राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, लाभ एवं पात्रता

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

देश में छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर कई लाभकारी योजनाओं की शुरुआत करती है, जिससे बालक/बालिकाएं बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे। ऐसी ही एक योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बालक/बालिकाओं को उनकी शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना के नाम से शुरू की गई है। इस योजना के तहत सरकार सभी लाभार्थी विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा, आवास, चिकित्सा, भोजन एवं पढ़ाई के लिए पुस्तकें आदि की सुविधा प्रदान करेगी।

ऐसे में राजस्थान के विद्यार्थी जो राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें राजस्थान आवसीय विद्यालय योजना की ऑफिसियल वेबसाइट je.rajasthan.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको Rajasthan Awasiya Vidyalay Yojana क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, लाभ एवं पात्रता
Rajasthan Awasiya Vidyalay Yojana Apply Online

राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना 2024

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवार के बालक/बालिकाओं को उनकी शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पशुपालक, निषक्रमण्य, भिक्षावृत्ति एवं अन्य आवांछित कार्यों से जुड़े परिवार के बालक/बालिकाओं को नि:शुल्क शिक्षा एवं आवास, भोजन, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी, चिकिस्ता, किताबों की खरीद के लिए 2,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करवाती है। इससे राज्य के कमजोर आय वर्ग परिवार के विद्यार्थी जो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण अपनी शिक्षा पूरी करने में असमर्थ हैं वह भी अपनी शक्षा बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरी कर सकेंगे।

शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
संबंधित विभागसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
वर्तमान वर्ष2024
आवेदन माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थीराज्य के कमजोर आय वर्ग परिवार के बालक/बालिका
उद्देश्यविद्यार्थियों को आवासीय विद्यालय में शिक्षा, रहने की व्यवस्था,
भोजन, दैनिक सामग्री आदि सुविधा का लाभ प्रदान करना
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटje.rajasthan.gov.in

इसे भी पढ़ें- Nrega Job Card List Rajasthan @nrega.raj.nic.in job Card

आवासीय विद्यालय योजना संचालन

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई आवासीय विद्यालय योजना के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में राजस्थान रेजिडेंशियल एजुकेशन इंस्टीट्यूट समिति द्वारा बालक/बालिकाओं को शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए 32 आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, इनमे से 10 विद्यालय केएफडब्ल्यू बैंक जर्मन के सहयोग से एवं 22 विद्यालय राज्य सरकार द्वारा खोले गए हैं। इसके साथ ही योजना के बेहतर संचालन के लिए प्रत्येक महीने लगभग 1 करोड़ रूपये यानी साल के कुल 12 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं।

Rajasthan Awasiya Vidyalay Yojana उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना को आरम्भ करने के मुख्य उद्देश्य राजस्थान के ऐसे कमजोर आय वर्ग परिवार के बालक/बालिकाओं को उनकी शिक्षा पूरी करे में सहयोग प्रदान करना है, जो परिवार की स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे छात्रों को सरकार इस योजना के माध्यम से उनकी शिक्षा, पुस्तके, आवास, भोजन, यूनिफॉर्म आदि की सुविधा प्रदान करेगी। इससे राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बालक/बालिकाएं जिन्हे आर्थिक समस्याएं के कारण अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ती है या वह पढ़ाई जारी नहीं रख पाते वह ऐसे पर्यावर भी अपने बच्चों को इस योजना का लाभ प्रदान कर उनकी शिक्षा पूरी करने में सहयोग प्राप्त कर सकेंगे।

राजस्थान आवसीय विद्यालय योजना के लाभ एवं विशेषताएं

Rajasthan Awasiya Vidyalay Yojana के तहत मिलने वाली सुविधाएं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • राजस्थान सरकार की और से राज्य के अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पशुपालक, निषक्रमण्य, भिक्षावृत्ति एवं अन्य आवांछित कार्यों से जुड़े गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए आवसीय विद्यालय योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार लाभार्थी बालक/बालिकाओं को शिक्षा पूरी करने के लिए उन्हें निःशुल्क शिक्षा एवं अन्य खर्चे जैसे आवास, भोजन, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी, चिकिस्ता, किताबों की खरीद के लिए 2,000 रूपये की सहायता राशि प्रदान करेगी।
  • इस योजना के तहत राज्य के कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों को यह लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के तहत आवासीय विद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए छात्र ऑनलाइन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे।
  • आवासीय विद्यालय योजना के संचालन के लिए इसपर हर महीने एक करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे, जिसके जरिए बच्चों को उनकी जरुरत की वस्तुओं की खरीद के लिए सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • योजना के तहत पशुपालकों के बच्चों के लिए दो विद्यालयों का निर्माण झालावाड़ और सागवाड़ा में किया गया है, वहीं हरियाली में निषक्रमण्य पशुपालकों के बच्चों एवं मंडाना (कोटा) भिक्षावृत्ति एवं अन्य आवांछित कार्यों में लगे परिवार के बच्चों के लिए विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करके राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर बालक/बालिकाएं अपनी शिक्षा बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरी कर सकेंगे।
  • राज्य के ऐसे होनहार छात्र जो अपनी आर्थिक तंगी के कारण अपनी शिक्षा पूरी करने में असमर्थ थे वह भी अब अपनी शिक्षा पूरी कर अपने भविष्य को बेहतर बना सकेंगे।

इसे भी पढ़ें – इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना 2024

राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना हेतु पात्रता

इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही उन्हें योजना का लाभ मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदनकर्ता राजस्थान के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर अनुसचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पशुपालक, निषक्रमण्य, भिक्षावृत्ति एवं अन्य आवांछित कार्यों से जुड़े गरीब परिवारों के बालक एवं बालिकाएं आवेदन के पात्र होंगे।
  • कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र/छात्राएं योजना में आवेदन कर सकेंगी।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1,00,000 रूपये से कम होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत बीपीएल, परित्यक्ता एवं विधवा महिला परिवार के बालिक/बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान आवसीय विद्यालय योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके माध्यम से वह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा का सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • भामाशाह कार्ड/जन आधार कार्ड
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • उत्तीर्ण की गई पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • पशुपालक प्रमाण पत्र (जिलाधिकारी/ तहसीलदार/ पशुपालन विभाग/ ग्राम सेवक/ पटवारी या सरपंच द्वारा प्रमाणित)
  • मोबाइल नंब

राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी सक्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Sign up/Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। Rajasthan awasiya vidyalay yojana registration
  • इसके बाद दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको Sign In/Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। Awasiya vidyarthi yojana login
  • अब अगले पेज पर लॉगिन डैशबोर्ड में यूजरनेम और पासवर्ड भरकर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करते ही आपकी स्क्रीन पर योजनाओं की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • यहाँ आपको आवासीय विद्यालय योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुल जाएगा, यहाँ आप फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर दें।
  • सारी जानकारी भरकर आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • अब आखिर में फॉर्म की जांच करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपके राजस्थान आवसीय विद्यालय योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment