Instant Loan with Zero Cibil Score – क्या सच मे मिल रहा 1.5 लाख का लोन? वो भी ज़ीरो सिबिल स्कोर पर, जानें कौन बैंक देगें

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Instant Loan with Zero Cibil Score – अक्सर अर्जेंट पैसों की जरूरत होने पर हम बैंक से लोन के लिए अप्लाई करते हैं, हालांकि बैंक से लोन के लिए आपके सभी दस्तावेजों के साथ एक अच्छा सिबिल स्कोर होना भी बेहद ही अहम माना जाता है I एक अच्छे सिबिल स्कोर पर किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन मिलने की संभावना बेहद ही अधिक होती हैं, वहीं यदि आपका सिबिल स्कोर खराब हो तो आपको लोन मिलने में समस्या हो सकती है I

कई मामलों में लोगों का सिबिल स्कोर नही होता तो क्या ऐसी स्थिति में उन्हें लोन मिलेगा या नहीं यह सवाल अधिकतर लोगों के मन में बना रहता है I

ऐसे में जिन लोगों का सिबिल स्कोर शून्य है या नही है उन्हे परेशान होने की जरूरत नही है, देश में बहुत से एनबीएफसी और ऑनलाइन ऐप्स मौजूद हैं जो ग्राहकों को बिना सिबिल स्कोर के भी लोन उपलब्ध करवा रहे हैं I

इन ऐप्स और NBFC की मदद से आप आसानी से घर बैठे ही 1.5 रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं Instant Loan with 0 Cibil Score क्या हैं? लोन की जरूरी योग्यता और आप किस तरह लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे, इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी I

Instant Loan with 0 Cibil Score - क्या सच मे मिल रहा 1.5 लाख का लोन वो भी ज़ीरो सिबिल स्कोर पर, जानें कौन बैंक देगें

जीरो सिबिल स्कोर इंस्टेंट लोन

किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लेने के लिए व्यक्ति का सिबिल स्कोर एक अहम भूमिका निभाता है I सिबिल स्कोर व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास की तीन अंकों की सांख्यिक सारांश है, जो उसके लोन लेने की योग्यता को दर्शाती है I यह संख्या 300 से 900 के बीच होती है आपका सिबिल स्कोर न्यूनतम 300 से अधिकतम 900 तक हो सकता है I

जो पूरी तरह आपके परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है, यानी यदि आपने कभी लोन लिया है और उसका समय पर भुगतान किया है तो आपका स्कोर बेहद ही अच्छा 750 या उससे अधिक हो सकता है, जिसपर आपको लोन मिलने की संभावना अधिक होती है I वहीं यदि आपका सिबिल 550 या उससे कम है तो आपका सिबिल स्कोर खराब श्रेणी में आता है और आपको लोन मिलने में समस्या हो सकती है I

हालांकि बहुत से लोगों का सिबिल स्कोर जीरो होता है, जिसमे NA या NH लिखा हुआ होता ही I NA या NH का मतलब है Not Available या No History यानी की क्रेडिट स्कोर निर्धारण करने वाली एजेंसी के पास आपके क्रेडिट से संबंधित कोई जानकारी नहीं है I

यह या तो व्यक्ति द्वारा कभी ऋण न लेने या हाल ही लिए गए ऋण के कारण भी हो सकता है, जिसके भुगतान की जानकारी एजेंसी के पास नही होती और उनका क्रेडिट स्कोर शून्य होता है I

Bad Cibil Score L&T Finance Personal Loan – जब कोई नहीं देगा तो यहाँ आओ! खराब सिबिल स्कोर है फिर भी 7 लाख का लोन, समझो आसान तरीका

Google Pay Personal Loan – जितने का चाहिए उतने का लो, 4 लाख का लोन चाहिए गूगल देगा, 3 क्लिक मे पैसे आपके पास

जीरो सिबिल स्कोर लोन के लिए जरूरी योग्यता

यदि आपका सिबिल स्कोर नही है तो बिना सिबिल स्कोर इंस्टेंट लोन के लिए आपको लोन की कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा, ऐसी सभी योग्यताओं की जानकारी निम्नलिखित है I

  • इस लोन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए I
  • लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नही होनी चाहिए I
  • आवेदक के पास आय का एक नियमित स्रोत होना जरूरी है I
  • लोन के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम मासिक आय 15 हजार रुपये या इससे अधिक होनी जरूरी है I

