इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना 2023: राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं एवं महिलाओं के उत्थान एवं उनक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है, ऐसी ही एक योजना के माध्यम से महिलाओं एवं बेटियों को डिजिटल साक्षरता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया को फ्री स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगी, इससे वह डिजिटल रूप से साक्षरता प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य की महिलाएं एवं बालिकाएं जिन्होंने योजना में आवेदन किया है, वह योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकेंगी। इससे संबंधित सभी जानकारी जैसे इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया एवं लाभार्थी लिस्ट में नाम आदि आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना 2023
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना की शुरुआत सरकार द्वारा राज्य में महिलाओं को डिजिटल साक्षरता और सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है। इस योजना को सरकार द्वारा 10 अगस्त, 2023 में लांच किया गया था, जिसके तहत योजना में आवेदन करने वाली चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया सहित कक्षा 9वीं से 12वीं और कॉलेज में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे, इसके लिए उन्हें योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
आपको बता दें राजस्थान सरकार द्वारा Indira Gandhi Free Smart Phone Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदन करने वाली लाभार्थियों की लिस्ट जार कर दी गई है, जिसमे शामिल लाभार्थियों को सरकार द्वारा फ्री स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध की जाएगी, फ्री इंटरनेट की सुविधा का लाभ लाभार्थियों को तीन साल के लिए दिया जाएगा। ऐसे में लिस्ट में नाम चेक करने के लिए लाभार्थी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जिलेवार लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
Indira Gandhi Free Smart Phone Yojana 2023: Overview
योजना का नाम | इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना |
शुरू की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
योजना की घोषणा | बजट 2022-23 |
माध्यम | ऑफलाइन |
लाभार्थी | राज्य की महिलाऐं एवं बालिकाएं |
उद्देश्य | महिलाओं को सशक्त एवं डिजिटल साक्षर बनाने के लिए फ्री स्मार्टफोन वित्तरण करना |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | department.rajasthan.gov.in |
राजस्थान स्मार्टफोन योजना लाभार्थी
राजस्थान स्मार्टफोन योजना के तहत राज्य की महिलाओं एवं बालिकाओं को लाभ प्रदान करने के लिए सरकार प्रदेश की 1 करोड़ 35 लाख चिरंजीवी परिवार की महिला मुखियाओं को फ्री मोबाइल प्रदान करेगी, यह लाभ प्रदेश के सभी जनधारा कार्ड धारक महिलाओं को दिया जाएगा। स्मार्टफोन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिलाओं को कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी। राजस्थान सरकार द्वारा योजना के कार्यन्वयन के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में राज्य की महिला एवं बेटियां आवेदन करा सकेंगी साथ ही सरकारी विद्यालय में उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्धयनरत छात्राओं को अपने साथ आईडी कार्ड एनरोलमेंट कार्ड लेकर शिविर में जाना होगा, वहीं 18 वर्ष से कम आयु की बालिका को परिवार के मुखिया को पैन कार्ड, जन आधार कार्ड, आधार कार्ड शिविर ले जाना होगा।
फ्री स्मार्टफोन योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में बालिकाएं एवं महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षरता प्रदान करना है, इसके लिए सरकार इन्हे मुफ्त स्मार्टफोन का वित्तरण करेगी। इससे जहाँ आज भी राज्य के बहुत से पिछड़े क्षेत्र जहाँ बालिकाओं एवं महिलाओं को स्मार्टफोन चलाने या इससे ऑनलाइन होने वाले बैंकिंग संबंधी कार्यों की कोई जानकारी नहीं होती वह स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन डिजिटल साक्षर बन सकेंगी और मोबाइल पर बैंकिंग कार्य संबंधी चीजों के जानकारी प्राप्त कर खुद से आत्मनिर्भर बनकर सारे कार्य कर सकेंगी।
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के लाभ
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत लाभार्थी को कई सुविधाएं प्रदान की जाती है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में महिलाओं एवं बालिकाओं को डिजिटल साक्षरता प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की शुरुआत की है।
- इस योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं को मुफ्त स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा देगी।
- राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत 40 लाख महिलाओं और बेटियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
- योजना में लाभार्थी महिलाओं का टेलिकॉम सेवा उपलब्ध करवाने वाली निजी व सरकारी कंपनियों के मोबाइल फ़ोन कंपनियों के माध्यम से स्मार्टफोन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
- योजना के तहत महिलाएं एवं कक्षा 9वीं से 12वीं, कॉलेज या उच्च शिक्षा में अध्धयनरत छात्राओं को लाभ दिया जाएगा।
- इस योजना में आवेदन करने वाली लाभार्थियों की लिस्ट भी सरकार द्वारा जारी की जाएगी।
- लाभार्थी को मोबाइल खरीदने के लिए 6 हजार 800 रूपये 9 महीने के लिए दिए जाएंगे।
- लाभार्थी को मोबाइल के साथ-साथ डाटा रिचार्ज के लिए 675 रूपये भी अलग से दिए जाएंगे।
- सरकार द्वारा निर्धारित की गई राशि से अधिक का मोबाइल खरीदने पर अतिरिक्त राशि का भुगतान लाभार्थी को करना होगा।
- योजना में मोबाइल वित्तरण को लेकर अलग-अलग चरणों में शिवरों का आयोजन किया जाएगा।
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत राज्य की विधवा एवं सरकारी स्कूल के परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- इस योजना के तहत महिला एवं बच्चियां मोबाइल फ़ोन का उपयोग कर डिजिटल ज्ञान भी प्राप्त कर सकेंगी।
- महिलाएं मुफ्त स्मार्टफोन प्राप्त कर आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगी।
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना हेतु पात्रता
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको योजना का लाभ मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक राज्य के स्थाई निवासी निवासी होने आवश्यक है।
- योजना में आवेदन करने के लिए चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया आवेदन के पात्र होंगी।
- राज्य की केवल महिलाएं एवं बालिकाएं ही योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगी।
- बालिकाएं जो कक्षा 9वीं से 12वीं, कॉलेज या उच्च शिक्षा स्तर में पढ़ाई कर रही हैं वह योजना में आवेदन कर सकेगी।
- योजना के अंतर्गत राज्य की विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं एवं MGNREGA योजना के तहत 100 कार्य दिवस पूरा करने वाली परिवार की महिला मुखिया भी योजना में आवेदन के पात्र होंगी।
- आवेदक के पास योजना में आवेदन के लिए सभी दस्तावेज होने आवश्यक है।
Indira Gandhi Free Smart Phone Yojana हेतु दस्तावेज
योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके माध्यम से वह आवेदन कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण पत्र (पैन कार्ड, डीएल)
- जन आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जॉब कार्ड
- एसएसओ आईडी
- पेंशन का पीपीओ नंबर
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट ऐसे करें नाम चेक
योजना के लाभार्थी लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आवेदक सबसे ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको सिटीजन कार्नर के सेक्शन में लाभार्थियों की सूची के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज में आपको अपने जिले, कार्यालय श्रेणी, कार्याललय पद, उप प्रकार, गतिविधि, दस्तावेज संख्या, लाभार्थी श्रेणी, दिनाक, विभाग सेक्शन द्वारा अनुक्रम आदि का चयन करना होगा।
- सारी जानकारी भरकर आप ढूंढे के बटन पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- यहाँ लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट में नाम ऐसे जुड़वाएं
फ्री स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत जिन लाभार्थियों द्वारा आवेदन किया गया था और वह इसकी पात्रता को पूरा करते हैं वह इसकी लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने के लिए अपने मोबाइल पर 181 डायल करें और कॉल करके अपना नाम योजना लिस्ट में जुड़वाने के लिए रिक्वेस्ट करें, जिसके बाद आपका नाम इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा।
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना आवेदन प्रक्रिया
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में आवेदन के लिए आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, जिसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक को सबसे पहले अपने नजदीकी जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित शिविरों में जाना होगा।
- अब यान आपको योजना में आवेदन के लिए शिविर में उपस्थित अधिकारीयों को जानकारी देनी होगी।
- अधिकारी द्वारा जानकारी दर्ज करने के बाद आपसे दस्तावेज मांगे जाएंगे।
- इसके साथ ही आपसे कुछ जरुरी जानकारी भी प्राप्त की जाएगी।
- फॉर्म में जानकारी भरकर आपको एक राशि दी जाएगी, इससे आप स्मार्टफोन प्राप्त कर सकेंगे, इस राशि को आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
- इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना से जुड़े पश्न/उत्तर
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना क्या है?
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं एवं महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनने में मदद करने के लिए शुरू की गई योजना है, जिसके तहत सरकार इन्हे निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान करेगी।
योजना में आवेदक लाभार्थी को क्या लाभ दिया जाएगा?
इस योजना में आवेदक लाभार्थी को फ्री स्मार्टफोन एवं तीन साल तक इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की जाएगी।
Indira Gandhi Free Smart Phone Yojana में आवेदन के लिए कौन पात्र होंगे?
Indira Gandhi Free Smart Phone Yojana में आवेदन के लिए राज्य के चिरंजीवी परिवार की महिलाएं एवं कक्षा 9वीं से 12वीं, कॉलेज या उच्च शिक्षा स्तर में पढ़ाई कर रही बालिकाएं आवेदन हेतु पात्र होंगी।
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट में नाम चेक करने की क्या प्रक्रिया है?
फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया ऊपर लेख के माध्यम से प्रदान कर दी गई है, जिसे पढ़कर आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे।
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।