Low CIBIL Score Loan Apps in India 2024; सिबिल स्कोर कम होने पर भी मिलेगा 1 लाख तक का लोन, ये एप देंगे इन्स्टेन्ट लोन

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Low CIBIL Score Loan Apps in India: बैंक/ NBFC ग्राहकों को लोन देते से पहले उनके सिबिल रिपोर्ट को जरूर देखते हैं जिसके लिए सिबिल स्कोर एक प्रमुख फैक्टर है। सामान्यतः अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से कम है तो बैंकों के माध्यम से इंस्टेंट लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है। लेकिन यदि आप लोन लेना चाहते हैं और आपका सिबिल स्कोर कम है तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आपको लोन मिलेगा ही नहीं।

वर्तमान में हमारे देश में कई ऐसे लोन ऐप्स जो कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को (Low CIBIL Score Loan Apps in India 2024) आसानी से लोन उपलब्ध कराते हैं। यहाँ आपका सिबिल स्कोर कम होने पर भी मिलेगा 1 लाख तक का लोन। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि भारत में ऐसे कौन से प्रमुख लोन ऐप्स (Low CIBIL Score Loan Apps) हैं जो कम सिबिल स्कोर पर भी एक लाख तक का इंस्टेंट लोन देते हैं।

इसी आर्टिकल में हम आपको इस ₹1 लाख तक का लोन हेतु पात्रता की शर्तें, ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आपका भी सिबिल स्कोर कम है और अपनी किसी जरुरत के लिए तत्काल लोन की आवश्यकता है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Low CIBIL Score Loan Apps in India 2024; सिबिल स्कोर कम होने पर भी मिलेगा 1 लाख तक का लोन, ये एप देंगे इन्स्टेन्ट लोन

लो सिबिल स्कोर लोन क्या है?

आपका सिबिल स्कोर आपके Credit Worthiness का पैमाना होता है। क्योकि क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां सभी ग्राहकों का सिबिल रिपोर्ट तैयार करती हैं जिसमें उनके पिछले लोन का विवरण और लोन पुनर्भुगतान (Loan Repayment), EMI डिफ़ॉल्ट का पूरा आकड़ा एकत्रित करती हैं। इन्ही आकड़ों से ग्राहक की क्रेडिट रेटिंग के आधार पर उन्हें 300 से 900 के बीच का सिबिल स्कोर प्रदान किया जाता है। लोन के लिए सभी बैंक अलग अलग सिबिल स्कोर को अच्छा मानते हैं प्रायः 700 से 750 या उससे अधिक का सिबिल बैंकों के माध्यम से इंस्टेंट लोन पाने के लिए अच्छा माना जाता है।

अगर आपका सिबिल इससे कम हैं तो बैंकों से इंस्टेंट लोन की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए। कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को NBFC के लोन ऐप्स (Low CIBIL Score Loan Apps) के माध्यम से आसानी से लोन मिल सकता है। क्योंकि इनका अपना अलग क्रेडिट एनालिसिस मॉडल भी होता है। जिसके माध्यम से ये ऐप रेगुलर और Stable इनकम वाले नौकरीपेशा (Salaried) और स्वरोजगार करने वाले (Self Employed) लोगों को भी लोन की सुविधा देती है जिनका सिबिल स्कोर बहुत कम होता है।

कई लोगों के सिबिल स्कोर में NA अथवा NH लिखा होता है जिसका अर्थ है कि अभी तक इन ग्राहकों की कोई भी क्रेडिट हिस्ट्री ब्यूरो के पास उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए होता है कि उस व्यक्ति ने अभी तक कोई लोन नहीं लिया है। ऐसे लोग भी इन Low CIBIL Score Loan Apps के माध्यम से 1 लाख तक का इंस्टेंट लोन पा सकते हैं।

Stress Free Loan Disbursal; फ्री मे लेलो कोटक से 50000 से 40 लाख का लोन, पुराने उधार हो या शुरू करना है कोई काम, सबके लिए है लोन

Loan Against LIC Policy; एलआईसी Insurance है तो फ्री में मिलेगा लोन, जानें आपकी पॉलिसी पर कितना मिलेगा लोन?

Low CIBIL Score Loan Apps in India 2024

अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से कम है तो प्रायः बैंक आपको इंस्टेंट लोन देने से इंकार कर सकते हैं। लेकिन बैंकों की अपेक्षा NBFC के लोन ऐप्स की पात्रता शर्तें और लोन सम्बन्धी नियम अपेक्षाकृत सरल होते हैं। जिससे सिबिल स्कोर कम होने पर भी आपको मिलेगा 1 लाख तक का लोन, ये एप देंगे इन्स्टेन्ट लोन। इन कम सिबिल स्कोर वाले लोन ऐप्स (Low CIBIL Score Loan Apps) से 550 सिबिल वाले ग्राहक भी लोन पा सकते हैं।

Finnable Personal Loan App

यह ऐप 550 या उससे अधिक सिबिल स्कोर ग्राहकों को इंस्टेंट लोन की सुविधा देता है। यह ऐप बिना सिबिल रिपोर्ट वाले ग्राहकों को भी लोन देता है। हालांकि लो सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को कम अपेक्षाकृत कम राशि का ही लोन मिल पाता है। अगर आप किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर की की प्रतिष्ठित कंपनी में काम करते हैं और आपकी न्यूनतम सैलरी 25 हजार या उससे अधिक है तो आप Finnable Personal Loan App के माध्यम से लोन ले सकते हैं। इसकी वार्षिक ब्याज दरें 7.90% से 49% के बीच हैं।

Shri Ram Finance Personal Loan 2024: सिर्फ 76 रुपये की ईएमआई देकर मिल रहा 15 लाख तक का लोन, इतनी जल्दी कोई नहीं देगा

Instant Loan for 550-600 Cibil Score: क्या आपका भी सिबिल स्कोर 500-600 है; तो जानें कौन सा बैंक और कितना पर्सनल लोन देगा?

Lendingplate Personal Loan App

ऐसे व्यक्ति जिनके पास स्थाई और रेगुलर इनकम का जरिया है लेंडिंगप्लेट उनको बिना किसी क्रेडिट चेक के ही लोन देता है। यह ऐप Good Credit/ Bad Credit /No Credit सभी प्रकार के लोगों को लोन देता है। इस ऐप से 10 हजार से लेकर 2 लाख का लोन 3 से 15 महीनों तक की अवधि के लिए ले सकते हैं। इसके लोन की वार्षिक ब्याज दरें 12% से 36% के बीच तथा प्रोसेसिंग फीस 5% तक है।

इसमें आपको 1 से 5 प्रतिशत की Conversion Fees भी देना पड़ेगा। अगर आपकी न्यूनतम सैलरी 20 हजार महीना है जो बैंक रेगुलर आपके बैंक खाते में क्रेडिट होती है तो आप इस ऐप के माध्यम से आसानी से लोन ले सकते हैं।

MoneyView

अगर आपका सिबिल स्कोर 650 या उससे अधिक है तो आप मनीव्यू ऐप के माध्यम से लोन ले सकते हैं। इस ऐप द्वारा नौकरी करने वाले तथा स्वरोजगार करने वाले, दोनों ही श्रेणी के लोग 1 लाख तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। नौकरी करने वालों के लिए न्यूनतम मासिक आय 13500 तथा Self Employed के लिए 15000 निर्धारित किया गया है। MoneyView के पर्सनल लोन के मासिक ब्याज दरों की शुरुआत 1.33 प्रतिशत से होती है।

Piramal Finance

सामान्यतः पीरामल फाइनेंस 650 सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को अच्छी ब्याज दर पर एक लाख का इंस्टेंट लोन प्रदान करता है। लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर 650 से भी कम तो आपको पीरामल फाइनेंस से अधिक ब्याज दर पर इंस्टेंट लोन मिल सकता है। इसके वार्षिक ब्याज दरों की शुरुआत 12.99% से होती है। इस लोन पर आपको 5 प्रतिशत तक का प्रोसेसिंग फीस देना पड़ेगा।

Zype Instant Personal Loan App

इस ऐप के माध्यम से कम सिबिल स्कोर अथवा बिना सिबिल स्कोर के भी 50 हजार का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं बस आपके पास Regular और Stable इनकम होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और न्यूनतम 15 हजार रूपया महीना कमा लेते हैं सिर्फ आधार और पैन नंबर के द्वारा आप Zype Instant Personal Loan App द्वारा इंस्टेंट लोन पा सकते हैं। इसकी वार्षिक ब्याज दरें 18% से 39% के बीच तथा प्रोसेसिंग फीस 2 से 6 प्रतिशत के बीच है। यह ऐप 3 से 12 महीनों तक की अवधि के लिए लोन उपलब्ध कराता है।

पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल – बाबा रामदेव का 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगा कर करो अपने घर की बिजली फ्री, सिर्फ इतने का खर्चा

BOI Star Personal Loan- सिर्फ 1105 की ईएमआई देकर लेलो 25 लाख का लोन, बिना किसी हिडन चार्ज के

Bajaj Finserv

इस ऐप से आप बिना सिबिल के भी पर्सनल लोन ले सकते हैं बस आपके पास स्थाई और रेगुलर इनकम होनी चाहिए। दिल्ली, मुंबई, पुणे अथवा बंगलौर में रहने वालो लोगों के लिए न्यूनतम आय 35000 हजार महीना, अहमदाबाद, कोलकाता जैसे शहरों में रहने वाले लोगो के लिए 30000 हजार तथा अन्य शहरों में रहने वाले लोग के लिए न्यूनतम मासिक 25 हजार होना चाहिए। इसकी वार्षिक ब्याज दर 13% से 38% के बीच तथा लोन प्रोसेसिंग फीस 3.93 प्रतिशत तक हो सकती है। अगर आप समय से इसके लोन की किस्तों का भुगतान नहीं करते हैं तो आपको EMI Amount पर 42 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से पेनाल्टी भी देना पड़ेगा।

UPWARDS

अगर आपका सिबिल स्कोर 650 से अधिक है तो आप इस ऐप के माध्यम से 12 से 36 महीने तक की अवधि के लिए इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। इसकी वार्षिक ब्याज दरें 18% से 36% के बीच हैं साथ ही आपको प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन राशि का 2% से 4% तक देना पड़ेगा। इस लोन हेतु आवेदन के लिए आपकी न्यूनतम सैलरी 15 हजार रूपया महीना होना चाहिए।

Hero Fincorp

हीरो फाइनेंस 650 या उससे अधिक सिबिल स्कोर वाले Salaried और Self Employed, दोनों ही श्रेणी के लोगो को 36 महीनों तक की अवधि के लिए लोन उपलब्ध कराता है। अगर आपकी न्यूनतम मासिक आय 15 हजार या उससे अधिक है तो आप इस ऐप के माध्यम से इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। हीरो फाइनेंस के वार्षिक ब्याज दरें 11% से 35% के बीच तथा प्रोसेसिंग फीस 2.5 प्रतिशत से 3.5 प्रतिशत के बीच है।

Conclusion

यह आर्टिकल Low CIBIL Score Loan Apps के बारे में सामान्य जानकारी के लिए है। आर्टिकल में उपलब्ध जानकारी सम्बंधित ऐप की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार दी गई है। हम किसी भी प्रकार के लोन की सुविधा नहीं प्रदान करते है। आपसे अपेक्षा की जाती है कि इन Low CIBIL Score Loan Apps से लोन हेतु अप्लाई करने से पहले इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर लोन से सम्बंधित सभी नियम और शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़ और समझ लें।

आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया में हुई किसी भी प्रकार के आर्थिक अथवा अन्य नुकसान के लिए हमारी अथवा हमारे टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इस आर्टिकल के आधार पर लोन से सम्बंधित किसी भी निर्णय के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment