राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024 की आवेदन प्रक्रिया क्या है?, जानें इसके लाभ और योग्यता

राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024: केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर देश के जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग नागरिकों के जीवन में सुधार के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत सरकार द्वारा देश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धि नागरिकों को

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024: केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर देश के जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग नागरिकों के जीवन में सुधार के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत सरकार द्वारा देश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धि नागरिकों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय वयोश्री योजना के नाम से की गई है।

इस योजना के माध्यम से सरकार देश के जरूरतमंद एवं कमजोर आय वर्ग वृद्धा नागरिकों को उनकी जरुरत के अनुसार जरुरी उपकरण उपलब्ध करवाती है, जिससे वह बिना किसी समस्या के बेहतर जीवन यापन कर सकेंगे। राष्टीय वयोश्री योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को ALMCO पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट www.alimco.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

इस लेख के माध्यम से हम आपको राष्ट्रीय वयोश्री योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, इसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2023: जानें इसके लाभ, आवेदन प्रक्रिया, योग्यता
Rashtriya Vyoshri Yojana Online Apply

राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024

राष्ट्रीय वयोश्री योजना की शुरुआत देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2017 में देश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धा नागरिकों के लिए की गई है, इस योजना के माध्यम से सरकार वृद्धा नागरिकों को उनकी आवश्यकतानुसार जरुरी उपकरण जैसे व्हील चेयर, मोटराइजड ट्राईसाइकिल, स्टिक मेन्युफैक्चरर्स, वाकिंग केन आदि सहायक उपकरण प्रदान करती है, जिसका खर्च खुद सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

इससे नागरिक वृद्धावस्था में बिना किसी समस्या के सहायक उपकरणों की खरीद कर सकेंगे और उन्हें केवल दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत देश के अधिक से अधिक जरूरतमंद नागरिकों को योजना का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा इसे 327 जिलों से बढाकर पूरे देश में लागू कर दिया गया है।

योजना का नाम राष्ट्रीय वयोश्री योजना
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
वर्तमान वर्ष 2024
माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
योजना के लाभार्थी देश के सभी नागरिक
उद्देश्य कमजोर आय वर्ग नागरिकों को सहायक
उपकरण की सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट www.alimco.in

Also Check: PM Kisan Beneficiary Status By Aadhaar Number

राष्ट्रीय वयोश्री योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य वृद्धा नागरिकों को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सहयता प्रदान करना है। इसके लिए योजना के माध्यम से सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धा नागरिकों को सहायक उपकरणों की सुविधा प्रदान करेगी, इससे देश के ऐसे बहुत से कमजोर आय वर्ग नागरिक जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण वह अपनी जरूरत के लिए सहायक उपकरणों की खरीद करने में सक्षम नहीं होते जिसके कारण उन्हें केवल दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता है, ऐसे सभी नागरिक योजना का लाभ प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो सकेंगे और उन्हें किसी पर भी आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के लाभ

योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत सरकार देश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धा नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदान करवाती है।
  • योजना के तहत वृद्धा नागरिकों को उनकी जरूरत के अनुसार सहायक उपकरण जैसे व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, स्पेक्टल्स आदि प्रदान करवाती है।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक ऑनलाइन घर बैठे ही ALMCO पोर्टल पर आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजर्ग नागरिकों को योजना का लाभ दिया जाता है।
  • योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा नागरिकों को दिए जाने वाले उपकरणों के खर्चे का वहन खुद केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
  • राष्टीय वयोश्री योजना के माध्यम से विकलांगता/दुर्बलता से पीड़ित उम्मीदवारों को भी योजना का लाभ दिया जाता है।
  • योजना का लाभ प्राप्त कर वृद्धा नागरिक सहायक उपकरणों के माध्यम से आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
  • इससे जहाँ पहले उन्हें अपनी जरुतों के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था, वहीं अब उन्हें किसी पर भी आश्रित नही रहना पडेगा।

योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले उपकरणों की लिस्ट

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को उनकी जरूरत के अनुसा उपकरण प्रदान किए जाते हैं, ऐसे सभी उपकरणों की सूची कुछ इस प्रकार है।

  • व्हील चेयर
  • मोटराइजड ट्राईसाइकिल
  • श्रवण यंत्र
  • स्टिक मेन्युफैक्चरर्स
  • वाकिंग केन
  • स्पेक्टल्स
  • ट्राइपॉड्स
  • क्वैडपोड
  • एल्बो कक्रचेस
  • कृत्रि मंडेचर्स

राष्ट्रीय वयोश्री योजना आवेदन हेतु पात्रता

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • राष्टीय वयोश्री योजना में आवेदन के लिए आवेदक भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • योजना में आवेदन के लिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धा नागरिक पात्र होंगे।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
  • इस योजना का लाभ 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को दिया जाएगा।

Also Read- बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश करने के दौरान आर्थिक सहायता

Rashtriya Vyoshri Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज

राष्ट्रीय वयोश्री योजना में आवेदन के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से वह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैनकार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • आयु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स

राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जो नागरिक राष्टीय वयोश्री योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • राष्टीर्य वयोश्री योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक सबसे पहले ALMCO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको वयोश्री रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। Rashtriya vyoshri yojana registration
  • यहाँ आप फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे आपका नाम, पता, शहर, राज्य, तहसील आदि सही से दर्ज करें।
  • इसके बाद फॉर्म में संबंधित दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • अब आखिर में दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपके राष्ट्री वयोश्री योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

योजना का एप्लीकेशन स्टेटस ऐसे करें चेक

जिन नागरिकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है वह अपने आवेदन स्थिति की जांच यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • योजना का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आवेदक सबसे पहले ALMCO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में पूछी गई जानकारी जैसे आवेदन संख्या को दर्ज कर दें।
  • अब जानकारी भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आप अपने आवेदन स्थिति की जांच कर सकेंगे।

Also Check- सरकार गरीबों को आर्थिक मदद दे रही

योजना से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Rashtriya Vyoshri Yojana से संबंधित जानकारी या समस्या होने पर आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबर: 91-512-2770873, 2770687, 2770817 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं का हल प्राप्त कर सकेंगे।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment