब अपनी डिटेल्स भरें और MAKE PAYMENT पर क्लिक करें तथा निर्धारित स्थान पर OTP भरें इस प्रकार आपके बिजली बिल का भुगतान पूर्ण हो गया है अब आप बिल की रसीद का प्रिन्टऑउट भी ले सकते हैं

Also Read:  ऐसे देखें यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2024

UPPCL पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

यूपी बिजली बिल पोर्टल पर पंजीकरण करके आप विभाग द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं का लाभ घर बैठे ही उठा सकते हैं ग्रामीण उपभोक्ता बिना पंजीकरण केवल कुछ सेवाओं का लाभ ले सकते हैं जबकि शहरी क्षेत्र के लोगों को बिना इस पोर्टल पर पंजीकरण के किसी भी सेवा का लाभ ले पाना संभव नहीं है हम आपको बहुत ही आसान स्टेप्स द्वारा पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से इस पोर्टल पर पंजीकरण कर लेंगे और विभाग द्वारा दी जाने सभी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से घर बैठ कर ही ले सकेंगे

यूपी ग्रामीण बिजली बिल हेतु रजिस्ट्रेशन UPPCL New User Registration for Rural (mpower log in)

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता यूपी बिजली बिल पोर्टल पर पंजीकरण करके ऑनलाइन बिल डाउनलोड, बिजली बिल का भुगतान, शिकायत का पंजीकरण, पुराने सभी बिजली बिल का रिकॉर्ड और बिजली बिल के भुगतान की सभी पुरानी और वर्तमान रसीद भी डाउनलोड कर सकते हैं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/wss/index.htm को अपने ओपन करें
  • होमस्क्रीन पर बायीं तरफ लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने जो पेज खुला है उसमे REGISTER NOW पर क्लिक करें
  • अब अपना अकाउंट नंबर, कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर,ईमेल ID और अन्य जानकारी भरकर REGISTER पर क्लिक करें अकाउंट नंबर और सर्विस कनेक्शन नंबर आपके बिजली बिल में लिखा रहता है अगर आपके पास बिजली का बिल नहीं है तो इसी आर्टिकल में आपको अकाउंट नंबर और सर्विस कनेक्शन नंबर जानने का तरीका नीचे दिया गया है
  • अब अपने मोबाइल और ईमेल पर प्राप्त वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करें जिसके बाद पोर्टल पर आपका पंजीकरण पूर्ण हो जायेगा

UPPCL New User Registration for Urban

यूपी के शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को यूपी बिजली बिल हेतु पंजीकरण के लिए अपना अकाउंट नंबर और बिल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी उक्त दोनों जानकारियां आपके बिजली के बिल में लिखी रहती हैं इसके अलावा आपके पास ईमेल id और मोबाइल नंबर होना चाहिए आइये पोर्टल पर पंजीकरण के स्टेप्स को बहुत ही आसान शब्दों में समझते हैं

  • ऑफिसियल वेबसाइट https://www.uppclonline.com/ को ओपन करें
  • होमपेज पर दाहिनी तरफ Register पर क्लिक करें
  • अपना 10 अंकों का अकाउंट नंबर और बिल नंबर लिखकर submit पर क्लिक करें
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपका बिजली कनेक्शन का विवरण दिखाई देगा उसे validate करें और अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, अपना नया पासवर्ड और सीक्रेट प्रश्न और उसका उत्तर भरकर सबमिट पर क्लिक करें
  • अब आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर uppcl की तरफ से एक लिंक प्राप्त होगा उस लिंक पर क्लिक करके अपने अकाउंट को लॉगिन करें इस लिंक पर सफलता पूर्वक लॉगिन करने के पश्चात् आपका UPPCL new user registration पूर्ण हो जायेगा

यूपी बिजली बिल कनेक्शन का खाता संख्या (अकाउंट नम्बर) कैसे जानें? how to Know Electricity Connection Account Number?

यूपी बिजली बिल के लिए अकाउंट नंबर आपके बिजली बिल में अंकित रहता है जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है अगर आपके पास बिजली का बिल उपलब्ध न हो तो आपके अपने सम्बंधित डिस्कॉम के टोलफ्री नंबर पर फ़ोन करके भी अपना अकाउंट नंबर और सर्विस कनेक्शन नंबर प्राप्त कर सकते हैं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के सभी सभी डिस्कॉम का टोलफ्री नंबर इसी आर्टिकल में नीचे दिया जा रहा है

UPPCL Account Number

Also Check: UP Awas Vikas Yojana 2024

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

विद्युत आपूर्ति से सम्बंधित किसी भी शिकायत के लिए उत्तर प्रदेश के सभी उपभोक्ता निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1912 पर फ़ोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं किसी भी अन्य शिकायत के लिए अपने डिस्कॉम के टोलफ्री नंबर पर साल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं उत्तर प्रदेश के सभी डिस्कॉम का टोलफ्री नंबर निम्नलिखित है

डिस्कॉमटोलफ्री नंबर
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL)1800-180-3023
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL)1800-1800-440
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PuVVNL)1800-180-5025
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL)1800-180-3002
केस्को (KESCO)1800-180-1912
About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

1 thought on “उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें? यूपी बिजली बिल माफी योजना | Electricity Bill Online Download, Online Payment”

  1. Main Rajni bahut hi Garib Parivar se hun kuchh kam dham Aisa nahin mere husband ka bil 20000 ho raha hai teen bacche Hain mere kripya karke Yogi Adityanath ji se prathna hai ki mera bijali ka bil maaf karvaya jaaye vah bijali ka bil bharane mein asamarth hun Yogi Adityanath ji dhanyvad

    Reply

Leave a Comment