PRAN कार्ड: PRAN नंबर कैसे प्राप्त करें, जानें पूरी प्रक्रिया

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

PRAN जिसका पूरा नाम (Permanent Retirement Account Number) है यह 12 डिजिट का नंबर है, जो उन लोगों की पहचान कराती है जिन लोगों ने राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के अंतर्गत खुद को रजिस्टर किया है या उन्होंने इसकी सदस्यता ली है। PRAN नंबर मिलने के बाद एनपीएस कर्मचारियों के पास PRAN कार्ड प्राप्त करने का विकल्प होता है। सरकारी एवं राज्य कर्मचारियों के पास PRAN कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है, जिसके लिए वह नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको बता दें PRAN कार्ड अभिदाता के लिए एक यूनीक आईडी की तरह काम करता है, जो सब्सक्राइबर को एक बार आवंटित होने के बाद जीवनभर उपयोग में आता है, यानी सब्सक्राइबर इसे बदल नहीं सकते।

ऐसे में यदि आप भी PRAN नंबर प्राप्त करना चाहते हैं, तो PRAN कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको PRAN कार्ड के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप इसे पूरा अवश्य पढ़ें।

PRAN Card Know How to get PRAN number
PRAN Card Know How to get PRAN number

NPS PRAN क्या है?

स्थाई सेवानिवृत्ति खाता संख्या एनपीएस एम्पॉलई को जारी किया जाता है, जो उन्हें देश के किसी भी स्थान में अपने खाते तक पहुंचने का बेहतर जरिया प्रदान करती है, प्रान के लिए नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) में रजिस्टर्ड अभिदाताओं को PRAN Card जारी किए जाते हैं। PRAN के अंतर्गत दो तरह के एनपीएस खाते आते हैं, जिनमे टियर-I खाता सेवानिवृत्ति बचत के लिए होता है जो non-withdrawable होता है वहीं टियर-II एक सेविंग अकाउंट जैसा होता है, इस तरह के कहते से आप अपनी बचत की निकासी कर सकते हैं, लेकिन इसमें कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता।

आपको बता दें एनपीएस सब्सक्राइबर को प्रान कार्ड मिलने के बाद अपने पास PRAN कार्ड की कॉपी रख लेनी चाहिए, क्योंकि इसकी आवश्यकता उन्हें कभी भी पढ़ सकती है, सब्सक्राइबर को प्रान की आवश्यकता पैसे निकालते समय या एनपीएस में आवेदन करते समय भी होती है। PRAN कार्ड सब्सक्राइबर के लिए एक तरह से यूनीक आईडी की तरह ही काम करता है, जिसके कारण इसे बदला नहीं जा सकता और यह सब्सक्राइबर को एक बार आवंटित होने के बाद जीवनभर उपयोग में आता है।

Also read: आधार कार्ड का स्टेटस ऐसे चेक करें

प्रान कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

PRAN Card आवेदन के लिए आवेदक को कुछ महत्तवपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड या स्थाई खाता संख्या
  • बैंक पासबुक/रद्द चेक की स्कैन कॉपी
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर की कॉपी
  • फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
  • पासपोर्ट की स्कैन कॉपी (एनआरआई आवेदकों के लिए अनिवार्य)

Also read: आधार कार्ड पासवर्ड क्या है?

PRAN Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

PRAN कार्ड के लिए आवेदक एनएसडीएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड या पैन नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

आधार कार्ड के जरिए PRAN के लिए करें आवेदन

  • NSDL की वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको नेशनल पेंशन सिस्टम के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Registration विकल्प के साथ डायलॉग बॉक्स मिलेगा, जिसे जांचें।
  • अब Register with Aadhaar Offline e-KYC पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करें।
  • अब आपकी फोटो और डेमोग्राफी डिटेल्स आपके फॉर्म में ऑटोमेटिकली स्थानांतरित हो जाएगी।
  • अब जानकारी भरकर अपने स्कैन किए गए हस्ताक्षर (*.jpeg/*jpg प्रारूप में 4kb- 12 kb फाइल आकार) में अपलोड करें।
  • यदि आप आधार कार्ड में स्थानांतरित फोटो को बदलना चाहते हैं तो आप इसे नया अपलोड करके बदल सकते हैं।
  • इसके बाद आपको एनपीएस खाते में योगदान के लिए पेमेंट गेटवे पर भेज दिया जाएगा।
  • यहाँ आप इंटनेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड की सुविधा से भुगतान के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

पैन के जरिए ऐसे करें PRAN के लिए आवेदन

  • पैन कार्ड के माध्यम से PRAN कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदक के पास पैन कार्ड होना आवश्यक है।
  • अब होम पेज पर आपको नेशनल पेंशन सिस्टम के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको डायलॉग बॉक्स मिलेगा जिसमे आपको पंजीकरण के ऑप्शन की जांच करके proceed करना होगा।
  • अब आप Register with Permanent Account Number पर क्लिक करके केवाईसी स्टेप्स के लिए आगे बढ़ें।
  • इसके बाद केवाईसी के लिए आप जो नाम, पता प्रदान करते हैं वह आपके बैंक रिकॉर्ड में मौजूद नाम और पते से मेल खाना चाहिए।
  • साथ ही अन्य सभी विवरण ऑनलाइन मोड़ में दर्ज करने के बाद आपको ऊपर बताई गई जानकारी के अनुसार एक डिजिटल हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
  • अब आपको भुगतान गेटवे पर पुननिर्देशित किया जाएगा जिससे आप अपने एनपीएस खाते में योगदान कर सकेंगे।

PRAN कार्ड ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर कार्ड के लिए एनपीएस अभिदाता ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • आवेदक नेशनल पेंशन स्कीम के तहत अपने नजदीक पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (POP) या बैंक में जाएं, ये संस्थान एनपीएस से संबंधित कई गतिविधियों को करने के लिए अधिकृत है।
  • यहाँ से PRAN आवेदन पत्र को प्राप्त कर उसे सही से भरें।
  • अब फॉर्म में मांगे गए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न कर लें।
  • अब आवेदन भुगतान करने से पहले सभी विवरणों को सत्यापित कर लें।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद आपके पते पर कार्ड प्राप्त हो जाएगा।
  • इस तरह आपके प्रान कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

प्रान कार्ड एक्टिवेट करने की प्रक्रिया

प्रान कार्ड एक्टिवेट करने के लिए आप ई-सिग्नेचर का इस्तेमाल कर दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक रूप से हस्ताक्षर प्राप्त करें, इसके लिए आप यहाँ बताए है सेप्स को पढ़कर PRAN Card एक्टिवेट करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

  • यदि आपने आधार कार्ड के जरिए PRAN Card प्राप्त किया गई तो आप ई-साइन/प्रिंट और करियर पेज में ई-साइन ऑप्शन का चयन करें।
  • इसके बाद PRAN Card एक्टिवेशन के ओटीपी जेनेरशन के लिए आपको अगले पेज में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  • अब ऑथेंटिकेशन के लिए आधार कार्ड के साथ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया जाएगा।
  • अब आधार ओटीपी का उपयोग करते हुए रजिस्टर्ड फॉर्म ई-साइंड हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको प्रान कार्ड एक्टिवेट करने के लिए फॉर्म की फिजिकल कॉपी सीआरए को भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • ई-साइन सेवा पर 25.90 रूपये के साथ लागू सर्विस टैक्स वसूला जाएगा।

PRAN Card स्थिति की जांच कैसे करें?

प्रान कार्ड के लिए आवेदन के बाद इसे आने में कम से कम 20 दिनों का समय लग सकता है, इस बीच आप चाहे तो अपने आवेदन स्थिति की जांच भी कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • PRAN Card स्थिति की जांच के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको PRAN Application Status का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • अब नए पेज पर आप सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट स्टेटस के विकल्प का चयन करें।
  • इसके बाद आपको पूछी गई जानकारी भरकर दिए गए कैप्चा कोड को भरकर खोजें के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन स्थिति खुलकर आ जाएगी, यहाँ से आप अपने आवेदन स्थिति की जांच कर सकेंगे।

प्रान नंबर के लिए आवेदन करना जरूरी है?

जी हाँ, एनपीएस के प्रत्येक एम्प्लोयी के पास प्रान नंबर के होना जरुरी है।

क्या एक से अधिक प्रान कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है ?

नहीं, एक एम्प्लोयी केवल एक ही प्रान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है।

PRAN नंबर प्राप्त करने के लिए किस तरह आवेदन किया जा सकता है?

PRAN नंबर प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment