1 Lakh Loan with Zero Cibil Score; “Zero” सिबिल स्कोर वालों के मजे! सभी को मिल रहा 1 लाख का लोन जीरो सिबिल पर भी, जानें कैसे

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

1 Lakh Loan with Zero Cibil Score: आज के डिजिटल युग में लोन मिलना बेहद ही आसान हो गया है, देश में मौजूद बैंकों के साथ-साथ कई गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं (NBFC) भी ग्राहकों को घर बैठे लोन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान कर रही है। हालांकि किसी भी बैंक या संस्थान से लोन के लिए व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अहम कारक माना जाता है।

कई लोग जिन्होंने हाल ही में लोन लिया है या क्रेडिट सिबिल का लाभ उठाया है, उनका क्रेडिट स्कोर शून्य होता है यानी उनके क्रेडिट इतिहास की जानकारी क्रेडिट सूचना ब्यूरो के पास उपलब्ध नहीं होती । ऐसे में बिना क्रेडिट स्कोर या कम क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को लोन मिलने में थोड़ी समस्या हो सकती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की आपको लोन नहीं मिल सकता।

इस लेख में हम आपको बिना सिबिल स्कोर एक लाख रूपये पर्सनल लोन (1 Lakh Loan with Zero Cibil Score) की जानकारी प्रदान करेंगे, जिनके माध्यम से आप बिना सिबिल स्कोर के भी लोन प्राप्त कर सकेंगे, तो चलिए जानते हैं जीरो सिबिल स्कोर लोन के लिए योग्यता, जरुरी दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी।

1 Lakh Loan with Zero Cibil Score; “Zero” सिबिल स्कोर वालों के मजे! सभी को मिल रहा 1 लाख का लोन जीरो सिबिल पर भी, जानें कैसे

1 लाख रूपये का लोन जीरो सिबिल स्कोर पर

देश में कई सारे एनबीएफसी रजिस्टर्ड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जो लोगों को ऐप के माध्यम से घर बैठे ही लोन की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं, बैंक की तुलना यह ऐप बेहद ही कम समय और बिना अधिक दस्तावेजीकरण के लोन ऑफर करते हैं।

इतना ही नहीं यह एनबीएफसी न केवल अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहक बल्की कम या जीरो सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को भी 1000 से 1 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ऑफर करते हैं।

हालांकि यह लोन बेहतर सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों की तुलना बिना सिबिल स्कोर पर आकर्षक ब्याज दर पर दिया जाता है, इंस्टेंट लोन की ब्याज दरें 20% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं जो अधिकतम 36% प्रतिवर्ष तक हो सकती हैं।

ऑनलाइन लोन देने वाले प्लेटफॉर्म में आरबीआई अप्रूव और एनबीएफसी रजिस्टर्ड ऐप्स में क्रेडिट बी, नवी ऐप, स्टैशफिन ऐप, किश्त ऐप, मनीव्यू ऐप, कैशई ऐप, स्मार्टकॉइन ऐप, फाइब ऐप, मोबिक्विक ऐप आदि शामिल हैं।

इन ऐप के माध्यम से आप फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि के लिए जीरो सिबिल स्कोर पर भी अपनी व्यक्तिगत जरूरत जैसे मेडिकल इमरजेंसी, शादी, एवं ट्रेवल आदि के खर्चों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन के लिए प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन बेहद ही कम समय और त्वरित संवितरण के साथ ग्राहक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।

Loan Calculator

Input

.00
9%
0%20%
7years
1years50years

/-

How can we contact you?

क्या आप भी बार बार चेक कर रहे अपना सिबिल स्कोर? जानें कितनी बड़ी गलती कर रहे

बाप रे बाप! आपकी सैलरी से 24 गुना लोन देगा यह सरकारी बैंक, जिसको है जरूरत अभी करो आवेदन

Zero Cibil Score लोन की योग्यता

जीरो सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को लोन के लिए आवेदन हेतु इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लोन मिल सकेगा, ऐसी सभी योग्यताऍं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • लोन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की आयु 21 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदक को आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
  • NACH अपरिवल के लिए इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की जरूरत होगी।
  • आवेदक का बैंक में सेविंग अकाउंट होना चाहिए।
  • आधार ओटीपी के लिए लोन एग्रीमेंट ई-साइन करना होगा।
  • आवेदक के पास एक नियमित मासिक आय का स्रोत होना जरुरी है।

लोन के लिए जरुरी दस्तावेज (Required Documents)

बिना सिबिल स्कोर लोन के लिए आवेदक को कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • ऑनलाइन सेल्फी
  • लोन एग्रीमेंट ई–साइन करने के लिए आधार ओटीपी की आवश्यकता होगी।
  • बैंक स्टेटेमेंट

जीरो सिबिल स्कोर पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया

जीरो सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के लिए आवेदक ऊपर बताए गए एनबीएफसी में से किसी एक से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • लोन के लिए सबसे पहले आप जिस एनबीएफसी से लोन लेना चाहते हैं, उसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें।
  • ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करें और अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए अपना अकाउंट बना लें।
  • अब आपको केवाईसी के लिए पूछी गई जानकारी जैसे आपकी बेसिक डिटेल्स, डॉक्यूमेंट्स, ऑनलाइन सेल्फी और बैंक डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
  • केबाइसि होने के बाद यदि आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपको लोन ऑफर मिल जाएगा।
  • इस लोन ऑफर को लेने के लिए आपको आधार ओटीपी के जरिए ऑनलाइन लोन एग्रीमेंट को साइन करना होगा।
  • कई ऐप में आपको NACH अप्रूवल की आवश्यकता भी हो सकती है।
  • अब आखिर में जानकारी भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद लोन अप्रूवल होने के बाद आपके अकाउंट में लोन राशि ट्रासंफर कर दी जाएगी।

कभी सुना है -1 सिबिल स्कोर पर लोन, जी हाँ! यह बैंक दे रहा है 10000 से 50000 का लोन, घर बैठे ही मिलेगा पैसा

बिना किसी इनकम प्रूफ के, 2 लाख 34 हजार का लोन पाने का सुनहरा मौका, जानें कैसे?

Zero Cibil Score 1 लाख रूपये लोन ब्याज और खर्च

  • ब्याज दर – 20% से शुरू और अधिकतम 36% प्रतिवर्ष तक
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन के लिए आपको प्रोसेसिंग फीस भी देना होगा जिसके लिए आपको सुविधा शुल्क देने की जरूरत होगी।
  • पैनल्टी – लोन ईएमआई का समय से भुगतान नहीं करने पर रोजाना के हिसाब से पैनल्टी देनी पड़ सकती है।
  • एक्स्ट्रा फीस – लोन पर किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क जैसे जॉइनिंग फीस, सालाना फीस या किसी तरह के शुल्क की आवश्यकता नहीं होगी।
  • GST – लोन के लिए लगने वाले खर्च पर आपको 18% का जीएसटी देना होगा।

1 Lakh Loan with Zero Cibil Score से जुड़े प्रश्न/उत्तर

जीरो सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें?

जीरो सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के लिए आप घर बैठे ही क्रेडिट बी, नवी ऐप, स्टैशफिन ऐप, किश्त ऐप, मनीव्यू ऐप, कैशई ऐप के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

बिना सिबिल स्कोर पर कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?

बिना सिबिल स्कोर पर ग्राहक को अधिकतम एक लाख रूपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।

क्या जीरो सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के लिए किसी तरह की गारंटी देने की आवश्यकता होती है?

जी नहीं, जीरो सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के लिए आपको किसी तरह की गारंटी देने की आवश्यकता होती है।

Zero Cibil Score लोन की ब्याज दरें क्या हैं?

Zero Cibil Score लोन की ब्याज दरें 20% से शुरू होती हैं जो अधिकतम 36% प्रतिवर्ष तक हो सकती हैं।

क्या लोन पर किसी तरह की पेनल्टी लागू होती है?

लोन का भुगतान समय से नहीं करने पर आपको प्रतिदिन के आधार पर पेनल्टी देनी पड़ सकती है।

About the author

Shiv Nagar

1 thought on “1 Lakh Loan with Zero Cibil Score; “Zero” सिबिल स्कोर वालों के मजे! सभी को मिल रहा 1 लाख का लोन जीरो सिबिल पर भी, जानें कैसे”

Leave a Comment