राजीव युवा उत्थान योजना: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की जाती है, जिनके माध्यम से छात्र/छात्रों को उनकी शिक्षा पूरी करने में मदद मिलती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत सरकार द्वारा राज्य में छात्र/छात्राओं के भविष्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को UPSC की निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए राजीव युवा उत्थान योजना के नाम से की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को रायपुर जिला मुख्यालय स्थित प्रशिक्ष्ण केंद्र में यह फ्री कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।
ऐसे में राज्य के जो यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको राजीव युवा उत्थान योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
राजीव युवा उत्थान योजना
छत्तीसगढ़ के आर्थिक रूप से कमजोर युवााओं को प्रतियोगी परीक्षा की के लिए सहयोग प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा राजीव युवा उत्थान योजना शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को यूपीएससी की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी साथ ही छात्रों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी दी जाएगी, योजना के अंतर्गत यह लाभ 100 छात्रों को दिया जाएगा।
राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत जिन छात्रों का चयन किया जाएगा, उन्हें निःशुल्क कोचिंग एवं छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जाएगा, इसके लिए योजना में कुल 100 स्वीकृत सीटों में से 20 अनुसूचित जाति, 50 अनुसूचित जनजाति, 20 अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 33 सीटें महिलाओं के लिए सुरक्षित रखी जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त कर राज्य के युवा बिना किसी आर्थिक समस्या के अपने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी पूरी कर सकेंगे और परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे।
शुरू की है | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के छात्र |
उद्देश्य | छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | hmstribal.cg.nic.in |
राजीव युवा उत्थान योजना के लाभ
- राजीव युवा उत्थान योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना है।
- इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्ग के छात्रों को लाभ प्रदान करेगी।
- यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को निःशुल्क कॉचिंग के साथ सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जाएगा।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से योजना में आवेदन कर सकेंगे।
- युवा उत्थान योजना में आवेदन करने वाले छात्रों की एक सूची बनाई जाएगी, जिसके पश्चात छात्रों को प्रशासन स्तर पर विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
- राज्य के सभी चयनित छात्रों को सरकार द्वारा प्रतिमाह आवास और भोजन की व्यवस्था के लिए 3000 रूपये प्रदान करेगी।
- योजना के तहत छात्रों को पाठ्यपुस्तक खरीदने के लिए 4000 रूपये की एकमुश्त राशि भी दी जाएगी।
- युवा उत्थान योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्राप्त कर छात्र अपने सपनो को साकार कर सकेंगे।
योजना हेतु पात्रता
राजीव युवा उत्थान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको योजना का लाभ मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- राज्य के छात्र/छात्राएं जो यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वह योजना में आवेदन कर सकेंगे।
- राजीव युवा उत्थान योजना में राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के छात्र आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- आवेदनकर्ता छात्र जिनके परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रूपये से कम है वह आवेदन के पात्र होंगे।
- आवेदक छात्र की आयु कम से कम 20 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण होनी चाहिए।
Also Read- बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश करने के दौरान आर्थिक सहायता
आवश्यक दस्तावेज
योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- 10वीं और 12 वीं की मार्कशीट
- स्नातक की डिग्री
- बैंक की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
राजीव युवा उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
जो छात्र राजीव युवा उत्थान योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह योजना में आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको योजना के दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज में आपको Proceed to apply online के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन वर्ग का विकल्प आ जाएगा, यहाँ आपको अपनी जाति का चयन करना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर परीक्षा संबंधित कुछ प्रश्न आ जाएंगे, यहाँ आपको इन प्रश्नों का हाँ या नहीं में उत्तर देना होगा।
- अब आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, लिंग, जाति, पता सही से दर्ज करनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर दें।
- अब आखिर में फॉर्म की जांच करके आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपके योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Also Read- युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा
Rajiv Yuva Utthan Yojana ऑफलाइन आवेदन
जो छात्र ऑनलाइन योजना में आवेदन नहीं करना चाहते हैं, वह ऑफलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले अपने नजदीकी जिला अधिकारी कार्यालय में जाएं।
- यहाँ कार्यालय से आपको राजीव युवा उत्थान योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करके आप इसमें पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।
- अब फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को उसके साथ अटैच कर दें।
- इसके बाद फॉर्म को कार्यालय में ही जमा करवा दें।
- इस तरह आपके योजना में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
राजीव युवा उत्थान योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।