0 Cibil Score पर इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप्स

जीरो सिबिल स्कोर पर इंस्टेंट लोन देने वाले विभिन्न ऐप्स की जानकारी निम्नलिखित है I

लोन ऐप्स ब्याज दर
KreditBee1.02% प्रतिमाह
PaySense1.4%- 2.3% प्रतिमाह
MoneyTap1.08% प्रतिमाह
InCred16%- 36% प्रतिवर्ष
CASHe2.50% प्रतिमाह
L&T Finance13% प्रतिमाह
Stashfin11.99% प्रतिवर्ष
MoneyView1.33% प्रतिमाह
Branch App36% प्रतिवर्ष
mPokket4% प्रतिमाह
Dhani3.17% प्रतिमाह
Smartcoin0%-30% प्रतिवर्ष
Bajaj Finserv10.49% प्रतिवर्ष
Navi9.90% प्रतिवर्ष
Loan Calculator

Input

.00
9%
0%20%
7years
1years50years

/-

How can we contact you?

करो सभी सपने पूरे, मुथूट फाइनेंस के 50 लाख के लोन से, ज़ीरो सिबिल स्कोर पर

मोबाईल रिचार्ज से कम की ईएमआई पर मिलेगा 25 लाख का लोन, इस सरकारी बैंक ने दिया ऑफर

Instant Loan with Zero Cibil Score के लिए इसे करें आवेदन

अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है या नही है तो आपको बैंकों से लोन आसानी से मिलने में थोड़ी समस्या हो सकती है I हालांकि ऐसा नही है की आपको लोन नही मिल सकता, क्योंकि कोई भी ऋणदाता व्यक्ति को ऋण देने से पहले यह सुनिश्चित जरूर करता है की वह जिस भी उधारकर्ता को लोन दे रहा है, उसे लोन देने में अधिक जोखिम न हो, इसलिए वह सिबिल स्कोर से व्यक्ति के लोन लेने की योग्यता की जांच करना बेहतर विकल्प समझता है I

लेकिन जिन लोगों ने पहली बार लोन के लिए आवेदन किया हैं उनकी योग्यता का आंकलन सिबिल स्कोर से नही किया जा सकता है, ऐसे मामलों में व्यक्ति की आय, आयु, पेशा/ रोजगार और अन्य स्रोत भी देखे जाते हैं I

यदि व्यक्ति के पास एक नियमित आय का स्रोत है तो वह अपनी आय के प्रमाण को प्रस्तुत करके लोन प्राप्त कर सकते हैं और इसके अलावा कुछ अन्य तरीके भी हैं जिनके जरिए बिना सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति बैंक या अन्य वित्तीय संस्था से लोन ले सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार है I

  • कम लोन राशि के लिए आवेदन करें- बिना सिबिल स्कोर के लोन लेने के लिए आवेदक को हमेशा कम लोन राशि के लिए आवेदन करना चाहिए, इससे ऋणदाता को लोन देने का जोखिम कम रहता है और आपका लोन आसानी से अप्रूव हो जाता है I
  • सह-आवेदक के साथ आवेदन करें- आप किसी ऐसे व्यक्ति को अपना सह-आवेदक बनाकर लोन के लिए अप्लाई करें जिसका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक हो, इससे सह-आवेदक का अच्छा सिबिल स्कोर आपके लोन लेने की संभावना को अधिक बढ़ा देता है I
  • सुरक्षित ऋण के लिए आवेदन करें- अगर आपका सिबिल स्कोर नही है या खराब है तो आपको सुरक्षित ऋण के लिए आवेदन करना चाहिए Secured Loan के तहत आपको कोलेट्रल के रूप में अपनी किसी कीमती वस्तु जैसे एफडी, म्यूचुअल फंड्स, बॉन्ड्स, गोल्ड आदि को गिरवी रखकर आसानी से लोन मिल जाता है I
  • ऋणदाता से अपने क्रेडिट रिपोर्ट में NA या NH पर विचार करने का अनुरोध करें: अगर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पिछले 36 महीनों में क्रेडिट गतिविधि की कमी के कारण NA या NH दिखा रहा है, तो ऋणदाता से इस पर विचार करें I इससे वह अधिक ब्याज दर पर ऋण स्वीकृत कर सकते हैं I
About the author

Shiv Nagar

1 thought on “Instant Loan with Zero Cibil Score – क्या सच मे मिल रहा 1.5 लाख का लोन? वो भी ज़ीरो सिबिल स्कोर पर, जानें कौन बैंक देगें”

Leave a Comment