प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024 (PMVVY): उद्देश्य, लाभ, ब्याज दर, मेच्योरिटी बेनिफिट, आवेदन प्रक्रिया

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक पेंशन योजना है जिसकी शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 4 मई 2017 को की गई थी। यह वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (VPBY) की तरह ही है। इस योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा संचालित किया जाता है। इस योजना में निवेश की गई राशि पर निवेश करने वाले व्यक्ति को उसकी सुविधा के अनुसार मासिक, तिमाही, छमाही अथवा वार्षिक आधार पर पेंशन का भुगतान किया जाता है। PMVVY के अंतर्गत आपको अधिकतम 9250 रुपये प्रति महीने की पेंशन का लाभ मिलता है। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों की आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा के लिए शुरू की गई है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की पात्रता, इस योजना का उद्देश्य, लाभ, योजना में निवेश पर मिलने वाले ब्याज, मैच्योरिटी बेनिफिट, योजना के अंतर्गत मिलने वाली पेंशन और PMVVY हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराएँगे। अतः आप सभी सम्मानित पाठक साथियों से अनुरोध यही इस योजना के बारे में संम्पूर्ण जानकारी (PMVVY Scheme Details) के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024 (PMVVY Scheme)

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana एक पेंशन स्कीम है जिसके अंतर्गत देश का कोई भी वरिष्ठ नागरिक, जिसकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है, निवेश कर सकता है। और वो इस योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ ले सकता है। यह योजन देश की वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था में आर्थिक सहायता प्रदान करने के शुरू की गई है। इस योजना द्वारा लाभार्थी वरिष्ठ नागरिक को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी। इस योजना में निवेश हेतु कोई भी अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है। PMVVY के संचालन की जिम्मेदारी भारत सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को दी है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में इसकी योजना संख्या 842 तथा UIN: 512G311V01 है।

इस योजना के शुरुआत में इसे 1 वर्ष के लिए 4 मई 2017 से 3 मई 2018 तक के लिए लांच किया गया था।तब इस योजना के अंतर्गत 8.2 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर से रिटर्न मिलता था। इस स्कीम की सफलता को देखते हुए सरकार ने इस योजना को आगे बढ़ा दिया था। 2020 में आखिरी बार इस योजना को 3 वर्ष के लिए 31 मार्च 2020 से 31 मार्च 2023 तक के लिए बढ़ाया गया था। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024 में 7.4 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर से पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 10 वर्ष की अवधि के लिए निवेश पर सरकार द्वारा सुनिश्चित रिटर्न की गारण्टी मिलती है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
योजना का नामप्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY)
किसके द्वारा शुरू की गईप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
योजना का संचालनभारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
लांच की तिथि4 मई 2017
निवेश की आखिरी तारीख31 मार्च 2023
लाभार्थी60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक
उद्देश्यवरिष्ठ नागरिकों को पेंशन द्वारा आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा
लाभ9250 रुपये तक की मासिक पेंशन
ऑफिसियल वेबसाइटऑनलाइन आवेदन के लिए- https://licindia.in/
योजना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए- https://www.myscheme.gov.in/schemes/pmvvy

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana की विशेषताएं और लाभ

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) एक वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है। इस योजना में निवेश करके आप 10 साल पेंशन का लाभ ले सकते हैं। इस योजना में आप आप अपनी सुविधा के अनुसार आप हर महीने, तीन महीने पर, छह महीने पर अथवा साल में एक बार पेंशन का लाभ से सकते हैं। Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं।

मेच्योरिटी बेनिफिट (Maturity Benefit)

किसी योजना के मेच्योरिटी बेनिफिट का मतलब होता है कि निवेश की अवधि के बाद निवेश की राशि के साथ मिलने वाला लाभ। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 10 साल की अवधि के लिए निवेश किया जाता है इस दौरान निवेश करने वाले को पेंशन का लाभ मिलता रहता है। PMVVY के परिपक्वता के समय मेच्योरिटी बेनिफिट (Maturity Benefit) के रूप में निवेशकर्ता को उसके द्वारा निवेश (Invest) किया गया पूरा पैसा और पेंशन की क़िस्त (यदि बकाया है) को जोड़कर वापस किया जाता है।

पेंशन की राशि और भुगतान का तरीका

इस योजना के अंतर्गत निवेशकर्ता को पेंशन का भुगतान उसके द्वारा चुनी गई अवधि के अनुसार किया जाता है। PMVVY में निवेशकर्ता अपनी सुविधा के अनुसार मासिक (Monthly), तिमाही (Quarterly), अर्धवार्षिक (Half-yearly) अथवा वार्षिक (Yearly) आधार पर पेंशन ले सकता है। पेंशन की राशि लाभार्थी (निवेश करने वाला) द्वारा चयनित समयांतराल में उसके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 हेयू निर्धारित 7.4% की ब्याजदर से लाभार्थी को न्यूनतम 1000 रुपये प्रति महीना की पेंशन मिलती है। 15 लाख के निवेश पर लाभार्थी को इस योजना के अंतर्गत हर महीने 9250 रुपये की पेंशन मिलती है।

निवेश की राशि और समय (Investment Amount & Period)

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत कोई भी वयस्क नागरिक न्यूनतम 150000 रुपये का रुपये का निवेश कर सकता है। इस योजना के शुरुआत में अधिकतम निवेश की सीमा 7 लाख 50 हजार रुपये निर्धारित की गई थी बाद में इसे बढाकर 15 लाख रूपये कर दिया गया। PMVVY में लाभार्थी को 10 वर्षों के लिए पूँजी का निवेश करना पड़ता है।

सरेंडर वैल्यू (Surrender Value)

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश करने वाले को प्री-मेच्योर विड्राल की सुविधा मिलती है अर्थात आप निवेश की अवधि पूर्ण होने से पहले ही अपना पैसा इस योजना से निकल सकते हैं। PMVVY में निवेश की गई राशि को पेंशनभोगी (निवेशकर्ता) स्वयं अथवा अपने पत्नी/पति की किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए ही अपना पैसा निकाल सकता है। इस स्थिति में निवेशकर्ता अपने निवेश राशि का 98% पैसा इलाज के खर्च के लिए निकाल सकता है।

लोन की सुविधा (Loan Facility)

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश की गई राशि पर निवेशकर्ता को लोन की सुविधा प्रदान की जाती है। इस पालिसी को खरीदने की तारीख से 3 वर्ष बाद आप निवेश की गई राशि के 75 प्रतिशत के बराबर लोन ले सकते हैं। इस लोन पर आपको 9 प्रतिशत की वार्षिक दर से ब्याज देना पड़ेगा। लोन के ब्याज की राशि आपके पेंशन से काट लिया जायेगा तथा पालिसी की मेच्योरिटी के समय लोन का पैसा मेच्योरिटी राशि में से घटाकर आपको शेष पैसे का भुगतान कर दिया जायेगा।

मृत्यु लाभ (Death Benefit)

अगर इस योजना में निवेश की 10 साल की अवधि के भीतर निवेश करने वाले की मृत्यु हो जाती है तो उसके कानूनी वारिस अथवा निवेशकर्ता द्वारा निर्धारित नॉमिनी को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश की गई पूरी राशि को वापस कर दिया जाता है। अगर निवेशकर्ता आत्महत्या कर लेता है तब भी उसके द्वारा निवेश की गई पूरी राशि उसके वारिस को वापस कर दी जाती है।

फ्री लुक पीरियड

फ्री लुक पीरियड का मतलब है अगर आप प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश के बाद किन्ही कारणों से इस योजना में निवेश नहीं करना चाहते हैं तो एक निश्चित समय के अंदर इस योजना को बंद करवाकर अपना पूरा पैसा वापस ले सकते हैं। PMVVY में ऑनलाइन निवेश पर 30 दिन तक तथा ऑफलाइन निवेश की स्थिति में 15 तक के फ्री लुक पीरियड की सुविधा प्राप्त होती है। अगर इस अवधि के अंदर आपको PMVVY की स्कीम पसंद नहीं आती है तो अपनी पालिसी को सरेंडर करके अपना पूरा पैसा वापस ले सकते हैं।

पीएमवीवीवाई स्कीम की ब्याज दर (PMVVY Interest Rate)

PMVVY स्कीम के अंतर्गत आपको 7 से 9 प्रतिशत तक का सुनिश्चित रिटर्न मिल सकता है। इस योजना हेतु प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए ब्याज दर का निर्धारण केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2023-24 हेतु (PMVVY Interest Rate 2024) 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया जा रहा है। इस योजना के शुरुआत के समय लाभार्थी को 8 प्रतिशत से अधिक की दर से ब्याज का भुगतान किया जाता था।

पीएमवीवीवाई योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का प्रमुख उद्देश्य देश के वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना द्वारा लाभार्थी को उसके द्वारा की गई राशि पर अन्य फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम्स से ज्यादा ब्याज दिया जाता है। इस स्कीम में मिलने वाली पेंशन से वरिष्ठ नागरिक अपने बुढ़ापा की अवस्था में आने वाली आर्थिक समस्याओं को ख़त्म कर सकता है और अपने आपको आत्मनिर्भर बना सकता है। वृद्धावस्था में मिलाने वाली इस अर्थी सहायता से उसे आर्थिक आजादी मिलती है जो लाभार्थी को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करके उनके सुखमय जीवन निर्वाह के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है।

पीएम वय वंदना योजना हेतु पात्रता (Eligibility)

भारतीय जीवन बीमा निगम की इस योजना (LIC PMVVY) में निवेश करने के लिए इच्छुक आवेदक को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत निवेश के इच्छुक आवेदक की न्यूनतम आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • पीएम वय वंदना योजना में निवेश के लिए कोई अधिक आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • इस योजना में आपको 10 वर्ष की अवधि के लिए निवेश करना अनिवार्य है।

PMVVY Scheme हेतु आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • आवेदक के बैंक खाते का विवरण
  • पैन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र (Age Proof)
  • आवेदक के पता प्रमाण हेतु दस्तावेज (Proof of address)
  • आय का प्रमाण (Proof of income)
  • आवेदक के सेवानिवृत्त (Retired) होने से सम्बंधित दस्तावेज

पीएम वय वंदना स्कीम के ब्याज की गणना (PMVVY Calculator)

PMVVY योजना की ब्याज दर प्रत्येक वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है। वर्तमान में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत निवेश करने वालों को 7.40% वार्षिक ब्याज की दर से पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। पीएम वय वंदना स्कीम के ब्याज की गणना निम्नलिखित तरीके से की जा सकती है।

वार्षिक पेंशन राशि = निवेश की गई राशि * वार्षिक ब्याज दर/100

मासिक पेंशन जानने के लिए वार्षिक पेंशन की राशि में 12 से भाग देना पड़ेगा। उदहारण के लिए यदि आप प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 15 लाख का निवेश करते हैं तो आपको मिलने वाली पेंशन की गणना इस प्रकार होगी।

वार्षिक पेंशन = 15,00,000 *7.4 /100

=111000 रुपये वार्षिक अर्थात 9250 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में लाभार्थी को प्राप्त होंगे। इस प्रकार दिए गए PMVVY Calculator के माध्यम से आप अपने निवेश राशि पर पेंशन की गणना कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना हेतु आवेदन की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) के अंतर्गत पेंशन प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में लाभ लेने हेतु पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों की सूची इसी आर्टिकल में दी गयी है। इस योजना हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया के स्टेप निम्नलिखित हैं।

आपको बता दें कि भारत सरकार ने दिनांक 31 मार्च 2023 को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) को बंद कर दिया है। अर्थात इस योजना का लाभ लेने के लिए अभी आप आवेदन नहीं कर सकते हैं। अगर भविष्य में भारत सरकार द्वारा इस योजना को पुनः शुरू किया जाता है तो हम आपको आर्टिकल के माध्यम से जरूर सूचित करेंगे।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (PMVVY Online)

अगर आप भी प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में निवेश करके पेंशन का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो यहाँ बताएं गए तरीके को फॉलो करके आप इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करके भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की इस पालिसी को खरीद सकते हैं।

  • स्टेप-1 सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ऑफिसियल वेबसाइट https://licindia.in/ को ओपन करें।
  • स्टेप-2 वेबसाइट के होमपेज पर Login के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन LIC E-Services की विंडो खुलकर आएगी जिसमें Buy a New Policy के विकल्प कर क्लिक दें।
LIC E Services
  • स्टेप-4 इसके बाद अपना मोबाइल नंबर लिखकर Proceed के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-5 अब आपकी स्क्रीन पर Buy Policy Online का विंडो खुलकर आएगा जहाँ आपको सबसे नीचे Click Here To Buy के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा।
Buy Policy Online
  • स्टेप-6 अपनी स्क्रीन पर ओपन हुई विंडो में Pension के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Pension
  • स्टेप-7 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर LIC के विभिन्न पेंशन प्लान की लिस्ट दिखाई देगी जिसमे आपको Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के नीचे Buy Online पर क्लिक करना है।
  • स्टेप-8 अब Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (Plan No. 842 UIN- 512G311V01) के नीचे Click To Buy Online पर क्लिक करना है।
  • स्टेप-9 अब अपना Contact Detail भरकर Proceed के लिंक पर क्लिक कर दें।
Contact Detail
  • स्टेप-10 इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर PMVVY का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिखाई देगा जिसे सावधानीपूर्वक भरकर सबमिट कर दें। इस तरह से PMVVY के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

देश का कोई भी पात्र वरिष्ठ नागरिक प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में निवेश हेतु ऑफलाइन आवेदन करके भी पेंशन ले सकता है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के कार्यालय से PMVVY में निवेश का फॉर्म लेना है और इस फॉर्म को भरकर इसके साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की छायाप्रति को लगाकर जमा करना पड़ेगा।

आपका आवेदन स्वीकार होने के बाद योजना में निवेश की राशि को जमा करके उसकी रसीद प्राप्त कर लें। इस तरह से PMVVY में आपकी ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

PMVVY हेल्पलाइन नंबर

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के हेल्पलाइन नंबर +91-22-68276827 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम के व्हाट्सअप नंबर 8976862090 पर Hi लिखकर भेजने से भी इस योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment