बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2024; युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, आवेदन प्रक्रिया

बिहार सरकार द्वारा राज्य के युवाओं के लिए रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से कई तरह की लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से राज्य में युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण देने के लिए बिहार कुशल युवा प्रोग्राम की शुरुआत की

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

बिहार सरकार द्वारा राज्य के युवाओं के लिए रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से कई तरह की लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से राज्य में युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण देने के लिए बिहार कुशल युवा प्रोग्राम की शुरुआत की गई है, इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगी, जिससे वह रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

राज्य के जो युवा बिहार कुशल युवा प्रोग्राम का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें बिहार स्किल मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट skillmissionbihar.org पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, इस लेख के माध्यम से आपको Bihar Kaushal Yuva Program क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेगी, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023
Bihar Kushal Yuva Program Apply

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2024

बिहार सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण द्वारा रोजगार प्रदान करने के लिए बिहार कुशल युवा मिशन के अंतर्गत 16 दिसंबर, 2016 में बिहार कुशल युवा प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी, इस प्रोग्राम के माध्यम से सरकार द्वारा राज्य के कम शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए उन्हें सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, इसके लिए राज्य के 15 से 28 वर्ष के बीच के युवा प्रोग्राम में आवेदन कर सकेंगे।

इस प्रोग्राम के तहत आवेदन करने वाले युवाओं को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग जैसे कम्युनिकेशन स्किल, लाइफ स्किल, बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी कोर्स आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर प्रदान किया जाएगा, जिससे राज्य में बेरोजगारी की समस्या से परेशान युवा जो आए दिन रोजगार की तलाश में यहाँ-वहाँ भटकते रहते हैं वह कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

वर्तमान वर्ष 2024
माध्यम ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवा
उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट skillmissionbihar.org

कुशल प्रशिक्षण योजना के तहत दिए गए लाभ

बिहार सरकार द्वारा योजना के बेहतर संचालन के लिए प्रदेश के 48 केंद्रों के माध्यम से योजना का संचालन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के लगभग 1,12,000 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा चुका है और राज्य में 1100 ट्रेनिंग सेंटर खोले गए हैं, योजना के माध्यम से लाभार्थियों को ट्रेनिंग के समय 1000 रूपये का भुगतान शुल्क जमा करना होगा, जो उन्हें ट्रेनिंग पूरी होने पर वापस कर दी जाएगी जिसके बाद उन्हें इसका सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा, इससे ट्रेनिंग के बाद वह आसानी से रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

इसे भी पढ़ें – खुद का वाहन खरीदने के लिए 50% की सब्सिडी, जाने आवेदन प्रक्रिया

प्रोग्राम का उद्देश्य

देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या से कई युवा जो अधिक शिक्षित नहीं है उन्हें रोजगार प्राप्त नहीं हो पाता। जिसके कारण युवाओं को रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ता है। ऐसे में युवाओं की इस समस्या के समाधान के लिए कई राज्य सरकारों की तरह बिहार सरकार द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बिहार कुशल युवा प्रोग्राम की शुरुआत की गई है, इस योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनने में मदद करती है। इससे राज्य में बेरोजगारी की समस्या से परेशान युवा अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए बिना किसी पर निर्भर रहे अपनी योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर और शसक्त बन सकेंगे।

Kaushal Yuva Program के लाभ एवं विशेषताएं

कुशल युवा प्रोग्राम में आवेदन करने वाले युवाओं को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • बिहार सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कुशल युवा प्रोग्राम की शुरुआत की गई है।
  • इस प्रोग्राम के माध्यम से सरकार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान करती है, जिससे उन्हें अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार मिल सकेगा।
  • राज्य के जो युवा प्रोग्राम के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
  • आवेदक युवाओं को प्रोग्राम के तहत सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग जैसे कम्युनिकेशन स्किल, लाइफ स्किल, बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी कोर्स आदि प्रदान का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस प्रोग्राम के माध्यम से एससी/एसटी पीडब्ल्यूडी वर्ग के युवाओं को आयु में 5 साल और ओबीसी वर्ग के युवाओं को तीन साल की छूट प्रदान की जाएगी।
  • प्रोग्राम के तहत युवाओं को सभी कोर्स का प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में 240 घंटों का समय रखा गया है।
  • कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत युवाओं को ई-लर्निंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उनके समय व पैसे दोनों की बचत हो सकेगी।
  • योजना में रजिस्ट्रेशन के दौरान आवेदक द्वारा जमा किए गए 1000 रूपये उन्हें ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वापस कर दिए जाएंगे।
  • इस प्रोग्राम के माध्यम से युवा अपने कौशल प्रशिक्षण के आधार पर योग्यता अनुसार बेहतर रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
  • कुशल युवा प्रोग्राम के माध्यम से प्रदेश में बेरोजगारी की दरें कम हो सकेगी और अधिक से अधिक युवा सशक्त बन अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे।

बिहार कुशल यवा प्रोग्राम आवेदन हेतु पात्रता

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी कुछ निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक बिहार के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक की आयु 15 से 28 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है, जिसमें SC, ST, OBC, PWD वर्ग के युवाओं को आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
  • कुशल युवा प्रोग्राम में आवेदन के लिए शिक्षित एवं बेरोजगार युवा आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल या दसवीं पास होनी चाहिए।
  • अन्य राज्य के युवा योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।

इसे भी पढ़ें – बिहार एक पंचायत एक बैंक खाता योजना क्या है?

Bihar Kushal Yuva Program आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कुशल युवा प्रोग्राम पंजीकरण फीस भुगतान स्ट्रक्चर

इस प्रोग्राम के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवाओं को बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत आवेदन के दौरान शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • कुशल युवा प्रोग्राम में आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदक को प्रति केंद्र में 3000 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदक को कुशल युवा प्रोग्राम के पाठ्यक्रम से संबंधित शुल्क के लिए 1000 रूपये शल्क भुगतान और गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क के लिए 500 रूपये फीस का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन रिन्यू के लिए आवेदक को 1500 रूपये और कोर्स एप्लीकेशन फीस रिन्यू के लिए 1000 रूपये का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम योजना में आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले कौशल विकास मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Kaushal Yuva Program का विकल्प मिलेगा, जिस पर आप क्लिक कर दें।Bihar kaushal yuva yojana registration
  • इसके बाद अगले पेज में आपको Click Here to Apply Online के विकल्प पर क्लिक करना होगा। KYP online apply
  • अब आपकी स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको पूछ गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि भरकर आपको Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • अब मोबाइल पर आए ओटीपी को भरकर सबमिट करना होगा।
  • सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी प्रोग्राम में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Bihar Kushal Yuva Program लॉगिन प्रकिया

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत लॉगिन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आप कौशल विकास मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, इनमे आपको कुशल युवा प्रोग्राम का चयन कर लॉगिन पर क्लिक करना होगा। kaushal yuva program login
  • अब अगले पेज में आप यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आप लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

BSDC एलॉटमेंट स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • बीडीएससी एलॉटमेंट स्थिति देखने के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको कुशल युवा प्रोग्राम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद मेन्यू में आपको दिए गए KYP Center Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसमे आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, आप इनमे BSDC एलॉटमेंट स्टेट पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद अगले पेज में आपको दिए गए विकल्पों में से अपनी सुविधानुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक कर ना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुलकर आ जाएगा, जिसमे आप एलॉटमेंट स्टेटस देख सकेंगे।

कुशल युवा प्रोग्राम ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

राज्य के जो युवा ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं, वह योजना में ऑफलाइन भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, ऑफलाइन आवेदन के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी बिहार के जिला डीआरसीसी कार्यालय में जाएं।
  • यहाँ आप जिस भी केंद्र पर आप एडमिशन लेना चाहते हैं, आपको उस सेंटर के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने जिला के डीआरसीसी के ऑफिस जहाँ आपका स्थाई निवास प्रमाण पत्र है, वहां जाना होगा, यहाँ आपको मूल और फोटोकॉपी दोनों सर्टिफिकेट वेरिफाई करने होंगे।
  • जिसके बाद आपो एक प्राथमिक रसीद मिल जाएगी, जिसे लेकर आपको वापस सेंटर में आना होगा और इसके बाद आपके एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • यहाँ आपको 1000 रूपये की सेक्योरिटी जमा करनी होगी, जिसे आप अपने कोर्स के पूरा होने के बाद खाते के माध्यम से वापस ले सकेंगे।
  • हालांकि इसके लिए यह आवश्यक है की आपको इस कोर्स को पूरा करके पास करना होगा तभी यह धनराशि आपको वापस की जाएगी।
  • इस तरह आपकी प्रोग्राम के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सर्टिफिकेट वेरिफाई करने की प्रक्रिया

  • सर्टिफिकेट वेरिफाई करने के लिए आप पहले कौशल विकास मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको कुशल युवा प्रोग्राम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप सर्टिफिकेट वेरिफाई के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब अगले पेज में आपको अपना सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन नंबर और सेंटर कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपके सर्टिफिक्टे वेरिफा करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

कुशल प्रमाण-पत्र सत्यापन प्रक्रिया

  • कुशल प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए आवेदक बिहार कौशल विकास मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको “कुशल युवा प्रोग्राम” के विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज में आपको Certificate Verification के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज में आपको Certificate Verification Number और Centre Code दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका कुशल विकास प्रमाण-पत्र सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

प्रशिक्षण केंद्र सर्च करने की प्रक्रिया

  • प्रशिक्षण केंद्र सर्च करने के लिए आवेदक सबसे पहले बिहार कुशल विकास मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको ऊपर दाई और Find Centre के विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपको कुशल युवा प्रोग्राम के Find Centre के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप नए पेज में Locate Centre सेक्शन में दिए गए KYC Course के विकल्प पर चयन करें।
  • इसके बाद अपनी रूचि अनुसार आप Search कैटेगरी का चयन करें जैसे एड्रेस, पिनकोड/सिटी/सबर्न, नाम आदि।
  • इसके बाद आपको इससे जुड़े विवरण को दर्ज करना होगा, जैसे यदि आपने एड्रेस का चयन किया है तो आपको अपने राज्य और शहर का विवरण भरना होगा।
  • सभी विवरण भरने के बाद आपको Search के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर प्रशिक्षण केंद्र का विवरण खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ से आप प्रशिक्षण केंद्रों की सूची देख सकेंगे।

कुशल युवा प्रोग्राम प्रशिक्षण केंद्र डिटेल

  • युवा प्रोग्राम प्रशिक्षण केंद्र विवरण की बात करें तो प्रशिक्षण केंद्र की कंप्यूटर प्रयोगशाला वर्ग 200 वर्ग फ़ीट क्षेत्रफल की होगी और इसमें 20 कंप्यूटर एवं लैपटॉप को रखने की जगह होनी चाहिए।
  • रिसेप्शन के लिए आवेदक को 50 से 100 वर्ग फ़ीट का स्थान देना होगा।
  • इसके अलावा केंद्र की कक्षा का रूम 200 फ़ीट का होना चाहिए।
  • प्रशिक्षण केंद्र को शहर के सार्वाधिक अच्छे क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा।
  • केंद्र में पुरुष एवं महिला शौचालय की अलग-अलग व्यवस्था होगी।

ग्रीवांस दर्ज करने की प्रक्रिया

प्रोग्राम से संबंधित किसी तरह की समस्या होने पर आप इसकी शिकायत पर कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको Grievance का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद अगले पेज में Grievance Submission के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर ग्रीवांस दर्ज करने के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी, शिकायत विवरण आदि भरना होगा।
  • सारी जानकारी भरकर आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी ग्रीवांस दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ग्रीवांस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

यदि आपने प्रोग्राम से संबंधित शिकायत दर्ज की है, तो शिकायत का स्टेटस चेक करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको Grievance का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद अगले पेज में Grievance Tracking के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में आपको ग्रीवांस नंबर दर्ज करके प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर ग्रीवांस स्टेटस खुलकर आ जाएगा।
  • इस तरह आप अपने शिकायत की स्थिति की जांच कर सकेंगे।

कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत युवाओं को क्या प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा?

इस प्रोग्राम के अंतर्गत युवाओं को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग जैसे कम्युनिकेशन स्किल, लाइफ स्किल, बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी कोर्स आदि प्रदान किया जाएगा।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इस प्रोग्राम से संबंधित जानकारी के लिए आपको इसके हेल्पलाइन नंबर: 1822-123-6525 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।

Kushal Yuva Program में पंजीकरण के लिए आवेदक को कितने रूपये के शुल्क का भुगतान करना होगा?

इस Program में पंजीकरण के लिए आवेदक को 1000 रूपये के शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसे प्रशिक्षण पूरा होने के बाद युवाओं को वापस कर दिया जाएगा।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment